Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 657

सरफराज खान ने जड़ा धाकड़ शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल

0

घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए खौफ बने सरफराज खान ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सरफराज खान ने अब दानिश कनेरिया को दिया बल्ले से जवाब, जड़ा धाकड़ शतक, डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में शामिल
डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज खान का कहर जारी है। उन्होंने रणजी ट्रॉफ के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ बेजोड़ शतक जड़ा है। उन्होंने 205 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 153 रनों की जबरदस्त पारी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को करारा जवाब भी दे दिया है। कनेरिया ने सरफराज के बारे में कहा था कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी नहीं हैं।दूसरी ओर, सरफराज खान ने अपनी इस पारी के दौरान 2000 (2099 रन) फर्स्ट क्लास रन भी पूरे कर लिए। इस दौरान उनका औसत 80+ (77.74 आउट होने के बाद) का रहा है। इसके साथ ही वह 2000 फर्स्ट क्लास रन बनाने को लेकर औसत के मामले में डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हें। महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ब्रैडमैन का औसत 95.14 का रहा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

सबसे अधिक औसत के साथ 2000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले खिलाड़ी

• डॉन ब्रैडमैन- 95.14
• सरफराज खान- 80+
• विजय मर्चेंट – 71.64
• जॉर्ज हेडली – 69.86
• बशीर शाह – 69.02
सीजन में 700 रन पूरे, टेस्ट टीम में शामिल करने की हो रही मांग
यही नहीं, सरफरात की विध्वंसक फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेलते हुए 140.80 की औसत से 704 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 72.65 का रहा है, जबकि 275 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उनके नाम 3 शतक और 1 अर्धशतक हैं। उनकी इस फॉर्म को लेकर ट्विटर पर कुछ फैंस ने उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल करने की अपील की है।

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रिश्ते पर लगाई मोहर! सबके सामने बोल दी …..

0

बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानि सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। तस्वीर से कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनेत्री ने सगाई कर ली है, लेकिन इस बात की अभी  तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोनाक्षी सिन्हा का नाम बीते कुछ दिनों से अभिनेता जहीर इकबाल के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने कई बार इसे सिर्फ दोस्ती का नाम देकर टाल दिया। लेकिन वो कहते हैं न इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता। कुछ ऐसा ही इनके साथ भी हुआ है। दरअसल 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा का बर्थडे था। ऐसे में भला उनके दोस्त जहीर  इकबाल कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के जन्मदिन से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि पोस्ट कुछ लेट जरूर है, लेकिन उसमें लिखी प्यार भरी लाइनें पढ़कर सोनाक्षी को जहीर पर प्यार आ रहा है। जहीर ही पोस्ट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो सोन्ज…मुझे ना मारने के लिए थैंक्यू…आई लव यू…आपको ढेर सारा खाना, फ्लाइट्स, प्यार और खुशियां यूं ही मिलती रहें।’ सोनाक्षी ने जहीर के वीडियो पर कमेंट किया- थैंक यू…लव यू और अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं। जहीर की इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज ने खूब प्यार बरसाया है।

सोनाक्षी और जहीर पिछले काफी समय से एकसाथ नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों दोनों को एक शादी में साथ में देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी और जहीर एकसाथ फिल्म डबल एक्सएल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि जहीर ने सलमान खान की फिल्म ‘द नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

कोर्ट तय करेगा।, VHP ने कहा- पैगंबर पर बयान सही या गलत, मुंबई पुलिस ने नुपुर शर्मा को भेजा समन

0

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गईं प्रवक्ता नुपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा को अब मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। उन्हें 22 जून तक पेश होना होगा। बता दें कि पार्टी द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद नुपुर ने अपना विवादित बयान वापस लिया था। उन्होंने दावा किया था कि भगवान शिव के लगातार मजाक उड़ाए जाने और उनका अपमान होता देख उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दे डाली थी। नुपुर ने स्पष्ट कहा था कि अगर उनके बयान से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों तो वह क्षमा मांगती हैं।नुपुर शर्मा की बढ़ाई गई सुरक्षा
विवादित टिप्पणी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गईं प्रवक्ता नुपुर शर्मा और उनके परिवार को दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत के बाद सुरक्षा मुहैया करवाई है। टिप्पणी के बाद से ही नुपुर को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसके खिलाफ उन्होंने थाने में शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसी एफआईआर के आधार पर पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।

नुपुर शर्मा को मिला विश्व हिंदू परिषद का साथ
वहीं नुपुर शर्मा को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का साथ मिला है। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नुपुर शर्मा का बयान सही या गलत, यह अदालत तय करेगी। वीएचपी नेता ने अदालत के फैसले का इंतजार किए बिना नुपुर की टिप्पणी पर हिंसक प्रदर्शनों पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि कुछ लोग कानून अपने हाथ में ले रहे हैं।
आलोक कुमार ने कहा कि अदालत के फैसले की प्रतीक्षा किए बिना पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, क्या यह कानून के तहत हो रहा है। खुले तौर पर कहा जा रहा है कि अगर कोई पैगंबर के बारे में कुछ कहता है तो जीभ काट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस नूपुर की टिप्पणियों के खिलाफ शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेगी और इसकी जांच करेगी। उसके बाद, अदालत इस पर सुनवाई करेगी और अंत में लोगों को अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।

अरब देशों में विरोध
कुछ धार्मिक समूहों के विरोध प्रदर्शनों और कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच, भाजपा ने एक बयान जारी कर इस मामले पर स्पष्टिकरण दिया था। पार्टी ने जोर देकर कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। दिल्ली पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि नुपुर शर्मा ने लगातार मिल रही धमकियों के बारे में शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

7 जून 2022 आज का राशिफल

0

मेष राशिफल (Aries Horoscope):आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा और आपके रुके हुए कार्य भी आज गति पकड़ेंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यवसाय के लिए आज आप कुछ नहीं योजनाएं बनाएंगे। यदि कुछ तनाव है तो वहा आज समाप्त होगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में आज सही काम का लोग विरोध करेंगे। जिसके बाद आपका मूड खराब रहेगा। आज आपको संतुलन बना कर रखना बेहतर रहेगा नहीं तो आप अपने संसाधन को भी समाप्त कर देंगे। माताजी को आज आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

वृष  राशिफल (Taurus Horoscope):आज आपका धार्मिक कार्य के प्रति रुझान बढ़ेगा और आप धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपके हाथों लाभ के कई अवसर आएंगे,जिनसे आप लाभ कमाने में भी सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कार्यरत लोगों के हाथ कई काम एक साथ आने से उनकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। यदि किसी नए कार्य को करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।  आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा,नहीं तो किसी चोट या रोग के होने की पूरी संभावना है। कोर्ट कचहरी में चल रहे मामले में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा,लेकिन आपको अपने रुके हुए कार्य की भी सुध बुध लेनी होगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा और आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी,जिसके लिए आपको उन्हें डॉक्टर के पास भी लेकर जाना पड़ सकता हैं। यदि संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है,तो उसमें कोई आपसी वाद-विवाद या क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वाहन या मशीनरी का प्रयोग करते समय आपको सावधानी रखनी होगी। आज आपको नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। अपने यदि किसी संपत्ति की खरीदारी की योजना बनाई है, तो आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा,नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope):आज आपके प्रतिद्वंदी आपको परेशान करने में लगे रहेंगे,लेकिन आपको उनकी ओर ध्यान नहीं देना है बल्कि अपने काम में लगे रहना होगा,तभी आप लाभ कमा पाएंगे। आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। कोर्ट कचहरी में यदि कोई मामला चल रहा है,तो उसमें अभी आपको और चक्कर लगाने होंगे,उसके बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। नौकरी से जुड़े जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आप प्रसन्न रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope):आज का दिन शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा,क्योंकि उन्हें कोई बड़ा फायदा हो सकता है। यदि आपकी कुछ देनदारियां चल रही थी,तो आप उन्हें काफी कम कर सकते हैं। भूमि व वाहन संबंधित खरीद-फरोख्त की आज योजना बनाएंगे,लेकिन आर्थिक उन्नति भरपूर होगी। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोग   सफल रहेंगे। परिवार के सदस्यों में कोई आपसी कलह उत्पन्न हो सकती है,जिसमें आपको दोनों पक्षों को सुनकर ही किसी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। आपके संचित धन कोष में भी वृद्धि होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope):आज का दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने किसी मित्र के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे,लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि कहीं आपको कोई पेट संबंधित समस्या ना हो जाए। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन को धमकी देने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्तो में दरार पैदा कर सकते हैं। यदि आपने लेनदेन में जल्दबाजी की,तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती है। माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

तुला राशिफल (Libra Horoscope):आज आपकी आय में अनिश्चितता बनी रहेगी और भागदौड़ भी लगी रहेंगी जो व्यर्थ होगी। आपकी बेवजह किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। आपको किसी दूसरे के बहकावे में आकर धन का निवेश नहीं करना है,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। शत्रुओं का प्रभाव आज ठीक-ठाक रहेगा और निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको लोगों की फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देना है,नहीं तो वह आपको गुमराह कर सकते हैं। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा,तभी आप लाभ कमाने में सफल रहेंगे।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope):आज के दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा। आपका कोई पुराना रोग फिर से आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को उनके साथी द्वारा मान सम्मान प्राप्त होगा। आपको कोई उपहार जीवनसाथी की ओर से प्राप्त हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि कोई आपसी तनाव चल रहा था,तो वह भी  समाप्त होगा। आपका कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपकी विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी भी तरह के वाद विवाद में आपको पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह कानूनी भी हो सकता है और किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार के वरिष्ठ सदस्य द्वारा आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। शेयर बाजार व लॉटरी में निवेश करने वाले लोगों को चक्कर काटने पड़ेंगे,तभी वह अपने उस धन को भी वापस ला पाएंगे।आज आपको किसी प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope):आज का दिन आपको किसी भी निर्णय को सावधानीपूर्वक लेने के लिए रहेगा। यदि परिवार के किसी सदस्य को विदेश जाकर नौकरी करने का अवसर आए,तो आप उसे रोकना नहीं है उसे वहां जाने देना है। लेन-देन के मामले में यदि आज लापरवाही की तो बाद में आपको धन संकट की समस्या से जूझना पड़ सकता है। व्यवसाय के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी,जो लोग रोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं,उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आज किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है,इसलिए आप सावधान रहें। जो लोग शेयर मार्केट में अपने धन का निवेश करते हैं,उनके लिए दिन बेहतर रहेगा।

कुंभ राशिफल  (Aquarius Horoscope):आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी कोई प्रिय वस्तु खो सकती है,जिसके कारण आपको चिंता रहेगी,लेकिन आपको दूसरों के झगड़े में टांग अड़ाने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके ऊपर आ सकता है। यदि आपका कोई पुराना रोग था,तो वह भी आपके कुछ कष्ट बढ़ा सकता है। आय में अनिश्चितता बनी रहेगी और परिवार के किसी सदस्य द्वारा अच्छे-अच्छे कार्य को करने से आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा। आपके सामने कुछ अप्रत्याशित खर्च आएंगे,जो आपको मजबूरी में करने होंगे।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope):आज का दिन आपके लिए धन प्राप्ति दिलाने वाला रहेगा,क्योंकि आप व्यवसाय में अपने वसूली धन को प्राप्त करने में सफल रहेंगे और लाभ के कई अवसर भी आपको मिलेंगे जिससे आप लाभ आसानी से कमा पाएंगे। व्यापार की गति तेज होगी,लेकिन आपको परिवार में चल रही कलह के कारण कुछ चिंता बनी रहेगी। आप अपने मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में लगे रहेंगे। आपको लोगों की फालतू बातों में ध्यान ना दें। अपने काम की ओर ध्यान लगाना बेहतर रहेगा। यदि निवेश करने का मौका मिले,तो दिल खोलकर करें,क्योंकि भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

 

 

रेल यात्री हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गोविंदाज़ रेस्तरां पर मिलेगा एस्कॉन का सात्विक खाना, ऐप से दे सकते हैं ऑर्डर

0

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। वे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर गोविंदाज़ रेस्तरां से ‘सात्विक भोजन’ मंगवा सकते हैं। रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने भारतीयों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू किया है। दिल्ली के इस्कॉन मंदिर ने ‘गोविंदाज़ रेस्तरां’ के माध्यम से यह सुविधा शुरू की गई है। इसके मेनू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिमसम, पनीर डिमसम, वोक टॉस नूडल्स, दाल-मखनी जैसे सात्विक भोजन को शामिल किया गया है। यात्री इस सेवा का लाभ आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in या फूड-ऑन-ट्रैक ऐप पर ले सकेंगे। सात्विक फूड हजरत निजमुद्दीन रेलवे स्टेशन पर स्पाइसी वैगन (फूड एग्रीगेटर) पर गोविंदाज़ रेस्तरां का चयन करके बुक कर सकते हैं।IRCTC के मुताबिक यात्री अपने यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले अपने वैध पीएनआर (PNR) नंबर के साथ ऑर्डर दे सकते हैं। इससे रेलवे के साथ यात्रा के दौरान खाने-पीने की समस्याओं से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा। उन्हें फ़ूड-ऑन-ट्रैक ऐप डाउनलोड करना है और आकर्षक किराए के साथ-साथ सात्विक फ़ूड की एक विस्तृत श्रृंखला से मन-पसंद आहार को चुनकर ऑर्डर करना है। और बस कुछ ही देर में आपका खाना आपकी सीट पर उपलब्ध हो जाएगा।

कैटरिंग की शुरुआत
आईआरसीटीसी के अपने कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी बिजनस को बढ़ाने के लिए ई-कैटरिंग की शुरुआत की है। यह इंटरनेट आधारित सेवा आईआरसीटीसी की एक अनोखी पहल है जो यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पार्टनर रेस्तरां और फूड आउटलेट से अपनी पसंद का खाना बुक करने की सुविधा देती है। सबसे बड़ी बात यात्रियों को उनकी सीट/बर्थ पर खाना पहुंचाया जा रहा है।

 

शाहरुख के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुश खबरी , फिल्‍म ‘जवान’ के मेकर्स ने आज ही इसके टीजर रिलीज करने को लेकर बड़ा संकेत दिया /

0

बॉलीवुड के किंग खान जब भी कुछ करते हैं तो धमाकेदार तरीके से ही करते हैं. ऐसे में काफी लंबे से सिल्‍वर स्‍क्रीन से गायब शाहरुख खान का ग्रैंड कमबैक तो बनता है. वह एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्‍मों के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इनमें एक मशहूर साउथ फिल्‍मकार एटली की फिल्‍म भी है, जिसका हाल ही में टाइटल ‘जवान’ बताया गया था. साथ ही यह भी इशारा किया गया था कि जल्‍द ही एक शॉर्ट वीडियो रिलीज कर इसकी आधिकारिक घोषणा करने की जोर-शोर से तैयारी भी चल रही है.
ऐसे में अपने फेवरेट स्‍टार को काफी लंबे समय बाद स्‍क्रीन पर देखने को लेकर फैंस की बेकरारी का अंदाजा आप यकीनन लगा सकते हैं. खैर, लगता है वह घड़ी कुछ ही घंटे दूर है. फिल्‍म ‘जवान’ के मेकर्स ने आज ही इसके टीजर रिलीज करने को लेकर बड़ा संकेत दिया है.
फैंस को बेसब्री से इंतजार

दरअसल, शाहरुख और गौरी खान के प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ऑफिशियल नोट जारी किया है, जिसमें लिखा है कि हमें पता है कि आप लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और यह बिल्‍कुल आपके सामने आने ही वाला है. ऑफिशियल नोट में आज दोपहर 2 बजे का समय भी दिया गया है. ऐसे में फैंस के दिल की धड़कनों का बढ़ना लाजिमी है. फैंस इस पोस्‍ट को लेकर काफी उत्‍साहित हैं और तमाम तरह की कयासें लगा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ओएमजी, अब और इंतजार नहीं कर सकते. फिलहाल इंतजार के अलावा कुछ और किया नहीं जा सकता है.

बता दें कि फिल्‍म ‘जवान’ में शाहरुख साउथ एक्‍ट्रेस नयनतारा के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ‘जवान’ में डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्‍म में नयनतारा एक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी, जबकि सान्‍या मल्‍होत्रा भी एक अहम रोल करती नजर आएंगी. इस बीच, यह भी खबर सामने आई थी कि शाहरुख ने एटली से स्क्रिप्‍ट में कुछ बदलाव करने की मांग भी की थी, जिस पर अमल भी किया गया. बताया जा रहा है कि किंग खान से सलाह पाकर एटली काफी खुश थे.

सीधी रेखा में दिखेंगे 5 ग्रह, चांद भी पार्टी, जश्न में शामिल ,अंतरिक्ष में 18 साल बाद दिखेगा दुर्लभ नजारा

0

वॉशिंगटनदुनिया में 18 साल बाद एक दुर्लभ खगोलीय नजारा दिखाई देने जा रहा है। बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्‍पति और शनि ग्रह एक सीध में दिखाई देने जा रहे हैं। यह खगोलीय घटना 3 जून से शुरू होकर पूरे महीने तक चलेगी। इसे अगली बार अब साल 2040 में ही देखा जा सकेगा।

दुनियाभर के अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए बहुत अच्‍छी खबर है। इस सप्‍ताह अंतरिक्ष में एक दुर्लभ नजारा दिखने जा रहा है। रात के अंधेरे में अंतरिक्ष में 5 ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे। ये ग्रह हैं-बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्‍पति और शनि। ये सभी ग्रह शुक्रवार 3 जून की सुबह से एक सीधी रेखा में आ जाएंगे। यह दुर्लभ नजारा दिसंबर 2004 में अंतिम बार देखा गया था। यही नहीं इस साल बुध और शनि के बीच दूरी भी बहुत कम होगी।

स्‍काई एंड टेलिस्‍कोप के मुताबिक जो लोग इस दुर्लभ नजारे का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं, उन्‍हें दूरबीन की जरूरत होगी। उन्‍हें बुध ग्रह की तलाश के लिए क्षितिज के पूर्वी इलाके की ओर देखना होगा। स्‍पेस मैगजीन के मुताबिक जैसे-जैसे जून का महीना आगे बढ़ता जाएगा, बुध ग्रह और ज्‍यादा चमकीला होता जाएगा जिससे उसे पहचानना आसान हो जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक बाकी के ग्रहों को लगातार बिना दूरबीन के ही देखा जा सकेगा।दुर्लभ संयोग को देखने का सबसे अच्छा समय ?
विशेषज्ञों का कहना है कि 5 ग्रहों के इस दुर्लभ संयोग को देखने का सबसे अच्‍छा समय सूर्योदय से 30 मिनट पहले है। इस खगोलीय नजारे को देखने के लिए दुनिया में बहुत उत्‍साह देखा जा रहा है। यह नजारा पूरी दुनिया में दिखाई देगा इसलिए इसे देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उत्‍तरी गोलार्द्ध में लोग इन ग्रहों को पूर्वी से लेकर दक्षिणी पूर्वी क्षितिज की ओर देख सकते हैं। वहीं दक्षिणी गोलार्द्ध में मौजूद लोग पूर्वी से पूर्वोत्‍तर क्षितिज की ओर देख सकते हैं।

हालांकि इस दुर्लभ नजारे के दीदार की एक ही शर्त है, वह है आसमान का साफ होना। यह नजारा पूरे जून महीने में दिखाई देगा, इसलिए किसी दिन नहीं दिखने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस शानदार जश्‍न में चंद्रमा भी शामिल होने जा रहा है। इन 5 ग्रहों के अलावा चांद भी 24 जून को शुक्र और मंगल ग्रह के बीच नजर आएगा। इस खास नजारे को सूर्योदय के 1 घंटे पहले बढ़‍िया तरीके से देखा जा सकेगा। अगर आप 5 ग्रहों को एक साथ देखने से चूक जाते हैं तो इसे देखने के लिए आपको साल 2040 तक का इंतजार करना होगा।

 

कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

0

लखनऊः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब प्रियंका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को प्रियंका ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हल्के लक्षणों के साथ उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से उन्होंने अपने आपको क्वारंटीन कर लिया है। प्रियंका ने उन लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया है कि जो उनके संपर्क में आए थे।

इससे पहले गुरुवार को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रियंका ने अपना लखनऊ दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था और दिल्ली लौट गई थीं। वह नव संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची थीं।

 

आइये जानते हैं आज का राशिफलः आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला

0

मेष 
आज का दिन लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. कार्य व्यवसाय से मध्याह्न बाद आकस्मिक धन लाभ होगा. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. सरकारी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न होगी.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.

वृष
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य पारिवारिक उलझनों के चलते बीच में ही छोड़ना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. आज आप मानसिक रूप से विचिलत रहेंगे.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – मसूर का दान करना शुभ रहेगा.

मिथुन 
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. संयम बरतने से होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं. अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे. आज वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. संबंधियों से आज मतभेद हो सकते हैं. आज किसी उधार न दें.
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – लाल
उपाय – सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा.

कर्क 
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. घरेलू मामलों पर विवाद हो सकता है. विवाद को टालने का प्रयास करें. कुछ कार्य कल पर टल सकते हैं. धैर्य से काम लें. खद समाचार प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक – 4
शुभ रंग – सलेटी
उपाय – नवग्रह मंदिर में पूजा करना शुभ रहेगा.

सिंह 
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. कागजी कार्यवाही के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है. परिश्रम का उचित फल मुश्किल से ही मिलेगा.
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – पीला
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.

कन्या 
आज आपसी सहमति ना बनने के कारण विवाद बढ़ेगा. सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी में किया गया निवेश लाभ दे सकता है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा.
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – नीला
उपाय – मंदिर में बूंदी का भोग लगाएं.

तुला 
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह लेंगे. किसी समाजिक समारोह में भाग लेंगे. धर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. नोकरीपेशा जातक आज काम के बोझ से परेशान रहेंगे. मित्र-परिजनों के साथ से मानसिक शांति मिलेगी.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
उपाय – हनुमान जी की कपूर से आरती करना शुभ रहेगा.

वृश्चिक 
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. अधूरे कार्य पूरे करने का प्रयास करेंगे. मध्याह्न बाद धन लाभ होने का योग है. बेकार खरीदारी से आपका बजट बिगड़ सकता है. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – नए वस्त्र न पहनें.

धनु
मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. सेहत सामान्य रहेगी. जिम्मेदारी बढ़ने पर कार्यों को गंभीर होकर करेंगे. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करने शुभ रहेगा.

मकर 
आज प्रत्येक कार्य में विघ्न आ सकते हैं. पूर्व में बनाईं योजनाएं आज किसी कारण अधूरी रह सकती है. व्यवहार को संतुलित बनाए रखें. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे, इसका ध्यान रखें. आज किसी अन्य के काम हाथ में ना लें.
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – सफेद
उपाय – शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें.

कुंभ 
आज आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे. सेहत आज सामान्य रहेगी. कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे. मध्याह्न बाद स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी. घर में वातावरण शांत रहेगा. मित्रो के व्यवहार से आप आहत हो सकते हैं.
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – लाल
उपाय – घर में कपूर जलाना शुभ रहेगा.

मीन 
आज के दिन आप अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर सकेंगे. व्यापार में विस्तार करने की योजना अधूरी रह सकती है. जल्दबाजी में गलत जगह निवेश करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आप कानूनी मामलों में सावधानी से कार्य करें.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
उपाय – गणपति को दुर्वा अर्पित करें.

यूपी में सम्राट पृथ्वीराज टैक्स फ्री, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद हुई घोषणा लोकभवन में आयोजित फिल्म के विशेष स्क्रीनिंग समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ देखी फिल्म ।

0

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म: को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को लोकभवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। हिंदुओं के आखिरी सम्राट कहे जाने वाले सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  भी पहुुंचे थे। विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम में योगी सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने फिल्म की सराहना की। इसके बाद फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। इससे प्रदेश में फिल्म के दर्शकों की संख्या में वृद्धि का अनुमान है।

सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्क्रीनिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। योगी ने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होती हैं। उससे हम कई बार नई जानकारियां हासिल करते हैं। कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज में शानदार अभिनय किया है। सभी कलाकारों काम बेहतरीन है। इस फिल्म के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है। इस फिल्म के जरिए लोग सम्राट पृथ्वीराज के इतिहास को जान पाएंगे।

योगी ने कहा कि लोगों को इस फिल्म से इतिहास जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता से जोड़ने का काम हम करते रहे हैं। यह फिल्म लोगों को अच्छी लगेगी। उन्होंने फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को इस मौके पर सम्मानित किया। एक्टर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का उपहार देकर सम्मानित किया। अन्य कलाकारों को भी उन्होंने उपहार बांटा। इसके जरिए सीएम योगी ओडोप के अभियान को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करते दिखे।