मुरादपुरा: आज-कल सैल्फी स्टार बनने के लिए युवा किसी भी तरह की सीमा पार कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर दशहरा ग्राऊंड में स्थित पानी वाली 200 फीट से अधिक ऊंची टंकी पर 5 युवक चढ़े दिखाई दिए। जो अपनी जान खतरे में डालते हुए सैल्फी ले रहे थे। इन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए। गौरतलब है कि आस-पास के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से इन युवकों को टंकी से नीचे उतारा गया। स्थानीय मुरादपुरा रोड पर दशहरा ग्राऊंड में स्थित पानी वाली टंकी पर शाम के समय 5 छोटी उम्र के नाबालिग युवक चढ़े दिखाई दिए। जो नाचते हुए सैल्फी ले रहे थे। सैल्फी व एक-दूसरे की तस्वीरें लेने के चक्कर में उक्त नाबालिगों ने अपनी जान खतरे में डाल दी। टंकी के आस-पास उपस्थित लोगों की नजर अचानक इन युवकों पर पड़ी। तब लोगों ने काफी ध्यान से युवकों को टंकी से नीचे उतारा।
स्थानीय मुरादपुरा मोहल्ले में स्थित पानी वाली टंकी पर रोजाना छोटे बच्चे सैल्फी लेने के लिए अक्सर टंकी पर चढ़ते दिखाई देते हैं। छोटी सी लापरवाही इन बच्चों के लिए जान का खतरा बन सकती है। प्रशासन को इस समस्या पर गंभीर होने की जरुरत है।
रमन चौरसिया