Sunday, March 16, 2025
Home Blog Page 685

मुलायम की विरासत बचा पाएंगी बहु डिंपल ? मैनपुरी से आज भरेंगी नामांकन !

0

मैनपुरी : मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है । सपा प्रमुख की पत्नी और मुलायम सिंह की बहु डिंपल आज उपचुनाव के लिए नामांकन भरने वाली हैं। इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी । डिंपल यादव आज पति अखिलेश यादव के साथ कलेक्ट्रेट पर नामांकन करने पहुंचेंगी । नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे । डिंपल यादव दोपहर एक से दो बजे के बीच वे नामांकन दाखिल करेंगीं डिंपल यादव पूर्व में फिरोजाबाद और कन्नौज से भी लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं । वहीं अब वे मैनपुरी से चुनावी मैदान में हैं । चाचा शिवपाल के नाम को लेकर थी चर्चा समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी सीट मुलायम सिंह की विरासत है । जिसे अखिलेश यादव हर हाल में बचाना चाहते है । पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा ज्यादा हो रही थी कि सपा द्वारा मैनपुरी सीट से किसे खड़ा किया जाएगा , उम्मीदवार के तौर पर डिंपल यादव के नाम पर मुहर लगते ही , मुलायम की विरासत घर में ही रह गई है । हालांकि , खबरे ये भी आ रही थी कई अखिलेश इस सीट से अपने चाचा शिवपाल को खड़ा कर सकते है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया | अखिलेश ने इस सीट से पत्नी डिंपल को खड़ा करके वोट बैंक को बचाने की पूरी कोशिश की है । मुलायम सिंह यादव इस सीट से पांच बार सांसद रहे हैं । मैनपुरी सीट को सपा का गढ़ माना जाता है ।

इटावा सम्वाददाता दीपक कुमार

जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य के साथ- साथ डिजिटल बदलाव से जुड़े सत्रों में हिस्सा लेंगे।

0

7भारत न्यूज डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य के साथ- साथ डिजिटल बदलाव से जुड़े सत्रों में हिस्सा लेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर 14 नवंबर को बाली के लिए रवाना होंगे। मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर बाली जा रहे हैं। क्वात्रा ने आगे कहा कि मोदी अन्य विश्व नेताओं के साथ ऊर्जा, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दुनिया के कई अन्य नेता जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। क्वात्रा ने कहा कि इसके अलावा, मोदी कुछ विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। भारत 1 दिसंबर, 2022 से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

हाईकोर्ट सोमवार को एलईटी आतंकवादी की मौत पर विवाद का फैसला करेगा !

0

लखनऊ डेस्क।सोमवार को सभी की निगाहें कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जोमाल्या बागची और न्यायमूर्ति अनन्या बंद्योपाध्याय की खंडपीठ पर होंगी, जो लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी शेख अब्दुल नईम को दी गई मौत की सजा पर अपना फैसला सुनाएगी। कलकत्ता उच्च न्यायालय के रिकॉर्ड के अनुसार बेंच सोमवार को दोपहर 1.20 बजे अपना फैसला सुनाएगी। 2007 में नईम को उसके कुछ सहयोगियों के साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ा था, जब वह उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव उप-मंडल में बेनापोल-पेट्रापोल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। उसे बड़ी मात्रा में विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया था। जांच से पता चला कि नईम और उसके सहयोगी देश के विभिन्न हिस्सों में विनाशकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों का उपयोग करने की योजना बना रहे थे। बनगांव में अतिरिक्त जिला अदालत द्वारा उन पर मुकदमा चलाया गया और उन्हें मौत की सजा दी गई।बाद में नईम पर अन्य मामलों में भी मुकदमा चलाया गया था, उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। वहां से उसने अपनी मौत की सजा को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील की। हैरानी की बात यह है कि नईम ने किसी वकील को नियुक्त करने के बजाय खुद ही मामले की पैरवी की। उसे वर्तमान में कोलकाता में प्रेसीडेंसी केंद्रीय सुधार गृह में रखा गया है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद खंडपीठ सोमवार को फैसला सुनाएगी जो नईम के भाग्य का फैसला करेगा।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

आज का राशिफल : आज 3 ग्रहों का राशि परिवर्तन, देखें कर्क सहित किन-किन राशियों को मिलेगा शुभ लाभ

0
आज का राशिफल 14 नवंबर 2022 : सोमवार के दिन चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क में संचार करेंगे। चंद्रमा का इस तरह संचार कई राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। इसी के साथ आइए जानते हैं आज का दिन किन राशियों के लिए शुभ साबित होने वाला है।

आज का राशिफल दिन सोमवार 14 नवंबर को चंद्रमा अपनी राशि कर्क में संचार करेंगे। चंद्रमा के अलावा आज बुध और मंगल भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में आज तीन ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से कर्क राशि के लोगों को तो लाभ मिल रहा है, देखिए बाकी सभी राशियों के लिए आज दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि: दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी

गणेशजी कहते हैं आज का दिन मेष राशि वालों का परिवार के साथ अच्छा रहेगा। आज आप अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता से वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। आपको किसी सम्मेलन या समारोह में जाने का मौका भी मिल सकता है। करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ व्यवहार करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें, नहीं तो रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। लापरवाही और आलस्य किसी महत्वपूर्ण कार्य को रोक सकता है। इस समय व्यापारिक साझेदारों से संबंध सुधारने की जरूरत है। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी और खानपान के प्रति सचेत रहें।

भाग्य आज 82 प्रतिशत आपका साथ देगा। सूर्य को जल में गुड़हल का फूल डालकर अर्ध्य दें।

वृषभ राशि: लेन-देन करते समय फिर से सोचें

गणेशजी कहते हैं कि वृषभ राशि वालों का कोई महत्वपूर्ण सूचना या समाचार मिलने से मन प्रसन्न हो सकता है। आप किसी फंक्शन या पार्टी में भी व्यस्त हो सकते हैं। आप अपने सभी काम बिना किसी कठिनाई या बाधा के पूर्ण करने में सक्षम होंगे। अपनी जरूरतों के हिसाब से अपना बजट सीमित और संतुलित रखें। किसी भी तरह से पैसों का लेन-देन करते समय फिर से सोचें। अपने आस-पास सकारात्मक लोगों के साथ कुछ समय बिताने से मन को शांति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में कोई समस्या आ रही है तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें।आज भाग्य 80 प्रतिशत आपके पक्ष में रहेगा। जल में काले तिल मिलाकर सूर्य को अर्पित करें।

मिथुन राशि: घूमने में समय बर्बाद न करें

गणेशजी कह रहे हैं कि मिथुन राशि वालों का समय आज बहुत अच्‍छा बीतेगा। अपने आस-पास सकारात्मक लोगों के साथ कुछ समय बिताने से आप अपने भीतर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्मबल महसूस करेंगे। मन में चल रही कोई दुविधा भी हल हो सकती है। इस समय आलस्य के कारण कुछ कार्यों को टालने की कोशिश करेंगे। जिससे आप हार भी सकते हैं। दोस्तों के साथ घूमने में ज्यादा समय बर्बाद न करें। कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन उदास हो सकता है। सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ संबंध खराब न होने दें।भाग्य आज 80 प्रतिशत आपके साथ रहेगा। सूर्य चालीसा का पाठ करें और दान करें।

कर्क राशि: कुछ अच्छी सीख मिलेगी

गणेशजी कहते हैं कि कर्क राशि वालों को आज अधिक दौड़ भाग करनी पड़ सकती है। काम में सफलता मिलने से आपको थकान का एहसास नहीं होगा। अनुभवी लोगों के साथ अच्छा समय बीतेगा और आपको कुछ अच्छी सीख मिलेगी। कोई पुराना विवाद निपट सकता है। अतीत को वर्तमान पर हावी न होने दें। पढ़ाई करने वाले छात्र आलस्य के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगा पाएंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबार में कोई महत्वपूर्ण डील होने की संभावना है। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी। सिरदर्द और थकान की समस्या रहेगी।भाग्य आज 85 प्रतिशत आपके साथ रहेगा। गणेशजी की पूजा-आराधना करें।

सिंह राशि: सरकारी काम पूरा करें

गणेशजी कहते हैं कि सिंह राशि वालों का घर के रख-रखाव और साज-सज्जा से जुड़े कार्यों में अच्छा समय व्यतीत होगा। रिश्तों में सुधार होगा और चारों को खुशी का अनुभव होगा। अगर कोई सरकारी काम अटका हुआ है तो आज उसे पूरा करने का सही समय है। कभी-कभी आपका गुस्सा और अति अनुशासन दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। किसी की नकारात्मक गतिविधियों पर विजय प्राप्त करना आवश्यक है। घर में किसी अप्रिय व्यक्ति की उपस्थिति नकारात्मक माहौल पैदा कर सकती है। व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए नए अनुबंध विकसित होंगे।भाग्य आज 70 प्रतिशत तक आपके साथ है। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और सूर्य को जल दें।

कन्या राशि: कार्यों को तरीके से पूरा करेंगे

गणेशजी कहते हैं कि कन्या राशि वालों के लिए आज सपनों को साकार करने का दिन है। आप अपने कार्यों को व्यवस्थित तरीके से पूरा करेंगे और सफलता भी मिलेगी। संपत्ति आदि पर भी निवेश किया जा सकता है। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा इसका आपके परिणामों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस बात का ध्यान रखें कि घर के बड़े सदस्यों के मान सम्मान में कोई कमी न आए। पारिवारिक सुख बना रहेगा। आपका असंतुलित आहार पेट दर्द और गैस की समस्या को दूर करेगा।आपका भाग्य आज 75 प्रतिशत रहेगा। आज नमक रहित भोजन करें।

तुला राशि: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा

गणेशजी कहते हैं कि आज वृश्चिक राशि वालों को दौड़-भाग अधिक करनी पड़ सकती है, लेकिन सफलता भी खुशी देगी। अनुभवी लोगों के साथ कुछ समय बिताने से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। घर में करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों के आने से उत्साह और खुशी का माहौल बनेगा। छात्रों को अपनी पढ़ाई में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। आपके कुछ दोस्त आपको गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं। इस समय किसी पर ज्यादा भरोसा न करें और अपने फैसले पर भरोसा करें। व्यापार की स्थिति आज सामान्य रहेगी।भाग्य आज 75 प्रतिशत आपके साथ रहेगा। सूर्य को जल देने के बाद देवी लक्ष्मी की पूजा करें।

धनु राशि: संबंध मधुर रहेंगे

गणेशजी कहते हैं कि धनु राशि वालों के भीतर कुछ सीखने और कुछ बेहतर करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी। खासकर महिलाएं अपने काम के प्रति अधिक जागरूक होंगी और सफलता भी प्राप्त करेंगी। कभी-कभी आपका गुस्सा होना और छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देना माहौल को खराब कर सकता है। ज्यादा खर्च करने से आपकी शांति और नींद प्रभावित हो सकती है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आज आपको कुछ विशेष सफलता मिलने वाली है, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। अवसाद जैसी स्थितियों को अपने ऊपर हावी न होने दें।भाग्य आज 79 प्रतिशत तक आपके साथ है। भगवान विष्णुजी के साथ सूर्य देव की आराधना करें।

मकर राशि: ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं

गणेशजी कहते हैं कि अपने किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय अनुकूल है। इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। किसी भी समस्या के मामले में, किसी अनुभवी व्यक्ति से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। यह भी जान लें कि कभी-कभी आपकी संदेह करने वाली गतिविधि आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने विचारों को सकारात्मक रखें। काम को लेकर कोई ठोस और महत्वपूर्ण फैसला लेना फायदेमंद रहेगा। ध्यान रखें कि पति-पत्नी के बीच मतभेद पारिवारिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।आज भाग्य 85 प्रतिशत आपके पक्ष में रहेगा। बहते हुए जल में गुड़ और चावल मिश्रित करके प्रवाहित कर दें।

मीन राशि: मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा

गणेशजी कहते हैं कि मीन राशि के लोगों द्वारा परिवार की किसी समस्या का समाधान ढूंढ़ने से घर में खुशी का माहौल रहेगा। इस समय ग्रहों की स्थिति आपके भाग्य को मजबूत कर रही है। आपकी दिनचर्या में कोई भी बदलाव सकारात्मक रहेगा। धन संबंधी नीतियों में जल्दबाजी न करें। सहज भाव से किया गया कार्य उचित होगा। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत का उचित परिणाम मिल सकता है। पारिवारिक स्थितियां खुशनुमा बनी रहेंगी।
भाग्य आज 81 प्रतिशत आपका साथ देगा। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

 

औरैया में विधिक साक्षरता एवं समस्या समाधान शिविर का आयोजन, जिला जज ने सुनी लोगों की समस्याएं, लोगों को दी गई विधिक जानकारी

0

औरैया:औरैया के आनेपुर में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे इम्पावरमेंट आउटरीच कैम्पेन अभियान के तहत मेगा विधिक साक्षरता एवं समस्या समाधान संवाद शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में हुआ। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।मेगा समस्या समाधान संवाद शिविर में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन स्वाती चन्द्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला अर्पित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने लोगों को विधिक जानकारी दी। इसके साथ ही एडीओ पंचायत पीयूष शुक्ला, लेखपाल अंकित तिवारी आदि ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। शिविर में ग्रामीणों ने राशनकार्ड, जमीन सम्बंधी विवाद, घरेलू विवाद, पेंशन आदि की समस्याओं को रखा। जिनका समाधान किया गया। शिविर का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया।शिविर में ये लोग रहे मौजूद शिविर में महिला उप निरीक्षक सोनी यादव, जनपद न्यायालय के कार्यालय प्रभारी रिषभ गुप्ता व दिलीप कुमार, पीएलवी लालता प्रसाद, सुधा गुप्ता, किरन, मीनाक्षी, पायल राठौर, जुबली, रमनलाल यादव, गौरव सिन्हा, ब्रजेश कुमार, राजकुमार, आले हसन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतेन्द्र चौहान समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रोहतक की फ्रेंड्स कॉलोनी में पूर्व फौजी ने एक महिला को गोली मारकर की खुदकुशी

0

रोहतक। रोहतक की फ्रेंड्स कॉलोनी में पूर्व फौजी ने एक महिला को गोली मारकर खुदकुशी की महिला को पीजीआई में कराया गया भर्ती,पूर्व फौजी की हुई मौत पूर्व फौजी कुलदीप सिंह ने किन कारणों से महिला को गोली मारकर खुदकुशी की अभी तक नहीं हो पाया खुलासा ।

रोहतक रिपोर्टर: रूपल यादव

 

नसेड़ी सीएमओ के तबादले के लेकर हड़ताल कर मरीजो की जिंदगी से खिलवाड़ ।

0

बिजुआ लखीमपुर।एक तरफ जहां बिजुआ का स्वास्थ्य महकमा नसेड़ी सीएमओ के तबादले के लेकर हड़ताल कर मरीजो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे वही बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड में कुत्ता बेडशीट पर आराम करता मिला,अस्पताल में लोगो ने जब इस दर्श को कैद किया तो बताया कि आज जनरल वार्ड में बेडशीट पर विशेष मरीज अपने इलाज के लिये लेटा नजर आया ,लेकिन कोई भी जिम्मेदार नही पहुँचा इलाज के लिये।

लखीमपुर संवाददाता: आलोक यादव

अमरोहा में फेसबुक फ्रेंड ने की गला दबाकर हत्या

0

अमरोहा।अमरोहा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। हैदराबाद की एक महिला को उसके प्रेमी ने अमरोहा में पीट-पीट कर मार डाला। आरोपी मोहम्मद शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।तीन दिन पहले अमरोहा जिले में एक सुरक्षा एजेंसी के कार्यालय में महिला का सिर फटा हुआ मिला था।36 वर्षीय मोहम्मद शहजाद अमरोहा में पेंट की दुकान चलाते हैं। उसने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती की थी।जैसे ही दोस्ती प्यार में बदल गई, महिला ने शहजाद से मिलने की इच्छा व्यक्त की और उसने उसे उत्तर प्रदेश आने के लिए कहा।इसके बाद सलमा ने 8 नवंबर को पहली बार शहजाद से मिलने के लिए हैदराबाद से अमरोहा आ गई।पुलिस के मुताबिक प्यार में डूबी सलमा ने शहजाद से शादी करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और गुस्साए शहजाद ने उसके सिर पर ईंट से वार किया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने शव को अपनी पेंट की दुकान के बगल में एक सुरक्षा एजेंसी के कार्यालय में छोड़ दिया।अमरोहा के एसपी आदित्य लंगेह ने कहा, हमने 9 नवंबर को महिला का शव एक कार्यालय के अंदर फेंका हुआ पाया। एक आईडी कार्ड (उस पर पाया गया) की मदद से उसकी पहचान करने के बाद पुलिस ने वहां साइट से एक मोबाइल भी बरामद किया। मामले में आरोपियों सहित दो को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी ने कहा कि वह फेसबुक पर महिला के संपर्क में आया था। वह पेंट की दुकान पर उससे मिलने गजरौला आई थी और झगड़े के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।एसपी ने कहा, आरोपी के खिलाफ आपराधिक साजिश और हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जो शराब का आदी है और उसकी पत्नी ने उसे कुछ साल पहले तलाक दे दिया था। हमने घटना के बारे में हैदराबाद में पुलिस को सूचित किया है। अमरोहा के लिए उनका रास्ता ।महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अमरोहा संवाददाता : नैमिष दुबे

मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान

0

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए Shah Rukh Khan, कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने पर एक घंटे तक हुई पूछताछ
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार देर रात रोक लिया. तकरीबन एक घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख़ खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी तो एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किए गए लेकिन किंग खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम ने पकड़ा हुआ था. खबरों के मुताबिक लाखों रुपए की क़ीमत की घड़ियों को भारत में लाने, बैग में महंगी घड़ियों के ख़ाली डिब्बे मिलने और कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की वजह से शाहरुख खान से पूछताछ की गई थी.क्या है पूरा मामला दरअसल शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर VTR – SG से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने गए थे. इसी प्राइवेट चार्टर फ़्लाइट से बीती रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे. रेड चैनल पार करते वक्त कस्टम ने शाहरुख़ खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां पाई. इसके बाद कस्टम ने सभी को रोक दिया और बैग की जांच की गई. जांच के दौरान बैग में कई महंगी घड़िया Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपये), ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली.साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले. कस्टम ने इन घड़ियों का इवैल्यूएशन किया तो इन पर 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी. इसके बाद इन करोड़ों रुपए की क़ीमत की घड़ियों पर लाखों रूपये टैक्स अदा करने की बात कही गई. घंटे भर चले प्रक्रिया के बाद शाहरुख़ और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया लेकिन शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवी और टीम के सदस्यों को रोक लिया गया.SRK के बॉडीगार्ड ने चुकाया कस्टमजानकारी के मुताबिक शाहरुख खाने के बॉडी गार्ड रवि ने 6 लाख 87 हज़ार रुपए का कस्टम चुकाया है. जिसका बिल शाहरुख़ खान के बॉडी गार्ड रवि के नाम पर बना है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये पैसे शाहरुख़ खान के क्रेडिट कार्ड से अदा किए गए हैं. कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर पुगल और युद्धवीर यादव ने ये पूरी कार्रवाई की. इसके बाद शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि को सुबह 8 बजे कस्टम ने छोड़ा.उठ रहे कई सवालक्या दुबई से भारत महंगी घड़ियों की बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए स्मगलिंग की गई ?बैग में महंगी घड़ियों के ख़ाली डिब्बे मिले तो घड़ियाँ कहा गई?क्या शाहरुख़ खान और पूजा ददलानी घड़ी पहनकर निकल गए जिसका डिब्बा बैग से बरामद किया गया?अगर यह तमाम घड़ियां शाहरुख़ खान की है तो उन्हें कस्टम ड्यूटी चुकाने से पहले क्यों जाने दिया गया?कस्टम ड्यूटी का बिल शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि के नाम पर क्यों?अगर रवी की घड़ी है तो क्रेडिट कार्ड जिससे पेमेंट किया गया वो शाहरुख़ खान का क्रेडिट कार्ड क्यों ?

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

दलित युवक के मुंह पर ऊपर फेंका गया झूठा पानी

0

राजधानी: राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव के अंतर्गत का मामला एक किशोर गया था कपड़ा खरीदने दुकानदार के पास खुले पैसे ना होने की वजह से दुकानदार ने कहा किशोर से पैसे खुला करके लाओ तो वह लड़का पैसा खुला कराने के लिए एक खेले के पास में गया जहां पर खुला पैसा मांगने की बात कही वहां पर खड़े युवक ने पीड़ित के ऊपर झूठा पानी मुंह पर फेंका किशोर ने दी थाना मड़ियांव में तहरीर

संवादाता : अफ़ीफ़ा मलिक