Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 22

Kannauj : मानसिक रूप से बीमार किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को जेल

0

ठठिया। मानसिक रूप से बीमार किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने चार दिन पहले घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गुरुवार की रात रिपोर्ट दर्ज की थी।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की 17 वर्ष की मानसिक रूप से बीमार नातिन ननिहाल में रह रही है। 27 जनवरी को गांव का राहुल किशोरी को सब्जी देने के बहाने बुलाकर ले गया। राहुल ने किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर गांव केे लोग आ गए। ग्रामीणों के ललकारने पर राहुल जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। 28 जनपरी को नाना ने इस मामले में राहुल के खिलाफ तहरीर दी। गांव के लोग दोनों पक्षों में समझौता करने के प्रयास में लगे रहे। गुरुवार की रात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Auraiya : शहर के करीब प्रदूषण फैला रही चमड़ा फैक्टरी होगी सील

0

औरैया। शहर और आसपास के क्षेत्र को प्रदूषित कर रही अजंता फर्टिलाइजर में संचालित चमड़ा फैक्टरी सील की जाएगी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट के मानस सभागार में हुई उद्योग बंधु की बैठक में डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह आदेश जारी किया है। फैक्टरी संचालक से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

कानपुर बाईपास के पास दयालपुर और भीखमपुर मोहल्ले हैं। यहीं पर अजंता फर्टिलाइजर में चमड़ा फैक्टरी संचालित है। इसकी स्थापना 31 साल पहले 1993 में की गई थी। यहां पर चमड़े के कच्चे माल को काटने और रखने का काम होता है। बदबू से आसपास रहने वालों को परेशानी होने लगी। लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की।

उद्योग बंधु की 29 नवंबर की बैठक में यह मामला सामने आया था। डीएम ने शिकायत का संज्ञान लेकर फैक्टरी की जांच का आदेश दिया था। 28 नवंबर को फैक्टरी को नोटिस जारी किया। अधिकारियों के मुताबिक जवाब संतोषजनक नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने 29 जनवरी को फैक्टरी का मुआयना किया। यहां जरूरी दस्तावेज तो मिले, लेकिन कई कमियां मिलीं। वायु प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी इंतजाम नहीं पाया गया। साइक्लोन डस्ट कलेटर और वेब स्क्रबर नहीं बना लिमा। कच्चे माल के भंडारन के लिए पक्का फ्लोर तो बना मिला, लेकिन कवर्ड शेड नहीं था। इसके अलावा फैक्टरी के चारों ओर दुर्गंध रोधी प्लांटेशन और बायो फिल्टर नहीं मिला। इस वजह से फैक्टरी के आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को डीएम ने फैक्टरी पर जुर्माना लगाकर सील करने का आदेश दिया है।

बैठक में सीडीओ राम सुमेर गौतम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अमर सिंह, एलडीएम राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग अरविंद भास्कर मौजूद रहे।

——————————————

उद्योग बंधु की बैठक में बिजली विभाग की शिकायत
उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी गुरुदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के भूखंड में आने वाले बिजली के खंभे को हटाने की बात कही गई। उद्यमी आरसी राजपूत ने बिजली विभाग की शिकायत की। डीएम ने इन प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। स्वाभिमान ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड से उद्यमी गणेश गुप्ता ने बिजली विभाग की ओर से गलत बिल दर्शाने और बिना नोटिस के कनेक्शन काटने की शिकायत की। डीएम ने सीडीओ राम सुमेर गौतम को प्रकरण की जांच कराने के लिए कहा। डीएम ने एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों की लंबित पड़ी हुई एनओसी को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

—————————————-
युवा उद्यमी योजना में 107 आवेदन, सभी को लोन दिलाने पर जोर
डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लंबित 107 आवेदनों को बैंक से जल्द से जल्द स्वीकृति करने के लिए कहा। सहायक उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा की गई ।

Auraiya : मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

0

फफूंद। दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक की डीएफसी लाइन पर पाता ओवरब्रिज के नीचे एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई। उसकी मौत हो गई।

