ढाका : बांग्लादेश के खुलना में दिल्ली के श्रद्धा वालकर जैसा मर्डर केस सामने आया है । यहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी हिंदू प्रेमिका का सिर काटकर कत्ल कर दिया । इसके बाद शव के टुकड़े किए और उन्हें नाले में बहा दिया । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । बांग्लादेश पोस्ट के मुताबिक , मारी गई लड़की का नाम कविता और आरोपी का नाम अबु बकर है । आरोपी ने पुलिस को बताया कि कई दिन से उसके और कविता के बीच झगड़ा चल रहा था । इसी से तंक आकर उसने कविता का कत्ल कर दिया । बांग्लादेश पुलिस ने बताया , कविता और अबु रिलेशन में थे । कविता को पहले यह पता नहीं था कि अबु शादीशुदा है । अबु ने उसे कभी यह बताया भी नहीं । जब लड़की को यह पता लगा कि अबु ने उसे धोखा दिया है तो उसने इसका विरोध किया । इसके बाद दोनों में रोज लड़ाई होने लगी । इसके बाद अबु ने कविता को रास्ते से हटाने का फैसला किया । पहले सिर काटकर कत्ल किया । इसके बाद शरीर के 3 टुकड़े किए और एक बैग में रख दिए । बाद में उन्हें नाले में बहा दिया । आफताब ने श्रद्धा के शव के किए थे 35 टुकड़े दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने बेरहमी से उसे मौत के घाट उतारा । फिर उसके शव के कई हिस्से किए और फ्रिज में रखा । आरोपी फिर उसके बॉडी पार्ट्स को अलग अलग जगह फेंकता था । 12 नवंबर को पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया था।
लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी