Sunday, March 16, 2025
Home Blog Page 683

प्रयागराज कीडगंज थाना अंतर्गत परेड ग्राउंड में हुई मुठभेड़!

0

प्रयागराज। प्रयागराज 4 थानों की फोर्स मौजूद प्रयागराज कीडगंज थाना अंतर्गत परेड ग्राउंड मे बाइक सवार तीन अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ मुखबिर द्वारा मिली थी सूचना के तीन संदिग्ध व्यक्ति परेड ग्राउंड के पास है जो दिनांक 15 .11. 2022 को थाना कीडगंज क्षेत्रान्तर्गत लूट व हत्या के प्रयास की घटना कारित करने वाले 03 अपराधियों है के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल व 01 गिरफ्तार अपराधियों से मुठभेड़ थाना कीडगंज प्रभारी निरीक्षक राम मूर्ति यादव,अतरसुइया थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह, बैरहना चौकी प्रभारी राजू कृष्ण सिंह,नाका चौकी प्रभारी बलवंत यादव,उप निरीक्षक मोहम्मद खालिद खान अपने पूरे बल के साथ मौजूद सूचना मिलने पर एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा, नगर क्षेत्राधिकारी बैरहना संजय सिंह, व थाना दारागंज प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, मुट्ठीगंज प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार चौबे मौके पर मौजूद कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर आकर जांच में जुटी।

प्रयागराज संवाददाता :  अंशिका दुबे

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी , इंदौर में मिले खत से हड़कंप!

0

इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर का लगातार 6 बार तमगा हासिल कर चुके इंदौर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है . दरअसल इस शहर में कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है . राहुल गांधी के उड़ाने वाली इस धमकी से जुड़ा खत मिला है . इस खत के मिलने से हड़कंप मच गया है . राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं . उनकी ये यात्रा सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कश्मीर जाकर खत्म होगी . New Delhi : मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा खत राहुल गांधी के जान से मारने वाले खत ने सनसनी मचा दी है . दरअसल ये खत इंदौर शहर की एक मिठाई की दुकान से मिला है . इस दुकानदार का कहना है कि , उनकी दुकान पर शुक्रवार की सुबह कोई एक खत छोड़ गया . इस खत में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़ी संदिग्ध बातें लिखी थीं . खत मिलने के बाद दुकानदार ने इस खत की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में दी . जांच में जुटी पुलिस दुकानदार की ओर से राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भरे खत को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है . इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में इससे संबंधित शिकायत लिख ली गई है.हालांकि शुरुआत तौर पर पुलिस और मिठाई दुकानदार भी इसे एक शरारती तत्व की हरकत मान रहे हैं . लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है . इस दिन मध्य प्रदेश पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की ओर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाली है . ये यात्रा 20 नवंबर यानी अगले दो दिन में प्रदेश में दस्तक दे सकती है . यही नहीं बताया जा रहा है कि , इंदौर शहर में राहुल गांधी 22 या 23 तारीख को पहुंचेंगे और यहां स्थित खालसा स्टेडिय में वे एक सभा भी कर सकते हैं इसी स्थान पर वे रात का पड़ाव भी डालेंगे . यानी इन दौरान उनकी जान को खतरा हो सकता है . दरअसल हाल में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर कुछ बयान दिए थे . इसको लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध भी दर्ज कराया था . यही नहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहोयगी पार्टी रही शिवसेना ने भी उनके सावरकर को लेकर दिए बयान से किनारा कर लिया था और इस पर आपत्ति भी जताई थी .

लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

बांग्लादेश में श्रद्धा जैसा मर्डर केस , प्रेमी ने हिंदू लड़की को दी खौफनाक मौत , बॉडी पार्ट्स के टुकड़े कर नाले में बहाए!

