पीरपैंती : पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी दिलौरी निवासी अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी (उम्र 40वर्ष) की अपराधियों द्वारा घरदार हथियार से शनिवार की शाम हमला की गई, बताया जा रहा है की नीलम देवी साम के समय पीरपैंती बाजार गई थी , वहीं बाजार में अपराधी द्वारा महीला पर ताबरतोर धारदार हथियार से बाजार में ही हमला किया गया जिससे उसकी हालत काफ़ी गंभीर हो गई,
वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं नीलम देवी को पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें डॉक्टरों ने उनका हालत गंभीर देखते हुए, मायागंज रेफर कर दिया, वही मायागंज पहुंचते पहुंचते महीला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया,
चिकित्सको ने बताया कि महीला का दोनों हाथ पीठ, दोनो कान पर कटा था वहीं पीरपैंती थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जगह जगह छापे मारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा,
सम्वाददाता नीतेश कुमार