Thursday, December 19, 2024

चोरी की बिजली यूज़ कर रहे थे सपा सांसद बर्क, FIR दर्ज…टीम को धमकाने का भी आरोप

यह भी पढ़े

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है। जिस पर बिजली डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ शिकायत करते हुए FIR दर्ज की है। उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

PunjabKesari

टीम ने किया पूरे घर का मुआयना 
गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम, जो एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में थी, भारी पुलिस बल और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची। यहां टीम ने जियाउर्रहमान बर्क के घर पर मंगलवार को लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली और पूरे घर का मुआयना किया। इसके अलावा, जो पुराने मीटर सांसद के घर से हटाए गए थे, उनकी रीडिंग सही नहीं मिली थी। उन मीटरों को जांच के लिए भेजा गया है, और उसी कारण अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के लिए यह कार्रवाई की।

PunjabKesari
जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड
जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बिजली डिपार्टमेंट के लोगों को सांसद जिया के पिता ने धमकाते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।” रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः सपा सांसद बर्क के घर पर सुबह-सुबह पड़ा बिजली विभाग का छापा, एक साल की मीटर रीडिंग जीरो
उत्तर प्रदेश के संभल में दीपा सराय में स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम ने आज सुबह-सुबह छापा मारा। यह कार्रवाई हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे