Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 658

आंध्र प्रदेश में TDP और YSRCP के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, कई मकान और वाहन फूंके

0

पलनाडु। आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में टीडीपी और वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कई टीडीपी नेताओं के मकानों, वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस झड़प को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. वहीं इलाके में घारा-144 लागू कर दी गई. इस हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

इस वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज करती हुई दिखाई दे रही है. सैकड़ों की भीड़ दिख रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोगो स्कॉर्पियो में तोडफ़ोड़ करते हैं और फिर इसमें आग लगा देते हैं. गौरतलब कि वाईएसआरसीपी, आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी है, जबकि टीडीपी पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी है. एसपी रविशंकर रेड्डी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्थिति अब नियंत्रण में है. झड़प के सिलसिले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

टीडीपी अपने पार्टी कार्यालय और अपने नेताओं के वाहनों को हुए नुकसान की कड़ी निंदा की. टीडीपी महासचिव नारा लोकेश ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस समर्थन के साथ टीडीपी रैंक पर हमला किया. नारा ने कहा कि यह निंदनीय है कि वाईएसआरसीपी की उपद्रवी भीड़ ने मचर्ला निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस की मदद से टीडीपी रैंकों पर हमला किया. यह राज्य में अराजकता के शासन का प्रमाण है कि वाईएसआरसीपी के दबंगों ने टीडीपी पर हमला किया.

उन्होंने आगे कहा कि टीडीपी कैडरों की कारों को जलाने और उन पर हमला करने वाले वाईसीपी के गुंडों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. हम टीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं, जो वाईएसआरसीपी उपद्रवी भीड़ के हमले में घायल हुए हैं.
वहीं पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुंटूर के डीआईजी से संपर्क किया और पूछा कि माचेरला में स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस कार्रवाई करने में विफल क्यों रही. टीडीपी कार्यकर्ता वाईएसआरसीपी सरकार के खिलाफ रैली करने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि जब झड़पें हुईं माचेरला पार्टी के प्रभारी जुलाकांति ब्रह्मा रेड्डी के नेतृत्व में टीडीपी समर्थक इधेमी खरमा कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और पथराव किया, जिससे कई लोगों को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

7भारत न्यूज डेस्क एडिटर :प्रीति शुक्ला 

गुड न्यूज अब ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकेंगे Ph.D, मास्टर्स की जरूरत नहीं UGC

0

दिल्ली। भारत की बदलती शिक्षा नीति (NEP) में छात्रों को मास्टर कोर्स करने की चिंता नहीं होगी. पीएचडी का सपना देख रहे छात्र, चार साल ग्रेजुएशन के बाद सीधा पीएचडी (PhD) में एडमिशन ले सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार सीधे पीएचडी कर सकते हैं और उन्हें मास्टर डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी.

*चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम*
(FYUP) के फायदों के बारे में बताते हुए कुमार ने यूजीसी अध्यक्ष ने कई जरूरी बातें कहीं. उन्होंने कहा, “पहला फायदा यह है कि उन्हें पीएचडी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मास्टर डिग्री करने की जरूरत नहीं है. वे इसके लिए सिंगल या डबल मेजर भी ले सकते हैं.”

यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि चार साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के पूरी तरह से लागू होने तक तीन साल के ग्रेजुएशन कोर्स को बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि यूनिवर्सिटीज के पास तीन या चार साल प्रोग्राम (FYUP) के बीच चयन कर सकते हैं. उन्होंने बुधवार को न्यूज एंजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या विश्वविद्यालयों के लिए ऑनर्स डिग्री के लिए चार साल के पैटर्न पर माइग्रेट करना अनिवार्य है, उन्होंने कहा यह विश्वविद्यालयों पर छोड़ दिया गया है.

बता दें कि यूजीसी ने हाल ही में फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (FYUP) का करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क घोषित किया था. न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के अंतर्गत तैयार ये करीकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क छात्रों के लिए एक इनोवेट‍िव और लचीली उच्च शिक्षा प्रणाली प्रदान करेगा. यूजीसी ने इस पाठ्यक्रम को स्नातक कार्यक्रमों के लिए क्रेडिट ढांचे के साथ विकसित किया है. उन्होंने कहा, “क्योंकि एफवाईयूपी करिकुलम मल्टीपल कोर्स, एबिलिटी बेस्ड कोर्स, स्किल कोर्स, वेल्यू एडड कोर्स और इंटर्नशिप शामिल हैं, यह छात्रों के लिए रोजगार लेने या उच्च अध्ययन के लिए अवसरों को बढ़ाएगा.”

*तीन साल में डिग्री और चार साल में ऑनर्स डिग्री का प्लान*
यूजीसी के अनुसार, ‘जो छात्र तीन साल में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उन्हें 120 क्रेडिट (अकादमिक घंटों की संख्या के माध्यम से मापा जाता है) प्राप्त करने होंगे जबकि चार साल में यूजी ऑनर्स की डिग्री के लिए चार साल में 160 क्रेडिट हासिल करने होंगे.’

रिसर्च ऑनर्स डिग्री का भी ऑप्शन
जारी करिकुलम में अगर कोई छात्र रिसर्च स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो उन्हें अपने चार साल के कोर्स में एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करना होगा. इससे उन्हें रिसर्च स्पेशलाइजेशन के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी. फिलहाल छात्रों को तीन साल के यूजी कोर्स को पूरा करने के बाद ऑनर्स डिग्री मिलती है. यूजीसी के मुताबिक, “जो छात्र पहले से पढ़ रहे हैं और मौजूदा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अनुसार तीन साल के UG प्रोग्राम में हैं, वे चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए पात्र हैं. विश्वविद्यालय उन्हें प्रोग्राम में बदलाव के लिए ब्रिज कोर्स (ऑनलाइन) का ऑप्शन देगा.

घरेलु गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसायिक में उपयोग करने पर होगीे सख्त कार्यवाही

0

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (जिला रसद अधिकारी) बाड़मेर की अध्यक्षता में गैस एजेन्सी संचालको की बैठक हुई आयोजित, जिसमे हाल ही मे जोधपुर जिले के भुंगरा गांव मे गैस सिलेण्डर से हुई दुखान्तिका के मध्यनजर समस्त गैस एजेन्सी संचालको, मैरिज गार्डन, रिसार्ट आदि के प्रतिनिधियो को घरेलु गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसायिक में उपयोग होने, गैस एजेन्सी के रजिस्टर्ड गाडी से सप्लाई नही करने, अवैध रूप से गैस भण्डारित एवं रिफील्लिंग करने की शिकायत पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्व नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गैस एजेसी संचालको को सूचित किया कि जिले के उपभोक्ताओ को गैस सिलेण्डरो से होने वाली हानियो से जागरूक करने हेतु घर-घर पेम्पलेट वितरित करने तथा परिवहन करने वाले वाहनो पर उपभोक्ताओं का जागरूकता के संबंध में ऑडियो प्रसारित करवाने हेतु निर्देशित करने को कहा।
इस दौरान उन्होंने जिले के समस्त उपभोक्ताओं को जनहित में सूचित करते हुए कहा कि गैस सिलेण्डर में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल उपभोक्ता हेल्पलाईन नम्बर 1906 पर शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है।
-0-

आज का राशिफल 17 दिसंबर 2022

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आप पिछली गलतियों से सीख लेकर ही सभी क्षेत्र पर व्यवहार करेंगे इससे मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही नुकसान में भी कमी आएगी। कार्य व्यवसाय अथवा सामाजिक क्षेत्र पर विरोधियो के प्रति नरम व्यवहार रखना आज कुछ ना कुछ लाभ ही देकर जाएगा। आज की मेहनत निकट भविष्य में धन लाभ के नए मार्ग खोलेगी इसमे कमी ना रखे। आज भी धन लाभ आशानुकूल रहेगा फिर भी धन संबंधित प्रसंग आने पर दिमाग गर्म होगा इससे बचे। महिला वर्ग कार्य समय पर करेंगी लेकिन अहसान भी जताएंगी। भाई बंधुओ को आपके अथवा आपको उनसे उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी व्यवहारिक रहे ईर्ष्या बनते कामो की बिगाड़ेगी। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।

वृष???? (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन भी शांति से बिताने की आवश्यकता है आज आप स्थित को भांप कर ही व्यवहार करेंगे परन्तु सामने वाला आपकी परिस्थिति का खयाल नही करेगा धन सम्बन्धित मामले किसी ना किसी रूप में कलह का कारण बनेंगे इन्हें प्रेम से निपटाने का प्रयास करें। कार्य व्यवसाय से धन की आमद तो होगी लेकिन कोई न कोई खर्च लगा रहने से संध्या बाद हाथ खाली ही रह जायेगा। पति पत्नी की घरेलू कलह बाहर के लोगो तक न पहुचे इसका विशेष ध्यान रहे लोग सुलझाने की जगह आनंद लेंगे। संतानो का व्यवहार भी अनापेक्षित रहने से अंदर ही अंदर परेशान रहेंगे कहल बढ़ने के डर से विरोध भी नही कर पाएंगे। सेहत ठीक ही रहेगी। मध्य रात्रि बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा।

मिथुन???? (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन से आप काफी आशाएं लगा कर रहेंगे परन्तु एक समय मे अधिक कार्य करने पर मतिभ्रम का शिकार बनेंगे। कार्य व्यवसाय सामान्य रहेगा लेकिन आकस्मिक कार्य आने पर उचित समय नही दे पाएंगे अधीनस्थ सहकर्मियों का ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। यात्रा की योजना दिन के आरंभ से ही बनेगी इस पर व्यर्थ खर्च भी करना पड़ेगा। घर मे संतान के कारण कोई नई परेशानी खड़ी होगी लेकिन उच्च पदस्थ लोगों का सहयोग मिलने से राहत मिल जाएगी सरकार संबंधित कार्य संध्या से पहले पूर्ण करने का प्रयास करे अन्यथा कुछ समय के लिये लंबित रह जायेगा। परिवार की महिलाए विशेष कर स्त्री वर्ग मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगी। कंधे कमर अथवा अन्य शारीरिक जोड़ो में दर्द रह सकता है।

कर्क???? (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भी आपका हठीला स्वभाव बनते कार्यो में विलंब करेगा लोग आपसे व्यवहार तो करेंगे लेकिन केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए ही अंदर से आदर का भाव नही रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी जिससे अधिकांश कार्य अपने ही बल करने ओढ सकते है। नौकरी पेशा लोग भी अधिकारियों से नाराजगी के चलते कार्यो को मनमाने ढंग से जल्दबाजी में करेंगे। धन की आमद आज जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात ही होगी। आज विवेकी सोच रखें अन्यथा आने वाले दिनों में इसका अशुभ परिणाम अवश्य भोगना पड़ेगा। घर के सदस्य विशेष कर स्त्री अथवा संताने अपनी मांगे मनवाने के लिये अशांति फैलाएंगी इन्हें समय पर पूरा करे वरना आने वाले कल शांति से बैठना मुश्किल होगा। संध्या बाद किसी अरिष्ट की आशंका से मन भयभीत रहेगा।

सिंह???? (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने ही मन की फिर भी आज व्यवसाय से आकस्मिक लाभ होने पर स्थिति बिगड़ने नही पाएगी दिन के आरंभ में जो लोग आपके निर्णयों के विरोध कर रहे थे सफर बाद वे ही समर्थन करते दिखेंगे। घर मे भाई बंधुओ से किसी पुश्तैनी अथवा व्यावसायिक बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा हानि ही होगी इसके विपरीत एकल कार्यो में लाभ आवश्यकता से अधिक ही होगा। परिवार का वातावरण पल पल में बदलने पर असमंजस में रहेंगे संताने जिद पर अडेंगी मांगे मनवाकर ही शांत होंगी। मुह पर मीठा बोलने वालों से सतर्क रहें खास कर धनु एवं कुम्भ राशि जातको पर जल्दी से विश्वास ना करें। मानसिक संतुष्टि नही रहेगी।

कन्या???? (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन परिस्थितियां उलझन में डालने वाली बन रही है। आज कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूप रेखा अवश्य बना कर चले साथ ही हानि लाभ की समीक्षा भी पहले ही कर ले अन्यथा समय और धन की बर्बादी हो सकती है। दिनचर्या दिशाहीन रहने के कारण जिस भी कार्य को करेंगे उसे बीच मे ही अन्य काम पड़ने पर छोड़ना पड़ेगा। व्यवसाय में भी लाभ के पास पहुचते पहुचते भ्रमित हो जाएंगे। संध्या के आस पास ही थोड़ा बहुत धन लाभ हो सकेगा। नौकरी वाले जातक आज जल्दी से काम करने के मूड में नही रहेंगे। घरलू खर्चो में संकीर्णता दिखाना कलह का कारण बनेगा। महिलाए ईर्ष्या भाव से ग्रसित रहेंगी किस्मत को दोष देंगी। अकस्मात यात्रा के योग बन रहे है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन बीते कल की तुलना में बेहतर रहेगा। समाज से सम्मान तो मिलेगा इसके लिए व्यस्तता से समय भी निकालना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में भी प्रगति होगी लेकिन धन लाभ के समय आश्वाशन ही मिलने से निराश रहेंगे। पूजा पाठ के लिए समय कम ही मिलेगा फिर भी परोपकार के अवसर खाली नही जाने देंगे जरूरतमंदो को आप जितना हो सके उतना सहयोग करेंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करें निकट भविष्य में आगजनी अथवा अन्य किसी प्रकार से सामान अथवा आर्थिक क्षति होने की संभावना है। विरोधी पक्ष प्रबल रहेगा लेकिन परोपकार का पुण्य हानि नही होने देगा। संतानों अथवा घर के किसी सदस्य की गलत आदत से मन आहत होगा। घुटनो अथवा अन्य शारीरिक अंगों में निर्बलता रहेगी।

वृश्चिक???? (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन परिस्थितियां पहले से बेहतर बनेगी। आज आप किसी भी हालत में समझौता करने के पक्ष ने नही रहेंगे चाहे नुकसान ही क्यो ना हो। दिनचर्या कुछ मामलों को छोड़ सुव्यवस्थित रहेगी। काम धंधा भी मध्यान बाद अकस्मात गति पकड़ेगा लेकिन स्वभाव में नरमी रखे किसी व्यावसायिक अथवा अन्य प्रतिस्पर्धी से गरमा गरमी होने का असर व्यापारिक प्रतिष्ठा पर होगा। धन की आमद आज सहज रूप से ही हो जाएगी फिर भी असंतुष्टि में भाग दौड़ करेंगे खर्च अनियंत्रित होंगे बचत ना के बराबर ही रहेगी। कन्या राशि के लोगो से बहस से बचे। घर मे किसी न किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा संतान का सहयोग मिलेगा। गठिया अथवा जननेन्द्रिय संबंधित समस्या उभरेगी।

धनु???? (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपमे धार्मिक भावनाए जागृत होंगी पूजा पाठ के लिए समय तो निकालेंगे लेकिन मन टोन टोटको पर ज्यादा विश्वाश करेगा लेकिन इनको करना ना करना एक बराबर ही है समय और धन की बर्बादी ही होगी। कार्य व्यवसाय से बीते दिनों की तुलना में लाभ में वृद्धि होगी। व्यवसाय में विस्तार के अवसर भी मिलेंगे परन्तु गलत मार्गदर्शन के कारण कर नही पाएंगे वर्तमान परिस्थित अनुसार आज काम मे विस्तार ना कर पाना अखरेगा लेकिन बाद में संतोष भी देगा। परिवार में बड़े बुजुर्गों से भाई बंधुओ को लेकर वैचारिक मतभेद रहेंगे। आवश्यक कार्य कल के लिए ना टाले संध्या बाद से सेहत में नरमी आने के कारण अधूरे रह सकते है।

मकर???? (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन पिछले दिनो की अपेक्षा बेहतर रहेगा सेहत में सुधार अनुभव करेंगे। प्रातः काल से ही व्यवसाय अथवा किसी आवश्यक घरेलू कार्य में विलंब होने की चिंता रहेगी लेकिन दोपहर बाद सही कार्य स्वतः ही व्यवस्थित होने लगेंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा लेकिन आज आप दिन के आरम्भ में जो भी योजना बनाएंगे उसमे आज नही तो कल सफलता अवश्य मिलेगी इसलिये मेहनत में कमी ना रखे। धन के व्यर्थ कार्यो पर खर्च को रोकने में असमर्थ रहने के कर आर्थिक कारणों से असंतुष्ट ही रहेंगे कल से परिस्थिति हर प्रकार से पक्ष में रहेगी। सरकार संबंधित उलझनों में फंसने की भी संभावना है अनैतिक कार्यो से दूर रहे। धर्म कर्म में कम रुचि रहेगी। घर की बड़ी महिलाओ से कहा सुनी हो सकती है।

कुंभ???? (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपका मन काल्पनिक दुनिया की सैर करेगा मन मे खयाली पुलाव पकाएंगे लेकिन कर्म करने में लचीले रहेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसकी सफ़लता असफ़लता किसी अन्य के हाथ मे रहेगी विशेष कर पति अथवा पति से बनाकर चले अन्यथा अंत समय मे सारी योजना रखी रह जायेगी। मध्यान के आस पास अकस्मात ही कही से धन की प्राप्ती होगी इसी से दैनिक खर्च के साथ भविष्य के खर्च चलाने पड़ेंगे इसलिए फिजूल खर्ची पर नियंत्रण लाये। आज व्यसन अथवा दुराचरण से बच कर रहे पारिवारिक मान हानि के साथ शारीरिक रूप से भी नुकसान देह रहेगा। कमर से नीचे के भाग में कोई नया रोग उभरने की संभावना है।

मीन???? (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन पहले की तुलना में सुधार वाला रहेगा लेकिन आज धन की प्राप्ति केवल जोखिम लेकर ही हो सकेगी। कार्य क्षेत्र पर हानि के भय से जल्दी से कोई बड़ा निर्णय नही लेंगे भयभीत ना हो निसंकोच होकर किसी भी प्रकार का जोखिम विशेष कर निवेश करें वरना निकट भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसाय में आज किया निवेश तुरंत लाभ तो नही देगा लेकिन आने वाले दिनों में इसका सकारत्मक परिणाम अवश्य मिल सकेगा। धर्म कर्म टोन टोटको में भी रुचि रहेगी इनपर समय और अल्प धन भी व्यय होगा। भाई बंधु और स्त्री वर्ग का मिजाज चढ़ा रहेगा सतर्क रहकर व्यवहार करें। सेहत में कुछ ना कुछ नुक्स लगा रहेगा।

मेराल थाना पुलिस ने शुक्रवार को मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

0

गढ़वा। मेराल थाना पुलिस ने शुक्रवार को मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रखंड प्रमुख को थाना पुलिस द्वारा लखेया गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी नथन चौधरी की मौत मामले में हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गांव के सैकड़ों लोग मेराल थाना पहुंचकर एनएच 75 को जाम कर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पुलिस कर्मी घायल हुए थे।

नाबालिक लड़कियों से कराया जा रहा है अश्लील डांस लड़कियों के भविष्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ पार्टी स्वामी, मेले में परोसी जा रही है अश्लीलता!

0

लखनऊ डेस्क। नाबालिक लड़कियों से कराया जा रहा है अश्लील डांस लड़कियों के भविष्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ पार्टी स्वामी* मेले में परोसी जा रही है अश्लीलता मथुरा के थाना क्षेत्र बलदेव में चल रहा है मेला बलदेव मंदिर के नाम पर चल रहा है मेला का नाम दाऊजी के नाम से है प्रसिद्ध मंदिर के मेले में चल रही है डांस पार्टियां जिनमें नाबालिक लड़कियों से कराया जा रहा है अश्लील डांस नाबालिक लड़कियों से करा जा रहा है अश्लील डांस नाबालिक लड़कियां फैला रही अश्लीलता आपको बताते चलें कि यह मेला मंदिर के नाम पर लगाया जाता है जिसमें दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए और श्रद्धालुओं से लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं लेकिन कुछ लोगों ने मेले के नाम पर डांस पार्टियां लगा रखी हैं जिसमें अश्लीलता का नंगा नाच होता है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कुछ लोग मेले में सीता का डांस देखने के लिए जाते हैं नशे में धुत होकर फिर करते हैं दादागिरी माहौल खराब करने की कोशिश युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद डांस पार्टी स्वामी मेले की आड़ में चला रही अश्लीलता का नंगा नाच और बटोर रहे हैं नोट अश्लीलता की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल

अवैध अतिक्रमण भू माफियाओ के विरूद्ध किया गया कार्यवाही।

0

कुशीनगर। इस पडरौना तहसील के अंतर्गत के नौतन हर्दो खेरेटिया का मामला जहाँ अवैथ कब्जा किए हुए 6 लोगो के घर पर बुलडोजर चलाकर वार्निंग दी गई की सोमवार तक घर खाली कर दे की माननीय हाई कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही किया जाए आपको बताते की नौतन हर्दो खेरेटिया का मामला है जहाँ 6 लोगो के द्वारा बंजर जमीन पर अवैध कब्जा किया है शासन प्रशासन के द्वारा वृहस्पतिवार के दिन मे कुछ अवैध कब्जा हटाकर वार्निंग दिया गया है की 6 घर है जो अवैध कब्जा किए है वह सोमवार तक खाली कर देने का आदेश दिया गया जिससे माननीय हाई कोर्ट का पालन किया जाए जहाँ माननीय हाईकोर्ट के द्वारा आदेश हुवा है की 6 लोग है विरूद्ध कार्यवाही करते हुवे एवं अवैध कब्जा किए है उस कब्जे को साफ सुथरा कर के पथल नसीब कर के कोर्ट मे पेस किया जाए आप को बताते की 2019 का आदेश था और कन्टेमट भी हुवा था बाकी बिच मे कोरोना के वजह से यह कार्यवाही अब किया गया है।

 

तुलसी के पास न रखें ये चीजें, नाराज हो जाती हैं लक्ष्मी शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

0

तुलसी के पास न रखें ये चीजें, नाराज हो जाती हैं लक्ष्मी को स्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है।धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तुलसी को रोजाना जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र में भी तुलसी का काफी महत्व है।तुलसी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि के साथ धन लाभ होता है, लेकिन तुलसी संबंधी कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखना जरूरीके स्थान : तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है, इसलिए जहां यह लगा हो, वहां जितनी हो सके, सफाई रखें। कूड़ा तुलसी के पास बिल्कुल न हो। अगर आप ऐसा करते हैं तो लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कभी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। इसका इस्तेमाल घर की सफाई के लिए किया जाता है। ऐसे में वह घर की गंदगी को साफ करता है इसलिए इसे तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए।कई बार लोग तुलसी के पौधे के बगल में ही शू-स्टैंड बना लेते हैं या फिर बाहर से आने के बाद वहीं पास में ही चप्पल उतार देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि तुलसी को पवित्र मान कर उसकी पूजा की जाती है।

खबरों का विस्तार 7 भारत news के साथ

0

✅मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में लैंडस्लाइड से 2 लोगों की मौत, 50 से अधिक लापता

✅भारत जोड़ो यात्रा के आज 100 दिन पूरे, राजस्थान में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी

✅भारत चीन तनाव पर बोले सीएम खांडू- 1962 वाला नहीं पीएम मोदी का दौर है ये

✅नौसेना का पहला एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट आज होगा लॉन्च

✅आज कोलकाता दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह

✅जेएनयू का मेन गेट ब्लॉक कर सुरक्षा कर्मियों का प्रदर्शन, वेतन ना मिलने से नाराजगी

✅जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मरने वालों की संख्या पहुंची 31

✅दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के अस्पताल में लगी भीषण आग

पूर्व डीआईजी की पत्नी को उम्र कैद की सजा

0

लखनऊ। पूर्व डीआईजी की पत्नी को उम्र कैद की सजा

राजधानी के चर्चित मालती शर्मा हत्याकांड में हुई सजा

पूर्व डीआईजी पीके मिश्रा की पत्नी हल्का मिश्रा

अल्का मिश्रा समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की कोर्ट ने सुनाई सजा

रोहित यादव आलोक दुबे कांस्टेबल राजकुमार राय को उम्र कैद

2004 में गोली मारकर हुई थी मालती की हत्या

गाजीपुर थाने में दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा

संवाददाता :अफीफा मलिक