0

ढाका : बांग्लादेश के खुलना में दिल्ली के श्रद्धा वालकर जैसा मर्डर केस सामने आया है । यहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी हिंदू प्रेमिका का सिर काटकर कत्ल कर दिया । इसके बाद शव के टुकड़े किए और उन्हें नाले में बहा दिया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । बांग्लादेश पोस्ट के मुताबिक , मारी गई लड़की का नाम कविता और आरोपी का नाम अबु बकर है । आरोपी ने पुलिस को बताया कि कई दिन से उसके और कविता के बीच झगड़ा चल रहा था । इसी से तंक आकर उसने कविता का कत्ल कर दिया । बांग्लादेश पुलिस ने बताया , कविता और अबु रिलेशन में थे । कविता को पहले यह पता नहीं था कि अबु शादीशुदा है । अबु ने उसे कभी यह बताया भी नहीं । जब लड़की को यह पता लगा कि अबु ने उसे धोखा दिया है तो उसने इसका विरोध किया । इसके बाद दोनों में रोज लड़ाई होने लगी । इसके बाद अबु ने कविता को रास्ते से हटाने का फैसला किया । पहले सिर काटकर कत्ल किया । इसके बाद शरीर के 3 टुकड़े किए और एक बैग में रख दिए । बाद में उन्हें नाले में बहा दिया । आफताब ने श्रद्धा के शव के किए थे 35 टुकड़े दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने बेरहमी से उसे मौत के घाट उतारा । फिर उसके शव के कई हिस्से किए और फ्रिज में रखा । आरोपी फिर उसके बॉडी पार्ट्स को अलग अलग जगह फेंकता था । 12 नवंबर को पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया था।

लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

लव जिहाद के आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम , लखनऊ से फरार!

0

लखनऊ : अभियुक्त की पांच टीमें कर रही तलाश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी से इंकार करने पर निधि गुप्ता को बिल्डिंग से नीचे फेंकने वाले मोहम्मद सूफियान पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है । निधि की हत्या करने के बाद से ही सूफियान फरार है , जिसे पुलिस हत्या के 48 घंटों बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है । पुलिस ने आरोपी पर इनाम की घोषणा करने के साथ ही उसकी फोटो जारी की है । पुलिस सूफियान को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है । पुलिस ने सूफियान को भगौड़ा घोषित किया है । इसकी जानकारी डीसीपी पश्चिम ने जारी की है । कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला सूफियान के खिलाफ निधि के परिजनों ने कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया है । निधि के परिजनों का आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाते हुए सूफियान ने उनकी बेटी की हत्या कर दी । सूफियान कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था । घटना के बाद से सूफियान फरार हो गया है जबकि पुलिस ने उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि आरोपी के संबंध में जो भी सूचना मुहैया कराएगा उशे लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इनाम मिलेगा ।पुलिस ने गठित की पांच टीमें जानकारी के मुताबिक आरोपी सूफियान घटना के बाद से फरार है , जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है । संभावना है कि सूफियान उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य प्रदेश में छिपा है । ऐसे में पुलिस की टीमें अन्य राज्यों में भी उसकी तलाश कर रही है । जानें पूरा मामला धर्मांतरण की कोशिशों को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका को कथित तौर पर चौथी मंजिल से धक्का दे दिया , जिससे उसकी मौत हो गई । मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसका मुस्लिम प्रेमी उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था । मृतक लड़की अपने परिवार के साथ आरोपी सूफियान के घर गई थी और जब दोनों परिवार के सदस्य आपस में बात कर रहे थे , तभी आरोपी लड़की को इमारत की चौथी मंजिल पर ले गया और उसे वहां से कथित तौर पर धक्का दे दिया । बता दें कि लड़की और आरोपी पड़ोसी थे । दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे । सूफियान ने लड़की को एक मोबाइल फोन दिया था और जब लड़की के घरवालों को इस बात का पता चला तो वे सूफियान के घर पहुंचे , जहां दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ ।

लखनऊ सम्वाददाता अफीफा मलिक

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन , जानिए क्या हुआ खास?

