Friday, November 22, 2024

बिजली के 44 पोल चुराने के मामले में रिपोर्ट हुई दर्ज

यह भी पढ़े

हरदोई। बिजली महकमें की छापामारी में 44 बिजली के पोल और लगभग तीन सौ मीटर तार बरामद किया गया था। इस मामले में मन्नापुरवा पावर हाउस के जेई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सब कुछ जानते हुए भी इस तरह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से कहा जा रहा है कि इस तरह अफसरों ने अपने चहेते ठेकेदारों को बचाते हुए बीच का रास्ता तलाशा है, इससे सांप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। इस मामले की काफी खुसुर-फुसुर हो रही है।
बताया गया है कि लखनऊ रोड पर विद्या नगर कालोनी में चल रही प्लाटिंग में बिजली महकमें के अफसरों की छापेमारी के दौरान वहां से केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत आए बिजली के 44 पोल और लगभग तीन सौ मीटर तार बरामद किया था। इस तरह की गई छापामारी से एक और बात सामने आई कि सौभाग्य योजना के तहत आए पोल,तार और ट्रांसफार्मर का मनचाहा इस्तेमाल किया गया। जबकि योजना के तहत आए बिजली के पोल दलित,पिछड़े और गरीबों की बस्ती में लगाए जाने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, बल्कि प्रापर्टी डीलर के चोखे धंधे में शामिल लोगों को सीधा फायदा पहुंचाया गया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे