Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 720

गंगोह पुलिस का खौफ: सूचीबद्ध अपराधी ने किया सरेंडर

0

 लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काफी दिनों से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले कई सूचीबद्ध बदमाश थाना कोतवाल में हाजिर होकर अपराध न करने की कसम खाई।इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर जिले गंगोह थाना क्षेत्र में काफी दिनों से आतंक का पर्याय बने बिलाल ने गुरुवार को सीने पर तख्ती लगा गंगोह कोतवाली परिसर में दाखिल हुआ तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मी दंग रह गए।सरेंडर करने वाले बिलाल ने कहा अब कभी किसी तरह का अपराध नहीं करूंगा।पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर उसे हिदायत दी कि दोबारा अपराध की दुनिया में कदम रखा तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र स्थित बाढी गांव निवासी बिलाल जिले अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई बार संगीन घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलता था।उन्होंने बताया कि  सूचीबद्ध बदमाश बिलाल अपनी मां के साथ गुरुवार को गंगोह कोतवाली पहुंच कर खुद को सरेंडर किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सीओ गंगोह और इंस्पेक्टर गंगोह जसवीर सिंह ने पुलिस के समकक्ष तख्ती लेकर पेश हुए बिलाल से कहा कि अब भविष्य में अपराध नहीं करना किया तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।बताया गया कि अलग अलग धाराओं में लिप्त बिलाल ने पुलिस से कहा कि अब वह अपराध नहीं करेगा और यह भी कहा कि वह मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करेगा। इसके लिए बिलाल ने तौबा करते हुए कसम भी खाया।

ए अहमद सौदागर

शेयर बाजार, जानिए स्टॉक एक्सपर्ट का क्या है मानना

0

स्टॉक मार्केट घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कुछ हफ्तों से काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस दौरान मार्केट में काफी अधिक करेक्शन देखने को मिला. हालांकि, स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट अमन चौहान का मानना है कि अब मार्केट में निवेश का फ्लो नॉर्मल है और बाजार में अभी स्थिरता आ सकती है. आइए जानते हैं कि मार्केट की मौजूदा और फ्यूचर की परिस्थितियों को लेकर चौहान की क्या राय है…

मार्केट साइकिल में हम भी कहां हैं? क्या हम करेक्शन के दौर के मध्य में हैं क्योंकि हमने 17-18 माह के करेक्शन का दौर भी देखा है? क्या अभी गिरावट का दौर खत्म हो चुका है या ये लंबा खींचने वाला है?

हमारा मानना है कि महंगाई की वजह से आया बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है. रिपोर्टेड आंकड़े अगले दो-तीन महीने में रिफ्लेक्ट होंगे लेकिन हम जिस तरह कमोडिटी की कीमतों में गिरावट देख रहे हैं, हमारा मानना है कि कमोडिटी की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी का दौर अब पीछे छूट रहा है. अब सवाल ये है कि कीमतों में ये गिरावट कितने दिन तक देखने को मिलेगी और कितना अधिक देखने को मिलेगी. जितना भी अधिक करेक्शन होगा, उसका महंगाई के संदर्भ में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. अगले दो से तीन महीने आंकड़े नजर आएंगे लेकिन ये कहा जा सकता है कि बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है.

मेरा भी यही मानना है कि इस अवधि में मार्केट में स्थिरता आएगी. आने वाले कुछ समय में थोड़ा करेक्शन या 5-10 फीसदी का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन कुल-मिलाकर यह ऐसा समय है जब मार्केट में मार्जिन रिसेट और अर्निंग रिसेट देखने को मिलने वाला है. भारतीय कंपनियों के लिए घरेलू स्तर पर और वैश्विक स्तर पर डिमांड में तेजी आने वाली है.

इस परिप्रेक्ष्य से हमारा मानना है कि कंपनियां उम्मीद से बेहतर कमाई कर सकती हैं. वहीं जहां तक मार्जिन का सवाल है ये इश्यू भी अगले तीन-छह महीने में एड्रेस हो जाएगा.

यासीन मलिक के गांंधीवादी रास्ते पर चलने के दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया

0

आतंकी फंडिंग मामले में दोषी ठहराए गए कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने कम सजा सुनिश्चित करवाने के लिए गांधीवादी कार्ड खेल दिया, हालांकि अदालत ने उसे कड़ी फटकार लगाई। मलिक ने अपनी दलीलों में कहा कि वह हथियार छोड़ने के बाद ‘गांधीवादी सिद्धांतों’ का पालन कर रहा है। उसने कहा, ‘हथियार छोड़ने के बाद मैंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन किया है। तब से मैं कश्मीर में अहिंसक राजनीति कर रहा हूं।’ इस पर स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई और चौरी-चौरा कांड की याद दिलाते हुए कहा कि गांधी का ‘अहिंसा का सिद्धांत’ क्या था और उसने क्या किया। आइए कोर्ट में दी गई मलिक की दलील

