Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 657

रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड बाराबंकी में पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ की गयी बलवा ड्रिल

0

बाराबंकी: जनपद बाराबंकी में सुरक्षा/कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने एवं किसी भी आकस्मिक स्थिति को नियंत्रित करने हेतु आज दिनांक 08.06.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा ड्रिल किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया । ड्रिल के दौरान शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारीगण व प्रतिसार निरीक्षक बाराबंकी उपस्थित रहे।जर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड बाराबंकी में पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ की गयी बलवा ड्रिल।

संवाददाता रोहित विश्वकर्मा की रिपोर्ट

तीन माह के दौरान माफिया के पास से अपराध के जरिए अर्जित 600 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां भी जब्त

0

तीन माह के दौरान माफिया के पास से अपराध के जरिए अर्जित 600 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। इनमें 62 बड़े अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से अब तक कुल 788 माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तीन माह के दौरान माफिया के पास से अपराध के जरिए अर्जित 600 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। इनमें 62 बड़े अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस शासन की मंशा के अनुरूप माफिया और गैंगस्टर के अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मार्च से अब तक शासन स्तर पर 50 और पुलिस मुख्यालय स्तर पर 12 बड़े माफिया को चिह्नित किया गया है। इनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मार्च से मई तक कुल 788 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी 6.61 अरब से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसमें मेरठ जोन में सबसे अधिक कार्रवाई की गई है। प्रशांत ने बताया कि 30 खनन माफिया, 228 शराब माफिया, 168 पशु माफिया, 347 भू माफिया, 18 शिक्षा माफिया और 359 अन्य प्रकार के माफिया को और चिह्नित किया गया है। इनकी निगरानी की जा रही है। जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना गंदगी का अंबार

0

मथुरानगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर, जहां अपने कक्ष से चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिसके कारण मरीजों व तीमारदारों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा। ऐसे में सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा देने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। चिकित्सक नदारद हैं। ऐसे में उपचार हो पाना संभव नहीं है। सीएचसी परिसर में झाड़ी व कूड़ा फैला दिखा।

अस्पताल के पीछे बने अपशिष्ट निस्तारण कक्ष में ताला लगा मिला, वही पास में ही उपयोग की हुई सिरिंज, खाली ग्लूकोज की बोतलें व एक्सपायर दवाएं पड़ी हुई थी। पूरे परिसर में गंदगी की भरमार थी। सीएचसी में स्टाफ के लिए पर्याप्त संख्या में आवास हैं। लेकिन, यहां पर कोई डाक्टर रात्रि निवास नहीं करता। इमरजेंसी होने पर गंभीर मरीजो को यहां से जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। मरीजों को रेफर किया जाता है। एक्सरे टेक्नीशियन प्रमोद कुमार की यहां पर तैनाती है। इनका वेतन यहां से निकल रहा है उसके बाद भी यहां एक्सरे मशीन नही है।

पैथालाजी में केवल ब्लड से संबंधित जांच की सुविधाएं है। मथुरानगर सीएचसी 30 बेड का अस्पताल है। यहां केवल 26 बेड मौजूद हैं।इसमें से 24 बेड डिलीवरी रूम व दो बेड इमरजेंसी रूम में हैं। वहीं, मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर दिक्कत उत्पन्न हो जाती है। जहा पर चिकित्साधिकारी का आवास है वह पर भी गंदगी की भरमार है और अस्पताल  परिसर में एक्सपायर दवाइयां इधर उधर पड़ी मिली जिनको कंपोज नही किया गया।

बाराबंकी से जिला संवाददाता फहद खान की रिपोर्ट

आज जारी होगा दूसरा पोस्टर’ 12 और उपद्रवी गिरफ्तार

0
कानपुर हिंसा मामले में 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 50 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, सोमवार देर रात एक पत्थरबाज खुद को सरेंडर करने थाने पहुंच गया, जो वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा था।

कानपुर में हुई हिंसा और बवाल के मामले में पुलिस की तरफ से पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर जारी करने का असर दिखाई देने लगा है। पोस्टर चस्पा होने के बाद पत्थरबाज खुद सरेंडर कर रहे हैं। हिंसा में शामिल एक आरोपी ने सोमवार देर रात खुद को कर्नेलगंज थाने में सरेंडर किया है। चो वीडियो फुटेज में भी दिखाई दे रहा था। इसके अलावा मंगलवार को 12 आरोपी और गिरफ्तार किए गए हैं। अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दो और सोशल मीडिया हैंडल्स पर एफआईआर
कानपुर में नई सड़क पर हुए बवाल में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भड़काऊ पोस्ट कर लोगों को उकसाया गया। पुलिस ने पहले ऐसे आठ लोगों के एकाउंट चिह्नित किए थे। वहीं, दो अन्य हैंडल्स पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट व धार्मिक भावनाएं आहत करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आज जारी होगा दूसरी पोस्टर
कानपुर में हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। अभी तक 40 लोगों के पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, आज पुलिस आरोपियों का दूसरा पोस्टर जारी करेगी। बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिए फोटो हासिल किए थे। इन फोटो के जरिए उन सभी लोगों को पहचानने का काम किया जा रहा है।

 

16 फीसदी बढ़ेगा जीडीपी का आकार, इस साल 7.5 फीसदी रहेगी विकास दर

0
एसबीआई के मुख्य अर्थशास्त्री सोम्यकांति घोष ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 120 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहने पर चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर 6.5-6.7% रह सकती है। तरलता के मोर्चे पर कहा कि आरबीआई रेपो दर धीरे-धीरे बढ़ाकर आर्थिक वृद्धि को समर्थन देगा। जून और अगस्त में होने वाली मौद्रिक नीति समिति बैठक में रेपो दर में 0.50% वृद्धि हो सकती है।भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2022-23 में 0.20 फीसदी बढ़कर 7.5 फीसदी रह सकती है। इस दौरान जीडीपी के आकार में भी 16.1 फीसदी इजाफा होगा। एसबीआई रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि उच्च महंगाई और उसके बाद ब्याज दरों में होने वाली वृद्धि को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में वास्तविक जीडीपी में 11.1 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होगी।

यह 2022-23 में 7.5 फीसदी की वास्वतिक जीडीपी वृद्धि दर्शाता है, जो हमारे पिछले अनुमान से 0.20% ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा मूल्य पर 2021-22 में जीडीपी का आकार 38.6 लाख करोड़ बढ़कर 237 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 19.5% अधिक है।2022-23 की पहली छमाही में महंगाई उच्च स्तर पर रहती है तो मौजूदा मूल्य पर इस साल जीडीपी का आकार 16.1% बढ़कर 275 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। उधर, हाल ही जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में आर्थिक वृद्धि दर 8.7 फीसदी रही। जीडीपी 11.8 लाख करोड़ बढ़कर 147 लाख करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, महामारी आने से पहले के वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले यह सिर्फ 1.5% ही ज्यादा है।

अगस्त तक 0.50 फीसदी बढ़ेगी रेपो दर
एसबीआई के मुख्य अर्थशास्त्री सोम्यकांति घोष ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 120 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहने पर चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर 6.5-6.7% रह सकती है। तरलता के मोर्चे पर कहा कि आरबीआई रेपो दर धीरे-धीरे बढ़ाकर आर्थिक वृद्धि को समर्थन देगा। जून और अगस्त में होने वाली मौद्रिक नीति समिति बैठक में रेपो दर में 0.50% वृद्धि हो सकती है। नकद आरक्षित अनुपात भी जून में 0.25% बढ़ सकता है। इसमें आगे कहा गया है कि केंद्रीय बैंक कोविड काल में चार फीसदी रही रपो दर में 1.25-1.5% तक वृद्धि कर सकता है।

10.2% पहुंच सकता है राजकोषीय घाटा 
यूबीएस सिक्योरिटीज ने कहा, ब्याज दर बढ़ाकर महंगाई को काबू करने के प्रयासों से राजकोषीय घाटा 2022-23 में जीडीपी के 10.2% के उच्च स्तर पर पहुंच सकता है। हालांकि, यह एक साल पहले से 0.20 फीसदी कम होगा। इस दौरान केंद्र का राजकोषीय घाटा 6.4 फीसदी और राज्यों का 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है।

यूपीआई : पहली बार 10 लाख करोड़ का लेनदेन
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। एनपीसीआई के मुताबिक, मई में यूपीआई के जरिये 595 करोड़ लेनदेन हुए। अप्रैल में यह 558 करोड़ था। मई, 2021 में लेनदेन 5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। 2021-22 में 77.5 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ।

ERP के जरिए हो रही लूट बडका बाबू बेखबर

0

लखनऊ:  6 जूनउत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के मुख्यालय शक्तिभवन मे ERP को ले कर चर्चाओ का बाजार गर्मी मे बहुत गर्म है कुछ समय पूर्व बडका बाबू ने अपने तुगलकी फरमान के जरिए ERP साफ्टवेयर को लागू किया था शुरू से ही इस साफ्टवेयर की खरीद को लेकर कर अभियन्ता संघ अपनी अवाज उठाने चाह रहा है लेकिन अभियन्ता संघ भूतपूर्व वर्तमान मे सेवानिवृत्त हो चुके अध्यक्ष और 25 लाख की गाडी से चलने वाले महासचिव महोदय के भ्रष्टाचार की वजह से प्रबन्धन उनकी गर्दन पर पाव  रखा होने के कारण विरोध की अवाज ज्यादा जोर से नही निकल पाई जिसका खामियाज पूरे पावर कार्पोरेशन और उपभोक्त वर्ग को झेलना पड रहा है वर्तमान मे इस साफ्टवेयर की एक और बडी खामी की चर्चा मुख्यालय से ले कर डिस्कॉम तक है कि अवैध रूप से तैनात अनुभवहीन बडका बाबूओ की वजह ERP प्रणाली लागू होने के कारण  जो इनकम पूर्व मे समय से दाखिल हो जाता था इस बार इन्कम टैक्स रिटर्न विभाग द्वारा समय से जमा नही हो पाया है ।

जिसको जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई थी परन्तु वो आज तक नही जमा हुआ जिसकी वजह से छोटे से ले कर बडे कर्मचारियो को इन्कम टैक्स मे अब पेनाल्टी भरनी पडेगी ।

दूसरी बात जब हर महीने ERP के माध्यम से इन्कम टैक्स काट लिया जाता है तो फिर हर तिमाही मे कैसे जमा हो रहा है इस बडी रकम पर हर महीने जो अधिकारियो और कर्मचारियो के वेतन से कटने वाली इस बडी रकम को आखिर कहाँ जमा किया जाता है और उस रकम पर मिलने वाला ब्याज किसके खाते मे जाता है क्या यह एक सुनियोजित लूट का खेल तो नही और क्या इस लूट पर अभी तक किसी का ध्यान क्यो नही आकर्षित हुआ और जो इन्कम टैक्स की पेनाल्टी है उसका भुगतान क्या कर्मचारी करेगे या विभाग करेगा ।

31 मई तक वो इतनी बडी रकम कहाँ जमा है और उस पर मिलने वाला ब्याज की धनराशी कहाँ गयी अगर घनराशी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट मे जमा हो चुकी है तो फिर यह इन्कम टैक्स के पोर्टल पर क्यो नही दिखाई दे रही है यह धनराशी हर हालत मे 31 मई तक जमा हो जानी चाहिए थी परन्तु इस धनराशी का अपडेट 6 जून तक इन्कम टैक्स के पोर्टल पर नही हुआ । पाठको को इस खबर को इस तरीके से समझना होगा कि अगर आप बैक मे किसी भी सरकारी खजाने मे कोई धनराशी जमा करते है तो बैक उसी समय या कुछ देर पश्चात उस रकम को आपके नाम से उक्त विभाग मे जमा कर देता है और प्रमाण के तौर पर रसीद आपको मिल जाती है *अब यह ERP साफ्टवेयर भारत सरकार ने तो उपलब्ध नही कराया है यह तो सस्थान ने एक निजी सस्थान का बनाया हुआ एक साफ्टवेयर है और इसे एक निजी साफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनी ने बना कर पावर कार्पोरेशन को दिया है तो इस साफ्टवेयर के जरिए जो भी लेनदेन हो रहा है उसका प्रमाण कोई वैध प्रमाण है जिसे न्यायालय मानने को बाध्य हो ।

वर्ना तो यह रकम तो या तो पावर कार्पोरेशन व सहयोगी कम्पनियो को भरना पडेगा क्योकि कर्मचारी तो हर महीने अपने वेतन मे से यह धनराशी कटा ली जाती है और चालान के माध्यम से उक्त विभाग मे जमा हो जाती है तो फिर हर महीने क्यो नही एक रसीद कर्मचारियो और अधिकारियो के मोबाइल पर आ जाती है । दाल मे कुछ तो काला है जब इस सम्बंध मे निदेशक वित्त मध्यांचल से उनका पक्ष पूछा तो उन्होने स्वीकार किया कि यह चूक हुई है और जब संवाददता ने यह पूछा कि इस चूक की जिम्मेदारी किसके ऊपर होगी तो उन्होने इस सम्बंध मे अधिक जानकारी के लिए  महाप्रबंधक वित्त मध्यांचल से बात करने को कहा ।  उनसे बात करने पर पता चला कि मध्यांचल डिस्कॉम ने इसके लिए एक अलग से सलाहकार फर्म नियुक्त कर रखी है जो सारा लेखा जोखा रखती है जिसको भुगतान भी किया जाता है यानि एक के बाद एक और ढोल मे पोल यानि कि मध्यांचल डिस्कॉम मे अवैध रूप से नियुक्त बडका बाबू की नाक के नीचे इतना बडा खेल हो रहा और उनको तो कुछ पता ही नही है वैसे भी उनको पत्रकारो से फोन पर भी बात करने की फुर्सत नही है अगर यह कहा जाऐ कि इस लूट के खेल मे ऊपर से लेकर नीचे तक सभी शामिल है तो कोई गलत नही होगा ।

सरफराज खान ने जड़ा धाकड़ शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल

0

घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए खौफ बने सरफराज खान ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सरफराज खान ने अब दानिश कनेरिया को दिया बल्ले से जवाब, जड़ा धाकड़ शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल
डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज खान का कहर जारी है। उन्होंने रणजी ट्रॉफ के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ बेजोड़ शतक जड़ा है। उन्होंने 205 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 153 रनों की जबरदस्त पारी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को करारा जवाब भी दे दिया है। कनेरिया ने सरफराज के बारे में कहा था कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी नहीं हैं।दूसरी ओर, सरफराज खान ने अपनी इस पारी के दौरान 2000 (2099 रन) फर्स्ट क्लास रन भी पूरे कर लिए। इस दौरान उनका औसत 80+ (77.74 आउट होने के बाद) का रहा है। इसके साथ ही वह 2000 फर्स्ट क्लास रन बनाने को लेकर औसत के मामले में डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हें। महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ब्रैडमैन का औसत 95.14 का रहा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

सबसे अधिक औसत के साथ 2000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले खिलाड़ी

• डॉन ब्रैडमैन- 95.14
• सरफराज खान- 80+
• विजय मर्चेंट – 71.64
• जॉर्ज हेडली – 69.86
• बशीर शाह – 69.02
सीजन में 700 रन पूरे, टेस्ट टीम में शामिल करने की हो रही मांग
यही नहीं, सरफरात की विध्वंसक फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेलते हुए 140.80 की औसत से 704 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 72.65 का रहा है, जबकि 275 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उनके नाम 3 शतक और 1 अर्धशतक हैं। उनकी इस फॉर्म को लेकर ट्विटर पर कुछ फैंस ने उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल करने की अपील की है।

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रिश्ते पर लगाई मोहर! सबके सामने बोल दी …..

0

बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानि सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। तस्वीर से कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनेत्री ने सगाई कर ली है, लेकिन इस बात की अभी  तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोनाक्षी सिन्हा का नाम बीते कुछ दिनों से अभिनेता जहीर इकबाल के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने कई बार इसे सिर्फ दोस्ती का नाम देकर टाल दिया। लेकिन वो कहते हैं न इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता। कुछ ऐसा ही इनके साथ भी हुआ है। दरअसल 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा का बर्थडे था। ऐसे में भला उनके दोस्त जहीर  इकबाल कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के जन्मदिन से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि पोस्ट कुछ लेट जरूर है, लेकिन उसमें लिखी प्यार भरी लाइनें पढ़कर सोनाक्षी को जहीर पर प्यार आ रहा है। जहीर ही पोस्ट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो सोन्ज…मुझे ना मारने के लिए थैंक्यू…आई लव यू…आपको ढेर सारा खाना, फ्लाइट्स, प्यार और खुशियां यूं ही मिलती रहें।’ सोनाक्षी ने जहीर के वीडियो पर कमेंट किया- थैंक यू…लव यू और अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं। जहीर की इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज ने खूब प्यार बरसाया है।

सोनाक्षी और जहीर पिछले काफी समय से एकसाथ नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों दोनों को एक शादी में साथ में देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी और जहीर एकसाथ फिल्म डबल एक्सएल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि जहीर ने सलमान खान की फिल्म ‘द नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

कोर्ट तय करेगा।, VHP ने कहा- पैगंबर पर बयान सही या गलत, मुंबई पुलिस ने नुपुर शर्मा को भेजा समन

0

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गईं प्रवक्ता नुपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा को अब मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। उन्हें 22 जून तक पेश होना होगा। बता दें कि पार्टी द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद नुपुर ने अपना विवादित बयान वापस लिया था। उन्होंने दावा किया था कि भगवान शिव के लगातार मजाक उड़ाए जाने और उनका अपमान होता देख उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दे डाली थी। नुपुर ने स्पष्ट कहा था कि अगर उनके बयान से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों तो वह क्षमा मांगती हैं।नुपुर शर्मा की बढ़ाई गई सुरक्षा
विवादित टिप्पणी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गईं प्रवक्ता नुपुर शर्मा और उनके परिवार को दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत के बाद सुरक्षा मुहैया करवाई है। टिप्पणी के बाद से ही नुपुर को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसके खिलाफ उन्होंने थाने में शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसी एफआईआर के आधार पर पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।

नुपुर शर्मा को मिला विश्व हिंदू परिषद का साथ
वहीं नुपुर शर्मा को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का साथ मिला है। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नुपुर शर्मा का बयान सही या गलत, यह अदालत तय करेगी। वीएचपी नेता ने अदालत के फैसले का इंतजार किए बिना नुपुर की टिप्पणी पर हिंसक प्रदर्शनों पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि कुछ लोग कानून अपने हाथ में ले रहे हैं।
आलोक कुमार ने कहा कि अदालत के फैसले की प्रतीक्षा किए बिना पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, क्या यह कानून के तहत हो रहा है। खुले तौर पर कहा जा रहा है कि अगर कोई पैगंबर के बारे में कुछ कहता है तो जीभ काट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस नूपुर की टिप्पणियों के खिलाफ शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेगी और इसकी जांच करेगी। उसके बाद, अदालत इस पर सुनवाई करेगी और अंत में लोगों को अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।

अरब देशों में विरोध
कुछ धार्मिक समूहों के विरोध प्रदर्शनों और कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच, भाजपा ने एक बयान जारी कर इस मामले पर स्पष्टिकरण दिया था। पार्टी ने जोर देकर कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। दिल्ली पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि नुपुर शर्मा ने लगातार मिल रही धमकियों के बारे में शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

7 जून 2022 आज का राशिफल

0

मेष राशिफल (Aries Horoscope):आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा और आपके रुके हुए कार्य भी आज गति पकड़ेंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यवसाय के लिए आज आप कुछ नहीं योजनाएं बनाएंगे। यदि कुछ तनाव है तो वहा आज समाप्त होगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में आज सही काम का लोग विरोध करेंगे। जिसके बाद आपका मूड खराब रहेगा। आज आपको संतुलन बना कर रखना बेहतर रहेगा नहीं तो आप अपने संसाधन को भी समाप्त कर देंगे। माताजी को आज आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

वृष  राशिफल (Taurus Horoscope):आज आपका धार्मिक कार्य के प्रति रुझान बढ़ेगा और आप धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपके हाथों लाभ के कई अवसर आएंगे,जिनसे आप लाभ कमाने में भी सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कार्यरत लोगों के हाथ कई काम एक साथ आने से उनकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। यदि किसी नए कार्य को करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।  आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा,नहीं तो किसी चोट या रोग के होने की पूरी संभावना है। कोर्ट कचहरी में चल रहे मामले में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा,लेकिन आपको अपने रुके हुए कार्य की भी सुध बुध लेनी होगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा और आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी,जिसके लिए आपको उन्हें डॉक्टर के पास भी लेकर जाना पड़ सकता हैं। यदि संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है,तो उसमें कोई आपसी वाद-विवाद या क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वाहन या मशीनरी का प्रयोग करते समय आपको सावधानी रखनी होगी। आज आपको नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। अपने यदि किसी संपत्ति की खरीदारी की योजना बनाई है, तो आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा,नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope):आज आपके प्रतिद्वंदी आपको परेशान करने में लगे रहेंगे,लेकिन आपको उनकी ओर ध्यान नहीं देना है बल्कि अपने काम में लगे रहना होगा,तभी आप लाभ कमा पाएंगे। आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। कोर्ट कचहरी में यदि कोई मामला चल रहा है,तो उसमें अभी आपको और चक्कर लगाने होंगे,उसके बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। नौकरी से जुड़े जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आप प्रसन्न रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope):आज का दिन शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा,क्योंकि उन्हें कोई बड़ा फायदा हो सकता है। यदि आपकी कुछ देनदारियां चल रही थी,तो आप उन्हें काफी कम कर सकते हैं। भूमि व वाहन संबंधित खरीद-फरोख्त की आज योजना बनाएंगे,लेकिन आर्थिक उन्नति भरपूर होगी। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोग   सफल रहेंगे। परिवार के सदस्यों में कोई आपसी कलह उत्पन्न हो सकती है,जिसमें आपको दोनों पक्षों को सुनकर ही किसी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। आपके संचित धन कोष में भी वृद्धि होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope):आज का दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने किसी मित्र के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे,लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि कहीं आपको कोई पेट संबंधित समस्या ना हो जाए। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन को धमकी देने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्तो में दरार पैदा कर सकते हैं। यदि आपने लेनदेन में जल्दबाजी की,तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती है। माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

तुला राशिफल (Libra Horoscope):आज आपकी आय में अनिश्चितता बनी रहेगी और भागदौड़ भी लगी रहेंगी जो व्यर्थ होगी। आपकी बेवजह किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। आपको किसी दूसरे के बहकावे में आकर धन का निवेश नहीं करना है,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। शत्रुओं का प्रभाव आज ठीक-ठाक रहेगा और निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको लोगों की फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देना है,नहीं तो वह आपको गुमराह कर सकते हैं। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा,तभी आप लाभ कमाने में सफल रहेंगे।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope):आज के दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा। आपका कोई पुराना रोग फिर से आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को उनके साथी द्वारा मान सम्मान प्राप्त होगा। आपको कोई उपहार जीवनसाथी की ओर से प्राप्त हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि कोई आपसी तनाव चल रहा था,तो वह भी  समाप्त होगा। आपका कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपकी विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी भी तरह के वाद विवाद में आपको पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह कानूनी भी हो सकता है और किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार के वरिष्ठ सदस्य द्वारा आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। शेयर बाजार व लॉटरी में निवेश करने वाले लोगों को चक्कर काटने पड़ेंगे,तभी वह अपने उस धन को भी वापस ला पाएंगे।आज आपको किसी प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope):आज का दिन आपको किसी भी निर्णय को सावधानीपूर्वक लेने के लिए रहेगा। यदि परिवार के किसी सदस्य को विदेश जाकर नौकरी करने का अवसर आए,तो आप उसे रोकना नहीं है उसे वहां जाने देना है। लेन-देन के मामले में यदि आज लापरवाही की तो बाद में आपको धन संकट की समस्या से जूझना पड़ सकता है। व्यवसाय के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी,जो लोग रोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं,उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आज किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है,इसलिए आप सावधान रहें। जो लोग शेयर मार्केट में अपने धन का निवेश करते हैं,उनके लिए दिन बेहतर रहेगा।

कुंभ राशिफल  (Aquarius Horoscope):आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी कोई प्रिय वस्तु खो सकती है,जिसके कारण आपको चिंता रहेगी,लेकिन आपको दूसरों के झगड़े में टांग अड़ाने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके ऊपर आ सकता है। यदि आपका कोई पुराना रोग था,तो वह भी आपके कुछ कष्ट बढ़ा सकता है। आय में अनिश्चितता बनी रहेगी और परिवार के किसी सदस्य द्वारा अच्छे-अच्छे कार्य को करने से आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा। आपके सामने कुछ अप्रत्याशित खर्च आएंगे,जो आपको मजबूरी में करने होंगे।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope):आज का दिन आपके लिए धन प्राप्ति दिलाने वाला रहेगा,क्योंकि आप व्यवसाय में अपने वसूली धन को प्राप्त करने में सफल रहेंगे और लाभ के कई अवसर भी आपको मिलेंगे जिससे आप लाभ आसानी से कमा पाएंगे। व्यापार की गति तेज होगी,लेकिन आपको परिवार में चल रही कलह के कारण कुछ चिंता बनी रहेगी। आप अपने मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में लगे रहेंगे। आपको लोगों की फालतू बातों में ध्यान ना दें। अपने काम की ओर ध्यान लगाना बेहतर रहेगा। यदि निवेश करने का मौका मिले,तो दिल खोलकर करें,क्योंकि भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा।