रामपुर: रामपुर (यूपी), 4 मार्च, 2023: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “विकास की फौलादी लकीर” से “विरासत के औलादी फकीर” बौखला गए हैं।
आज रामपुर में ग्राम शंकरपुर में अपने आवास पर होली मिलन समारोह में श्री नकवी ने कहा कि देश में जनता द्वारा बार-बार परास्त लोग विदेश में अपनी हार को प्रजातंत्र पर मार बता कर लोकतंत्र पर “पलीते का पाखंड” कर रहे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि “देश में फेल”, पिटे प्लेयर्स “विदेश में खेल” कर रहे हैं और “डायनेस्टी पर खतरे” को “डेमोक्रेसी पर खतरा” बताकर देश के मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक प्रतिबद्धताओं पर पलीता लगाने की “सियासी साजिश के सूत्रधार” बन रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर कि भारत में प्रजातंत्र खतरे में है, श्री नकवी ने कहा कि परिवार तंत्र को प्रजातंत्र समझने वाले लोग इसी तरह की “बयान बहादुरी” करते हैं, आज देश में “परिवार की परिक्रमा” नहीं “परिश्रम के परिणाम” का प्रभावी माहौल है। जो लोग आज तक परिवार तंत्र को प्रजातंत्र का पर्याय समझते थे वह आज परिवारवाद के पस्त माहौल से परेशान हैं।
श्री नकवी ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के संवैधानिक मूल्य मजबूत भी हैं और महफूज भी हैं। श्री मोदी के फौलादी लकीर से फौलादी फकीर परेशान हैं। श्री मोदी के खिलाफ विदेशों में “बकवास बहादुरी का प्रदूषण” फैलाने वाले “परिवार के पराक्रमी” इसमें भी परास्त होंगे।
श्री नकवी ने कहा कि वो लोग आज भी नहीं समझ पा रहे हैं कि हिंदुस्तान की सियासत “परिवारों के पिंजरे” से निकलकर “परिश्रम और परिणाम के पड़ाव” पर है। और सकारात्मक परिवर्तन से परेशान सांप्रदायिक सियासत और खानदानी विरासत बौखलाई हुई है।
श्री नकवी ने कहा कि अफसोस की बात यह है कि कांग्रेस और उनके साथियों की जमीन बंजर है फिर भी उनके हाथों में “बकवास बहादुरी का खंजर” है। देश को बदनाम और श्री मोदी पर हमला करने के पाखंडी प्रयासों में परास्त लोग अब विदेशों में देश के खिलाफ “दुष्प्रचार का दंगल” कर रहे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि एक के बाद एक जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद ऐसे लोग इस बात को न ही समझ पा रहे हैं और न ही स्वीकार कर पा रहे हैं कि जनता उनकी नकारात्मक सोच को बार-बार स्वाहा कर रही है, रस्सी जल रही है फिर भी बल नहीं जा रहा है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, प्रमोद जौहरी, कपिल आर्य, मोहन लाल सैनी, ज्वाला प्रसाद गंगवार, अर्चना गंगवार, महेश मौर्या ,जगपाल यादव, डॉ संजीव अग्रवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा, श्रीश गुप्ता , कपिल आर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, अवधेश शर्मा, मुन्नी देवी गंगवार, महासिंह राजपूत , मोहन लोधी, मुर्तजा, गुलफाम अब्बासी, लताफत अली, रविंद्र सिंह रवि, संजय चौधरी, धर्मवीर यादव, चित्रक मित्तल , पूनम शर्मा ,रानी गुप्ता, पारुल अग्रवाल, देवेंद्र राजपाल, विकास शुक्ला, पंकज लोधी, प्रदीप गुप्ता, विवेक रोहिला आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता : मुज्जमिल खान