Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 680

ब्लाइंड मर्डर केस का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण, लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की घर मे घुसकर हत्या करने वाले 02 हत्यारोपी आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

0

रायबरेली: ब्लाइंड मर्डर केस का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण, लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की घर मे घुसकर हत्या करने वाले 02 हत्यारोपी आलाकत्ल सहित गिरफ्तारअपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 22 नवम्बर 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 837/22 धारा-302,394,411,120बी,201 भादवि से संबंधित साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.रामराज पाल पुत्र शीतलदीन निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली 2.संदीप पुत्र रामसुमेर निवासी बेलाटिकई थाना भदोखर जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के मामा तिराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 नवम्बर 2022 को समय करीब 6.45 बजे थाना कोतावाली नगर क्षेत्रान्तर्गत इन्दिरा नगर निवासी स्नेह कुमारी शुक्ला पत्नी स्व0 विरेन्द्र शंकर शुक्ला उम्र करीब 65 वर्ष की हत्या होने की सूचना उनके भाई सोमप्रकाश के द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को दी गयी थी। प्राप्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर/फॉरेंसिक टीम/पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था, घटना के अनावरण हेतु 05 टीमों का गठन किया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी और गहनता से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही थी। ह्युमन एण्ड टेकनिकल इंटेलीजेंस की सहायता से घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त संदीप द्वारा बताया गया कि दिनांक 19 नवम्बर 2022 को मै,रामराज और उनके लड़के विकास के साथ MIG-87 इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली स्नेह कुमारी शुक्ला के यहां गार्डन की घास काटने/मजदूरी करने के लिये गये थे और सुबह 10.00 बजे से 1.30 बजे तक घास काटने के बाद मै और विकास अपनी मजदूरी लेकर कप्तान का पुरवा चले गये और उसके 01 घण्टे बाद रामराज भी वापस आ गये । रामराज पहले से ही स्नेह कुमारी शुक्ला को जानते थे उनके यहां मजदूरी करने आया-जाया करते थे । रामराज के द्वारा मुझे और विकास को बताया गया कि स्नेह कुमारी शुक्ला के पास बहुत पैसा है और अकेले रहती है यदि इन्हे मार दिया जाये तो अच्छा खासा धन मिल सकता है। इसी बात को मैने और विकास ने अपने दिमाग मे रखकर लूट की योजना बनाई और शाम 4.00 बजे मै और विकास घर से निकल कर शराब के ठेके पर आये और शराब पिये तथा सीसीटीवी कैमरे मे रिकार्ड न हो इसके लिये बचते बचाते बीरबल के अस्पताल के पीछे झांडियों से छिपते हुये रस्तोगी के खण्डहर की बाउन्डरी फांद कर स्नेह कुमारी शुक्ला के घर मे घुसे और उनका दरवाजा खटखटाया। स्नेह कुमारी शुक्ला हमें पहले से जानती/पहचानती थी इसलिये उन्होने दरवाजा खोल दिया और जैसे ही स्नेह कुमारी शुक्ला ने दरवाजा खोला तो विकास ने स्नेह कुमारी का मुंह अपने हथेली मे जोर से दबा लिया और हम दोनों मिलकर उन्हे घसीटते हुये किचन तक ले गये, वहां नीचे जमीन पर लिटा दिया। मैने स्नेह कुमारी शुक्ला के हाथ को पकड़ रखा था और पास मे ही रखे चाकू से विकास ने स्नेह कुमारी शुक्ला की गर्दन काट दी जब खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गयी तो हम दोनों ने घर मे रखे बक्से और अलमारी को खंगाला तो बक्से से केवल 6000/- रुपये मिले तथा एक मोबाइल मिला जो विकास ने अपने पास रख लिया था । किसी को शक ना हो, इसलिये हम लोगों ने घर का सारा सामान बिखरा दिया ताकि लोगों को लगे की कोई चोरी करने घर मे घुसा था । इसके बाद हम लोग जिस रास्ते से घर मे घुसे थे उसी रास्ते से वापस चले गये, जो रुपये वहां से मिले थे उन्हे हम लोगों ने आपस मे बांट लिया जिसमें मुझे 2000/-, विकास को 3000/- और रामराज को 1000/- रुपये मिला था और वह मोबाइल विकास ने अपने पास रखा हुआ है ।                      नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.रामराज पाल पुत्र शीतलदीन निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
2.संदीप पुत्र रामसुमेर निवासी बेला टिकई थाना भदोखर जनपद रायबरेली ।
*नाम पता फरार अभियुक्तः-*
3.विकास पुत्र रामराज पाल निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।                           बरामदगी1500/- रुपये नकद लूट के संदीप के पास से ।                                                                         600/-रुपये नकद रामराज के पास से
01 अदद आलाकत्ल चाकू घटना मे प्रयुक्त संदीप की निशादेही पर

