Saturday, February 1, 2025
Home Blog Page 640

प्रभात की ख़बरें 7 भारत news के साथ

0

✅अंकिता मर्डर केस: नार्को टेस्ट की मांग वाली याचिका पर आज उत्तराखंड की कोर्ट में सुनवाई

✅पेरू में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में एक प्रदर्शनकारी की मौत

✅गुजरात: कैबिनेट में शपथ लेने के लिए अब तक 12 विधायकों के पास फोन आए

✅राष्ट्रपति बाइडेन बोले- यूक्रेन को दी मदद के लिए प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने बोला शुक्रिया

✅केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई

✅शिवसेना चुनाव चिन्ह विवाद मामले में चुनाव आयोग करेगा आज सुनवाई

✅उमर खालिद की अंतरिम जमानत पर दिल्ली कोर्ट सुनाएगा आज फैसला

✅पाक-अफगान बॉर्डर: फायरिंग घटना में अफगानिस्तान का एक सैनिक मारा गया

✅राजस्थान: आज भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले सकती हैं सोनिया गांधी

✅गुजरात: पीएम मोदी ने देर रात अहमदाबाद में किया रोड शो

✅हिमाचल प्रदेश में आज कैबिनेट विस्तार की संभावना

✅इटली: रोम में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

✅मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर स्टूडेंट्स-टीचर्स से भरी बस पलटी, दो लोगों की मौत

✅कल से 2 दिवसीय मेघालय दौरे पर रहेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

✅TMC प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी के मामले में कल चुनाव आयोग का दौरा करेगा प्रतिनिधि मंडल

✅गाजियाबाद: लोनी की कश्मीरी एनक्लेव कॉलोनी में एक खाली मैदान में लगी भीषण आग

✅खली ने कहा अगर देश के लिए साफ सोच नहीं तो मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे जाने का क्या फायदा

 

✅भूपेन्द्र पटेल के शपथग्रहण में PM मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई नेता होंगे शामिल

 

✅टीम इंडिया को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, राहुल को कमान

✅नोएडा: गेझा गांव में झुग्गियों लगी आग, अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर

✅’2014 से पहले हवाई यात्रा लग्जरी थी, लेकिन अब मिडिल क्लास परिवार भी इसका इस्तेमाल करते हैं’- PM नरेंद्र मोदी

बिजली के 44 पोल चुराने के मामले में रिपोर्ट हुई दर्ज

0

हरदोई। बिजली महकमें की छापामारी में 44 बिजली के पोल और लगभग तीन सौ मीटर तार बरामद किया गया था। इस मामले में मन्नापुरवा पावर हाउस के जेई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सब कुछ जानते हुए भी इस तरह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से कहा जा रहा है कि इस तरह अफसरों ने अपने चहेते ठेकेदारों को बचाते हुए बीच का रास्ता तलाशा है, इससे सांप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। इस मामले की काफी खुसुर-फुसुर हो रही है।
बताया गया है कि लखनऊ रोड पर विद्या नगर कालोनी में चल रही प्लाटिंग में बिजली महकमें के अफसरों की छापेमारी के दौरान वहां से केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत आए बिजली के 44 पोल और लगभग तीन सौ मीटर तार बरामद किया था। इस तरह की गई छापामारी से एक और बात सामने आई कि सौभाग्य योजना के तहत आए पोल,तार और ट्रांसफार्मर का मनचाहा इस्तेमाल किया गया। जबकि योजना के तहत आए बिजली के पोल दलित,पिछड़े और गरीबों की बस्ती में लगाए जाने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, बल्कि प्रापर्टी डीलर के चोखे धंधे में शामिल लोगों को सीधा फायदा पहुंचाया गया।

थाना मोहनलालगंज के खुजौली के पास भीषण सड़क हादसा

0

लखनऊ।थाना मोहनलालगंज के खुजौली के पास भीषण सड़क हादसा

तेज रफ्तार दो बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसे

हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर हुई मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन।✍️

S

दिल्ली द्वारका में 12 वीं की छात्रा पर एसिड अटैक , आरोपी युवक से थी जानपहचान ,

0

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एक सिरफिरे ने 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा पर एसिड अटैक लड़की की हालत गंभीर  । बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा पर सुबह उस समय तेजाब फेंका , जब वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी । घटना द्वारका मोड़ की है । घटना के बाद पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । ऐसी खबर है कि हमलावर युवक पीड़िता को पहले से जानता था । अब दोनों के बीच क्या हुआ और आखिर क्यों युवक ने एसिड अटैक किया । पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार , बुधवार सुबह दिल्ली के द्वारका मोड़ पर सुबह 9 बजे बाइक सवाल दो युवक 17 वर्षीय एक युवती के करीब आए और उसके शरीर पर तेजाब फेंक , फरार हो गए । दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी । छात्रा ने हमले का शक अपने दो जानकारों पर जताया है । इसके शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है T दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया । घटना सुबह करीब 9 बजे की है । दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया । घटना सुबह करीब 9 बजे की है । पुलिस ने बताया कि थाना मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई । यह कहा गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया है । पुलिस ने बताया है कि अभी छात्रा का इलाज जारी है , उसकी हालत , अभी स्थिर हैं ।

सम्वाददाता विदिता रॉय 

पटना में अपराधियों का तांडव , घर में घुसकर तीन लोगों को मारी गोली एक व्यक्ति की हुई मौत दो की स्थिती गंभीर!

0

पटना : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है . पुलिस प्रशासन का भय अब इनके मन से ही खत्म हो चुका है . पटना के फुलवारीशरीफ में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी . जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है . जहां दोनों की स्थिती गंभीर बनी हुई है . इस घटना का कारण जमीन के व्यवसाय से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है . से पटना से सटे फुलवारीशरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक सबलपुरा कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां की बरसात कर मंटू शर्मा को मौत के घाट उतार दिया . इस गोलीबारी में उसके पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गया . परिजनों ने तीनों को पटना के पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके पिता और छोटे भाई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है . घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा – तफरी मच गई है .घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ , जानीपुर , बेऊर और खगौल समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई . घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि पटना के विक्रम के गंगाचक के मूल रूप से रहने वाले तथा सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त सुधीर शर्मा फुलवारीशरीफ के न्यू सबजपूरा कॉलोनी के मुख्य मार्ग के किनारे बीएमपी 16 के सामने रहते थे . बता दें कि , सुधीर शर्मा का बड़ा बेटा मंटू शर्मा जिसकी मौत हुई है वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था . सोमवार की देर रात करीब 9:30 बजे घर के नजदीक एक मैरिज हॉल में बरात लगने जा रहा थी . इसी शोर का फायदा उठाते हुए कई अपराधी घर में घुस गए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे . जिसमें तीन लोगो को गोली लग गई जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मंटू शर्मा को मृत घोषित कर दिया . पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है .

डेस्क निर्देशक – श्याम जी 

बिहार में जहरीली शराब का कहर , शराब पीकर हुई 5 लोगों की मौत कई गम्भीर !

0

बिहार : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है । इसी वजह से आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं । ताजा मामला छपरा जिले का है , जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई । वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है । घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र की है । पांच लोगों मौत थाना क्षेत्र के डोईला गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों मौत हो गई । अन्य दो लोगों की हालत गंभीर है । दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है । एक साथ पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है । पुलिस मामले की जांच – पड़ताल में जुटी है । स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव हुई रवाना वहीं जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव रवाना कर दी गई । टीम गांव में लोगों का मेडिकल चेकअप कर रही है । संदिग्ध मिलने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है । मृतकों की पहचान डोईला गांव निवासी संजय सिंह , बीचेंद्र राय और अमित रंजन के रूप में की गई है । वहीं मशरक थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार सिंह और हरेंद्र राम की भी मौत की खबर है । इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है

सम्वाददाता रंजीत राणा 

जोधपुर सिलेंडर धमाके में मरने वालों की संख्या 23 हुई!

0

राजस्थान : जोधपुर में एक शादी के दौरान सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 23 हो गई है , दूल्हे के पिता और चार अन्य ने यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । गौरतलब है कि शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए । दूल्हे सुरेंद्र सिंह की मां धापू कंवर ने सोमवार को दम तोड़ दिया , जबकि उसके पिता 55 वर्षीय सगत सिंह ने मंगलवार को उपचार के दौरान अंतिम सांस ली । एम . जी . अस्पताल की अधीक्षक राजश्री बेहरा ने बताया कि मरने वाले सभी लोग 50 प्रतिशत या उससे अधिक जल गये थे , और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था । उन्होंने बताया कि मंगलवार को मरने वालों में सगत सिंह के अलावा सुगन कंवर ( 50 ) , ऐदान सिंह ( 8 ) और दिलीप सेन ( 27 ) शामिल हैं । बेहरा ने कहा कि एक सामान्य सर्जन , एक प्लास्टिक सर्जन , एक बाल रोग विशेषज्ञ और एक निश्चेतक समेत 24 डॉक्टरों की एक टीम घायलों के उपचार में लगी है । उन्होंने बताया कि मरने वालों में 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं ।

सम्वाददाता मुकेश सिंह 

फिरोजाबाद में बड़ा हादसा : लुधियाना से रायबरेली जा रही बस और डीसीएम में टक्कर , 6 लोगों की मौत , कई घायल!

0

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद में एक बड़ा हादसा सामने आया है । आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया । हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई । वहीं , 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं । हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है । बुधवार सुबह एक बस , जोकि लुधियाना से यूपी के रायबरेली जिला जा रही थी । आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के फिरोजाबाद में बस की डीसीएम से टक्कर हो गई । चार पुरुष , एक महिला और बच्चे की मौत हो गई । वहीं , 22 लोग घायल हैं । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल 9 लोगों को शिकोहाबाद के अस्पताल भेजे गए हैं । बाकी अन्य को सैफई भेजा गया है । ये हादसा शिकोहाबाद के नगला खंगार के 61 माइल स्टोल के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है । जानकारी के अनुसार , शिकोहाबाद के नगला खंगार में 61 मेल स्टोन के पास लुधियाना से रायबरेली जा रही स्लीपर बस आगे जा रही डीसीएम में घुस गई । स्लीपर बस में सवार छह यात्रियों की मौत हो है ।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , दो युवकों की मौत!

