Wednesday, March 12, 2025

महिला ने 4 दिन से लापता पति को कुएं से ढूंढ निकाला

यह भी पढ़े

अलीगढ़। एक महिला ने चार दिन से गायब पति को सकुशल कुएं से जिंदा खोज निकाला. यह हैरान करने वाला मामला अलीगढ़ का है। दरअसल हाथरस जिले के हसायन का रहने वाला योगेंद्र यादव ट्रक ड्राइवर है 4 दिन पहले योगेंद्र अचानक गायब हो गया ।. लोग योगेंद्र को जगह-जगह ढूंढते रहे और जब वह कहीं नहीं मिला तो उसकी पत्नी ने उसे एक कुए से से ढूंढ निकाला । जिसके बाद ये सारी कहानी सामने आई. पति के जिंदा मिलने पर लोगों को सावित्री और सत्यवान की कहानी याद आ गई.जिला हाथरस के रहने वाले योगेंद्र यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर है योगेंद्र के अनुसार 4 दिन पहले रात को बालू से लदा ट्रक लेकर अलीगढ़ के छपरा इलाके में आया था उसने रात को होटल में खाना खाया और शराब पी जिससे योगेंद्र पर नशा हावी हो गया वही 1 दिसंबर को रात में ही वह लघु शंका के लिए दीवार के सहारे गया तो वही कुएं में गिर गया जब योगेंद्र सुबह गाड़ी पर नहीं पहुंचा तो उसके साथी उसे आसपास कई जगह तलाश करने लगे लेकिन योगेंद्र का कोई पता नहीं चला वही योगेंद्र के परिवार को सूचना मिली तो वह भी उसकी खोजबीन करने लगे योगेंद्र को तलाशते हुए पत्नी श्रद्धा अलीगढ़ के छर्रा इलाके में आ पहुंची.वही , ट्रक मालिक संदीप यादव ने भी योगेंद्र को तलाश किया, लेकिन उसे भी योगेंद्र का कोई पता नहीं चला. ट्रक मालिक संदीप भी छर्रा इलाके में आ गया. अन्ततः योगेंद्र को ढूंढने के बाद सब थक हार कर बैठ गए. इधर पत्नी छर्रा में होटल के आसपास इलाकों में अपने पति को तलाश कर रही थी. पति योगेंद्र को ढूंढते हुए वह कुएं के पास पहुंच गई. जब कुए के अंदर पत्नी ने झांका तो उसे अपने हाथों से बुना हुआ स्वेटर दिखाई दिया. वही स्वेटर की मदद से ही पत्नी ने पति योगेंद्र को पहचान लिया. आसपास मौजूद लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में योगेंद्र को कुएं से बाहर निकाला गया. योगेंद्र को छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस दौरान पति को जिंदा ढूंढ निकालने वाली पत्नी के किस्से चारों तरफ फैल गए. पति और पत्नी को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. कुएं में चार दिन से गिरे योगेंद्र को जिंदा ढूंढ निकलने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (छर्रा) में डॉक्टर प्राचीन युग में एक सावित्री नाम की औरत ने अपने पति सत्यवान को यमराज के पास से छुड़ाकर यह साबित कर दिया था कि सुहागन महिला में बड़ी शक्ति है।

संवाददाता : निहारिका यादव 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे