गुरुग्राम -महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू को मध्य प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार कल गुरुग्राम के सेक्टर 50 से मध्य प्रदेश पुलिस ने विधायक के भाई शिवराज कुंडू को किया गिरफ्तार केसीसी बिल्डकाम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक है शिवराज कुंडू शिवराज कुंडू पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत मध्यप्रदेश में है मुकदमे दर्जउन्हीं मुकदमों में मध्य प्रदेश पुलिस ने शिवराज कुंडू को किया गिरफ्तार जिस कंपनी के खिलाफ मुकदमे दर्ज है, उस कंपनी के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी है निदेशकबलराज कुंडू से भी की जा सकती है पूछताछ ।
संवाददाता : श्वेता दुबे