Sunday, March 16, 2025
Home Blog Page 676

औरैया में पंचायत भवन के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक, मिला शव, ऑटो चलाकर पालता था परिवार का पेट

0

औरैया : औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कखावतू में एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक ऑटो चला कर अपने परिवार का हाथ बंटाता था।सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कखावतू निवासी सतेंद्र पुत्र गिरजा शंकर उम्र 20 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंचायत भवन के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। परिजनों में कोहराम मच गया और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। मृतक सतेंद्र के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 6 भाई बहन है और सत्येंद्र उनमें सबसे छोटा था। अपने परिवार का हाथ बंटाने के लिए ऑटो चलाता था।बताया कि सोमवार की शाम को वह घर आया और खाना आदि खाकर पड़ोस में स्थित पंचायत भवन में सोने के लिए चला गया। उनके द्वारा जानकारी दी गई वह पंचायत भवन में ही सोदरवाजा खटखटाने के उपरांत जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो सत्येंद्र फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अन्य मामलों की जांच की जा रही है।ता था। सुबह करीब 9:30 बजे जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसे जगाने के लिए पिता गिरजा शंकर गए।

औरैया संवाददाता : शकील अहमद

राहुल बोले-गहलोत और पायलट दोनों हमारे लिए एसेट हैं

0

लखनऊ डेस्क : मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज यानि सोमवार को छठवां दिन है। यात्रा इंदौर से चलकर आज के अपने अंतिम पड़ाव सांवेर के पास तराना पहुंची। यात्रा का रात्रि विश्राम सांवेर में होगा। मंगलवार सुबह यहीं से यात्रा उज्जैन की ओर बढ़ेगी। राहुल दोपहर में महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद सीधे सभा को संबोधित करेंगे।इंदौर15 घंटे पहले मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज यानि सोमवार को छठवां दिन है। यात्रा इंदौर से चलकर आज के अपने अंतिम पड़ाव सांवेर के पास तराना पहुंची। यात्रा का रात्रि विश्राम सांवेर में होगा। मंगलवार सुबह यहीं से यात्रा उज्जैन की ओर बढ़ेगी। राहुल दोपहर में महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद सीधे सभा को संबोधित करेंगे।यात्रा आज सुबह इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से चली, यात्रा ने वैष्णव कॉलेज में लंच ब्रेक लिया। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे यात्रा यहीं से आगे बढ़ी। राहुल गांधी के साथ यात्रा में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के सीनियर लीडर विवेक तन्खा भी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इससे पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर में थे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिए। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान पर उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता हमारे एसेट हैं। मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि राजस्थान में इसका भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में 58 सीटें बढ़ीं और वोट परसेंट भी बढ़ा। भारत जोड़ो यात्रा से एक मोमेंट दिख रहा है। इसे बरकरार रखने के बारे में क्या सोचते हैं? राहुल बोले- मैं नंबरों पर भरोसा नहीं करता।                           लखनऊ डेस्क की संपादक प्रीति शुक्ला

दोपहर की बड़ी खबर का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ

0

7भारत न्यूज डेस्क:

लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण में नागरिक सुविधा दिवस, प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को होगा आयोजन, सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नागरिक सुविधा दिवस, सभी समस्याओं का एक छत के नीचे होगा निस्तारण, प्रशासन,LDA,नगर निगम,PWD की समस्याओं का निस्तारण, जल संस्थान, यातायात, प्रदूषण की समस्या का निस्तारण, कमिश्नर रौशन जैकब,DM सूर्यपाल गंगवार कर रहे सुनवाई, LDA उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी,सचिव पवन गंगवार मौजूद.

➡लखनऊ- भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान, रिवरफ्रंट मामले में शिवपाल से पूछताछ पर बोले, मैनपुरी में समाजवादी पार्टी परेशान है-त्रिपाठी, हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास-त्रिपाठी, ये भाजपा के संकल्प पत्र का हिस्सा है- त्रिपाठी, रिवरफ्रंट घोटाले की CBI जांच संकल्प पत्र का हिस्सा.

➡ललितपुर- ललितपुर में बड़े पैमाने पर ग्रेनाइट का अवैध खनन, 1.77 एकड़ का पट्टा, 15 एकड़ में अवैध खनन हुआ, खनिज अधिकारी शशांक शर्मा की मिलीभगत से खनन, खनन माफिया सुख साहब राजा रोड़ा को मिला संरक्षण, ADM गुलशन कुमार की जांच में अवैध खनन की पुष्टि, ललितपुर जिला प्रशासन ने पूरे मामले को दबाए रखा है, अभी तक ADM की जांच पर सुखसाहब पर कार्रवाई नहीं, 70-70 फुट के गड्ढों को राख और मिट्टी से भर दिया, खनन माफिया सुख साहब ने करोड़ों की रॉयल्टी चोरी की, नईम से सुखसाहब ने एग्रीमेंट कर लिया था ग्रेनाइट पट्टा, सदर कोतवाली के रौंडा गांव में ग्रेनाइट का अवैध खनन, खनिज अधिकारी शशांक शर्मा, सुख साहब का सिंडिकेट, बजाज पॉवर प्लांट की राख से खनन के गड्ढे भर दिए.

➡प्रयागराज- वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़ा मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, निचली अदालत में चल रहा श्रंगार गौरी केस, मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज होने के मामले में सुनवाई, इंतजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, जिला जज के 12 सितंबर के फैसले को दी गई है चुनौती, महिलाओं समेत 10 लोगों को बनाया गया है पक्षकार, सिंगल बेंच में दोपहर 2:00 बजे से होगी सुनवाई.

➡बांदा- खनिज माफिया को बचाने में जुटा खनिज विभाग, खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार का नया कारनामा, खनिज माफिया को बचाने के लिए अज्ञात पर FIR, राजस्व,खनिज विभाग की कार्रवाई में मिला था अवैध खनन, खनन माफिया सुमनेश कुमार पर 9 लाख का लगा था जुर्माना, राजस्थान के खनिज माफिया को बचा रहे खनिज अधिकारी, निरीक्षण के दौरान नदी में पाया गया था अवैध खनन, नरैनी तहसील के लहुरेटा में चल रहा है अवैध खनन, गाटा संख्या-खसरा 60/1 में हो रहा अवैध खनन.

➡मैनपुरी- गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में CBI पड़ताल पर बोले शिवपाल, डिम्पल यादव की जीत और बड़ी होगी– शिवपाल यादव, बीजेपी प्रत्याशी की हार और बड़ी होगी- शिवपाल यादव, पेंडूलम को लेकर अखिलेश ने अच्छा बोला है- शिवपाल, अच्छा खिलाड़ी एक बार में ही गोल करता है- शिवपाल, डिम्पल यादव का गोल होने वाला है– शिवपाल यादव, अब तो और बड़ी जीत होगी डिंपल की- शिवपाल यादव.

➡आगरा- बैंक मैनेजर, लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिला ने बनाई गई थी फर्जी कंपनी, मिलीभगत से चल रहा था फर्जी काम, ग्राहकों से ठगी कर बैंकों के माध्यम से फर्जी काम, तहसील एत्मादपुर के 3 लेखपालों पर मुकदमा, पंजाब बैंक मैनेजर के खिलाफ भी मुकदमा, 3 अज्ञात सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा, थाना एत्मादपुर में हुआ मुकदमा दर्ज.

➡मैनपुरी- सपा नेता धर्मेंद्र यादव का सीएम योगी पर पलटवार, सपा जेल की कोख से निकली हुई पार्टी है- धर्मेंद्र, नेताजी ने जेलों में रहकर आंदोलन जारी रखा-धर्मेंद्र, समाजवादी लोग सरकार से डरने वाले नहीं है-धर्मेंद्र, चाचाजी-अखिलेश यादव के एक होने से BJP डरी-धर्मेंद्र, बीजेपी के लोग डीएम,एसपी से वोट मांग रहे हैं-धर्मेंद्र, आजम खान के साथ बहुत जुल्म हुआ है- धर्मेंद्र, किसी जांच से समाजवादी लोग डरने वाले नहीं हैं

➡मैनपुरी- प्रसपा नेता आदित्य यादव का बयान, हमें जसवंत नगर की जिम्मेदारी मिली है-आदित्य, 1.5 लाख वोटों के अंतर से जिताकर भेजेंगे-आदित्य, सरकार दबाव की राजनीति करना चाहती है-आदित्य, किसी तरह की जांच से फर्क नहीं पड़ता-आदित्य, फुटबॉल कहने से पहले उनको सोचना चाहिए-आदित्य, खिलाड़ी अच्छा हो तो सीधे गोल कर देता है-आदित्य, मैनपुरी की जनता डिंपल यादव को जिताएगी-आदित्य.

