Wednesday, March 12, 2025

दोपहर की बड़ी खबर का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ

यह भी पढ़े

7भारत न्यूज डेस्क:

लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण में नागरिक सुविधा दिवस, प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को होगा आयोजन, सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नागरिक सुविधा दिवस, सभी समस्याओं का एक छत के नीचे होगा निस्तारण, प्रशासन,LDA,नगर निगम,PWD की समस्याओं का निस्तारण, जल संस्थान, यातायात, प्रदूषण की समस्या का निस्तारण, कमिश्नर रौशन जैकब,DM सूर्यपाल गंगवार कर रहे सुनवाई, LDA उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी,सचिव पवन गंगवार मौजूद.

➡लखनऊ- भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान, रिवरफ्रंट मामले में शिवपाल से पूछताछ पर बोले, मैनपुरी में समाजवादी पार्टी परेशान है-त्रिपाठी, हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास-त्रिपाठी, ये भाजपा के संकल्प पत्र का हिस्सा है- त्रिपाठी, रिवरफ्रंट घोटाले की CBI जांच संकल्प पत्र का हिस्सा.

➡ललितपुर- ललितपुर में बड़े पैमाने पर ग्रेनाइट का अवैध खनन, 1.77 एकड़ का पट्टा, 15 एकड़ में अवैध खनन हुआ, खनिज अधिकारी शशांक शर्मा की मिलीभगत से खनन, खनन माफिया सुख साहब राजा रोड़ा को मिला संरक्षण, ADM गुलशन कुमार की जांच में अवैध खनन की पुष्टि, ललितपुर जिला प्रशासन ने पूरे मामले को दबाए रखा है, अभी तक ADM की जांच पर सुखसाहब पर कार्रवाई नहीं, 70-70 फुट के गड्ढों को राख और मिट्टी से भर दिया, खनन माफिया सुख साहब ने करोड़ों की रॉयल्टी चोरी की, नईम से सुखसाहब ने एग्रीमेंट कर लिया था ग्रेनाइट पट्टा, सदर कोतवाली के रौंडा गांव में ग्रेनाइट का अवैध खनन, खनिज अधिकारी शशांक शर्मा, सुख साहब का सिंडिकेट, बजाज पॉवर प्लांट की राख से खनन के गड्ढे भर दिए.

➡प्रयागराज- वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़ा मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, निचली अदालत में चल रहा श्रंगार गौरी केस, मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज होने के मामले में सुनवाई, इंतजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, जिला जज के 12 सितंबर के फैसले को दी गई है चुनौती, महिलाओं समेत 10 लोगों को बनाया गया है पक्षकार, सिंगल बेंच में दोपहर 2:00 बजे से होगी सुनवाई.

➡बांदा- खनिज माफिया को बचाने में जुटा खनिज विभाग, खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार का नया कारनामा, खनिज माफिया को बचाने के लिए अज्ञात पर FIR, राजस्व,खनिज विभाग की कार्रवाई में मिला था अवैध खनन, खनन माफिया सुमनेश कुमार पर 9 लाख का लगा था जुर्माना, राजस्थान के खनिज माफिया को बचा रहे खनिज अधिकारी, निरीक्षण के दौरान नदी में पाया गया था अवैध खनन, नरैनी तहसील के लहुरेटा में चल रहा है अवैध खनन, गाटा संख्या-खसरा 60/1 में हो रहा अवैध खनन.

➡मैनपुरी- गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में CBI पड़ताल पर बोले शिवपाल, डिम्पल यादव की जीत और बड़ी होगी– शिवपाल यादव, बीजेपी प्रत्याशी की हार और बड़ी होगी- शिवपाल यादव, पेंडूलम को लेकर अखिलेश ने अच्छा बोला है- शिवपाल, अच्छा खिलाड़ी एक बार में ही गोल करता है- शिवपाल, डिम्पल यादव का गोल होने वाला है– शिवपाल यादव, अब तो और बड़ी जीत होगी डिंपल की- शिवपाल यादव.

➡आगरा- बैंक मैनेजर, लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिला ने बनाई गई थी फर्जी कंपनी, मिलीभगत से चल रहा था फर्जी काम, ग्राहकों से ठगी कर बैंकों के माध्यम से फर्जी काम, तहसील एत्मादपुर के 3 लेखपालों पर मुकदमा, पंजाब बैंक मैनेजर के खिलाफ भी मुकदमा, 3 अज्ञात सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा, थाना एत्मादपुर में हुआ मुकदमा दर्ज.

➡मैनपुरी- सपा नेता धर्मेंद्र यादव का सीएम योगी पर पलटवार, सपा जेल की कोख से निकली हुई पार्टी है- धर्मेंद्र, नेताजी ने जेलों में रहकर आंदोलन जारी रखा-धर्मेंद्र, समाजवादी लोग सरकार से डरने वाले नहीं है-धर्मेंद्र, चाचाजी-अखिलेश यादव के एक होने से BJP डरी-धर्मेंद्र, बीजेपी के लोग डीएम,एसपी से वोट मांग रहे हैं-धर्मेंद्र, आजम खान के साथ बहुत जुल्म हुआ है- धर्मेंद्र, किसी जांच से समाजवादी लोग डरने वाले नहीं हैं

➡मैनपुरी- प्रसपा नेता आदित्य यादव का बयान, हमें जसवंत नगर की जिम्मेदारी मिली है-आदित्य, 1.5 लाख वोटों के अंतर से जिताकर भेजेंगे-आदित्य, सरकार दबाव की राजनीति करना चाहती है-आदित्य, किसी तरह की जांच से फर्क नहीं पड़ता-आदित्य, फुटबॉल कहने से पहले उनको सोचना चाहिए-आदित्य, खिलाड़ी अच्छा हो तो सीधे गोल कर देता है-आदित्य, मैनपुरी की जनता डिंपल यादव को जिताएगी-आदित्य.

➡अलीगढ़- दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर को दिया वीआईपी ट्रीटमेंट, होटल पर खिलवाया खाना, खुद भी खाया, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तिहाड़ जेल से अलीगढ़ पेशी पर लाई थी दिल्ली पुलिस, नियमों को ताक पर रखकर हथकड़ी पहने वीआईपी ट्रीटमेंट, सिविल लाइन के पुलिस लाइन स्थित होटल का मामला.

➡उन्नाव- डीजल टैंकर से डीजल चोरी करते 2 चोर पकड़े गए, सीओ सिटी की टीम ने दो चोरों को पकड़ा, गस्त के दौरान सीओ ने टैंकर से तेल चुराते देखा था, मौके से 9 भरे और 13 खाली ड्रम बरामद, दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने भेजा गया, कोतवाली गंगाघाट के हाजीपुर गांव का मामला.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद विवि की वीसी की नियुक्ति को HC में चुनौती, वीसी डॉ.संगीता श्रीवास्तव की नियुक्ति को दी गई चुनौती, हाईकोर्ट ने 14 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व किया था, जजमेंट रिजर्व होने के बाद कोर्ट दोबारा कर रही सुनवाई, याचिका की पोषणीयता पर हाईकोर्ट में आज है सुनवाई.

➡सम्भल- खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, गन्ने के खेत में महिलाओं को बेरहमी से पीटा, एक दूसरे पर गालियों की कर रहे बौछार, हाथों में फावड़ा लेकर दबंगों ने दिखाई गुंडई, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हजरत नगर गढ़ी के ईसापुर सानी का मामला.

➡फिरोज़ाबाद- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खैरगढ़ में संचालित राशन की दुकान को नोटिस, जिला पूर्ति अधिकारी ने नोटिस जारी किया, 20 हजार का जुर्माना आरोपित किया, नगला हिम्मत में हो रही थी दुकान संचालित, राशन धारकों को हो रही है खासी परेशानी, दुकान को नियत स्थान पर ले जाने के निर्देश.

➡बलरामपुर- इंडियन बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, एफडी बताकर बीमा कराने का लगा आरोप, मैनेजर पर बैंक ग्राहक ने लगाया आरोप, बीमे के कागजात घर पहुंचने पर खुलासा, बैंक ग्राहक ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार, श्रीदत्तगंज बाजार के इंडियन बैंक का मामला.

➡आगरा- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, पत्नी-बच्चे गंभीर घायल, गंभीर घायल पत्नी और बच्चे को भेजा गया अस्पताल, पुलिस ने बोलेरो कार को लिया कब्जे में, खेरागढ़ के जीबी इंटर कॉलेज के पास का मामला.

➡अमेठी- पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की होगी जांच, 22,798 लाभार्थियों की होगी दोबारा से जांच, पात्र लोगों को अब तक अनुदान न मिलने का मामला, सीडीओ सान्या छाबड़ा ने सभी बीडीओ को सूची भेजी, सूची भेजकर एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट.

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सीएम पर तंज, शिवपाल यादव को पेंडूलम कहने पर बोले अखिलेश, चाचा पेंडुलम नहीं हैं- अखिलेश यादव, उनको समझ नहीं पाए सीएम योगी- अखिलेश, मुख्यमंत्री जी चाचा को समझ नहीं पाए-अखिलेश.

➡बरेली- दारोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, रात्रि गस्त के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंदा, भोजीपुरा थाने में तैनात थे दारोगा संजय सिंह, भोजीपुरा थाना के नैनीताल नेशनल हाइवे की घटना, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

➡गाज़ियाबाद- मैक्स हॉस्पिटल में हुआ हंगामा, मरीज के परिजनों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की, मरीज की ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी गई, मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने दी शिकायत, कौशाम्बी थाना के मैक्स हॉस्पिटल का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- अनियंत्रित होकर हाइवे से गड्ढे में गिरी कार, कार सवार 1 की मौके पर मौत,3 लोग घायल, कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकाला बाहर, सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, दादरी थाना क्षेत्र के एनएच 91 की घटना.

➡बरेली- आंवला में प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या, मृतक की शिनाख्त चतुर लाल के रूप में हुई, सीओ अजय गौतम मौके पर पहुंचे, जुटाए जा रहे साक्ष्य, आंवला थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पाथरपुर की घटना.

➡पीलीभीत- नाले में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ले का मामला.

➡सुल्तानपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक को मौत, बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल, जयसिंहपुर के नंदीधाम गांव के पास की घटना.

➡सीतपुर- ब्रेड, केक बेचकर जा रहे व्यापारी से लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने विरोध करने पर मारा चाकू, लूटी हजारों की नगदी, पीड़ित का इलाज जारी, अटरिया थाना क्षेत्र का मामला.

➡कन्नौज- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला अज्ञात शव, सदर के सारौंतोप गांव के सामने दिखा युवक का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच, ट्रेन हादसे में मौत होने की आशंका.

➡बरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इज्जत नगर थाने के सौ फुटा रोड की घटना.

➡हरिद्वार- हरिद्वार में समस्त टैक्सी यूनियनों का चक्का जाम, 45 यूनियन के सदस्यों ने किया चक्का जाम, चक्काजाम होने से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी, सैकड़ों की संख्या में यूनियन के लोग देहरादून रवाना, 10 साल से ऊपर डीजल वाहनों पर रोक लगाने से नाराज.

➡कोटद्वार- अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर वन टीम ने पकड़ी, वन विभाग के कब्जे से ट्रैक्टर छुड़ा ले गए माफिया, वन कर्मियों की मौजूदगी में जंगल में भगाया ट्रैक्टर, लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढांग रेंज का मामला.

➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने जजों की नियुक्ति की फाइल वापस भेजी, HC में जजों की नियुक्ति के 20 नामों की फाइल लौटाई, केंद्र सरकार ने नामों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लौटाया, 9 नामों की कॉलेजियम ने दोबारा सिफारिश की थी.

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे