Friday, March 14, 2025

धनबाद में हर दिन 10-15 करोड़ के कोयले की हो रही चोरी, इन इलाकों में सबसे अधिक अवैध तस्करी

यह भी पढ़े

वर्तमान में बीसीसीएल हर दिन औसतन एक लाख टन कोयले का उत्पादन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अनुमान के अनुसार, इसका करीब 10-15 फीसदी हिस्सा चोरी हो जा रहा है.धनबाद वर्तमान में बीसीसीएल हर दिन औसतन एक लाख टन कोयले का उत्पादन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अनुमान के अनुसार, इसका करीब 10-15 फीसदी हिस्सा चोरी हो जा रहा है. झरिया, निरसा व बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरियां अवैध धंधेबाजों के सॉफ्ट टारगेट हैं.जानकारी के अनुसार, झरिया के एनटी-एसटी, ऐना, बस्ताकोला, कुइंया, भौंरा फोर ए पैच, पाथरडीह व टासरा तथा बाघमारा क्षेत्र के गजलीटांड़, मुराइडीह, बनेडीही, सोनारडीह, चैतुडीह, तेतुलमारी, एकेडब्ल्यूएम, शताब्दी परियोजना क्षेत्रों समेत आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. खास बात यह कि यह सब ना केवल रात में, बल्कि दिन में भी बिना किसी भय के हो रहा है.
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे