Wednesday, March 12, 2025

अवैध अतिक्रमण भू माफियाओ के विरूद्ध किया गया कार्यवाही।

यह भी पढ़े

कुशीनगर। इस पडरौना तहसील के अंतर्गत के नौतन हर्दो खेरेटिया का मामला जहाँ अवैथ कब्जा किए हुए 6 लोगो के घर पर बुलडोजर चलाकर वार्निंग दी गई की सोमवार तक घर खाली कर दे की माननीय हाई कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही किया जाए आपको बताते की नौतन हर्दो खेरेटिया का मामला है जहाँ 6 लोगो के द्वारा बंजर जमीन पर अवैध कब्जा किया है शासन प्रशासन के द्वारा वृहस्पतिवार के दिन मे कुछ अवैध कब्जा हटाकर वार्निंग दिया गया है की 6 घर है जो अवैध कब्जा किए है वह सोमवार तक खाली कर देने का आदेश दिया गया जिससे माननीय हाई कोर्ट का पालन किया जाए जहाँ माननीय हाईकोर्ट के द्वारा आदेश हुवा है की 6 लोग है विरूद्ध कार्यवाही करते हुवे एवं अवैध कब्जा किए है उस कब्जे को साफ सुथरा कर के पथल नसीब कर के कोर्ट मे पेस किया जाए आप को बताते की 2019 का आदेश था और कन्टेमट भी हुवा था बाकी बिच मे कोरोना के वजह से यह कार्यवाही अब किया गया है।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे