नयी दिल्ली। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव आयोग द्वारा नेपाल में प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा के आगामी चुनावों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शुक्रवार से वहां पांच दिन का दौरा करेंगे। आयोग ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।नेपाल की संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के चुनाव के लिए नेपाल में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री कुमार नेपाल के राजकीय अतिथि के रूप में 18 नवंबर से 22 नवंबर तक ईसीआई अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान श्री कुमार काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।ईसीआई का भी एक अंतर्राष्ट्रीय चुनाव परिदर्शक कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत दूसरे देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के सदस्यों को भारत में समय-समय पर होने वाले हमारे आम और विधानसभा चुनावों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।ईसीआई की इकाई भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनावप्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) ने क्षमता निर्माण हल के तहत अब तक 109 देशों के 2200 से अधिकअधिकारियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें 70 नेपाल केअधिकारी भी शामिल हैं। ईआईआईडीईएम में अगले वर्ष 13से 24 मार्च तक नेपाल चुनाव आयोग के 25 अधिकारियों केलिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला