गढ़वा। मेराल थाना पुलिस ने शुक्रवार को मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रखंड प्रमुख को थाना पुलिस द्वारा लखेया गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी नथन चौधरी की मौत मामले में हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गांव के सैकड़ों लोग मेराल थाना पहुंचकर एनएच 75 को जाम कर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पुलिस कर्मी घायल हुए थे।