Friday, November 22, 2024

सरफराज खान ने जड़ा धाकड़ शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़े

घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए खौफ बने सरफराज खान ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सरफराज खान ने अब दानिश कनेरिया को दिया बल्ले से जवाब, जड़ा धाकड़ शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल
डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज खान का कहर जारी है। उन्होंने रणजी ट्रॉफ के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ बेजोड़ शतक जड़ा है। उन्होंने 205 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 153 रनों की जबरदस्त पारी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को करारा जवाब भी दे दिया है। कनेरिया ने सरफराज के बारे में कहा था कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी नहीं हैं।दूसरी ओर, सरफराज खान ने अपनी इस पारी के दौरान 2000 (2099 रन) फर्स्ट क्लास रन भी पूरे कर लिए। इस दौरान उनका औसत 80+ (77.74 आउट होने के बाद) का रहा है। इसके साथ ही वह 2000 फर्स्ट क्लास रन बनाने को लेकर औसत के मामले में डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हें। महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ब्रैडमैन का औसत 95.14 का रहा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

सबसे अधिक औसत के साथ 2000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले खिलाड़ी

• डॉन ब्रैडमैन- 95.14
• सरफराज खान- 80+
• विजय मर्चेंट – 71.64
• जॉर्ज हेडली – 69.86
• बशीर शाह – 69.02
सीजन में 700 रन पूरे, टेस्ट टीम में शामिल करने की हो रही मांग
यही नहीं, सरफरात की विध्वंसक फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेलते हुए 140.80 की औसत से 704 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 72.65 का रहा है, जबकि 275 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उनके नाम 3 शतक और 1 अर्धशतक हैं। उनकी इस फॉर्म को लेकर ट्विटर पर कुछ फैंस ने उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल करने की अपील की है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे