विहार : हाजीपुर में बेकाबू ट्रक ने 30 लोगों को सीवान में फिर दिखा रफ्तार का कहर .भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत . सोनपुर मेला में बड़ा हादसा . झूला टूटने से 4 लोग घायल बिहार में पिछले 24 घंटे में तीन बड़े हादसे हुए . पहला हादसा वैशाली में हुआ , जहां नशे में धूत ड्राइवर ने 30 लोगों को कुचल दिया . इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई . अब ऐसे में सवाल है कि आखिर शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की वजह से हादसे क्यों हो रहे हैं . वहीं , दूसरा हादसा सीवान में हुआ , जहां बेकाबू गाड़ी ने तीन लोगों की जान ले ली . तीसरा हादसा सोनपुर में हुआ , जहां झूला टूटने से 4 लोग घायल हो गए . वैशाली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है , जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया . हादसे में कई बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई है . वहीं , हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है . घटना महनार – हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है . रात 8:30 से 9:00 के बीच महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे . इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया . घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .सीवान में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला , जहां सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है . घटना सराय एपीके निजाम की है . बताया जाता है कि एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई और ये हादसा हो गया . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है . आपको बता दें कि कल छाप में हुए सड़क हादसे में एक मौत हो गई थी और 6 लोग जक्मी हो गए थे . तीसरा हादसा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पेश आया . यहां , तारामाची झूले का केबिन टूट गया . इस दौरान केबिन में 4 लोग बैठे हुए थे , जो केबिन टूटने के बाद गिर पड़े . यह भी जानकारी मिल रही है कि हादसे के दौरान एक युवक बिजली के तार से टकरा गया . जिसके बाद युवक गंभीर घायल हो गया . छुट्टी का दिन होने के चलते सोनपुर मेले में काफी भीड़ थी . हादसे के बाद मेले के एक हिस्से में भगदड़ मच गई . पुलिस ने उसी वक्त मामले को संभाला , नहीं तो भगदड़ के चलते स्थिती बिगड़ सकती थी . हादसे के बाद पुलिस ने झूला चलाने वाले युव को भी हिरासत में ले लिया है . कुछ लोगों का यह भी कहना है कि केबिन में बैठे लोग उछल कूद रहे थे , जिसके चलते यह हादसा हुआ है .
विहार सम्वाददाता रंजीत राणा