Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 13

बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान MA की छात्रा ने लगाई आग, मरने से पहले लिखी दर्दभरी चिट्ठी, सुसाइड नोट पढ़ते ही भर आएगी आंख

0

बुलंदशहर  : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 22 वर्षीय MA की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। जिसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

बॉयफ्रेंड और उसके परिवार को ठहराया मौत का जिम्मेदार
मृतका ने अपने सुसाइड नोट में एक युवक और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक छात्रा के परिवार के अनुसार, छात्रा और आरोपी युवक के बीच पहले से ही प्रेम संबंध था। लेकिन बाद में यह संबंध विवाद का रूप ले लिया। परिजनों का कहना है कि युवक और उसके परिवार ने छात्रा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्हें बार-बार धमकियां दी जा रही थीं, जिससे छात्रा तनाव में आ गई थी। इस उत्पीड़न के कारण ही छात्रा ने अपने जीवन को समाप्त करने का कदम उठाया।

छात्रा को धमका था युवक और उसका परिवार
मृतक छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि आरोपी युवक और उसके परिवार के लोग उसे लगातार धमका रहे थे। उसने यह भी लिखा था कि वे उसे परेशान करने के साथ-साथ उसकी परिवारिक शांति को भी बिगाड़ रहे थे। छात्रा ने स्पष्ट रूप से अपनी मौत का जिम्मेदार आरोपी युवक और उसके परिवार को ठहराया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने यह पुष्टि की है कि वे पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक छात्रा को पहले मेरठ के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि एमए की छात्रा ने सुसाइड किया है, सुसाइड का कारण प्रेम प्रसंग है। वहीं मृतिका द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने एक लड़के व परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। फिलहाल पुलिस ने लड़के की मां को अरेस्ट कर लिया है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

 

एक फंदे से लटके थे शव…बच्चों ने मचाया शोर, लोग बोले- प्रेम प्रसंग की हो गई थी जानकारी

0

Hamirpur News: मोहल्लेवासियों के अनुसार महिला का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी शादी समारोह के दौरान छुन्ना को हो गई। इसी बात को लेकर ससुराल पहुंचने के बाद दोनों में विवाद हुआ होगा और दोनों ने फंदा लगा लिया।

हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव में दंपती ने एक ही साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों मंगलवार की दोपहर ससुराल से घर लौटे थे। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका। ग्राम प्रधान बिहूनी खुर्द भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके भांजे सोहन लाल उर्फ छुन्ना (26) पुत्र काशी प्रसाद व उसकी पत्नी समीक्षा (23) अपने घर में छत में लगे कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्हें मोहल्ले के बच्चों ने शव लटका होने की जानकारी दी थी। बताया कि छुन्ना अपनी पत्नी के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल मौदहा क्षेत्र के करहिया गांव गया था और मंगलवार दोपहर दोनों लौट आए। सोहल लाल के चार भाई व मां कासगंज स्थित ईंट भट्ठों में मजदूरी करते है और घर में दोनों अकेले रहते थे।

आत्महत्या का मामला हो रहा है प्रतीत
शाम साढ़े चार बजे छुन्ना को मोहल्ले वासियों ने मोहल्ले में टहलते देखा है। शादी दो साल पहले हुई है और कोई संतान नहीं है। सीओ राठ राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। युवक व महिला के परिजनों को सूचना दी गई है। आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
पारिवारिक भाई की शादी से लौटी थी समीक्षा
समीक्षा अपने पारिवारिक भाई करहिया गांव निवासी योगेंद्र की शादी में शामिल होने गई थी। करहिया गांव निवासी समीक्षा की सहेली के अनुसार आज ही तो यहां से अपनी ससुराल गई है। उसके चेहरे की खुशी देख जरा भी अहसास न था कि वह ऐसा कदम उठा सकती है।

किसी युवक से था प्रेम प्रसंग
मोहल्लेवासियों के अनुसार महिला का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी शादी समारोह के दौरान छुन्ना को हो गई। इसी बात को लेकर ससुराल पहुंचने के बाद दोनों में विवाद हुआ होगा और दोनों ने फंदा लगा लिया।

इस बार 16 दिन का होगा विधानसभा का बजट सत्र, 20 फरवरी को आएगा बजट; सत्र के हंगामेदार होने की संभावना

0

UP Assembly Budget Session: यूपी विधानसभा का बजट सत्र इस बार 16 दिनों का होगा। 18 फरवरी से शुरू होने वाला यह बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा।

विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। 16 दिनों तक चलने वाले सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। हालांकि सदन शांतिपूर्ण चलाने के लिए कवायद की जा रही है।

18 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आक्रामक तेवरों को देखते हुए साफ है कि इस मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में खींचतान होगी। केंद्रीय बजट की तरह प्रदेश के बजट अभिभाषण के विरोध की भी विपक्ष ने तैयारी की है। इन सबके बीच विधानसभा सत्र 5 मार्च तक चलाने की रूपरेखा फाइनल हो गई है।

