Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 31

UP: घर में घुसकर युवती का अपहरण, अगले महीने होनी थी शादी

0

भदोही: ‍उत्तर प्रदेश के भदोही में एक युवती को उसकी शादी से एक महीने पहले उसके पड़ोसी युवक द्वारा अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती की मां की तहरीर पर रविवार को सुलेमान नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि युवती की शादी 26 फरवरी को होनी है और शनिवार शाम जब सभी परिजन शादी का सामान लेने के लिए बाजार निकले थे, तभी पड़ोस में रहने वाला सुलेमान घर में घुसकर उसकी बेटी को अगवा कर ले गया। सूत्रों ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

युवा की चाकू मारकर हत्या, परिवार ने हत्या का लगाया आरोप

0

राजौरी : राजौरी जिले के रेहान क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय नासिर हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी चढ़ान जिला राजौरी की चाकू मारकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने घायल को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज राजोरी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने इस घटना को लेकर हत्या का आरोप लगाया है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। परिवार का कहना है कि युवक कुछ ही दिनों पहले सऊदी अरब से वापस आया था और आज उसकी हत्या कर दी गई है, परिजनों का कहना है कि यह सुनियोजित हत्या है और दोषियों को कानून के कठोर दायरे में लाया जाए।

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए जीएमसी राजौरी के शवगृह में रखा गया है।

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग और परिजन जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

 

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸हमास ने चार और इजराइली बंधकों को किया रिहा, इजराइल ने 200 फलस्तीनी कैदी छोड़े

🔸PM मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेता को दी बधाई,कहा – देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व

🔸ढंग से रहो; पहली ही बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री को चीन ने दे दी खुली धमकी

🔸पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे:गणतंत्र दिवस के विरोध में मार्च, बोले- हमें संविधान मंजूर नहीं; पुलिस खड़ी देखती रही

🔸AAP का नया पोस्टर, राहुल गांधी को भी बताया भ्रष्ट; लिखा- केजरीवाल नहीं बख्शेंगे

🔸76वां गणतंत्र दिवस आज:पहली बार प्रलय मिसाइल दिखेगी, फ्लाईपास्ट में राफेल-सुखोई समेत 40 विमान शामिल होंगे, महाकुंभ समेत 31 झांकियों का प्रदर्शन

🔸बाप रे, चीन ने बनाई ऐसी बैटरी जो 50 साल चलेगी! जिंदगी भर नहीं चार्ज करना पड़ेगा फोन

🔸26/11 का गुनहगार तहव्वुर राणा के भारत आने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

🔸UP Police Encounter: मेरठ में खूनी खेल का अंत, 5 लोगों का कातिल नईम एनकाउंटर में ढेर

🔸Padma Award 2025: शारदा सिन्हा को मरणोरपरांत पद्मविभूषण , सुशील कुमार मोदी को पद्मभूषण, राष्ट्रपति ने किया ऐलान

🔸‘एक राष्ट्र एक चुनाव सुशासन लाने में कारगर’, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

🔸Uniform Civil Code: उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगी समान नागरिक संहिता, पोर्टल भी होगा लॉन्च

🔸सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल

🔸केंद्र सरकार की अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात, यूनीफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की

🔸’पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा’, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो बोले- मैं एक पेशेवर राजनेता नहीं

🔸UP News: गोरखपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, आज से लागू हुआ ‘No Helmet No Fuel’ अभियान

🔸WHO में दोबारा शामिल होने पर कर सकता हूं विचार, बोले राष्ट्रपति ट्रंप

🔸ऑर्म्ड फोर्स के 93 जवानों को वीरता के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड, कुल 942 को सर्विस मेडल;

🔹Ind vs Eng: तिलक वर्मा की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, चेन्नई में भारत की रोमांचक जीत

 

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*

जय हो🙏

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

_🇮🇳आपको परिवार , मित्र , सगे – सम्बन्धी व सभी देशवासियों सहित भारत के 76 वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🇮🇳_

आज का राशिफल
26 जनवरी 2025, रविवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर जाते समय बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको लाभ होगा। अपने परिवार के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है , धैर्य रखें। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते खुद को कम वक्त दे पाओगे । मान सम्मान में बढोतरी होगी। देश-धर्म के प्रति आस्था बढेगी। किसी कार्यक्रम में भागीदार बनोगे। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो🌷

🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

 

Khabron ke Khiladi: ट्रंप के सत्ता में आने के बाद कैसे और कितने बदलेंगे हालात? बता रहे हैं खबरों के खिलाड़ी

0

अमेरिका में 20 जनवरी को नई सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है। चार साल के अंतराल के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सत्ता में लौट आए हैं। ट्रंप के एक बार फिर राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के लिए किस तरह के बदलाव होंगे? दोनों देशों के संबंधों पर क्या असर पड़ेगा? शपथ लेते ही ट्रंप द्वारा लिए गए ताबड़तोड़ फैसलों से क्या संकेत मिलते हैं? इन्हीं सवालों पर इस हफ्ते ‘खबरों के खिलाड़ी’ में चर्चा हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, पूर्णिमा त्रिपाठी, राजकिशोर, अजय सेठिया, बिलाल सब्जवारी और  अनुराग वर्मा मौजूद रहे।

बिलाल सब्जवारी: जिस तरह से उन्होंने कनाडा, मैक्सिको जैसे देशों पर टैक्स लगाने की बात कही है, ब्रिक्स देशों पर भी उन्होंने निशाना साधा है। ट्रंप और नरेंद्र मोदी में कई समानताएं दिखती हैं। मोदी भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति बनाना है तो ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका को फिर से महाना बनाना है। ट्रंप गोल्डेन एरा की शुरुआत की बात करते हैं तो मोदी  अमृतकाल की बात करते हैं। आने वाले वक्त में यह पता चलेगा कि दोनों के बीच का रिश्ता किस तरह आगे बढ़ता है।

अनुराग वर्मा: भारतीयों के साथ परेशानी यह है कि हम भारतीयता और भारतीयों को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं। कमला हैरिस के मामले में हम तो यहां तक पहुंच गए कि कमला हैरिस की पहली जिम्मेदारी भारतीयों के हित के लिए काम करना है, अमेरिका के लिए बाद में। अब हमने जेडी वेंस की पत्नी उषा के साथ इसी तरह की भावुकता से जोड़ दिया है। लेकिन सच्चाई यह है कि अमेरिका का नेता पहले अमेरिका के हित को देखेगा। अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि अमेरिका की जो नीतियां हैं वो भारत के हित में हैं या नहीं।

राजकिशोर: सबसे पहले भारत की अमेरिका में क्या हैसियत है ये ट्रंप से शपथ ग्रहण में नजर आया था। बात रही व्यापार की तो हमने जो इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा लगा रखी है उसे लेकर अमेरिका को समस्या है। इसे लेकर दोनों देशों को समाधान निकलाना होगा। भारत की राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर अमेरिका में भूमिका है। ट्रंप शपथ लेने से पहले ट्रंप का असर दिखने लगा। जो नया वर्ल्ड ऑर्डर तैयार हो रहा है, उसमें भारत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

पूर्णिमा त्रिपाठी: ट्रंप एक व्यवसायी हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए। ट्रंप अमेरिका फर्स्ट के नारे पर ही वापस आए हैं। तो वो उनकी प्राथमिकता में होगा। जहां तक भारत की बात है तो भारत दुनिया का एक बहुत बड़ा बाजार है। उस बाजार को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है। एच1बी वीजा में ऐसा कुछ नहीं बदला है जिससे हमें चिंता करने की जरूरत है। भारत के लिए जितना अमेरिका जरूरी है उतना ही अमेरिका के लिए भारत भी जरूरी है।

अजय सेठिया: भारत की दृष्टि से अगर देखें तो फरवरी में होने वाली क्वाड बैठक बहुत अहम होगी। ये बैठक भारत में होनी है, जिसमें ट्रंप और मोदी की मुलाकात होगी। अमेरिका फर्स्ट की नीति के तहत तेल के मामले में एक संतुलन लाने की कोशिश होगी। जहां तक चीन की बात है तो अमेरिका चीन के मुकाबले भारत को प्रथमिकता देगा, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।