➡अलीगढ़- दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर को दिया वीआईपी ट्रीटमेंट, होटल पर खिलवाया खाना, खुद भी खाया, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तिहाड़ जेल से अलीगढ़ पेशी पर लाई थी दिल्ली पुलिस, नियमों को ताक पर रखकर हथकड़ी पहने वीआईपी ट्रीटमेंट, सिविल लाइन के पुलिस लाइन स्थित होटल का मामला.

➡उन्नाव- डीजल टैंकर से डीजल चोरी करते 2 चोर पकड़े गए, सीओ सिटी की टीम ने दो चोरों को पकड़ा, गस्त के दौरान सीओ ने टैंकर से तेल चुराते देखा था, मौके से 9 भरे और 13 खाली ड्रम बरामद, दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने भेजा गया, कोतवाली गंगाघाट के हाजीपुर गांव का मामला.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद विवि की वीसी की नियुक्ति को HC में चुनौती, वीसी डॉ.संगीता श्रीवास्तव की नियुक्ति को दी गई चुनौती, हाईकोर्ट ने 14 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व किया था, जजमेंट रिजर्व होने के बाद कोर्ट दोबारा कर रही सुनवाई, याचिका की पोषणीयता पर हाईकोर्ट में आज है सुनवाई.

➡सम्भल- खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, गन्ने के खेत में महिलाओं को बेरहमी से पीटा, एक दूसरे पर गालियों की कर रहे बौछार, हाथों में फावड़ा लेकर दबंगों ने दिखाई गुंडई, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हजरत नगर गढ़ी के ईसापुर सानी का मामला.

➡फिरोज़ाबाद- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खैरगढ़ में संचालित राशन की दुकान को नोटिस, जिला पूर्ति अधिकारी ने नोटिस जारी किया, 20 हजार का जुर्माना आरोपित किया, नगला हिम्मत में हो रही थी दुकान संचालित, राशन धारकों को हो रही है खासी परेशानी, दुकान को नियत स्थान पर ले जाने के निर्देश.

➡बलरामपुर- इंडियन बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, एफडी बताकर बीमा कराने का लगा आरोप, मैनेजर पर बैंक ग्राहक ने लगाया आरोप, बीमे के कागजात घर पहुंचने पर खुलासा, बैंक ग्राहक ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार, श्रीदत्तगंज बाजार के इंडियन बैंक का मामला.

➡आगरा- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, पत्नी-बच्चे गंभीर घायल, गंभीर घायल पत्नी और बच्चे को भेजा गया अस्पताल, पुलिस ने बोलेरो कार को लिया कब्जे में, खेरागढ़ के जीबी इंटर कॉलेज के पास का मामला.

➡अमेठी- पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की होगी जांच, 22,798 लाभार्थियों की होगी दोबारा से जांच, पात्र लोगों को अब तक अनुदान न मिलने का मामला, सीडीओ सान्या छाबड़ा ने सभी बीडीओ को सूची भेजी, सूची भेजकर एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट.

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सीएम पर तंज, शिवपाल यादव को पेंडूलम कहने पर बोले अखिलेश, चाचा पेंडुलम नहीं हैं- अखिलेश यादव, उनको समझ नहीं पाए सीएम योगी- अखिलेश, मुख्यमंत्री जी चाचा को समझ नहीं पाए-अखिलेश.

➡बरेली- दारोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, रात्रि गस्त के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंदा, भोजीपुरा थाने में तैनात थे दारोगा संजय सिंह, भोजीपुरा थाना के नैनीताल नेशनल हाइवे की घटना, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

➡गाज़ियाबाद- मैक्स हॉस्पिटल में हुआ हंगामा, मरीज के परिजनों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की, मरीज की ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी गई, मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने दी शिकायत, कौशाम्बी थाना के मैक्स हॉस्पिटल का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- अनियंत्रित होकर हाइवे से गड्ढे में गिरी कार, कार सवार 1 की मौके पर मौत,3 लोग घायल, कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकाला बाहर, सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, दादरी थाना क्षेत्र के एनएच 91 की घटना.

➡बरेली- आंवला में प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या, मृतक की शिनाख्त चतुर लाल के रूप में हुई, सीओ अजय गौतम मौके पर पहुंचे, जुटाए जा रहे साक्ष्य, आंवला थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पाथरपुर की घटना.

➡पीलीभीत- नाले में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ले का मामला.

➡सुल्तानपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक को मौत, बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल, जयसिंहपुर के नंदीधाम गांव के पास की घटना.

➡सीतपुर- ब्रेड, केक बेचकर जा रहे व्यापारी से लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने विरोध करने पर मारा चाकू, लूटी हजारों की नगदी, पीड़ित का इलाज जारी, अटरिया थाना क्षेत्र का मामला.

➡कन्नौज- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला अज्ञात शव, सदर के सारौंतोप गांव के सामने दिखा युवक का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच, ट्रेन हादसे में मौत होने की आशंका.

➡बरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इज्जत नगर थाने के सौ फुटा रोड की घटना.

➡हरिद्वार- हरिद्वार में समस्त टैक्सी यूनियनों का चक्का जाम, 45 यूनियन के सदस्यों ने किया चक्का जाम, चक्काजाम होने से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी, सैकड़ों की संख्या में यूनियन के लोग देहरादून रवाना, 10 साल से ऊपर डीजल वाहनों पर रोक लगाने से नाराज.

➡कोटद्वार- अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर वन टीम ने पकड़ी, वन विभाग के कब्जे से ट्रैक्टर छुड़ा ले गए माफिया, वन कर्मियों की मौजूदगी में जंगल में भगाया ट्रैक्टर, लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढांग रेंज का मामला.

➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने जजों की नियुक्ति की फाइल वापस भेजी, HC में जजों की नियुक्ति के 20 नामों की फाइल लौटाई, केंद्र सरकार ने नामों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लौटाया, 9 नामों की कॉलेजियम ने दोबारा सिफारिश की थी.

मोहम्मदी बर्बर मार्ग पर बर्बर के निकट दो मोटरसाइकिल से हुआ हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल।

0

मोहम्मदी बर्बर मार्ग पर बर्बर के निकट दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया 108 एंबुलेंस पर काफी देर प्रयास करने के बाद एंबुलेंस न पहुंची स्थानीय राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई 9 मिनट में स्वयं एंबुलेंस ले जाकर घायल को सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया हालत गंभीर देख डाक्टर ने रेफर किया परिजन को सूचना देकर जेब में रखे ₹4000 व आवश्यक कागजात घायल के बेटे को दे दिये।

आज की ताजा खबरें, जो हैं आपके लिए बेहद अहम

0

 

● पीएम मोदी ने की दुग्ध उत्पादन में हुई वृद्धि की सराहना, कहा- नारी शक्ति को और मजबूत करने का शानदार तरीका

● Ayodhya Master Plan 2031 की तैयारी को CM योगी आदित्यनाथ ने परखा, कहा- नगरीय विकास का माडल होगी रामनगरी

● Indian Economy पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां बोलीं – वैश्विक धीमेपन का भारत पर असर कम, क्रेडिट ग्रोथ भी शानदार

● पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे पोलियो के मामले, फिर से शुरू हुआ अभियान

● सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पहले जब नौकरी निकलती तो चाचा-भतीजे वसूली पर निकल पड़ते थे

● रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन वॉर, भारत के खिलाफ नशा और आतंकवाद फैलाने में इनका इस्तेमाल बढ़ा

● अमरावती को राजधानी करार देने के हाई कोर्ट के फैसले पर SC का नोटिस, आंध्र प्रदेश सरकार ने दायर की थी याचिका

● हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दखलंदाजी पर भारत को मिला कनाडा का साथ, 26 पन्नों का दस्तावेज किया जारी

● चीन में दशकों बाद सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन, माओ के बाद सबसे मजबूत नेता जिनपिंग को हटाने तक के नारे लगे

● जबरन मतांतरण गंभीर मुद्दा, सरकार बनाएगी कठोर कानून; केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा

● डिंपल यादव जिंदाबाद.., इटावा में रेलवे एनाउंसमेंट से लगे नारे तो वरिष्ठ टीसी निलंबित, 10 अज्ञात पर मुकदमा

● CBI का संयुक्त निदेशक बनकर लोगों से करता था वसूली, राष्ट्रीय राजधानी से हुआ गिरफ्तार

● सिंधिया ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- पूर्वोत्तर में हवाई कनेक्टिविटी है वास्तविक भारत जोड़ो यात्रा

● भारत-आस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू, ऑस्‍ट्रा हिन्‍द श्रृंखला का पहला अभ्यास

● बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों ने कहा – Purushottam Shri Ram को अपना पूर्वज मानते हैं मुस्लिम

● जेलेंस्की ने और अधिक रूसी मिसाइल हमलों की जारी की चेतावनी; अवसंरचना बन सकता है निशाना

● सर्वर हैक मामले में छठे दिन हुआ बड़ा खुलासा, हैकरों ने मांगी 200 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी

● जेलेंस्की ने और अधिक रूसी मिसाइल हमलों की जारी की चेतावनी; अवसंरचना बन सकता है निशाना

● दिल्ली के नामी स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, मौके पर बम डिस्पोजल व डाग स्क्वाड की टीम

 

देश और दुनिया की पल-पल की खबरें सबसे पहले…
7bharatnews.in पर

पल-पल अपडेट होती देश-दुनिया, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और अपने आस-पास की सभी खबरों की जानकारी तुरंत पाने के लिए ज्वाइन करें – https://chat.whatsapp.com/JfpXl3RDtKnGKLFEf6XAO1

श्रद्धा मर्डर केसः FSL लैब के बाहर आफताब की वैन पर हमला, पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हुई वारदात

0

,,,, श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की वैन पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने आफताब की बैन पर तलवारों से हमला किया है। दिल्ली पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर वापस ले जा रही थी। इस दौरान एफएसएल लैब के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने वैन पर हमला कर दिया। हालांकि, आफताब तब तक गाड़ी में बैठ चुका था। हमलावरों को रोकने के लिए पुलिस को हथियार निकालना पड़ा।

एक हमलावर ने सिर पर भगवारंग का गमछा बांधा हुआ था। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर वैन का गेट खोलकर आफताब पर तलवारों से हमला करने की कोशिश करते हैं। दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से हमलावर अपने मसूबों में नाकामयाब हुए। एक हमलावर ने आफताब के 70 टुकडे़ करने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, हमलावारों की गाड़ी से हथौड़ा और तलवारें बरामद हुई हैं।
गौरतलब है कि पूनावाला ने वालकर (27) की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वह टुकड़े अलग-अलग जगह फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई। 22 नवंबर को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को अभी तक वालकर की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों के साथ ही उसके शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है।

प्रेमी युगल का फंदे से लटकता मिला शव, शादी तय होने के बाद भी प्रेमी से बात करती रही प्रेमिका!

0

हरदोई। बिरादरी के बंधन में बंधे प्रेमी और उसकी प्रेमिका ने एक ही रस्सी से लटककर जान दी। दोनों के शव प्रेमिका के चाचा के खाली पड़े मकान में लटकता देखा गया। इसकी जानकारी लगते ही वहां कोहराम मच गया। बताते हैं कि प्रेमिका के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। लेकिन शादी तय होने के बाद भी दोनों का आपस में बातचीत करना नहीं रुका। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी व एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह वहां पहुंचे। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया है कि मामला आत्महत्या का है। फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

बताया गया है कि सोमवार की अलल सुबह बेहटा गोकुल थाने के चन्द्रपुर खैराई निवासी 25 वर्षीय रोहित पुत्र गुड्डू और वहीं की 20 वर्षीय संगीता पुत्री रामनरेश शर्मा के शव संगीता के चाचा के खाली पड़े मकान में फांसी पर लटकते हुए देखे गए। दोनों के शव एक ही रस्सी से बंधे हुए थे। इसका पता होते ही एसएचओ बेहटा गोकुल रंधा सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उसी बीच एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे पहुंच गए।
पुलिस अफसरों ने वहां छानबीन की और दोनों के बारे में पूछताछ की गई। बताते हैं कि रोहित और संगीता के बीच करीब डेढ़ साल से प्यार चल रहा था। इसका पता होने पर घर वालों ने संगीता की शाहजहांपुर से शादी तय कर दी थी। उधर प्रेमी रोहित और उसकी प्रेमिका संगीता ने आपस में तय कर लिया था कि भले ही बिरादरी के बंधन की वजह से जीते जी एक न हों सकें, लेकिन मरने के बाद एक होंगे।
इस कसम को निभाने के लिए दोनों रविवार की देर रात किसी तरह अपने घर वालों से आंख बचा कर वहां से निकल कर खाली पड़े मकान में पहुंचे और वहीं एक साथ एक ही रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में एसपी श्री द्विवेदी का कहना है कि मामला आत्महत्या का है, लेकिन फिर भी इससे जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी। साथ ही तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाते-रिश्तेदारों के यहां बांटे जा चुके थे शादी के कार्ड
बेहटा गोकुल। संगीता की शादी शाहजहांपुर ज़िले के ज़रीनपुर निवासी कुलदीप कुमार पुत्र सुखदेव शर्मा के साथ तय हुई थी। 2 दिसंबर को बारात आनी थी। रिश्ते-नातेदारों के यहां शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे। बड़े ज़ोर-शोर से शादी की तैयारियां की जा रही थी। लेकिन इसी बीच सोमवार की अलल सुबह जो हुआ, उससे शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।
पिता की मौत के बाद मां ने की थी परवरिश
बेहटा गोकुल। चन्द्रपुरी खैराई निवासी नरेश विश्वकर्मा की मौत हो गई थी। नरेश की पत्नी ने किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की। जिस मां ने इतने लाड़-प्यार से अपनी बेटी को पाल-पोस कर बड़ा किया,वहीं बेटी जीते जी और फिर मरने के बाद भी सभी को शर्मसार कर देंगी,इस बारे में उसने शायद कभी सोंचा भी नहीं था। गांव के लोग ऐसा ही कह रहें हैं।

जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर, लगी भीषण आग

0

जोधपुर: सोमवार सवेरे जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है नेशनल हाईवे संख्या 25 पर अराबा और पचपदरा के मध्य हुए जोरदार एक्सीडेंट में दोनों ही ट्रकों में आग लग गई घटना सोमवार सवेरे की बताई जा रही है जिसमें की एक ट्रक के खलासी और चालक के जिंदा जलने की बात सामने आ रही है हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के अराबा डोली गांव की है, जहां से गुजरने वाले बाड़मेर – जोधपुर नेशनल हाईवे 25 पर दो ट्रकों की आमने – सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के साथ दोनों ट्रकों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। प्रारंभिक जानकारी में एक ट्रक चालक के और उसके सहयोगी के जलने की सूचना है लेकिन इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है । दोनों तरफ से वाहनों को रुकवाया गया है। आग लगने की सूचना पर बाड़मेर के साथ-साथ जोधपुर से भी दमकल वाहनों को रवाना किया गया है।भिड़ंत के साथ अचानक दोनों ट्रकों में लगी आग ने कुछ मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया । आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाने में विफल रहे । इधर प्रारंभिक जानकारी के रूप में एक ट्रक के टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा जाने की बात सामने आई है जिससे कि या हादसा हुआ है और दोनों ट्रकों में आग लग गई। जानकारी में सामने आया है कि एक ट्रक में प्लास्टिक के दाने भरे थे जिससे कि आग लगते ही विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों ट्रकों को चपेट में ले लिया है कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रहे।

इनकम टैक्‍स के मसले पर केंद्र को एक पेचीदा सवाल जवाब

0

नई दिल्‍ली: इनकम टैक्‍स के मसले पर केंद्र को एक पेचीदा सवाल का जवाब देना है। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने इस पर जवाब मांगा है। कोर्ट में इस बाबत एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें इनकम टैक्‍स वसूली के मौजूदा प्रावधान को चुनौती दी गई है। याचिका के अनुसार, इनकम टैक्‍स वसूली के लिए बेस इनकम 2.5 लाख रुपये है। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को रिजर्वेशन के लिए सालाना इनकम सीमा 8 लाख रुपये रखी गई है। याचिकाकर्ता ने इस विसंगति पर सवाल उठाए हैं।याचिकाकर्ता ने 8 लाख रुपये तक के इनकम ग्रुप में आने वाले सभी लोगों टैक्‍स के दायरे से बाहर रखने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता का लॉजिक काफी मजबूत है। ऐसा करके सरकार ने माना है कि 8 लाख रुपये तक की इनकम वाले परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में सरकार भला ‘गरीब’ से टैक्‍स कैसे ले सकती है। पिछले कई बजट में सरकार ने इनकम टैक्‍स स्‍लैब के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। यह और बात है कि इनकम टैक्‍स छूट की सीमा बढ़ाने की काफी समय से मांग हो रही है।केंद्र के जवाब से यह भी साफ होगा कि इनकम टैक्‍स पर उसका आगे का रुख क्‍या रहने वाले है। केंद्रीय बजट (Budget 2022) पेश होने से कुछ महीने पहले यह देखना दिलचस्‍प होगा कि केंद्र सरकार इसका क्‍या जवाब देती है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल में 103वें संविधान संशोधन विधेयक की कानूनी वैधता को बनाए रखा था। इसमें ईडब्‍ल्‍यूएस को रिजर्वेशन का प्रावधान किया गया है। ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए इनकम लिमिट 7,99,999 रुपये तक रखी गई है।याच‍िकाकर्ता ने क्‍या सवाल उठाए हैं?याच‍िकाकर्ता कुन्‍नूर सीनिवासन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्‍होंने अपील की है कि इनकम टैक्‍स कानून के तहत बेसिक इनकम की जरूरत के प्रावधान को हटाया जाए। सीनिवासन किसान और डीएमके की एसेट प्रोटेक्‍शन काउंसिल के सदस्‍य हैं। अपनी याचिका में सीनिवासन ने कई बातें उठाई हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने ईडब्‍ल्‍यूएस परिवार के तौर पर इनकम क्राइटेरिया फिक्‍स किया है। इसके अंतर्गत 7,99,999 रुपये तक की इनकम वालों को रखा गया है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो इन्‍हें सरकार गरीब मान रही है। अगर ऐसा ही है तो सरकार को 7,99,999 रुपये तक की इनकम वालों से टैक्‍स नहीं लेना चाहिए। इसका कोई तुक नहीं बनता है।केंद्र सरकार से मांगा गया है जवाब जस्टिस आर महादेवन और जस्टिस सत्‍य नारायण प्रसाद की बेंच ने सोमवार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस केंद्रीय कानून के साथ कई मंत्रालयों को भेजा गया है। कोर्ट चार हफ्ते बाद अब मामले की सुनवाई करेगा।याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकर ने इकोनॉमिकली वीकर सेक्‍शन को क्‍लासिफाई करने के लिए कुछ पैरामीटर बनाए हैं। इसे बनाने में ग्रॉस इनकम को मुख्‍य पैरामीटर बनाया गया है। यही पैमाना दूसरी जगह भी लागू होना चाहिए।8 लाख रुपए सालाना से कम कमाने वाला शख्स गरीब है तो 2.5 लाख की आय पर ही टैक्स क्यों लगा दिया जाता है ? केंद्र को इस पेचीदा सवाल का जवाब देना है। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने इस पर सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट में इस बाबत एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें इनकम टैक्स वसूली के मौजूदा प्रावधान को चुनौती दी गई है। याचिका के अनुसार इनकम टैक्स वसूली के लिए बेस इंकम 2.5 लाख रुपए है जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रिजर्वेशन के लिए वार्षिक आय सीमा 8 लाख रुपए रखी गई है।याचिकाकर्ता ने इस विसंगति पर सवाल उठाए हैं। याचिकाकर्ता ने 8 लाख रुपए तक के इनकम ग्रुप में आने वाले सभी लोगों को टैक्स के दायरे से बाहर रखने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के मुताबिक सरकार ने माना है कि 8 लाख रुपए तक की इंकम वाले परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में सरकार भला गरीब से टैक्स कैसे ले सकती है? पिछले कई बजटों में सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की काफी समय से मांग हो रही है। केंद्र के जवाब से यह भी साफ होगा कि इनकम टैक्स पर उसका आगे का रुख क्या रहने वाला है।

चंबा जंगल में घास काटने गए व्यक्ति पर रीछ ने किया हमला।

0

चंबा। चंबा जंगल में घास काटने गए व्यक्ति पर रीछ ने किया हमला विकास खंड चम्बा की कोहलड़ी पंचायत में एक व्यक्ति पर रीछ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय चम्बा में भर्ती किया गया। *जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डाकघर कोहलड़ी के गांव लिंडीबेही का रहने वाला रमेश कुमार पुत्र चेतु राम शनिवार दोपहर बाद अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ जंगल में घास काटने गया था*। इस दौरान रीछ ने रमेश कुमार पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। मुश्किल में घिरा देखकर प्रीतम जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पर पास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाजें सुनीं तो वे उसकी मदद के लिए आए। रीछ ने लोगों को आते हुए देखा तो वह रमेश को मौके पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने रमेश को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचाया। रीछ द्वारा व्यक्ति पर हमला करने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने भी मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचकर घायल व उसके परिजनों के बयान दर्ज किए।