Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 666

 लूडो में जुआ खेलती रही पत्नी, पैसे खत्म हुए तो खुद पर लगा दिया दांव, अब पति ने सुनाई आपबीती

0

देवकली। ऐसी भी महिलाएं है इस दुनिया मे-तभी कलियुग है लूडो में जुआ खेलती रही पत्नी, पैसे खत्म हुए तो खुद पर लगा दिया दांव, अब पति ने सुनाई आपबीती महिला मकान मालिक के साथ पति की गैरमौजूदगी में लूडो के खेल में जुआ खेलती रही और जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को दांव पर लगा दिया.बताया जा रहा है कि उसका पति दूसरे देश में रहता है और पति कमाकर पत्नी को भेजता. लेकिन पत्नि खर्चा को जुए में लगाती रही. जब उसने पति को फोन पर बताई दास्तान तो घर पहुचे पति ने दास्तान सुनाई. ये नगर कोतवाली के देवकली का मामला है.ब तक ऑनलाइन लूडो के जरिये शादी कहानी आपने सुनी होगी और महाभारत में पांडवों ने जुए की फड़ पर द्रौपदी को दांव पर लगाने की कहानी आम रही है लेकिन अब प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके के देवकली मोहल्ले में एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर हैरान हो जाएंगे, जी हां यहां रहने वाली महिला मकान मालिक के साथ पति की गैरमौजूदगी में लूडो के खेल में जुआ खेलती रही और जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को दांव पर लगा दिया और मकान मालिक के सामने खुद को हार गई.इस बात की जानकारी होने के बाद पीड़ित पति परदेश से लौटा तो मीडिया के सामने अपनी दर्द भरी दास्तान को खोल कर रख दिया. पीड़ित पति का दावा है कि वह देवकली में किराए के मकान में रहता था छः माह पहले वह रोजीरोटी के सिलसिले में राजस्थान के जयपुर चला गया और कमाई में से पेट काटकर पत्नी को पैसे भेजता रहा जिसे वह मकान मालिक के साथ जुए में उड़ाती रही पैसे खत्म होने के बाद उसने खुद को लूडो की दांव पर लगा दिया और खुद को हार गई.इस बात की जानकारी उसे पत्नी ने ही फोन पर दी और कहा कि मैं खुद को लूडो में हार गई हूं आकर लिखा पढ़ी कर लो, अब हमारे चक्कर मे पड़ोगे तो काट कर फेंक दिए जाओगे.

संवाददाता : मोना यादव

इटौंजा पुलिस ने 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया

0

लखनऊ। इटौंजा पुलिस ने एक आदमी को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।उस के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है।इसी के तहत सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामकुमार निवासी सीतापुर को पुलिस ने शराब बेचते हुए पकड़ा

गिरफ्तार करने वाली टीम

(1) उपनिराक्षक सर्वेश कुमार शुक्ला

(2) कांस्टेबल राहुल कुमार

(3)कांस्टेबल कृष्ण कुमार

इलेक्ट्रिक बसों में हो रही धांधली रुक जाने से मची अफरा-तफरी कार्यरत कंडक्टरों की रोकी गयी 3 माह की तनख्वाह कंडक्टरों मे रोष

0

झांसी। इलेक्ट्रिक बसों में हो रही धांधली रुक जाने से मची अफरा-तफरी कार्यरत कंडक्टरों की रोकी गयी 3 माह की तनख्वाह कंडक्टरों मे रोष कुछ समय पहले खबर के प्रकाशित होने पर हो रही हेर फेर से इलेक्ट्रिक बस सेवा डिपो के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई थी। योगी सरकार को भारी नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। फिलहाल में एक और सूत्रों से खबर सामने आ रही है जहां इस हेरफेर के रुक जाने से कार्यरत कंडक्टरों को 3 माह से तनख्वाह नहीं दी गई आखिर कार्यरत लोगों को सरकारी कार्य में जब तनख्वाह समय पर नहीं दी जाएगी विभागीय अधिकारीयों द्वारा चोरी कैसे रोकी जा सकती है। जबकि समय पर तनख्वाह मिलने से हो रही हेर फेर को रोका जा सकता है साथ ही यह बात भी प्रकाश में आई है।भर्ती होने बाले कंडक्टरों को 1 लाख रुपये लेक़र भर्ती किया जाता है और उनको तीन माह तक बेतन नही दिया जाता है फिर वही बेतन तीन माह बाद पहले माह का दे दिया जाता है आगे यही प्रक्रिया जारी रहती है जिससे वह मोटी रकम कमा कर समय पर देते रहे आखिर जब विभाग के लोगो द्वारा धांधली करने के लिए इस तरह प्रेरित किया जाता है।लाखो रुपये की घूस देने के बाद कंडक्टरों को मिले आदेश का पालन करना मजबूरी पड़ जाती है।आखिर सरकार की इस तरह छबि को धूमिल करने वाले लोगों पर कार्यवाही क्यों नही होती है जिला के अधिकारियो से अनुरोध है ऐसे लोगो पर जांच करते हुए उचित कारवाही करने की कृपा करें

संवाददाता झाँसी : रचना यादव

खबरों का विस्तार 7 भारत news के साथ

0

➡लखनऊ- मैनपुरी,खतौली,रामपुर उपचुनाव की वोटिंग कल, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, मैनपुरी उपचुनाव में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, खतौली में 14, रामपुर में 10 प्रत्याशी मैदान में, उपचुनाव में 3062 मतदेय स्थल,1945 मतदान केंद्र, मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय,पानी की व्यवस्था, 3 सामान्य प्रेक्षक,3 व्यय प्रेक्षक,3 पुलिस प्रेक्षक तैनात, 288 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 48 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती, उपचुनाव में 636 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए, पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती.

➡लखनऊ- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, कार सवार युवती को गंभीर रूप से हुई घायल, घायल युवती को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, डिवाइडर से टकराकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, शाहनजफ रोड पर कार डिवाइडर से टकराई

.➡लखनऊ- काकोरी में हत्याकांड के विरोध में धरना प्रर्दशन, ग्रामीणों ने हरदोई रोड हाइवे पर लगाया जाम, दुर्गागंज चौराहा जामकर ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन, अबतक नहीं हुआ मृतक रामजीवन का पोस्टमार्टम, नाराज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शुरू किया प्रदर्शन, प्रशासन पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप, घटना का नामजद आरोपी कल हो चुका है गिरफ्तार, पोस्टमार्टम में देरी करने से नाराज हुए ग्रामीण.

➡लखनऊ- अलीगंज में कार से कुचलकर दीपू की हत्या मामला, पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने परिजन, अंतिम संस्कार को मृतक का शव गुलाला घाट पहुंचा, पुलिस ने अभी एक आरोपी ऋषभ को किया गिरफ्तार, घटना में शामिल 2 आरोपी अनुज और साहिल फरार, भारी संख्या में पुलिस बल गुलाला घाट पर तैनात.

➡सुल्तानपुर- दुकानदार को अराजकतत्वों ने पीटा, दुकान में घुसकर की जमकर पीटा, घटना के बाद अराजकतत्व मौके से फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी, नगर कोतवाली के पंच रास्ते की घटना.

बांदा- पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से फरार चल रहा था कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, पैलानी थाना के पिपरहरी से पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡लखनऊ – ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, मवेशियों को चराते समय महिला की हुई मौत, मौके पर निगोहा,मोहनलालगंज पुलिस मौजूद, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बैरीसालपुर की घटना.

➡मैनपुरी- धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप, बीजेपी वालों को झूठ बोलने की आदत है-धर्मेंद्र, मैनपुरी का चुनाव इनके हाथ से निकला-धर्मेंद्र, प्रशासन का दुरुपयोग कर रहे बीजेपी वाले-धर्मेंद्र, पुलिस बेवजह सपा के लोगों को बंद कर रही है, प्रशासन लगातार गुंडई कर रहा है- धर्मेंद्र यादव, जनता भारी मतों से सपा को जिताएगी-धर्मेंद्र.

➡रायबरेली- जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने किया घेराव, सफाई कर्मचारियों ने डीएम आवास का किया घेराव, 5 माह से मानदेय न मिलने से कर्मियों में नाराजगी, संविदा में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल, DM के मानदेय दिलाने के आश्वासन पर माने कर्मचारी

.➡आगरा- एटीएम से रुपए निकालने के दौरान शातिरों ने लगाया चूना, युवकों ने झांसा देकर निकाले 52 हजार रुपए, टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ के सामने लगे एटीएम की घटना, पीड़िता रुखसार ने थाने मे दी तहरीर, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया का मामला.

➡संभल- तय रकम लेने के बावजूद मरीज को रोका गया, 14 हजार में हुआ था ऑपरेशन करने सौदा, महिला मरीज के परिजनों ने चुकाए पूरे 14 हजार, अस्पताल कर्मचारियों ने मांगे 27 हजार, अस्पताल से नहीं जाने दे रहे जच्चा-बच्चा को, अस्पताल के गेट पर लगा दिया गया है ताला, सुमंगलम मेटरनिटी एंड हार्ट केयर अस्पताल का मामला

.➡अमरोहा- पथ संचलन से लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई, दो युवकों ने बस रोककर कार्यकर्ताओं को पीटा, मारपीट में कई कार्यकर्ता हुए चोटिल, नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाया, बस में सवार होकर लौट रहे थे बजरंग दल कार्यकर्ता, अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡एटा- फर्जी आभूषण बेचने वाले 4 टप्पेबाज गिरफ्तार, लोगों को फर्जी आभूषण बेचता था गिरोह, पुलिस ने 4 ठगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 10 पीतल की चेन, 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद, एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे रोड से अरेस्ट.➡कौशांबी- अनाथ लड़की का शीतला माता मंदिर में हुआ विवाह, कड़ा धाम पुलिस और पंडा के अगुवाई में हुआ विवाह, लड़की की शादी में सैकड़ों से ज्यादा लोग शामिल, फतेहपुर के गोलू से विवाह हुआ संपन्न , 6 साल पहले लड़की के माता-पिता की हो चुकी है मौत.

➡मैनपुरी- प्रसपा अध्यक्ष ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, कल के मैनपुरी उपचुनाव की वोटिंग को लेकर पत्र लिखा, पत्र में स्थानीय पुलिस की भूमिका को बताया संदिग्ध, पुलिस-प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण भूमिका का लगाया आरोप, सपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे-शिवपाल, प्रशासन अपना दमन चक्र क्रूरता से चला रहा है-शिवपाल.

➡सहारनपुर – अवैध खनन को रोकने के लिए पीएसी तैनात, पीएसी खनन क्षेत्र में करेंगी निगरानी , खनन जोन में लगाई गई है पीएससी पिकेट, यमुना के घाटों से हरियाणा की ओर हो रहा खनन, पीएसी घाटों पर करेगी निगरानी.

➡गोरखपुर- पीपीगंज पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर एक्ट के 3 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट के धारा 14 (1) के तहत सम्पति कुर्क, भोला यादव, गोपाल यादव, नीरज यादव की संपत्ति कुर्क, साढ़े तीन करोड़ के मूल्य की भूमि और मकान कुर्क, तीनों पर लगभग 5 दर्जन गंभीर केस दर्ज हैं.

➡अमेठी – 15 दिन पूर्व लापता युवक का मिला शव, थाने से चंद दूरी पर शव मिलने से हड़कंप, तालाब में झाड़ियों के बीच शव मिला, परिजनों ने हत्याकर शव फेंकने की जताई आशंका, संग्रामपुर थाना कस्बा क्षेत्र का है मामला.

➡फ़िरोज़ाबाद- गाड़ी ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, भीषण हादसे में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, ऑटो में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया, पचोखरा के निहाल सिंह की पुलिया के पास का मामला.

➡गाज़ियाबाद- सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी पहल, पुलिस कमिश्नर और NHAI की टेक्निकल टीम की बैठक, DME और NH 9 पर कैमरे लगाए जाएंगे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर 88 कैमरे लगाए जाएंगे, EPE और DME इंटरलिंक पर 2 मूविंग कैमरे लगेंगे, NH 9 पर 29 स्थानों पर 186 कैमरे लगेंगे, भागने वाले बदमाशो की हो सकेगी ट्रैकिंग.

➡बिजनौर- अज्ञात व्यक्ति का तालाब में मिला शव, पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अफजलगढ़ के हिदायतपुर तालाब में मिला शव.

➡आगरा – संदिग्ध हालात में कारोबारी गायब, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, तलाश जारी, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर – कार सवार परिवार को दबंगों ने बीच सड़क पीटा, 2 साल की मासूम और बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा, मारपीट के बाद बैट से कार को किया क्षतिग्रस्त, सीसामऊ थाना क्षेत्र के जवाहर नगर का मामला.

➡कानपुर – लेदर किंग इरशाद मिर्जा का हुआ निधन, पद्मश्री समेत कई पुरस्कारों से नवाजे गए थे मिर्जा, इंडिया से अफ्रीका तक फैला था लेदर का कारोबार.

➡कौशाम्बी- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 7 साल तक प्रेमी ने किया दुष्कर्म, बाद में शादी से किया इनकार, आरोपी युवक सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज, सैनी थाना क्षेत्र का है मामला

.➡रामपुर- सपा प्रत्याशी आसिम राजा की एसपी से वार्तालाप, आसिम राजा बोले एसपी ने दिया भरोसा, रामपुर में निष्पक्ष होगा मतदान- आसिम राजा, लोग घरों से निकल कर करें मतदान- आसिम.

➡सहारनपुर- चेकिंग के दौरान कार सवार तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो चरस, 223100 लाख नगद बरामद, बिहारीगढ़ पुलिस ने दामोदर घूम से किया गिरफ्तार.

➡संभल- किशोरी से छेड़छाड़ करते युवक को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ किया गया केस दर्ज, आरोपी फूट-फूट कर रोया पुलिस हिरासत में, पुलिस ने भेजा जेल, कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡संभल – जंगल में मिला ग्रामीण का फांसी पर लटका शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, थाना धनारी क्षेत्र के गांव कलहा का मामला.

कोलकाता के पास न्यू टाउन में पास लगी भीषण आग , 20 छोटी दुकानें जलकर खाक!

0

कोलकाता : कोलकाता के पास न्यू टाउन में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई , जिससे सड़क किनारे 20 छोटी दुकानें जलकर खाक हो गईं । अधिकारियों ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह करीब चार बजे गौरांगनगर में धलाई पुल के पास बागजोला नहर के किनारे एक दुकान पर आग की लपटों को देखा । उन्होंने बताया कि आग जल्द ही इलाके में फैलने लगी और जिसमें कम से कम 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं । अधिकारियों ने कहा कि आग में कोई घायल नहीं हुआ । आग पर दमकल की चार गाड़ियों ने काबू पा लिया है । उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है , लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट – सर्किट से लगी है ।