0

रायबरेली : मंगलवार को सलोन जायस रोड पर नसीराबाद कस्बे में तेज रफ्तार ट्रक व बाइक को टक्कर मार दी । इस टक्कर में बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई । Raebareli News : मंगलवार को सलोन जायस रोड पर नसीराबाद कस्बे में तेज रफ्तार ट्रक व बाइक की हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई । सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं युवकों की मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया । मृतकों की पहचान क्षेत्र के सलोन जायस रोड पर नसीराबाद कस्बा में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आरही बाइक में टक्कर मार दी । इसमें बाइक सवार मो , आलम पुत्र सरीफ 25 वर्ष निवासी नटपुरवा ओदारी थाना जायस जिला अमेठी व रामबाबू पुत्र रामकुमार निवासी जमालपुर हुर्रेया थाना नसीराबाद गम्भीर रूप से घायल हुए और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पंहुची नसीराबाद पुलिस ने दोनों घायलों को आनन फ़ानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद पहुचाया , जहां चिकित्सक ने दोनों युवको को मृत घोषित कर दिया बताते चले की मृतक मो आलम अपने साथी रामबाबू के साथ बाइक की सर्विस कराने नसीराबाद कस्बा गए थे , जहां बाइक की सर्विस कराने के बाद दोनों जा रहे तभी सामने से आरही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी , जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई । वहीं , मौत की खबर घर पहुचते ही दोनों घरो में कोहराम मच गया । मृतकों के घरों में छाया मातम मृतक रामबाबू की मां राजकुमारी का रो – रोकर बुरा हाल हो गया । मृतक रामबाबू अपने चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था । वही मृतक मो . आलम के पिता सरीफ बेटे का शव देख सन्न रह गए तो मां नजमा में आंखों से आंसू नहीं रूक रहे हैं । ट्रक को कब्जे में लिया गया : एसओ उधर नसीराबाद एसओ राकेश चन्द्र ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । साथ में उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है ।

सम्वाददाता फजल खान 

भीड़ से चरमराया दिल्ली एयरपोर्ट , लंबी लाइनें , घंटों वेटिंग!

0

दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट यात्रियों की भीड़ के तले चरमरा रहा है । चेक इन के लिए लोगों को लंबी लंबी कतारों में घण्टों लगना पड़ रहा है ।दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट यात्रियों की भीड़ के तले चरमरा रहा है । चेक इन के लिए लोगों को लंबी लंबी कतारों में घण्टों लगना पड़ रहा है । आलम ये है कि इंडिगो एयरलाइन्स ने तो अपने यात्रियों को फ्लाइट समय से साढ़े तीन घण्टे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की ताकीद की है । एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से भारी भीड़भाड़ दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पिछले कई दिनों से जबर्दस्त भीड़भाड़ और देरी का सामना कर रहा है । यह स्थिति हाल के महीनों में भारतीय विमानों से जुड़े कई हादसों के बाद बनी है । एयरपोर्ट पर अफरातफरी की शिकायतों के चलते विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया था । इसके अगले ही दिन इंडिगो ने यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया जिसमें यात्रियों से घरेलू प्रस्थान से कम से कम 3.5 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने और केवल एक हैंड बैगेज ले जाने का अनुरोध किया सुबह के पीक घंटों के दौरान उड़ानें कर दी जाएंगी कम आईजीआई हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ कम करने के लिए अधिकारियों ने चार सूत्री कार्य योजना तैयार की है और इसे हवाईअड्डे पर लागू करना शुरू कर दिया है । सुबह के पीक घंटों के दौरान उड़ानें कम कर दी जाएंगी , और कुछ उड़ानों को टी 3 से अन्य टर्मिनलों पर स्थानांतरित करने के प्रयास चल रहे हैं । पीक घंटे 5 : 00-9 : 00 पूर्वाह्न और 4 : 00-8 : 00 अपराह्न हैं । यह कार्ययोजना सिंधिया द्वारा भीड़ से निपटने के लिए टी 3 पर व्यवस्थाओं के औचक निरीक्षण के बाद आई है । यात्री ने एयरपोर्ट को दिल्ली का बताया मछली बाज़ार हवाईअड्डे की स्थिति पर यात्रियों ने मीम्स और मजाक के माध्यम से अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है । कोई इसे कुम्भ मेला जैसा बता रहा है तो कोई रेलवे प्लेटफार्म से इसकी तुलना कर रहा है । एक यात्री ने एयरपोर्ट को दिल्ली का मछली बाज़ार बताया । पत्रकार और टॉक शो होस्ट वीर सांघवी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर इस वृद्धि के लिए गृह मंत्रालय द्वारा संचालित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को जिम्मेदार ठहराया ।

डेस्क निर्देशक- श्याम जी