गांव देवी का पुर्वा निवासी प्रेमलता (25) की शादी तीन वर्ष पहले सहार थाना क्षेत्र कस्बा निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी। प्रेमलता के पिता रामबरन सिंह के मुताबिक शादी के तीन माह बाद ही पुत्री ससुराल नहीं गई। वह मायके में ही रह रही थी। कुछ दिनों से वह गांव में ही अलग रह रहे बाबा अशर्फीलाल व चाचा रामखिलावन के साथ रहने लगी थी। गुरुवार की शाम बाबा को खाना खिलाकर वह कमरे में सोने चली गई। रात में किसी पहर वह घर से निकल गई। रात ढाई बजे ट्रैक की जांच करते समय ट्रैकमैन अमरजीत ने पाता रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दिल्ली-हावड़ा डीएफसी डाउन लाइन पर महिला का कटा शव देखा तो पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को सूचना दी। शव की पहचान कर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।
उम्रदराज से शादी होने से थी दुखी
प्रेमलता की ट्रेन से कटकर जान देने के पीछे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। प्रेमलता की मां की मौत कई साल पहले हो चुकी थी। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। तीन वर्ष पहले प्रेमलता का विवाह कर दिया था। चर्चा है कि उम्रदराज से की गई शादी से खिन्न होकर वह कुछ दिन बाद ही मायके आ गई थी। दोबारा ससुराल नहीं गई। घरवालों के रवैए से भी वह बहुत आहत थी। हाल में ही उसने पिता का घर छोड़कर बाबा और चाचा के पास रह रहने लगी थी।

Unnao News: मधुमक्खियों के हमले से युवक की मौत, पांच की हालत गंभीर

0

बीघापुर। बहुराजमऊ गांव में सड़क हादसे में मृत युवक के दसवां कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। एक ही परिवार के छह लोग जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, अन्य का इलाज चल रहा है।

बीघापुर तहसील के बहुराजमऊ गांव निवासी आचार्य मायाधीश द्विवेदी की 10 दिन पहले मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। शुक्रवार को दसवां कार्यक्रम था। परिवार के लोग गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे बाल बनवाने गए थे। इसी दौरान पीपल के पेड़ में लगे छत्ते की मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। घटना में कमल द्विवेदी (35), परिवार के रमन दुबे, रविकांत, निशाकांत, विपिन, विनय और नाई जगदीश सविता घायल हो गए। अन्य लोग जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कमल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। कमल प्राइवेट नौकरी करते थे। वह दो भाइयों में बड़े थे। पति की मौत से पत्नी यशी, मां नीलम सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। तीन साल की बेटी इशिका है। कमल मायाधीश का चचेरा भाई था। कोतवाल राजपाल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से युवक की मौत हुई है।

10 दिन में तीन मौतों में दो युवा शामिल, परिवार में चीख-पुकार

एक ही परिवार में 10 दिन के अंतराल में तीन की जान चली गई। मृतकों में दो युवा चचेरे भाइयों शामिल हैं। परिवार में चीख-पुकार मची है। 21 जनवरी को मायाधीश द्विवेदी की मार्ग दुर्घटना में और उनकी दादी कल्याणी की उसी दिन बीमारी से मौत हो गई थी। परिजन अभी दोनों की तेरहवीं भी न कर पाए थे कि दसवां के दिन परिवार के एक और युवक की मौत से बेहाल हैं। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देते रहे।

Etawah: सिर पर ईंट मारकर युवक की हत्या, मोबाइल चोरी को लेकर था विवाद, पूर्व प्रधान व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट

0

Etawah News: सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर पूर्व प्रधान व उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

इटावा जिले में गांव नगला गड़रियान में गुरुवार रात मोबाइल चोरी के विवाद में पूर्व प्रधान व उनके बेटे ने ईंट मारकर युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुरुवार रात करीब आठ बजे गांव के राजवीर उर्फ वीरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर खड़ा था।

इस दौरान पड़ोस के घर में रहने वाले पूर्व प्रधान विश्राम सिंह व उनके बेटे सिंटू से राजवीर के छोटे भाई विजय की मोबाइल चोरी को लेकर कहासुनी हो गई। विजय का आरोप था कि सिंटू ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया है। विवाद बढ़ता देखकर राजवीर भी पहुंच गए। इस पर पूर्व प्रधान और उनका बेटा हमलावर हो गए। राजवीर ने गली में भागकर बचने का प्रयास किया।

पूर्व प्रधान व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट
इस पर पूर्व प्रधान के बेटे सिंटू ने पीछे से ईंट फेंककर उसके सिर में मार दी। इससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई विजय ने तहरीर देकर सिंटू और उसके पिता के विश्राम सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।

वसंत पंचमी के लिए बढ़ाई फोर्स, सात पुलिस अफसर भी बुलाए, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

0

मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को देखते हुए अब अगले स्नान पर्व वसंत पंचमी के मद्देनजर महाकुंभ मेला क्षेत्र में फोर्स बढ़ा दी गई है। लगभग 200 और पुलिसकर्मियों की तैनाती मेला क्षेत्र में की गई है।

मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को देखते हुए अब अगले स्नान पर्व वसंत पंचमी के मद्देनजर महाकुंभ मेला क्षेत्र में फोर्स बढ़ा दी गई है। लगभग 200 और पुलिसकर्मियों की तैनाती मेला क्षेत्र में की गई है। अफसरों का कहना है कि इन जवानों की तैनाती भीड़ के लिहाज से नए संवेदनशील चिह्नित किए गए प्वाइंटों पर होगी। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि वसंत पंचमी पर्व के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि श्रद्धालुओं के आने और जाने का मार्ग अलग-अलग हो और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। संगम घाट के सर्कुलेटिंग एरिया में किसी को भी ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं को स्नान करने के बाद तुरंत गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। भीड़ के लिहाज से कुछ नए संवेदनशील प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। इन पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। 

संगम द्वार चौराहे के पास सख्ती, खड़े होने की भी अनुमति नहीमौनी अमावस्या हादसे के बाद संगम लोअर मार्ग से संगम घाट जाने वाली रास्ते पर चौकसी बढ़ा दी गई है। संगम द्वार चौराहे के पास चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। यहां किसी को खड़े होने की भी अनुमति नहीं है। इस चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन के आगे जाने पर रोक है। इसके अलावा यहां रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी भी तैनात की गई है। शुक्रवार को सुबह से ही यहां आरएएफ के जवान गश्त करते रहे। इसके साथ ही घुड़सवार पुलिस के भी चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

चार एसपी, तीन एडिशनल एसपी भी भेजे गए
शासन की ओर से पुलिस के सात राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती महाकुंभ मेला क्षेत्र में की गई है। इनमें चार एसपी और तीन एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी हैं। इस सूची में एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, लक्ष्मी निवास मिश्र, राजधारी चौरसिया, श्रवण कुमार सिंह, एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह व प्रवीण कुमार यादव शामिल हैं। दीपेंद्र नाथ चौधरी प्रयागराज में लंबे समय तक एडिशनल एसपी यमुनापार के पद पर तैनात रहे हैं और माघ मेले के साथ 2019 कुंभ में भी सेवाएं दे चुके हैं।

उठ रहे सवाल, अनुभव वालों को क्यों किया नजरअंदाज
मौनी अमावस्या हादसे के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस अफसरों की तैनाती को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन अधिकारियों को न सिर्फ माघ मेला, बल्कि अर्ध कुंभ जैसे आयोजनों का भी अनुभव था, उन्हें क्यों नजरअंदाज किया गया। इसके अलावा ऐसे कई एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी की तैनाती कर दी गई, जिन्होंने अब तक माघ मेला भी नहीं कराया है। मकर संक्रांति का पर्व बीतने के बाद दो एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को महाकुंभ में बुलाया गया।

यह दोनों अधिकारी कई बार माघ मेले के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसी तरह चार बार माघ मेले का सफल आयोजन करने वाले डीआईजी राजीव नारायण मिश्रा को महाकुंभ मेले में तैनाती न दिया जाना भी बेहद हैरान करने वाला निर्णय था। महाकुंभ से ठीक पहले तत्कालीन पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, जो 2019 अर्ध कुंभ की परिकल्पना के सूत्रधार थे, का तबादला भी बेहद चौंकाने वाला था।

उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में लोहे का गेट गिरा, मलबे में दब गए पांच मासूम…अस्पताल में भर्ती

0

उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में लोहे का गेट गिर गया, जिसके नीचे दबने से पांच बच्चे घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा के बिचपुरी में विकास खंड अछनेरा के गांव महुअर में स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। बताया गया है खेलते समय विद्यालय की लोहे का गेट बच्चों पर गिर गया। बच्चे इसके नीचे दब गए। पांच बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की इमारत जर्जर है। वहीं ये गेट उस जगह लगा था, जहां सब्जियां उगाईं जाती हैं।  ये भी काफी समय से गिरासू हालत में ही थी। शुक्रवार को जब विद्यालय परिसर में बच्चे खेल रहे थे, उसी समय ये हादसा हो गया। गेट के नीचे दबने से पांच बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें से एक बच्चे का पैर टूट गया है। तो वहीं एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद अध्यापकों द्वारा किसी प्रकार की मदद न किए जाने पर ग्रामीणों में गुस्सा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और साफ-साफ कहा कि अब वे इस स्कूल में अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे।

ढाई घंटे चला छात्रा का पोस्टमार्टम, शरीर पर मिलीं 40 चोटें…14 घंटे में बन पाई पीएम रिपोर्ट, चार से पूछताछ

0

कानपुर में महाराजपुर के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा के चेहरे और शरीर पर भारी चीज से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। गुरुवार देर रात पोस्टमार्टम में छात्रा के शरीर पर 40 से ज्यादा चोटों के निशान पाए गए हैं। गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है।

जूनियर हाई स्कूल में पढ़ती थी छात्रा
महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की 11 साल की बेटी गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। 27 जनवरी को वह बकरी की तलाश में खेत की तरफ से गई थी। इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

