Monday, March 17, 2025

टक्कर मारने के बाद स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता रहा ट्रक, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़े

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा (Accident) हो गया। जहां स्कूटी (Scooty) और ट्रक (Truck) में हुई जोरदार टक्कर में स्कूटी पर सवार तीन लोगों की मौत (Death) हो गई। एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक (Truck) में फंसी स्कूटी (Scooty) काफी दूर तक घिसटती चली गई।

स्कूटी और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत
पुलिस अधीक्षक आनंद के मुताबिक, कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला रामदीन (40) अपनी भाभी सुरजा देवी (35) और तीन साल के भतीजे के साथ शुक्रवार देर रात रिश्तेदारी से लौट रहा था। आनंद ने बताया कि कटरा कस्बे में रामदीन की स्कूटी एक ट्रक से टकरा गई और उसमें फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार तीनों लोगों को इलाज के लिए बरेली भेजा, लेकिन वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आनंद ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी है।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे