Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 61

आज दिखेगा सबसे बड़ा सुपरमून: 8% ज्यादा बड़ा और 16% ज्यादा चमकदार होगा

0

नई दिल्ली (विशेष) : इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा को शाम से रातभर दिखाई देगा। यह पूर्णिमा को सामान्यतौर पर दिखाई देने वाले चांद से 8 फीसद ज्यादा बड़ा और 16 फीसद ज्यादा चमकदार होगा। इसे इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून कहा जा रहा है।

कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानकदेवजी की जयंती भी है। इसे त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहती हैं। बुधवार को सबसे बड़ा सुपरमून इसलिए दिखाई देगा क्योंकि चांद अपनी भू-समीपक कक्षा में होगा, यानी पृथ्वी के सबसे निकट होगा। यह नजारा देखने वाला होगा। हालांकि 4 दिसम्बर को भी सुपरमून दिखाई देगा मगर वह इतना बड़ा नहीं होगा। उसके बाद अगले साल 24 नवम्बर तक सुपरमून नहीं दिखने वाला।

न्यूयॉर्क की कमान अब भारतीय के हाथ, जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल के मेयर

0

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर विरोध और समर्थन के बावजूद डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को करारी शिकस्त दी है।

चुनाव जो बन गया था ‘वैचारिक टकराव’

यह चुनाव सिर्फ मेयर पद का नहीं बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर पीढ़ी और विचारधारा के टकराव का प्रतीक बन गया था। 34 वर्षीय ममदानी की यह जीत प्रगतिशील वामपंथी राजनीति के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है।

ट्रंप का विरोध

राष्ट्रपति ट्रंप ने खुले तौर पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे एंड्रयू कुओमो का समर्थन किया था। ट्रंप ने मतदाताओं से ममदानी को वोट न देने की अपील करते हुए उन्हें कम्युनिस्ट, यहूदी विरोधी और खतरा तक करार दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ममदानी मेयर बने तो वह न्यूयॉर्क को मिलने वाला संघीय फंड सीमित कर देंगे।

कुओमो की हार

एंड्रयू कुओमो जो डेमोक्रेटिक प्राइमरी में ममदानी से हारने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे उन्हें ट्रंप का समर्थन भी जीत नहीं दिला सका।

जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत

युगांडा में जन्मे और भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी अब न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में कई रिकॉर्ड बनाने वाले हैं:

वे न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर होंगे।

वे दक्षिण एशियाई मूल के पहले मेयर भी बनेंगे।

वह एक सदी से अधिक समय में शहर के सबसे युवा मेयर होंगे।

ममदानी ने अपने प्रचार में मुख्य रूप से किराए पर नियंत्रण (Rent Control) बढ़ाने, सार्वजनिक परिवहन सब्सिडी देने और आवास संकट (Housing Crisis) को समाप्त करने जैसे प्रगतिशील वादे किए थे। इस चुनाव में 50 साल बाद पहली बार 2 मिलियन से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला।

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बहुत बढिया रहेगा। धार्मिक आस्था बनेगी। दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी। अब तक जो भी निवेश किए हैं उनमें आशातीत लाभ भी होगा। आप कुछ ऐसे भी कार्य करेंगे, जिससे आपकी रचनात्मकता सामने आएगी। किसी विशेष की तैयारी में भी समय व्यतीत होगा। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध रहेंगे। ध्यान रखने के चलते स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

अगर आप व्यवसाय संबंधी कुछ परिवर्तन करने की योजना बना रहे हैं या स्टाफ, नौकरी आदि में परिवर्तन की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। परंतु अपरिचित लोगों से व्यवहार करते समय कुछ सावधान रहना आवश्यक है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

समय बहुत ही उचित है। कड़ी मेहनत व कठोर परिश्रम से एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। कहीं समारोह में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। संपत्ति संबंधी कार्यों को करने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा। सेहत बनी रहेगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कार्यक्षेत्र में आज कामकाज का अतिरिक्त दबाव रहेगा तथा कुछ रुकावटें भी आएंगी। लेकिन आप अपनी बुद्धि व योग्यता के बल पर समस्याओं का हल निकालने में सक्षम भी रहेंगे। पार्टनर या किसी सहकर्मी से छोटी सी बात पर मतभेद की स्थिति बन सकती हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

गुरुजन तथा बड़े बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। पिछले कुछ समय से आपने जो मेहनत की है, वह रंग लाएगी। अध्यात्म तथा नैतिकता से जुड़े मामलों पर आपका विशेष ध्यान रहेगा। शादी-विवाह से संबंधित कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

युवाओं को जॉब में कैरियर संबंधी समाचार मिलेगा। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात आपके कई काम आसान हो जाएंगे। परंतु कई मामलों में आपका स्वाभिमान ही आपकी उन्नति में बाधक भी बन सकता है। नौकरी में बॉस व अधिकारियों के साथ संबंधों में गिरावट ना आने दें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कुछ परेशानियां तो सामने आएंगी परंतु आप मेहनत व परिश्रम से सभी प्रकार की नकारात्मक परिस्थितियों को सकारात्मकता में परिवर्तित कर लेंगे। भविष्य संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी। कुछ ज्ञानवर्धक साहित्य पढ़ने में भी समय व्यतीत होगा। सेहत में सुधार होगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

व्यापार में आज कुछ मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ अनुकूल हो जाएंगी। धन प्राप्ति के स्रोत प्रबल होंगे परंतु कैश हाथ में रखने की बजाय कहीं इन्वेस्ट करेंगे तो उचित रहेगा। बॉस के साथ सम्बनध मधुर रखें । सेहत सामान्य रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज धार्मिक क्रियाकलापों में व्यस्तता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है। भाइयों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। पुराने तनाव से मुक्ति मिलेगी। बच्चों का उनके सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं के लिए शॉपिंग का भी मूड बन सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कारोबारी हालात सुधरेंगे। व्यापार में विस्तार संबंधी जो योजना बनाई हैं, उनमें छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी परंतु आप पूर्ण करने में सफल रहेंगे। अफसरों के साथ आपके रिश्तों में सुधार आएगा। सहकर्मी व सहयोगियों के साथ आपका सहयोगात्मक रवैया रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए दिन उत्तम है। विरोधियों की योजनाओं को ध्वस्त कर अच्छे परिणाम व प्रशंसा भी हासिल करेंगे। लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में सलाह-मशविरा भी लेंगे। कुल मिलाकर समय पूर्णतः आपके पक्ष में हैं। इसका बेहतरीन सदुपयोग करें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यवसाय में कुछ ठोस और खास फैसले लेने की जरूरत है। महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क से आपके कार्य बनेंगे। नौकरी में पदोन्नति की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। ऑफिस में माहौल और परिस्थितियां आपके पक्ष में बनी हुई हैं। सामाजिक दायरा और मान सम्मान बढे़गा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

 

Auraiya News: कबड्डी में जानिशनगर व अटसू टीम विजेता

0

अटसू। स्थानीय प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वदेश पोरवाल व बीईओ प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की बालक कबड्डी में जानिशनगर की टीम विजेता रही। वहीं, बालिका वर्ग कबड्डी में अटसू की टीम ने बाजी मारी।सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में मानवी राउपुर प्रथम, तेजस जानिशनगर द्वितीय व कपिल कुलहरुआ तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी बालिका प्राथमिक वर्ग में नवीन नगर अटसू प्रथम व मोहद्दीनपुर की टीम द्वितीय रही। प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में नवीननगर अटसू प्रथम व राजंदाजनगर टीम द्वितीय रही। सुलेख प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में हर्षित चांवरपुर प्रथम, कमल अटसू द्वितीय व कनक जानिशनगर तृतीय रहीं। इसी तरह प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रीतम कुलहरुआ प्रथम, आर्यन नवीननगर अटसू द्वितीय व ऋषभ चांवरपुर तृतीय रहे।

बालिका वर्ग में अश्वनी नवीननगर अटसू प्रथम, प्रार्ची द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमन अटसू प्रथम, आदर्श जानिशनगर द्वितीय व प्रतीक चांवरपुर तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में अनन्या अटसू प्रथम, लवी द्वितीय व जानवी जानिशनगर तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर प्राथमिक वर्ग में मोनिका चावरपुर प्रथम, अंशिका नवीननगर द्वितीय व प्रांशी जानिशनगर तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक जूनियर वर्ग में सत्यम जानिशनगर को पहला, अमन अली अटसू को दूसरा व मोहन चांवरपुर को तीसरा स्थान मिला। बालिका जूनियर वर्ग में खुशी अटसू पहले, मानवी चांवरपुर दूसरे व साक्षी जानिशनगर तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद बालक प्राथमिक वर्ग में ऋषभ चांवरपुर प्रथम, लक्ष्य नवीननगर द्वितीय व साहिल मोहद्दीनपुर तृतीय रही। वहीं, प्राथमिक बालिका वर्ग में दीपांशी प्रथम, दीक्षा चांवरपुर द्वितीय व प्रांशी जानिशनगर तीसरे स्थान पर रहीं।

इस अवसर पर दीपक दुबे, अरविंद राजपूत व संतोष चौधरी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्रा, रामजीवन, शिवकरण राजपुत, विनोद शर्मा, श्याम जी गुप्ता, संगीता तिवारी, दीपा गुप्ता, अर्चना तिवारी, गजेंद्र यादव व राम कुमार राठौर उपस्थिति रहे।

Etawah: सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देख मां बोली…यह तो मेरा खोया हुआ बेटा, पुलिस ने शुरू की जांच

0

सोशल मीडिया पर एक युवक के वायरल वीडियो को देख लखना की महिला ने चार साल से लापता अपने पुत्र से शक्ल मिलने का दावा किया। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है। लखना कस्बे के मोहल्ला कहारान निवासी गिरजेश बाबू बिजली विभाग में कैशियर पद पर तैनात हैं। गिरजेश बाबू का पुत्र सोम (12), 30 जून 2021 को सुबह 10 बजे घर के बाहर खेलते से अचानक लापता हो गया था। बालक के लापता होने के कुछ दिन बाद ही उसके घर के बाहर बालक की रिहाई के लिए एक फिरौती पत्र भी चस्पा मिला था। हालांकि पुलिस की जांच में चस्पा पत्र फर्जी निकला था।

उस समय पुलिस हरकत में आई और लापता बालक का मामला अपहरण में दर्ज कर उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र गौतम ने सोम अपहरण कांड का मामला विधानसभा में भी उठाया था। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन यह जानकारी नहीं कर पाया कि सोम कहां है। गिरजेश बाबू के अपह्रत पुत्र सोम की घटना में चार वर्ष चार माह बाद दिलचस्प मोड़ आया है। तीन दिन पूर्व अपह्रत सोम की मां रेखा देवी मोबाइल फोन पर सोशल साइट देख रही थी। इसमें वह सनोज कुमार यादव की आइडी पर पोस्ट की गई फोटो को देखकर वह चौंक गई। इसमें 14 वर्षीय किशोर और 15 वर्षीय किशोरी की शादी की फोटो वायरल की गई थी।रेखा देवी ने वायरल की गई फोटो हूबहू उसके लापता बालक सोम से मिलने का दावा किया है। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करती है। अपहृत सोम की मां रेखा देवी को उम्मीद जगी कि उनका पुत्र जिंदा है। रेखा देवी ने फेसबुक आईडी से उसका नंबर लेकर बात की तो उसने कोई उत्तर नहीं दिया। उल्टा उसने रेखा देवी को धमकाया कि वह उसके पीछे न पड़े अन्यथा ठीक नहीं रहेगा। इसके बाद पीड़ित मां ने अपने लापता बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जिस व्यक्ति की आइडी से फोटो डाली गई है उसकी डिटेल ली जा रही है। जल्द ही मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा।

यूपी: प्रदेश में शुरू हुई एसआईआर की प्रक्रिया, लगाए गए 1.62 लाख बीएलओ; इस तरह से बन सकते हैं वोटर

0

कानपुर देहात में दिशा की बैठक में पूर्व सांसद व सांसद के बीच हुई कहा सुनी के बाद समर्थक भी नाराज हो गए। हाथापाई तक की नौबत आ गई तो अफसरों का हाथ पैर फूल गए। अफसरों ने जहां उन्हें संभाला, वहीं जिले में जातिवाद की राजनीति गरमा गई है। लोग इस घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं करते रहे। सांसद व पूर्व सांसद ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए। बता दें कि 24 जुलाई को अकबरपुर नगर पंचायत के सभासद द्वारा राज्यमंत्री के समर्थक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में अकबरपुर कोतवाल पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए राज्यमंत्री धरने पर बैठ गईं थी। उनके समर्थन में आए पूर्व सांसद व उनके पति अनिल शुक्ला वारसी ने अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद को घेरा था। उस समय भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से मामला गरमाया चला आ रहा था। मंगलवार को मौका था कि सांसद व पूर्व सांसद के आमने सामने होने के साथ ही उनके समर्थक भी थे। आरती डिसटलरीज, मिर्जा तालाब की जांच के साथ दिशा बैठक में शामिल सदस्यों का मुद्दा उठा तो राजनीति गरमा गई।

पूर्व सांसद ने सांसद व उनके समर्थकों बताया जान का खतरा
दिशा की बैठक के बाद पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने एसपी को एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने बताया कि दिशा की बैठक में आरती डिस्टलरीज का मामला उठने पर उसे दिशा के उद्देश्यों से विपरीत होने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि वह अपने चार लोगों से ही दिशा के मुद्दों से हटकर सवाल उठवाते हैं आैर फैक्टरी मालिकों को परेशान करते हैं। आरोप लगाया कि इस पर वह मुझे गालियां देने लगे आैर मारने के लिए दौड़े। उनके साथ जितेंद्र सिंह गुड्डन, राजेश तिवारी, विवेक द्विवेदी भी मारने दौड़े। पुलिस अधिकारियों की वजह से मै बच सका। पूर्व सांसद ने शिकायती पत्र में सांसद ने उन्हें धमकी दी है। यदि उन्हें व उनके परिवार को कुछ होता है तो सांसद व उनका परिवार व बैठक में शामिल उनके लोग जिम्मेदार होंगे। एसपी ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र नहीं मिला है। फोन पर बात जरूर हुई है।

यूपी: प्रदेश में शुरू हुई एसआईआर की प्रक्रिया, लगाए गए 1.62 लाख बीएलओ; इस तरह से बन सकते हैं वोटर

0

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सभी जिलों में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) प्रारंभ हो गया। पहले दिन सभी जिलों में मतदाताओं के लिए गणना फॉर्म बांटे गए। बीएलओ 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) उपलब्ध कराएंगे। इस काम में कुल 1.62 लाख बीएलओ लगाए गए हैं।यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध और समावेशी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर दो प्रतियों में गणना प्रपत्र दे रहे हैं और फॉर्म भरने में उनकी मदद भी कर रहे हैं। मतदाता द्वारा हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करने पर उन्हें पावती रसीद भी दी जाएगी।

23 की उम्र में आइकॉनिक फिल्में देने वाले दिग्गज एक्टर का निधन, ड्रग्स के ओवरडोज ने ले ली जान, मौत जिसने दुनिया को हिला दिया; महज 10 की उम्र में इंडस्ट्री में पहला कदम!

0

23 की उम्र में आइकॉनिक फिल्में देने वाले दिग्गज एक्टर का निधन, ड्रग्स के ओवरडोज ने ले ली जान, मौत जिसने दुनिया को हिला दिया; महज 10 की उम्र में इंडस्ट्री में पहला कदम!

UP Desk : हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हुए हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया है। हालांकि कुछ ऐसे सितारे भी रहे जिन्होंने इस दुनिया को बहुत जल्द अलविदा कह दिया। वह अपने पीछे सिर्फ यादें छोड़ गए। आज हम एक ऐसे ही प्रतिभाशाली एक्टर की बात करने वाले हैं। जिसने अपने अभिनय से ऑस्कर तक का सफर तय किया, मगर ड्रग्स के ओवरडोज ने उसकी जिंदगी को अचानक खत्म कर दिया। यह कहानी है हॉलीवुड स्टार रिवर फीनिक्स (River Phoenix) की।

10 साल की उम्र में ही शुरू हुआ फिल्मी सफर, ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंचा
रिवर फीनिक्स ने महज 10 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से इंडस्ट्री में जल्द ही पहचान बना ली थी। साल 1986 में आई फिल्म ‘स्टैंड बाय मी’ (Stand by Me) उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें हॉलीवुड में पहचान दिलाई और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। फिल्म ‘रनिंग ऑन एम्टी’ (Running on Empty) में रिवर फीनिक्स के शानदार अभिनय ने उनके लिए ऑस्कर के दरवाजे खोले। इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। इसने रिवर को हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की सूची में शामिल कर दिया।

मौत जिसने दुनिया को हिला दिया
हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 31 अक्टूबर 1993 की रात रिवर फीनिक्स लॉस एंजेलिस के ‘वाइपर रूम’ (The Viper Room) क्लब के बाहर बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बाद में पता चला कि उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई थी। इस खबर से पूरा हॉलीवुड और उनके फैंस सदमे में आ गए थे। वह सिर्फ 23 साल के थे। इतनी कम उम्र में उन्होंने वो शोहरत पाई थी जो कई लोग पूरी जिंदगी में भी नहीं पाते। रिवर फीनिक्स की मृत्यु ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि समाज को भी झकझोर दिया था।

‘मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं…’ भाजपा सांसद बोले- कानपुर देहात का हिस्ट्रीशीटर हूं; मंत्री के पति से भिड़े; सपा बोली- दो इंजन लड़ रहे

0

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): ‘अगर गुंडों की बात की जाएगी, तो मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।’ यह बात मंगलवार को भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कानपुर देहात में दिशा की बैठक के दौरान मीडिया से कही।

PunjabKesari

दरअसल, बैठक के दौरान भाजपा के दो गुटों में जोरदार बहस हो गई। बहस सांसद देवेंद्र सिंह भोले और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी के बीच हुई। बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनों नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद डीएम कपिल सिंह और एसपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने हस्तक्षेप कर स्थिति को कंट्रोल किया। इसके बाद बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया।

PunjabKesari

पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप लगाए। कहा- सांसद ने दिशा समिति में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जो आम लोगों को टारगेट करते हैं। उनका अपमान करते हैं और झूठे मुकदमे दर्ज कराते हैं। ये लोग फैक्ट्री मालिकों से भी वसूली करते हैं। वहीं, बैठक में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने कहा- दो इंजन आपस में भिड़ रहे हैं। जो लोग दूसरों को गुंडों की सरकार कहते थे, वे खुद लड़ रहे हैं। ऐसे में ये विकास क्या कराएंगे?

PunjabKesari

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा- पूर्व सांसद हर बार चुनाव से पहले इस तरह विवाद खड़ा करते हैं। अफसरों को निशाना बनाते हैं। बैठक में मुझे ‘गुंडा’ कहा गया। मैं पिछले 50 साल से राजनीति कर रहा हूं। ये लोग जिले का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे। आप विकास दुबे के भाई को साथ लेकर घूम सकते हैं, जिसने संतोष शुक्ला की हत्या की थी। फिर दूसरों को गुंडा कहते हैं। आप खुद शासन से कहते हैं कि आपके पास फाइलें नहीं आतीं। तो फिर मंत्री बने ही क्यों हैं? अगर गुंडों की बात की जाएगी, तो मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।

दिशा बैठक में BJP नेता-पूर्व सांसद आमने सामने
सांसद भोले- तुम ब्राह्मण हो, ब्राह्मणवाद चलाओगे?
पूर्व सांसद अनिल शुक्ल – जबान संभाल कर बात करना। तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे? तुम गुंडा कहोगे किसी को।
सांसद भोले- बैठक में मुझे ‘गुंडा’ कहा गया?
पूर्व सांसद – लोगों को टारगेट करते हैं, झूठे मुकदमे।
सांसद भोले- दूसरों को गुंडा कहते हो।
पूर्व सांसद – मारोगे.. मारो…।

Utpanna Ekadashi 2025: इस दिन रखा जाएगा उत्पन्ना एकादशी का व्रत, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

0

Utpanna Ekadashi 2025: हिन्दू धर्म में, एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और उत्पन्ना एकादशी को सभी एकादशी की जननी यानी उत्पत्ति  माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर स्वयं देवी एकादशी का जन्म हुआ था, जिन्होंने भगवान विष्णु की शक्ति के रूप में प्रकट होकर मुर नामक राक्षस का वध किया था। इस दिन यदि कोई व्यक्ति व्रत रखता है तो उसे अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है। जीवन की परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए भी यह व्रत बेहद ही खास माना जाता है। यदि आप भी अपने जीवन में अनचाही समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह व्रत अवश्य रखना चाहिए। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि यह व्रत कब रखा जाएगा।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi 2025

Utpanna Ekadashi date उत्पन्ना एकादशी तिथि
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष उत्पन्ना एकादशी का व्रत मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है।

एकादशी तिथि प्रारम्भ- 15 नवम्बर 2025 को रात 12 बजकर 49 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त– 16 नवम्बर 2025 को रात 02 बजकर 37 मिनट पर

उदया तिथि के अनुसार 15 नवम्बर को यह व्रत रखा जाएगा।

PunjabKesari Utpanna Ekadashi 2025

Utpanna Ekadashi Pooja Vidhi उत्पन्ना एकादशी की पूजा विधि

कोई भी व्रत बिना पूजा के अधूरा माना जाता है। ऐसे में इस दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठे और स्नान करें। इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने  बैठ जाएं। इसके बाद श्री हरि को पीले रंग के वस्त्र, तुलसी, और पीले रंग के ही फूल अर्पित करें। पीला रंग इसलिए क्योंकि जगत के पालनहार को यह रंग बहुत प्रिय है।

इसके बाद भगवान को पंचामृत के साथ स्नान कराएं और साथ में ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करते जाएं। इसके बाद व्रत की कथा पढ़ें या सुनें। व्रत कथा के दिन व्रत मान्य नहीं होता है। हो सकते तो इस दिन पूरी रात जागकर भगवान की नाम और लीला का स्मरण करें।

Significance of Utpanna Ekadashi उत्पन्ना एकादशी का महत्व
इस एकादशी का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि इस दिन देवी एकादशी का जन्म हुआ था। सच्चा मन से रखा गया ये व्रत पुराने जन्म के पाप नष्ट कर देता है। यदि कोई व्यक्ति एकादशी व्रत की शुरुआत करना चाहते है तो यह दिन उसके लिए सबसे ज्यादा उत्तम है।