अरहर के खेत खून से लथपथ मिला था शव
उसके 24 घंटे बाद पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धारा में बदल दिया था। पुलिस और परिजन लगातार छात्रा की तलाश कर रहे थे। गुरुवार की सुबह उसका शव गांव में ही एक ईंट-भट्ठा के सामने अरहर के खेत खून से लथपथ मिला था।
Post mortem of the student lasted for two and a half hours 40 injuries were found on the body

शव का वीडियोग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम
पुलिस ने गांव में बवाल की आशंका के चलते रात में ही छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया। इसके लिए डीएम को पत्र लिखा। डीएम के आदेश पर गुरुवार देर रात डॉ. अजीत यादव और डॉ. प्रेम लता ने शव का वीडियोग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रात करीब 10:30 बजे से एक बजे तक चला। इसके अगले दिन तीन बजे पीएम रिपोर्ट तैयार हो पाई।
Post mortem of the student lasted for two and a half hours 40 injuries were found on the body

डोमनपुर में हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद देर रात करीब 1:30 बजे छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद उसे पुलिस अपनी निगरानी में गांव ले गई। वहां किसी भी तरह के हंगामे को लेकर पीएसी और पुलिस तैनात रही। शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे उसका पुलिस की मौजूदगी में महाराजपुर के डोमनपुर स्थित गंगा के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा नया एक्सप्रेव वे, इस रास्ते पर आएगी 4415 करोड़ की लागत

0

यूपी में एक और एक्सप्रेस वे आपको रास्तों को सुगम बनाने जा रहा है। यह नया एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा।

ग्रेटर नोएडा का जेवर एयरपोर्ट यूपी का ग्रोथ हब बनेगा। निर्यात को नई दिशा देने के लिए जेवर एयरपोर्ट से पूरे प्रदेश को जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस से जोड़ने के लिए नया लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। इसे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 24 किलोमीटर पहले से जोड़ा जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये होगी।

यह लिंक एक्सप्रेसवे 76 किलोमीटर लंबा होगा। इसके लिए यूपीडा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। इसका अंतिम बिंदु गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। वर्तमान में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ प्रदेश के बीच से गुजर रहे हैं। केवल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर-दक्षिण में स्थित हैं। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा। ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ यूपी में एक्सप्रेसवे की पूरी ग्रिड अस्तित्व में आ जाएगी, जो यातायात को प्रदेश के किसी भी कोने में बाधा रहित सुविधा देगी।

प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे की सलाहकार कंपनी एडिकाॅन इंडिया न्यूनतम बजट में अधिकतम लाभ वाले प्लान पर काम कर रही है। फरवरी में परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट नियोजन विभाग को भेज दी जाएगी। फिर मार्च तक इस परियोजना की लागत का अनुमोदन एम्पावर्ड फाइनेंस कमेटी से लिया जाएगा। मई से जुलाई के बीच में भूमि अधिग्रहण कर लिया जाएगा। अगले वर्ष फरवरी से निर्माण शुरु हो जाएगा। नए लिंक एक्सप्रेस की अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये में से जमीन अधिग्रहण पर 4000 करोड़ खर्च होंगे। 

एक्सपोर्ट हब और कार्गो हब से मिलेगी नई रफ्तार

जेवर एयरपोर्ट के नजदीक एक्सपोर्ट हब स्थापित किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा किसानों और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयों को मिलेगा। विश्व बैंक की मदद से संचालित होने वाली यूपी एग्रीज योजना के तहत एसईजेड (स्पेशल इकोनामिक जोन) बनेगा। एक्सपोर्ट हब के जरिए मूंगफली, सब्जी, काला नमक चावल, तिल सहित कई उत्पादों के निर्यात में तेजी आएगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण यमुना प्राधिकरण क्षेत्र बनेगा देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो हब भी बनेगा। यूपी के उत्पाद तेजी से और प्रभावी तरीके से पूरी दुनिया तक पहुंचेंगे। बड़े पैमाने पर कोल्ड स्टोरेज और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के डिपो बनाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के पहले चरण में 37 एकड़ में कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे भविष्य में 80 एकड़ तक विस्तारित किया जाएगा। यह अब तक का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल होगा, जिसकी शुरुआती क्षमता प्रति वर्ष 2 लाख टन माल परिवहन की होगी। लिंक एक्सप्रेस वे इसकी क्षमता को और बढ़ाएगा।

आज संसद में पेश होगा इस वर्ष का केंद्रीय बजट, सुबह 11 बजे संसद में पेश होगा आम बजट

0

दिल्ली- आज संसद में पेश होगा इस वर्ष का केंद्रीय बजट, सुबह 11 बजे संसद में पेश होगा आम बजट , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट , वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया जाएगा बजट पेश, बजट से पहले कल हुआ था इकोनॉमिक सर्वे 2024-25 पेश, इकोनॉमिक ग्रोथ 6.5 से 6.8 के बीच रहने का अनुमान