औरैया: औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर दो झोपड़ियों में अचानक आग लग जाने से गृहस्थी का सामान जल गया। वहीं एक झोपड़ी में आग पकड़ते ही बुझा ली गई।शनिवार दोपहर क्षेत्र के गांव महाराजपुर में गांव के किनारे रखी अनन्तराम पुत्र नाथूराम,सुरजीत पुत्र रामकिशोर,प्रमोद दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई,देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पड़े, लेकिन आग पर काबू न पा सके।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
गांव के बाहर मैदान में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था, सूचना मिलते ही खिलाड़ी लड़के और दर्शक आग बुझाने दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझ पाई तब तक अनन्तराम की झोपड़ी में रखा गृहस्थी सामान व दो कुंतल गेंहूं, चारपाई, कपड़े, बिस्तर जल गए। सुरजीत का दो कुंतल भूसा, चार बोरी गेंहू, जल गए। प्रमोद कुमार की झोपड़ी में आग लग ही पाई थी कि बुझा दी गई, नुकसान होने से बच गया।
संवाददाता : शकील अहमद