1. प्रभारी निरीक्षक श्री राघवन सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।                                                        2. निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली
3. उप-निरीक्षक श्री प्रवीर कुमार गौतम प्रभारी सर्विलांस/ एसओजी रायबरेली
4. उप-निरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना कोतवाली नगर रायबरेली
5. उप-निरीक्षक श्री राजबहादुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
6. मुख्य आरक्षी श्री संतोष सिंह एसओजी टीम रायबरेली
7. मुख्य आरक्षी चालक श्री अरुण सिंह एसओजी टीम रायबरेली
8. आरक्षी श्री दुर्गेश सिंह सर्विलांस टीम रायबरेली ।
9. आरक्षी श्री पंकज सिंह एसओजी रायबरेली ।
10. आरक्षी श्री कौशल किशोर एसओजी रायबरेली ।
11. आरक्षी श्री अमित कुमार सिंह एसओजी रायबरेली ।
12. आरक्षी श्री राजीव शुक्ला एसओजी रायबरेली ।
13. आरक्षी श्री विकास पाण्डेय सर्विलांस रायबरेली ।
14. आरक्षी श्री राहुल पाल एसओजी रायबरेली ।
15. आरक्षी श्री सौरभ पटेल सर्विलांस टीम रायबरेली ।
16. आरक्षी श्री शक्ति सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली
17. आरक्षी श्री सौरभ यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
18. आरक्षी मनीष यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा घटना को 36 घण्टे के अन्दर अनावरण करने पर एसओजी/सर्विलांस/कोतवाली नगर पुलिस टीम को 25000/-रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।

*चंडीगढ़ में लव जिहाद, युवक ने घर में घुसकर की युवती की हत्‍या

0

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लव जिहाद, युवक ने घर में घुसकर की युवती की हत्‍यार, धोखा और मर्डर: चंडीगढ़ में दहलाने वाली वारदात, मुस्लिम युवक ने झूठ बोलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, पर्दाफाश होने पर की हत्या.

 

धनबाद में हर दिन 10-15 करोड़ के कोयले की हो रही चोरी, इन इलाकों में सबसे अधिक अवैध तस्करी

0
वर्तमान में बीसीसीएल हर दिन औसतन एक लाख टन कोयले का उत्पादन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अनुमान के अनुसार, इसका करीब 10-15 फीसदी हिस्सा चोरी हो जा रहा है.धनबाद वर्तमान में बीसीसीएल हर दिन औसतन एक लाख टन कोयले का उत्पादन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अनुमान के अनुसार, इसका करीब 10-15 फीसदी हिस्सा चोरी हो जा रहा है. झरिया, निरसा व बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरियां अवैध धंधेबाजों के सॉफ्ट टारगेट हैं.जानकारी के अनुसार, झरिया के एनटी-एसटी, ऐना, बस्ताकोला, कुइंया, भौंरा फोर ए पैच, पाथरडीह व टासरा तथा बाघमारा क्षेत्र के गजलीटांड़, मुराइडीह, बनेडीही, सोनारडीह, चैतुडीह, तेतुलमारी, एकेडब्ल्यूएम, शताब्दी परियोजना क्षेत्रों समेत आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. खास बात यह कि यह सब ना केवल रात में, बल्कि दिन में भी बिना किसी भय के हो रहा है.

बिहार में 24 घंटे में तीन बड़े हादसे , 13 लोगों की मौत , कई गंभीर रूप से घायल .