विनोद अग्निहोत्री: विश्व राजनीति में यह होता रहता है। बड़ी शक्तियां तमाम देशों का इस्तेमाल करती रही हैं। भारत के मामले में ये कहा जा सकता है कि नेहरू से लेकर मोदी तक भारत के प्रधानमंत्रियों ने एक ऐसा रुख अपनाया, जिसमें उन्होंने अपने हितों को हमेशा ध्यान में रखकर बड़ी शक्तियों के साथ सामंजस्य बैठाया है। कोई भी राष्ट्राध्यक्ष अपने देश के हितों से समझौता नहीं करेगा। ये सही भी है। जहां तक ट्रंप की बात है तो उनके शुरुआती फैसलों से मिश्रित संकेत मिले हैं। इनसे दुनिया में तमाम तरह से परिवर्तन दिखाई देंगे।

Auraiya News: गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम में होगी क्रॉस कंट्री दौड़

0

औरैया। खेल निदेशालय लखनऊ व जिला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी के उपलक्ष्य में बालक-बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ होगी। प्रतियोगिता का हरंचदापुर की पुलिया से सुबह 8:30 बजे शुभारंभ होगा।जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए सुबह आठ बजे हरचंदापुर में पंजीकरण किए जाएंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने जिले के खिलाड़ियों से क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में पांच किमी व बालिका वर्ग में तीन किमी की क्रॉस कंट्री दौड़ कराई जानी है। 26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाली प्रतियोगिता हरचंदापुर की पुलिया से शुरू होकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बढि़न बिधूना पर पहुंचकर समाप्त होगी।

प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक से उनके मोबाइल नंबर 7618837028, 8394893705 पर संपर्क करने की अपील की है।

Auraiya News: ई-लॉटरी से 28 लाभार्थी चयनित

0

औरैया। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को मानस सभागार में नंदनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत ई-लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन किया। ई-लॉटरी के जरिए 28 लाभार्थी चयनित हुए। ये सभी स्वदेशी नस्ल की गायों की डेरी चलाएंगे।लाभार्थियों द्वारा क्रय की जाने वाली गायों का पूरा विवरण (बिल, वाहन खर्च) आदि अनुदान के लिए प्रपत्र जमा करेंगे। एक सप्ताह में अनुदान राशि दी जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नन्दबाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गो संवर्धन योजना में 51 आवेदन आए थे।जिनका ई लॉटरी के माध्यम से 12 महिला व 12 पुरुष लाभार्थियों का चयन किया गया। इसके अलावा मिनी नन्दनी कृषक समृद्धि योजना के आवेदन सात आवेदन आए थे। इसमें ई-लाटरी के माध्यम से पात्र चार लाभार्थियों का चयन किया गया।योजना के तहत स्वदेशी नस्ल की दुधारू गायों में साहीवाल, गिर व थारपारकर उन्नत नस्ल की 10 गायों की इकाई स्थापित की जाएगी। परियोजना की प्रति इकाई कुल अनुमानित लागत 23.60 लाख है।कैटल शेड व आधारभूत संरचना का निर्माण मानकीकृत डिजाइन के अनुरूप किया जाएगा। इसी तरह से मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना में एक पशुपालक अधिकतम दो गायों की एक पशुपालन इकाई स्थापित करने के पात्र होंगे। जिसकी लागत 2 लाख में 40 प्रतिशत अनुदान है।

Auraiya News: मेडिकल कॉलेज में योग व खेलकूद

0

औरैया। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर शुक्रवार को सेहुद स्थित मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय योग व खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। पहले दिन कॉलेज के डीन डॉ. मुकेश वीर सिंह ने इसका शुभारंभ किया।योग, गोला फेंक और कैरम आदि प्रतियोगिताआें में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का उत्साह भी देखने को मिला। यूपी दिवस के तहत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार से ये प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। 26 जनवरी तक चलेंगी।इसमें छात्र, संकाय सदस्य और कर्मचारी एक साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत का जश्न मना रहे हैं। शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. मुकेश वीर सिंह ने की। जिसमें योग सत्र चला।

विशेषज्ञों ने इसके चिकित्सीय लाभ के बारे में बताया। पहले दिन कई खेल खेले गए। इसमें लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, शतरंज और कैरम शामिल थे। खेल प्रतियोगिताएं 25 जनवरी को भी जारी रहेंगी। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

*1* JPC से निलंबित विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जगदंबिका पाल पर लगाए कई आरोप

*2* आज चीन जाएंगे विदेश सचिव; कैलाश मानसरोवर समेत द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर होगी बात

*3* दिल्ली चुनाव- अमित शाह संकल्प पत्र का पार्ट-3 लॉन्च करेंगे, केजरीवाल का तंज- हमारा विजन कॉपी न करना; गृह मंत्री 2 रैलियां और रोड शो भी करेंगे

*4* बजट 2025: बजट को अंतिम रूप देने का काम शुरू, हलवा सेरेमनी में शामिल हुईं वित्त मंत्री सीतारमण

*5* जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतों की वजह ‘जहर’, केंद्रीय मंत्री बोले- इंफेक्शन, वायरस या बैक्टीरिया के सबूत नहीं मिले; अबतक 17 की मौत

*6* इनकम टैक्स की TDS व्यवस्था को खत्म करने पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, नियोक्ता कंपनी पर गैरजरूरी बोझ पड़ने की दी गई थी दलील

*7* मुख्यमंत्री आज फिर तीर्थनगरी आएंगे और महाकुंभ नगर में करीब पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या स्नान तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे

*8* एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनीं, संगम तट पर पिंडदान किया, अब ममता नंद गिरि कहलाएंगी; किन्नर अखाड़े ने पदवी दी

*9* खेती करने के लिए देंगे राज्यसभा से इस्तीफा! जगन मोहन रेड्डी के करीबी विजयसाई रेड्डी ने लिया राजनीति से संन्यास

*10* ‘मुझे नहीं लगता कि उद्धव कोई कड़ा रुख अपनाएंगे’, शिवसेना UBT के अकेले स्थानीय चुनाव लड़ने पर बोले पवार

*11* छत्तीसगढ़ में 36 वर्ष, धीरेंद्र शास्त्री बोले- बच्चों का स्क्रीन टाइम बढ़ रहा, माताएं डिजिटल फास्ट करें; रामदेव बोले- देश AI नहीं, HI से चलेगा

*12* मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी, एक अप्रैल से उज्जैन-अमरकंटक-दतिया में नहीं बिकेगी मदिरा

*13* डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ-केयर का IPO 29 जनवरी को ओपन होगा, 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,070

*14* भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा।

*==============================*

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन शानदार रहेगा । सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। धार्मिक आस्था लाभकारी होगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा । आप चीजों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं। शाम तक दोस्तों के साथ बात करके आपको आनंद की अनुभूति होगी। आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिए कारगर साबित होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमीजन के लिए दिन बढ़िया है। साथी से कोई उपहार मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। कोई नया काम शुरू करने का प्लान बनाएंगे जो भविष्य में आपके लिए काफी फलदाई होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम पूरा होगा जिससे आप राहत महसूस करेंगे। धार्मिक कार्यो में रूचि बढेगी। खर्चों पर थोड़ा लगाम लगा कर रखें। कुछ आदतों में बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे। यात्रा करते समय सामान का खास ख्याल रखें। सुख- सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। रिश्तों के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको नए अवसर मिलेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में पॉजिटिविटी आएगी। व्यापार में बढ़ोतरी होगी। कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। माता आज आपका मनपसंद का खाना बनाएंगी जिससे आपको खुशी होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों को दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे इसलिए कोई भी फैसला सोच समझकर लें और आगे बढें । पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी जिससे आप राहत महसूस करेंगे। व्यापार में बड़ा धन लाभ होने के योग बन रहे हैं

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे उसे कम समय पर पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेग। मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिए दिन अच्छा है। जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी। जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा। आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा। इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे। ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी। साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनाएंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। प्रेमीजन अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। दवा व्यापारियों को रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए दिन बढ़िया है। करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वो पूरा हो जाएगा। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा है। किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा। अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आएगा। सभी समस्याएं दूर होंगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनकी किस्मत चमक सकती है। किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे। अपने आत्मविश्वास और बढ़े हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने से सफल होंगे। दिनभर की व्यस्तता के कारण आप थकान महसूस करेंगे।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।