सम्वाददाता सुमन देवी 

राजधानी लखनऊ के डिवाइडर पर मौत के मुंह में मासूम बच्चों की जिंदगी जिम्मेदार कौन

0

लखनऊ-सड़कों पर फुटपाथ का सहारा लेकर अपने जीवन को खतरे में डाल रहे लोग।आपकों बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सड़कों पर अपना आशियाना समझ कर खुले आसमान में जीवन जी रहे लोगों के बच्चों की जिंदगी खतरे में है।कब कौन गाड़ी छोटे मासूम बच्चों को रौंदा दे कुछ कहा नहीं जा सकता क्यों कि बच्चे डिवाइडर पर खेल रहे हैं दौड़ रहे हैं बच्चों को रोकने वाला कोई नहीं है।बच्चों का जीवन लीला समाप्त हो होगा ही साथ जिस गाड़ी के चपेटे में आयेंगे उस ड्राइवर तथा गाड़ी मालिक का भी लंका लग जायेगा।फिर नेताओं की राजनीति शुरू होगी और एक नया मुद्दा चुनाव प्रचार के लिए मिल जायेगा।जो तस्वीर आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई पड़ रही है ये तस्वीर लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनगंज चौराहे का है।चंद कदमों पर विधानसभा भी है।सवाल यह है कि क्या इस चौराहे से विधायक सांसद नेता मंत्री अधिकारी नहीं गुजरते य फिर आंखें बंद कर के चले जाते हैं इस लिए की यहां जीवन जीने वाला गरीब परिवार है।इनके जीने से मरने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

संवाददाता: अफीफा मलिक

 

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू को मध्य प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

गुरुग्राम -महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू को मध्य प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार कल गुरुग्राम के सेक्टर 50 से मध्य प्रदेश पुलिस ने विधायक के भाई शिवराज कुंडू को किया गिरफ्तार केसीसी बिल्डकाम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक है शिवराज कुंडू शिवराज कुंडू पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत मध्यप्रदेश में है मुकदमे दर्जउन्हीं मुकदमों में मध्य प्रदेश पुलिस ने शिवराज कुंडू को किया गिरफ्तार जिस कंपनी के खिलाफ मुकदमे दर्ज है, उस कंपनी के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी है निदेशकबलराज कुंडू से भी की जा सकती है पूछताछ ।

संवाददाता : श्वेता दुबे

 

बाजार में अपराधी द्वारा महीला पर ताबरतोर धारदार हथियार से हमला किया!

0

पीरपैंती : पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी दिलौरी निवासी अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी (उम्र 40वर्ष) की अपराधियों द्वारा घरदार हथियार से शनिवार की शाम हमला की गई, बताया जा रहा है की नीलम देवी साम के समय पीरपैंती बाजार गई थी , वहीं बाजार में अपराधी द्वारा महीला पर ताबरतोर धारदार हथियार से बाजार में ही हमला किया गया जिससे उसकी हालत काफ़ी गंभीर हो गई,

वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं नीलम देवी को पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें डॉक्टरों ने उनका हालत गंभीर देखते हुए, मायागंज रेफर कर दिया, वही मायागंज पहुंचते पहुंचते महीला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया,

चिकित्सको ने बताया कि महीला का दोनों हाथ पीठ, दोनो कान पर कटा था वहीं पीरपैंती थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जगह जगह छापे मारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा,

सम्वाददाता नीतेश कुमार 

नालंदा में बंद बोरे में मिला महिला का शव , इलाके में मचा हड़कंप!

0

नालंदा : खेत में मिला महिला का शव शव मिलने से इलाके में सनसनी . 6 महीने पहले हुई थी शादी परिजन लगा रहे हत्या का आरोप . नालंदा के Nalanda : सरमेरा थाना क्षेत्र के सोंडीहा गांव में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है . शव सोंडीहा गांव से उत्तर नीचला खंधा धान के खेत में मिला है . शव की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी सतेंद्र चौहान की 19 वर्षीय पुत्री , सोनी कुमारी के रूप में की गई है . सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है . मृतका की मां उषा देवी ने बताया कि करीब 6 महीना पूर्व अपनी पुत्री की शादी सोंडीहा गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार चौहान के पुत्र छोटू चौहान के साथ की थी . सोनी कुमारी 20 दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल आई थी .मृतका की ननंद गुड़िया देवी ने मृतका के घर फोन कर बताया कि आपकी पुत्री को दस्त हो रहा है . 1 घंटे बाद फिर मृत्यु की सूचना दी . मृतका के परिजनों को हत्या की आशंका हुई तो करीब दर्जनों परिवार सोनडीहा गांव पहुंचे . जिसके बाद मौके पर धान के खेत में शव को बोरे में डालकर फेंका हुआ पाया . जिसे देख कर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था . लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सरमेरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची . पुलिस ने लोगों की मदद से धान के खेत से शव को बाहर निकाला . थाना अध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है . आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी . हालांकि परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं . घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया है .

सम्वाददाता सौरभ कटारा 

महिला ने 4 दिन से लापता पति को कुएं से ढूंढ निकाला

0

अलीगढ़। एक महिला ने चार दिन से गायब पति को सकुशल कुएं से जिंदा खोज निकाला. यह हैरान करने वाला मामला अलीगढ़ का है। दरअसल हाथरस जिले के हसायन का रहने वाला योगेंद्र यादव ट्रक ड्राइवर है 4 दिन पहले योगेंद्र अचानक गायब हो गया ।. लोग योगेंद्र को जगह-जगह ढूंढते रहे और जब वह कहीं नहीं मिला तो उसकी पत्नी ने उसे एक कुए से से ढूंढ निकाला । जिसके बाद ये सारी कहानी सामने आई. पति के जिंदा मिलने पर लोगों को सावित्री और सत्यवान की कहानी याद आ गई.जिला हाथरस के रहने वाले योगेंद्र यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर है योगेंद्र के अनुसार 4 दिन पहले रात को बालू से लदा ट्रक लेकर अलीगढ़ के छपरा इलाके में आया था उसने रात को होटल में खाना खाया और शराब पी जिससे योगेंद्र पर नशा हावी हो गया वही 1 दिसंबर को रात में ही वह लघु शंका के लिए दीवार के सहारे गया तो वही कुएं में गिर गया जब योगेंद्र सुबह गाड़ी पर नहीं पहुंचा तो उसके साथी उसे आसपास कई जगह तलाश करने लगे लेकिन योगेंद्र का कोई पता नहीं चला वही योगेंद्र के परिवार को सूचना मिली तो वह भी उसकी खोजबीन करने लगे योगेंद्र को तलाशते हुए पत्नी श्रद्धा अलीगढ़ के छर्रा इलाके में आ पहुंची.वही , ट्रक मालिक संदीप यादव ने भी योगेंद्र को तलाश किया, लेकिन उसे भी योगेंद्र का कोई पता नहीं चला. ट्रक मालिक संदीप भी छर्रा इलाके में आ गया. अन्ततः योगेंद्र को ढूंढने के बाद सब थक हार कर बैठ गए. इधर पत्नी छर्रा में होटल के आसपास इलाकों में अपने पति को तलाश कर रही थी. पति योगेंद्र को ढूंढते हुए वह कुएं के पास पहुंच गई. जब कुए के अंदर पत्नी ने झांका तो उसे अपने हाथों से बुना हुआ स्वेटर दिखाई दिया. वही स्वेटर की मदद से ही पत्नी ने पति योगेंद्र को पहचान लिया. आसपास मौजूद लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में योगेंद्र को कुएं से बाहर निकाला गया. योगेंद्र को छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस दौरान पति को जिंदा ढूंढ निकालने वाली पत्नी के किस्से चारों तरफ फैल गए. पति और पत्नी को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. कुएं में चार दिन से गिरे योगेंद्र को जिंदा ढूंढ निकलने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (छर्रा) में डॉक्टर प्राचीन युग में एक सावित्री नाम की औरत ने अपने पति सत्यवान को यमराज के पास से छुड़ाकर यह साबित कर दिया था कि सुहागन महिला में बड़ी शक्ति है।

संवाददाता : निहारिका यादव