0

विहार : हाजीपुर में बेकाबू ट्रक ने 30 लोगों को सीवान में फिर दिखा रफ्तार का कहर .भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत . सोनपुर मेला में बड़ा हादसा . झूला टूटने से 4 लोग घायल बिहार में पिछले 24 घंटे में तीन बड़े हादसे हुए . पहला हादसा वैशाली में हुआ , जहां नशे में धूत ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचल दिया . इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई . अब ऐसे में सवाल है कि आखिर शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की वजह से हादसे क्यों हो रहे हैं . वहीं , दूसरा हादसा सीवान में हुआ , जहां बेकाबू गाड़ी ने तीन लोगों की जान ले ली . तीसरा हादसा सोनपुर में हुआ , जहां झूला टूटने से 4 लोग घायल हो गए . वैशाली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है , जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया . हादसे में कई बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई है . वहीं , हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है . घटना महनार – हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है . रात 8:30 से 9:00 के बीच महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे . इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया . घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .सीवान में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला , जहां सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है . घटना सराय एपीके निजाम की है . बताया जाता है कि एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई और ये हादसा हो गया . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है . आपको बता दें कि कल छाप में हुए सड़क हादसे में एक मौत हो गई थी और 6 लोग जक्मी हो गए थे . तीसरा हादसा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पेश आया . यहां , तारामाची झूले का केबिन टूट गया . इस दौरान केबिन में 4 लोग बैठे हुए थे , जो केबिन टूटने के बाद गिर पड़े . यह भी जानकारी मिल रही है कि हादसे के दौरान एक युवक बिजली के तार से टकरा गया . जिसके बाद युवक गंभीर घायल हो गया . छुट्टी का दिन होने के चलते सोनपुर मेले में काफी भीड़ थी . हादसे के बाद मेले के एक हिस्से में भगदड़ मच गई . पुलिस ने उसी वक्त मामले को संभाला , नहीं तो भगदड़ के चलते स्थिती बिगड़ सकती थी . हादसे के बाद पुलिस ने झूला चलाने वाले युव को भी हिरासत में ले लिया है . कुछ लोगों का यह भी कहना है कि केबिन में बैठे लोग उछल कूद रहे थे , जिसके चलते यह हादसा हुआ है .

विहार सम्वाददाता रंजीत राणा

वैशाली हादसे को लेकर बड़ी खबर . नशे की हालत में ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचला .एक बार फिर शराबबंदी पर उठ रहे हैं सवाल

0

वैशाली। वैशाली हादसे को लेकर बड़ी खबर . नशे की हालत में ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचला .एक बार फिर शराबबंदी पर उठ रहे हैं सवाल वैशाली में रफ्तार वैशाली:का कहर देखने को मिला है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसे में कई बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है. बताया जा रहा है महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद इलाके में तनाव देखा गया. जिसके बाद डीएम, एसपी, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचला है. जिसके बाद एक बार फिर बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठ रहे हैं.सवालों में बिहार की ‘शराबबंदी’!ऐसी शराबबंदी का क्या मतलब ? शराबबंदी लागू करने में प्रशासन विफल? शराब कब तक बनेगी हादसे की वजह ? हादसे से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन? बिहार में कैसे मिल रही है शराब ?पुलिस ने मौके से 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, गंभीर रूप से 4 घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ट्रक में कई घंटों तक फसें घायल चालक को भी बचाया गया. पीड़ित परिवारों को 20-20 हजार रुपए नगद प्रदान की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था. हादसा तब हुआ जब ट्रक हाजीपुर से महनार की ओर जा रहा था. अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पीपल के वृक्ष से टकरा गया. जहां पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. जिसमें 6 बच्चियों समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया.चंद मिनटों में ही खुशियां मातम में बदल गईभुइया बाबा के पूजन के लिए सभी लोग स्थानीय लोग पीपल वृक्ष के नीचे बरहम बाबा के स्थान पर जमा हुए थे. जहां पूजा अर्चना की जा रही थी. वहीं, बच्चे बेहद खुश थे. तभी अचानक चंद मिनटों में सब कुछ तहस नहस हो गया. खुशियां मातम में तब्दील हो गई और इस घटना में 6 बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई.मृतकों में 8 वर्षीय बरसा कुमारी, 12 वर्षीय सुरुचि कुमारी, 8 वर्षीय अनुष्का, 8 वर्षीय शिवानी, 8 वर्षीय संजय राय, 10 वर्षीय खुशी कुमारी, 20 वर्षीय चंदन कुमार, 10 वर्षीय कोमल कुमारी, 17 वर्षीय सतीश कुमार शामिल है. भुइया बाबा का पूजा स्थानीय बल्ली राय के परिवार में आयोजित किया गया था.वैशाली एसपी मनीष ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8:30 से 9:00 के बीच ये घटना घटी है. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जो कानूनी प्रक्रिया है वह की जा रही है. सभी को वैधानिक रूप से जो सहायता प्रदान की जा सकती है वह की जा रही है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस पर काम कर रहा है. लोगों ने जो मांग रखी है वह बात हम लोगों ने सुनी है और जो भी वैधानिक रूप से किया जा सकता है वह किया जा रहा है. जो भी नियम है एनएच हाईवे पर हादसा उस नियम के तहत काम किया जा रहा है. आगे सड़क सुरक्षा पर हम लोग काम करेंगे. ट्रक चालक अभी अचेत अवस्था में है उस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी.वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया और लिखा कि वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.PM मोदी ने हादसे पर शोक जताया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति जताई संवेदना. मरने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख सहायता राशि और घायलों को 50 हजार की सहायता देने ऐलान किया.वैशाली हादसे पर ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें 5- 5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी हादसे पर शोक जताया और कहा कि रात्रि हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

लखनऊ डेस्क एडिटर:प्रीती शुक्ला 

दिल्ली : अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया!

0

दिल्ली : अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है . इसके अपडेट आ रहे हैं . जैसे – जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे . हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए 7 भारत News के साथ …

दिल्ली सम्वाददाता विदिता रॉय

सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला !

0

न्यूज डेस्क्।  पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, आने वाले समय में देश के हालात और खराब होंगे, क्योंकि कई लड़ाइयां आने वाली हैं और इसके लिए केवल मोदी सरकार ही जिम्मेदार होगी। मलिक ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती है और चली जाती है। देश को ऐसी बुरी स्थिति में मत डालो कि इसे फिर सुधारा न जा सके। मलिक ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ओबीसी आरक्षण से छेड़छाड़ करने वाली सरकार चली जाएगी। वह राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर, संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल चोपड़ा और कुलपति प्रो. राजीव जैन भी मौजूद रहे।मलिक ने कहा, आने वाले समय में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है । किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। वहीं, युवा भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना सिर्फ किसान समुदाय को बर्बाद करने की साजिश है, क्योंकि किसानों के बच्चे पढ़-लिखकर सेना में अच्छे पदों पर जाते थे। वह लोग दूसरे किसानों के बच्चों को पढ़- लिखकर सेना में भर्ती होने का अवसर देते थे। अब सेना की नौकरी जो सिर्फ 4 साल की होगी, उसमें युवा कुछ भी नहीं कर पाएंगे। मुझे पता चला है कि अग्निवीर वाले युवाओं को हथियार छूने की भी अनुमति नहीं होगी। केंद्र सरकार सेना को तबाह करने में लगी हुई है। मलिक ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि अगर एमएसपी पर कानून समय पर नहीं बना तो किसानों और सरकार के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी।

लखनऊ डेस्क एडिटर:प्रीती शुक्ला 

हाथों में काले झंडे और चिल्लाती महिलाएं… AAP की रैली में यह कैसा बवाल? केजरीवाल और PM मोदी दोनों निशाने पर

0

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (MCD Election) के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में आजकल सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच जमकर वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है। इस बीच रविवार को दिल्ली की सियासत में उस समय और हलचल तेज हो गई , जब हाथों में काले झंडे लिए कुछ महिलाएं अरविंद केजरीवाल की जनसभा में पहुंच गई। ताज्जुब की बात यह है कि यह महिलाएं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खफा दिखाई दीं। दरअसल यह महिलाए स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन से ताल्लुक रखती हैं। इन महिलाओं ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। इन महिलाओं ने केजरीवाल से भत्ता बढ़ाने की मांग की। इन महिलाओं का कहना है कि दिल्ली सरकार से पिछले दो सालों से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पीएम मोदी के खिलाफ भी जाहिर की नाराजगी
यह महिलाएं दिल्ली सरकार से ही नाराज नहीं दिखीं। इन महिलाओं ने पीएम मोदी के खिलाफ भी रोष जाहिर किया। इनके हाथों पर दिख रही तख्तियों में पीएम मोदी के खिलाफ भी श्लोगन लिखे हुए थे। आगनबाड़ी वर्कर्स का कहना था कि केंद्र सरकार की तरफ से भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगा रही हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शकारियों ने कहा, ‘दिल्ली एमसीडी चुनाव के बीच मांगों को उठाने का मौका मिला है। उम्मीद है कि सरकार हमारी की तरफ ध्यान देगी।’
‘दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने वालों को वोट मत देना’
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों से कहा कि वे आगामी नगर निगम चुनाव में उन लोगों को वोट न दें जो शहर में विकास और कल्याण कार्य को रोकना चाहते हैं। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण के साथ ही निशुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराने में अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की। बहरहाल, उन्होंने अफसोस जताया कि सरकार शहर में साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘इसकी जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है।’
वे सोचते हैं हिंदू दुश्मन हैं, पर इनके बिना भारत हो सकता है क्या? दिल्ली के रण में उतरे हिमंत बिस्वा ने केजरीवाल को ललकारा
केजरीवाल ने बोला बीजेपी पर जमकर हमला
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली में विकास और कल्याण कार्य रोकना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कार्यकाल में हमने स्कूलों तथा अस्पतालों में सुधार किया, नि:शुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया तथा इसके अलावा सीसीटीवी लगवाए और मोहल्ला क्लिनिक बनवाए लेकिन हमें दुख होता है कि हम साफ-सफाई में सुधार लाने के लिए कुछ नहीं कर पाए क्योंकि यह एमसीडी की जिम्मेदारी है। दिल्ली को साफ करने का हमें एक मौका दीजिए। हम नतीजे लाकर देंगे।’ आप प्रमुख ने ‘दिल्ली में कूड़े का पहाड़’ न बनने देने का भी वादा किया। उन्होंने दिल्ली सरकार के काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल कार्यालय और भाजपा पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने मेरा काम करने के लिए एलजी साहब को तैनात किया है। उन लोगों को वोट मत दीजिए जो दिल्ली की प्रगति रोकना चाहते हैं।’ चार दिसंबर को होने वाला एमसीडी चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हम एमसीडी चुनावों में जीत दर्ज करेंगे, बस यह देखना चाहते हैं कि हमें कितनी सीट मिलती हैं। आपने विधानसभा चुनाव में मुझे 70 में से 67 सीट दी थीं। मुझे ऐसी जीत का स्वाद चखने की आदत है। मुझे इससे कम कुछ भी नहीं चाहिए।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने दिल्लीवासियों की बिजली की नि:शुल्क आपूर्ति को रोकने की साजिश रची है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) साजिश रची है लेकिन केजरीवाल उन्हें कामयाब नहीं होने देगा।’

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी

रेप केस दर्ज करा मांगे 10 लाख; 2 लाख लेती हुई चार महिलाओं को विजिलेंस ने पकड़ा

0

लखनऊ डेस्क।रेप केस दर्ज करा मांगे 10 लाख; 2 लाख लेती हुई चार महिलाओं को विजिलेंस ने पकड़ा जींद शहर में विजिलेंस टीम ने हनीट्रैप केस का पर्दाफाश किया है। रेप का केस दर्ज करवा कर रोहतक निवासी एक युवक से 10 लाख रुपए मांग कर 2 लाख लेती हुई चार महिलाओं को विजिलेंस टीम ने फील्डिंग बिछाकर रंगे हाथ पकड़ लिया।चारों महिलाओं के खिलाफ पीड़ित की शिकायत के आधार पर जींद के जुलाना थाना में विभिन्न धाराओं एवं एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित के अनुसार, विजिलेंस टीम ने उसका भरपूर सहयोग किया है।प्लॉट बेचने के बहाने किया था महिला ने संपर्क पुलिस को दी शिकायत में भिवानी चुंगी के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि 15 नवंबर 2022 को उसकी जिंदगी रहने वाली अनीता (काल्पनिक नाम) की महिला से फोन पर बातचीत हुई थी। जिसने अपना प्लाट जींद में बेचने की बात कही थी।महिला ने अपनी बातों में उलझा कर फोन पर के माध्यम से 17 नवंबर को 5 हजार ले लिए। 18 नवंबर को महिला ने फोन किया और कहा कि वह रोहतक-जींद बाइपास खड़ी है, मैं उसके साथ जींद तक चलूं और प्लाट भी देख ले।पीड़ित अपनी गाड़ी में महिला को बैठाकर जुलाना के नजदीक पहुंचा तो वहां महिला ने गाड़ी रुकवाकर हंगामा करने लगी। हंगामा करते हुए कहा कि या तो 10 लाख रुपए दे, नहीं तो उसके खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी। इसके बाद पीड़ित ने महिला को वहीं पर गाड़ी से नीचे उतार दिया और वापस रोहतक चला गया।

लखनऊ डेस्क संपादक:श्याम जी 

थाना मुरसान पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 32 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त मार्का बरामद!

0

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके कब्जे से 32 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब गैर प्रान्त मार्का बरामद हुई है बरामदगी का विवरण 32 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें से 18 बोतल ROYAL STAG RED LABEL हरियाणा मार्का अभियुक्त राजेश उपरोक्त से 14 बोतल BLENDERS PRIDE OLD MONk हरियाणा मार्का

हाथरस सम्वाददाता आदिल खान