Saturday, March 15, 2025

CBI ने लिसाड़ीगेट की छापेमारी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में बड़ी कार्रवाई, ये है पूरा मामला

यह भी पढ़े

मेरठ:मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र निवासी निसार पर टेक्स्ट के रूप में और डिजिटल इमेज बनाने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री का ऑनलाइन प्रसारण कर रहा था। सीबीआई ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और आरोपी से पूछताछ की।

सीबीआई ने बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को ऑनलाइन प्रसारित करने को लेकर मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई हुई है। अधिकारियों ने कहा कि इंटरपोल के माध्यम से तुर्की से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी की पहचान मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी निसार के रूप में हुई है।बताया गया कि वह कथित तौर पर टेक्स्ट के रूप में और डिजिटल इमेज बनाने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा था। इसके माध्यम से ही उसने बाल यौन शोषण सामग्री का प्रसार किया। बताया गया कि सीबीआई को तुर्की से उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी लगी। हालांकि जैसे ही टीम ने हाल ही में छापेमारी की तो वह मौके से फरार हो गया।

मेरठ के लिसाडीगेट थानाक्षेत्र के नासिर सैफी के मोबाइल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री की ऑनलाइन बिक्री की पोल खुल सकती है। सीबीआई की टीम नासिर के मोबाइल को लेकर चली गई है। आरोप है कि मोबाइल में काफी डाटा था, जिसको डिलीट कर दिया गया। डाटा को रिकवर कराने के लिए टीम लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार तुर्की की राजधानी अंकारा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री की बिक्री की शिकायत पर की शिकायत पर भारत में सीबीआई में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच पड़ताल की गई तो ऑनलाइन बिक्री करने के शक में मेरठ के लिसाड़ी गेट में रहने वाले निसार का नाम सामने आया। सीबीआई की टीम दो दिन पहले लिसाड़ी गेट में आई निसार से पूछताछ की और फिर उसका मोबाइल लेकर वापस लौट गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इस मामले की कोई शिकायत थाना पुलिस से नहीं की गई। टीम आई और निसार से मोबाइल लेकर चली गई।

सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि दिल्ली से टीम लिसाडीगेट में आई थी। आरोपी युवक का मोबाइल लेकर वापस लौट गई है। आरोपी के मोबाइल की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई हो सकती है।

संवाददाता:राकेश कुशवाहा

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे