मैनपुरी : मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है । सपा प्रमुख की पत्नी और मुलायम सिंह की बहु डिंपल आज उपचुनाव के लिए नामांकन भरने वाली हैं। इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी । डिंपल यादव आज पति अखिलेश यादव के साथ कलेक्ट्रेट पर नामांकन करने पहुंचेंगी । नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे । डिंपल यादव दोपहर एक से दो बजे के बीच वे नामांकन दाखिल करेंगीं डिंपल यादव पूर्व में फिरोजाबाद और कन्नौज से भी लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं । वहीं अब वे मैनपुरी से चुनावी मैदान में हैं । चाचा शिवपाल के नाम को लेकर थी चर्चा समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी सीट मुलायम सिंह की विरासत है । जिसे अखिलेश यादव हर हाल में बचाना चाहते है । पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा ज्यादा हो रही थी कि सपा द्वारा मैनपुरी सीट से किसे खड़ा किया जाएगा , उम्मीदवार के तौर पर डिंपल यादव के नाम पर मुहर लगते ही , मुलायम की विरासत घर में ही रह गई है । हालांकि , खबरे ये भी आ रही थी कई अखिलेश इस सीट से अपने चाचा शिवपाल को खड़ा कर सकते है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया | अखिलेश ने इस सीट से पत्नी डिंपल को खड़ा करके वोट बैंक को बचाने की पूरी कोशिश की है । मुलायम सिंह यादव इस सीट से पांच बार सांसद रहे हैं । मैनपुरी सीट को सपा का गढ़ माना जाता है ।
इटावा सम्वाददाता दीपक कुमार