Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 20

नोएडा में अयोध्या की दलित बेटी के समर्थन में उतरी महिला ,

0

नोएडा -नोएडा में अयोध्या की दलित बेटी के समर्थन में उतरी महिला ,समाजसेवी बबली शर्मा ने साथी महिलाओं संग निकाला केंडल मार्च ,अयोध्या में दलित युवती की हत्या का सड़क पर उतककर किया विरोध ,महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला, सरकार से न्याय की लगाई गुहार

 

महिला को बातो में फंसाकर टप्पेबाजो ने लूटे जेवरात,

0

कन्नौज -महिला को बातो में फंसाकर टप्पेबाजो ने लूटे जेवरात,मॉर्निग वॉक को निकली महिला संग हुई वारदात,2 अज्ञात टप्पेबाजो ने दिया घटना को अंजाम,पीड़ित महिला के पुत्र ने पुलिस से की लिखित शिकायत
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी,सीसीटीवी के सहयोग से पुलिस लुटेरों को पकड़ने का कर रही प्रयास,सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन मोड़ के पास का मामला

Hamirpur News: 5 वर्षों से पेट दर्द की समस्यया से सूझ रही थी किशोरी, ऑपरेशन करने पर पेट से निकला 2 किलो बालों का गुच्छा

0

Hamirpur News, (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की सदर कोतवाली से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में किशोरी का ऑपरेशन हुआ तो उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकला, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि किशोरी को 1 वर्ष की उम्र से बाल खाने की आदत थी जो 5 साल तक खाए बाल पेट में इकट्ठा होकर गुच्छा बन गया। जिसके बाद पेट दर्द की समस्या से जूझ रही किशोरी का ऑपरेशन हुआ तो आमाशय से दो किलो बालों का गुच्छा निकला। शहर के निजी बृजराज हास्पिटल में युवती को ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुख्यालय के नौबस्ता मोहल्ले में स्थित एक हास्पिटल के सर्जन डॉ. केके लाक्षाकर ने बताया कि पीड़ित किरतुआ गांव निवासी देशराज सोनकर अपनी बेटी रूपम (17) को अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर ने ऑपरेशन किया तो आमाशय से दो किलो बालों का गुच्छा निकला।

मां गीता ने बताया कि वह करीब पांच साल से पेट दर्द की तकलीफ में थी। 20 जनवरी को भर्ती किया गया जिसका 22 को ऑपरेशन किया गया। उसे सोमवार को छुट्टी की गई इसके ऑपरेशन में करीब 40 हजार रुपये का खर्च हुआ है।

Milkipur by election: वोटिंग से महज 12 घंटे पहले ये क्या खेल होने लगा? सपा के पोस्ट ने मचाई खलबली

0

UP Desk: उत्तर प्रदेश में अयोध्या ज़िले में आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। वही इस सीट पर कल यानि 5 फरवरी को उपचुनाव होना है। इससे ठीक पहले सपा समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि उनके नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रेड कार्ड दिया जा रहा है। वहीं पार्टी ने इसे भाजपा की साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की है।

रेड कार्ड की कुछ तस्वीरें सपा ने की पोस्ट
बता दें कि सपा ने अपनी पोस्ट में कुछ रेड कार्ड की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मिल्कीपुर में विभिन्न बूथों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा समाजवादी के नेताओं एवं समर्थकों को अकारण रेड कार्ड दिया जा रहा है। भाजपा का कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रही पुलिस। इसके शिकायत पहले भी की जा चुकी हैं, कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।” सपा का कहना है कि यह कार्रवाई उनके मतदाताओं को डराने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए की जा रही है।

जानिए, क्या होता है रेड कार्ड?
गौरतलब है कि चुनावी प्रक्रिया में रेड कार्ड आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है, जिनके खिलाफ कानून-व्यवस्था भंग करने का संदेह होता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। सपा का आरोप है कि यह कार्ड उनके कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से जारी किए जा रहे हैं, ताकि वे मतदान प्रक्रिया से दूर रहें।

ज्ञात हो कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से सांसदी जीत गए थे। इस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी। अब यहाँ उपचुनाव हो रहे हैं। दिल्ली के साथ ही यहाँ भी पाँच फ़रवरी को मतदान है।

 

शादी की खुशियों में मातम में बदली, बहन की डोली के दिन भाई की उठी अर्थी, गम में डूबा परिवार

0

महोबा : जिले में शादी में शहनाई के दौरान अचानक भाई की मौत की खबर सुनकर लोग हैरान हो गए है । एक ओर बहन की विदाई की रस्में पूरी हो रही थी कि कुछ ही पलों में भाई के मौत की खबर से परिवार सहम उठा है । हालात यह है कि एक ओर बहन की डोली सजा कर विदा हो रही है तो वही दूसरी ओर भाई की अर्थी उठाने की तैयारियां शुरू हो गई है। हैरान ,परेशान और आम जनमानस को विचलित करने वाली यह दर्दनाक तस्वीरे महोबा से सामने आई है।  दुल्हन बनी बहन की विदाई के बाद भाई की अर्थी की घटना ने समूचे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

PunjabKesari

दरअसल, मामला कुलपहाड़ कोतवाली कस्बे के गौंदी चौराहे का है, जहां रहने वाले दिनेश अहिरवार की बेटी पूनम की शादी बीती रात बड़े धूमधाम से चल रही थी। घर में बारात के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इसी बीच एक हृदय विदारक घटना ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया। दुल्हन का 22 वर्षीय भाई पंकज बारातियों को नाश्ता देने के लिए बारात घर जा रहा था, तभी एक बेकाबू ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही पंकज की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे शादी का माहौल मातम में बदल गया।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन पुलिस और परिजनों की समझाने के बाद शादी की रस्में पूरी कराई गईं। यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। एक ओर जहां बहन की डोली सजी थी, तो दूसरी ओर भाई की अर्थी उठाने की तैयारी हो रही थी। इस हृदय विदारक घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि शादी की खुशियों के बीच ऐसे गमगीन पल कभी नहीं देखे थे।

झांसी-तेज रफ्तार 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत,

0

झांसी-तेज रफ्तार 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, शिवपुरी की ओर से आ रहे ट्रक का फटा टायर, विपरीत दिशा से आ रहे हैं ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर हुआ भीषण हादसा

 

श्रावस्ती पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘धरपकड़’, 12 घण्टे में 25 वारंटियों को किया गिरफ्तार

0

श्रावस्ती पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘धरपकड़’, 12 घण्टे में 25 वारंटियों को किया गिरफ्तार , वारंटियों पर कई अदालतों में चल रहा मामला, NDPS ,आर्म्स एक्ट समेत कई अपराधों में शामिल, 4 थानों की पुलिस ने एक साथ की धर पकड़

महाकुंभ भगदड़ हादसे की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, दिया ये आदेश

0

लखनऊ: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ की घटना को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका खारिज कर दी गई है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाइाबाद हाई कोर्ट जाने की सलाह दी है।

दरअसल, महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर याचिका दायर की है, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी, इस जनहित याचिका में राज्य सरकारों के लिए दिशानिर्देश, नीतियां और नियम बनाने की मांग की गई है ताकि भगदड़ जैसी घटना को रोका जा सके। फिलहाल कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने की सलाह दी है।

जनवरी में एक्सपोर्ट और नए ऑर्डर ने दिया उछाल, मैन्युफैक्चरिंग PMI 6 महीने के टॉप पर

0

बिजनेस डेस्कः जनवरी में भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने दमदार शुरुआत की है। दिसंबर में थोड़ी सुस्ती के बाद अब एक्सपोर्ट्स में करीब 14 साल की सबसे तेज बढ़त देखने को मिली है। नए ऑर्डर्स भी जुलाई के बाद सबसे तेज रफ्तार से बढ़े हैं। इस वजह से जनवरी का मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) छह महीने के टॉप लेवल पर पहुंच गया है।

HSBC और S&P Global द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, जनवरी में PMI 57.7 रहा, जबकि दिसंबर में यह 56.4 था। बता दें कि PMI का 50 से ऊपर होना सेक्टर में ग्रोथ को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा गिरावट को दिखाता है। जबरदस्त एक्सपोर्ट्स और ऑर्डर्स की इस तेजी से भारतीय प्रोड्यूसर्स ने नए साल की मजबूत शुरुआत की है, जो आगे भी इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है।

सर्वे के मुताबिक, कॉस्ट प्रेशर 11 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, लेकिन मांग में तेजी के चलते कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए। इसके साथ ही बिजनेस कॉन्फिडेंस भी मजबूत हुआ है। खरीदारी में बढ़ोतरी और रिकॉर्ड लेवल पर रोजगार सृजन देखने को मिला है। नए ऑर्डर्स में उछाल की वजह बेहतर घरेलू मांग और इंटरनेशनल सेल्स में बढ़ोतरी रही। खास बात यह रही कि भारतीय प्रोडक्ट्स की अंतरराष्ट्रीय मांग में 14 साल की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की गई।

HSBC की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा, “डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट डिमांड दोनों मजबूत बनी हुई हैं, जिससे नए ऑर्डर्स में ग्रोथ देखने को मिल रही है।” उन्होंने आगे बताया कि एम्प्लॉयमेंट PMI ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूत जॉब क्रिएशन का संकेत दिया है। यह इंडेक्स अपने लॉन्च के बाद से अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।

Auraiya News: रेलवे क्राॅसिंग बंद न होने से 15 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

0

कंचौसी (औरैया)। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे क्राॅसिंग के खुलने पर एक साथ कई वाहन पटरी पर पहुंच गए। ऐसे में फाटक बंद नहीं हो सका।

Goods train stood still for 15 minutes due to non-closure of railway crossing
कंचौसी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी। – फोटो : कंचौसी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी।इसी बीच डीएफसी ट्रैक पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ गया। गेटमैन ने पटरियों से वाहन को हटवाकर क्रासिंग को बंद करवाया। इसके बाद मालगाड़ी रवाना हो सकी।
बताया जा हा है कि रविवार की सुबह कंचौसी रेलवे क्राॅसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी थी। वाहनों को निकालने के लिए क्राॅसिंग के फाटक को खोला गया। इसी दौरान पहले निकलने की होड़ में एक साथ कई वाहन पटरियों पर पहुंच गए।इस दौरान कुछ ही वाहन निकल पाए थे, तभी सुबह नौ बजे डाउन लाइन पर मालगाड़ी आ गई। क्राॅसिंग खुली होने से सिग्नल लाल था। लोको पायलट ने मालगाड़ी को कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास रोक लिया।गेटमैन ने वाहनों को पटरी से हटवाया। इसके बाद नौ बजकर 20 मिनट पर फाटक बंद किया गया तब कहीं मालगाड़ी रवाना हो सकी। जाम में फंसे अनूप पोरवाल, दीपू कुमार, रिंकू राठौर ने बताया कि आए दिन क्राॅसिंग पर जाम लगने से उन लोगों को घंटों फंसकर परेशान होना पड़ता है।

न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वनचे ने बताया कि एक साथ कई वाहन पटरियों पर पहुंच गए थे। इस कारण फाटक बंद नहीं हो सका था। कुछ देर के लिए मालगाड़ी को रोका गया था।