0

हरियाणा।मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन हरियाणा ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया, आज हरियाणा बिजली के मामले में देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल राज्य सरकार ने गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव – जगमग गांव योजना चलाई आज हरियाणा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गांवों को 24 घंटे मिल रही है बिजली वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के लोगों से बिजली बिल भरने की अपील की थी, जिसमें लोगों ने हमारा सहयोग किया2014 में राज्य में लाइन लॉस29 प्रतिशत थे,जो आज घटकर 14 प्रतिशत हुए, लगभग 6000 करोड़ रुपए की बचत हुई हरियाणा के चारों बिजली निगम आज लाभांश की स्थिति में पिछले 2 साल में एनर्जी एफिशिएंसी रैंक में हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल30 हज़ार सोलर कनेक्शन दिए, 50 हज़ार और सोलर कनेक्शन देने का चल रहा है काम हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की, बल्कि बिजली की दरों को घटाकर लोगों को राहत पहुंचाई बिजली के आधारभूत ढांचे में भी उल्लेखनीय प्रगति की है सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर पॉलिसी को लागू किया।

संवाददाता:प्रियंका दुबे

BJP का आरोप- AAP नेता मुकेश गोयल ने ली एक करोड़ की रिश्वत, दिखाया स्टिंग ऑपरेशन

0

दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव की घोषणा के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. दोनों पार्टियां रोज एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगा रही है. बीजेपी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि आप नेता मुकेश नेता गोयल रंगे हाथों 1 करोड़ रूपये लेते हुए पकड़े गए है. बीजेपी ने इस दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन भी मीडिया को दिखाया.संबित पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘कट्टर भ्रष्ट पार्टी के कट्टर भ्रष्ट नेता मुकेश गोयल जो आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी हैं, उनका स्टिंग सामने आया है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है.’,संबित कहा कि मुकेश गोयल को केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में प्रभारी बनाकर भेजा. उनकी तारीफ करते केजरीवाल नहीं थकते हैं. उन्होंने दावा किया कि एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट वितरण में मुकेश गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.पात्रा ने कहा, ‘आप स्वयं उस नेता के मुख से सुनेंगे कि किस तरह वह अफसर से पैसा मांग रहा है. वह कह रहा है कि दिवाली है बड़े-बड़े लोगों को हमें गिफ्ट देना है, मैं कहां से इतना बड़ा गिफ्ट दूंगा .’ उन्होंने बताया, ‘वह नेता अफसर से कहता है कि 20-25 या 50 लाख लेकर नहीं आना, मिनिमम प्राइस लेकर ही आना और अगर मिनिमम प्राइस नहीं दोगे तो तुम्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

जेकेएनसी पार्टी को एक बड़ा झटका, फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि उनका स्वास्थ्य उन्हें अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है। बता दें कि नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 5 दिसंबर को होना है, जिसमें उमर अब्दुल्ला संभावित उत्तराधिकारी होंगे। कहा जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने फारूक अब्दुल्ला के पद छोड़ने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक पार्टी चीफ बनेंगे। इससे पहले शनिवार को फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने घेर लिया। डॉ अब्दुल्ला यहां एक परिवार से मुलाकात कर लौट रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने अब्दुल्ला को परेशान करना शुरू कर दिया। उस शख्स ने फारूख अब्दुल्ला की गाड़ी पर हमला भी किया।

लखनऊ डेस्क एडिटर:प्रीती शुक्ला 

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त,नेपाल में विधानसभा चुनावों के अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक होगें ।

0

नयी दिल्ली। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव आयोग द्वारा नेपाल में प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा के आगामी चुनावों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शुक्रवार से वहां पांच दिन का दौरा करेंगे। आयोग ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।नेपाल की संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के चुनाव के लिए नेपाल में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री कुमार नेपाल के राजकीय अतिथि के रूप में 18 नवंबर से 22 नवंबर तक ईसीआई अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान श्री कुमार काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।ईसीआई का भी एक अंतर्राष्ट्रीय चुनाव परिदर्शक कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत दूसरे देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के सदस्यों को भारत में समय-समय पर होने वाले हमारे आम और विधानसभा चुनावों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।ईसीआई की इकाई भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनावप्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) ने क्षमता निर्माण हल के तहत अब तक 109 देशों के 2200 से अधिकअधिकारियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें 70 नेपाल केअधिकारी भी शामिल हैं। ईआईआईडीईएम में अगले वर्ष 13से 24 मार्च तक नेपाल चुनाव आयोग के 25 अधिकारियों केलिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने ,उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से,शिवपाल यादव 

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है । “जी कुनबा ” भी इस उपुचनाव में एक होता दिख रहा है। गुरुवार को अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ शिवपाल यादव से मुलाकत करने पहुंचे। इस दौरान आदित्य यादव भी मौजूद रहे।अखिलेश और शिवपाल  के बीच आधे घंटे से ज्यादा बातचीत चली। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच मैनपुरी उपचुनाव को लेकर रणनीति बनी। साथ ही ये भी साफ हो गया कि डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में शिवपाल यादव  उतरेंगे। , अब अखिलेश यादव से मुलाकात की तस्वीर को शिवपाल यादव ने शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने … उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से. ।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

यूपी के 10 जिलों में बनेंगे भव्य , अत्याधुनिक न्यायालय!

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भव्य और अत्याधुनिक सुविधाओं वाले न्यायालय भवनों के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है । सीएम योगी ने आगरा , औरैया , हापुड़ , कौशाम्बी , महोबा , बहराइच , चंदौली , हाथरस सहित 10 जिलों में नये न्यायालय भवनों के निर्माण के लिए लोक निर्माण और नियोजन विभाग के अफसरों को 15 दिन के अंदर डिटेल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के लिए कहा है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन भवनों की डिजाइन न सिर्फ खूबसूरत हो , बल्कि इन्हें वर्टिकल आकार में बनाया जाए , जिससे भूमि की भी बचत हो । साथ ही इन्हें आने वाले 25 से 30 साल बाद की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया जाए । सीएम ने कहा है कि नये न्यायालय भवनों में न्यायाधीशों के लिए सुंदर , स्वच्छ और हवादार कमरों के साथ ही अधिवक्ताओं के लिए अच्छे चैम्बर , बड़ी लाइब्रेरी , कैंटीन , पाकिर्ंग और सेमिनार हॉल भी निर्मित किये जाएं । निर्मित किये जाने वाले नये न्यायालय भवनों को सर्व सुविधायुक्त बनाकर इन्हें प्रदेश ही नहीं देश में भी एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए । मुख्यमंत्री ने 10 जिलों में नये बनने वाले न्यायालय भवनों के साथ ही न्यायाधीशों और अन्य न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी के निर्माण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है । सीएम ने सभी न्यायालयों और रजिस्ट्रार दफ्तरों को ई – ऑफिस के रूप में अपग्रेड करने के लिए भी कहा है । उन्होंने भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिग्रहीत की गयी भूमि में कहीं भी कोई पैच या अन्य परेशानियां ना हों । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि देश के किसी भी न्यायालय भवन में कोई भी अच्छी व्यवस्था दिखती हो तो उसे भी आर्किटेक्चर में शामिल करें । खासकर के महाराष्ट्र , कर्नाटक , गुजरात और मध्य प्रदेश के न्यायालय भवनों को जरूर देखें । उन्होंने नये न्यायालय भवनों के लिए तीन कैटेगरी बनाने के लिए कहा है , जिसमें 40-70 लाख की आबादी , 25-40 लाख की आबादी और 25 लाख से कम आबादी वाले जिलों के लिए अगले 25 साल की जरूरतों के हिसाब से न्यायालय भवनों की रूपरेखा तैयार की जाए । सीएम ने ये सभी काम मिशन मोड में पूरा करने के लिए कहा है , साथ ही 15 दिन के भीतर पूरी कार्ययोजना और डिजाइन प्रस्तुत करने के लिए कहा है । उन्होंने प्रदेश के सभी न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद रखने के निर्देश भी दिये हैं । उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को जिला जज के साथ नियमित बैठक करने के भी निर्देश दिये हैं । सीएम योगी ने कहा कि ये बैठकें जिला जज की अध्यक्षता में होंगी और इसमें डीएम और एसपी अथवा एसएसपी का होना अनिवार्य है ।

लखनऊ सम्वाददाता अफीफा मलिक

07:10