इस बार प्रदेश का बजट लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है, जो केंद्रीय बजट का लगभग 16 फीसदी होगा। इस बजट में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य को बढ़े हुए आवंटन को शामिल किया जाएगा। चूंकि केंद्र में इस बार मध्यम वर्ग पर खास फोकस किया गया है, इसलिए उम्मीद है कि प्रदेश के बजट में भी इसका असर दिखेगा। किसानों के कल्याण के लिए बजट की मोटी धनराशि का प्रावधान होगा। तकनीक, रोजगार और बुनियादी ढांचे पर होने वाले खर्च के मद में भी ज्यादा बजट होगा।

पाचं मार्च तक चलेगा सत्र 
विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। सत्र के दौरान सदन 5 मार्च तक चलेगा। पक्ष हो या विपक्ष, सभी सदस्यों को सदन में अपनी बात कहने का पूरा अवसर दिया जाएगा।– सतीश महाना, विधानसभा अध्यक्ष

माघी पूर्णिमा का स्नान शुरू, सीएम योगी सुबह चार बजे से कर रहे हैं मॉनिटरिंग, आला अधिकारी साथ में

0

Maghi Purnima bath: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का विशेष स्नान शुरू हो गया है। सीएम योगी सुबह चार बजे से इसकी मॉनिटरिंगकर रहे हैं।

माघ पूर्णिमा का स्नान संगम में शुरू हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थिति अपने आवास से सुबह चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

एक दिन पहले सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठकर माघी पूर्णिमा के आयोजन पर चर्चा करके निर्देश दिए थे। सीएम ने प्रयागराज और उसके आसपास लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे। माघी पूर्णिमा के विशेष मौके पर भक्तों को लाने और ले जाने के लिए विशेष ट्रेन और बसों का इंतजाम किया गया है

महाकुंभ स्नान के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला के मुख्य स्नान पर्व के लिए दृष्टिगत 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि की गई है। इनका क्षेत्रवार आवंटन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
परिवहन मंत्री ने बताया कि 3050 बसें पहले से ही आवंटित हैं। माघी पूर्णिमा व आगे के लिए 1200 बस रिजर्व में रखी गई हैं। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को संगम तक जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

परिवहन मंत्री ने चालकों-परिचालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे काफी मेहनत कर रहे हैं। इससे महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में स्नान के साथ ही आम दिनों में भी श्रद्धालुओं को बसों की कोई समस्या ना हो। 

*मुजफ्फरपुर में दारोगा को 75000 हजार रूपये घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा

0

*मुजफ्फरपुर में दारोगा को 75000 हजार रूपये घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा*

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में तलब, सेना पर की थी विवादित टिप्पणी, 24 मार्च को होगी सुनवाई

🔸अमेरिका में वजन घटाने की लोकप्रिय दवा खाने से अंधे हो रहे लोग, डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी

🔸महाकुंभ में महाचमत्कार, 15 साल बाद लौटी याददाश्त, परिवार में खुशी की लहर

🔸मीटिंग बुलाई थी, मौत आ गई; 100 KM पैदल चलकर जवानों ने ढेर किए 31 नक्सली

🔸 महाकुंभ: एयर एंबुलेंस, सर्जरी की सुविधा, 2000 से अधिक मेडिकल स्टाफ, आज माघ पूर्णिमा स्नान की तैयारी पूरी

🔸आतंकियों को सिम कार्ड देने वालों की खैर नहीं, अब तक 30 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

🔸​मोदी को हटाना चाहता था अमेरिका, दुनियाभर में दखल देता है USAID: पूर्व अधिकारी

🔸बुरा फंसा समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’, सभी होस्ट और गेस्ट के खिलाफ केस दर्ज

🔸हमास को नेतन्याहू का अल्टीमेटम, बंधकों की रिहाई शनिवार तक नहीं हुई तो समझो युद्धविराम समाप्त

🔸Jammu IED Blast: अखनूर सेक्टर में IED धमाका, दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

🔸अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने चीन पर साधा निशाना, तो PM मोदी के हुए कायल

🔸भ्रष्टाचार में भारत 96वें स्थान पर, तो पाकिस्तान 135वें पायदान पर; जारी हुई भ्रष्ट देशों की सूची

🔸पाकिस्तान में नहीं रुक रहा हिंदुओं पर अत्याचार, बलूचिस्तान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

🔸अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की बढ़ेंगी मुश्किलें? CAG रिपोर्ट में रडार पर 6 विभाग

🔸​​​​अहमदाबाद में पत्नी पीड़ित पतियों की रैली:आईटी प्रोफेशनल्स से लेकर सेना के जवानों ने बताई अपनी दुख भरी दास्तां, जुड़े 76 हजार पुरुष

🔸सुप्रीम कोर्ट बोला-EVM से डेटा डिलीट नहीं करे चुनाव आयोग:कहा- हारा उम्मीदवार स्पष्टीकरण चाहे तो इंजीनियर को बताना होगा छेड़छाड़ नहीं हुई

🔸लॉटरी डिस्ट्रीब्यूटर्स केंद्र को सर्विस-टैक्स देने के लिए जिम्मेदार नहीं:SC बोला- इसके लिए कोई एजेंसी नहीं इसलिए टैक्स की जिम्मेदारी भी नहीं

🔸फ्रांस : प्रधानमंत्री मोदी की एस्टोनियाई राष्ट्रपति से मुलाकात, साइबर सुरक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

🔹भारत को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए बुमराह, हर्षित राणा को मौका

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*

जय हो🙏

घर में हुए विवाद के बाद कुली ने मारी 2 युवकों को गोली,

0

बरेली-घर में हुए विवाद के बाद कुली ने मारी 2 युवकों को गोली, गोली चलने से 2 युवक घायल,निजी अस्पताल में कराया भर्ती, बीच शहर गोली चलने से मची हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट चौरहे की घटना

जुआ अधिनियम के 53 मुकदमों में बरामद की गई कुल 39065 रूपये की धनराशि

0

सहारनपुर- जुआ अधिनियम के 53 मुकदमों में बरामद की गई कुल 39065 रूपये की धनराशि को राजकीय कोष में जमा किया

 

हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग टीम ने की छापेमारी, 

0

मेरठ-हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग टीम ने की छापेमारी,  अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विभाग टीम ने की छापेमारी,  भ्रूण के लिंग परीक्षण की हो रही थी अवैध जांच, महिला डॉ सहित 3 दलालों को हिरासत में लिया गया, मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। कार्यालय या घर के काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन समय रहते पूरा जरुर हो जाएंगे। लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें। अपनी रचनात्मकता से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई भी फ़ैसला करने से पहले ठीक से विचार-विमर्श कर लें। आज धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन पाओगे व लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। व्यस्त रह सकते हो व स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सुनहरा रहने वाला है। किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अगर आपके दोस्त परिवार के लोगो से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। छात्रों को कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी। आपको अपने फिजूल खर्चों पर कंट्रोल करना होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कामकाज में कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म हो जायेगा। इस राशि के मालिकों को कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। धनलाभ के कुछ नए अवसर भी मिलेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहेगा। इससे आपके सारे काम आसानी से पूरे होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें। वरना कोई और इसका फायदा उठा सकता है। आप विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है। उधार के लेन-देन से बचें। विरोधी पक्ष आपका मन काम से दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन समझदारी आपको इन लोगों से दूर रखेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन मिला जुला हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ध्यान रखना होगा की कोई ऐसी बात न कहें जिससे तनाव की स्थिति बने। अपनी सूझ-बूझ से आप सभी व्यावसायिक समस्याओं को आसानी से हल कर सकेंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। काम के प्रति अपनी एकाग्रता बनाए रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी फिर आपका दिन बेहतर रहेगा। व्यायाम करने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। अगर जीवनसाथी के साथ कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा है तो, वो समाप्त हो जायेगा। अपना समय सकारात्मक कामों को करने में लगाएं। ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। संगीत से जुड़े लोगों को किसी बड़ी संस्था में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है। सच्चे मन से कि गई आपकी मेहनत रंग लायेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें। कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है जिससे आप परेशान हो सकते हैं। फिजूल खर्च करने से बचें। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई जरूरी काम रूक सकता है। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। महिलाओं का दिन राहतपूर्ण रहेगा। परिवार के सारे लोग घर के कामों में एक दूसरे की मदद करेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन खास रहने वाला है। परिवार के लिये कुछ अच्छा करने का दिन है। आपका कार्य अधिकारियों को खुश करने में कामयाब रहेगा। साहित्य से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा है। कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं। आपको जीवनसाथी की ओर से कुछ अच्छा सा उपहार मिल सकता है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। चेहरे का खास ख्याल रखें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन फायदेमंद रहने वाला है। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिये दिन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है। जिसमें उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा। नये विचारों पर काम करने से आपको पूरा फायदा मिलेगा। ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा। परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा। इस राशि के जो लोग कपड़ा व्यापारी हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये आसार मिलेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। बाहार का खाने से बचें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। अपनी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश कारगर साबित होगी। आमतौर पर आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे। परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा। छात्रों को करियर संबंधी कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ का सहयोग मिलता रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताने से परिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे और आपको खुशी भी मिलेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता दिखेगी। कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिये जायेंगे। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। शाम का समय दोस्तों के साथ बितेगा, आप उनके साथ मिलकर पुरानी यादे भी ताजा कर सकते हैं।