यासीन मलिक का गांधीवादी कार्ड और जज की फटकार
यासीन मलिक : सुनवाई के दौरान यासीन मलिक ने दलील दी कि उसने 1994 में हिंसा छोड़ दी थी। अदालत में मलिक द्वारा दाखिल जवाब में कहा गया, ‘1994 में संघर्षविराम के बाद उसने घोषणा की थी कि वह महात्मा गांधी के शांतिपूर्ण मार्ग का अनुसरण करेगा और एक अहिंसक राजनीतिक संघर्ष में शामिल होगा। उसने आगे तर्क दिया है कि तब से उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है कि पिछले 28 वर्षों में उसने किसी भी आतंकवादी को कोई आश्रय प्रदान किया था या किसी आतंकवादी संगठन को कोई साजोसामान संबंधी सहायता प्रदान की थी।’

विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंहयह सही हो सकता है कि अपराधी ने वर्ष 1994 में बंदूक छोड़ दी हो, लेकिन उसने वर्ष 1994 से पहले की गई हिंसा के लिए कभी कोई खेद व्यक्त नहीं किया था। दोषी ने दावा किया कि उसने अहिंसा के गांधीवादी सिद्धांत का पालन किया था और शांतिपूर्ण अहिंसक संघर्ष का नेतृत्व कर रहा था। हालांकि, सबूत जिसके आधार पर आरोप तय किए गए थे और जिसने उसे दोषी ठहराया है, कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। पूरे आंदोलन को हिंसक बनाने की योजना बनाई गई थी।

यहां ध्यान देना चाहिए कि अपराधी महात्मा गांधी का हवाला नहीं दे सकता और उनके अनुयायी होने का दावा नहीं कर सकता क्योंकि महात्मा गांधी के सिद्धांतों में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं थी, चाहे उद्देश्य कितना भी बड़ा हो। चौरी-चौरा में हुई हिंसा की एक छोटी सी घटना पर महात्मा गांधी ने पूरे असहयोग आंदोलन को बंद कर दिया था जबकि घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसा होने के बावजूद मलिक ने न तो इसकी निंदा की और न ही विरोध का अपना कैलेंडर वापस लिया। मेरी राय में इस दोषी का कोई सुधार नहीं था।

कई प्रधानमंत्रियों से मुलाकात के दावे पर जज ने कहातुमने सबको धोखा दिया
यासीन मलिकमैंने वीपी सिंह के समय से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक, सभी प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की जिन्होंने उससे बातचीत की और उसे एक राजनीतिक मंच दिया। भारत सरकार ने उसे भारत के साथ-साथ बाहर भी अपनी राय व्यक्त करने के लिए सभी मंच प्रदान किए थे और सरकार को एक ऐसे व्यक्ति को अवसर देने के लिए मूर्ख नहीं माना जा सकता जो आतंकवादी कृत्यों में लिप्त था।

जज प्रवीण सिंह : यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जब मलिक ने दावा किया था कि उसने 1994 के बाद हिंसा का रास्ता छोड़ दिया, भारत सरकार ने इस पर भरोसा किया और उसे सुधार करने का मौका दिया और अच्छे विश्वास में, उसके साथ एक सार्थक बातचीत में शामिल होने की कोशिश की और जैसा कि उसने स्वीकार किया, उसे अपनी राय व्यक्त करने के लिए हर मंच दिया। हालांकि, दोषी ने हिंसा का त्याग नहीं किया बल्कि सरकार के अच्छे इरादों के साथ विश्वासघात करते हुए, उसने राजनीतिक संघर्ष की आड़ में हिंसा को अंजाम देने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया। उसने पूरे आंदोलन को हिंसक बनाने की योजना बनाई थी।

मौजूदा मामले में आरोप पर आदेश निर्दिष्ट करता है कि कैसे धन जुटाया गया था और उसे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ-साथ घोषित आतंकवादी हाफिज सईद और अन्य हवाला माध्यम से कैसे प्राप्त किया गया था। इस राशि का इस्तेमाल अशांति पैदा करने के लिए किया गया था, जहां सार्वजनिक विरोध की आड़ में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की आतंकी गतिविधियों के लिए भुगतान किया गया था।

बुरहान वानी की मौत पर हुई हिंसा में हाथ नहीं होने के दावे पर जज ने खोली पोल
यासीन मलिक : यह आरोप लगाया गया है कि वह बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा के कृत्यों में शामिल था, जो गलत है।

विशेष न्यायाधीशचूंकि बुरहान वानी की मौत के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और नवंबर 2016 तक हिरासत में रहा, इसलिए वह हिंसक विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकता था।

इतने सख्त थे जज फिर भी क्यों नहीं दी फांसी, जानें
एनआईए ने दलील दी कि मलिक कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन के लिए जिम्मेदार था। इसलिए उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए। जज प्रवीण सिंह ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि चूंकि यह मुद्दा अदालत के समक्ष नहीं है और इस पर फैसला नहीं किया गया है, इसलिए वो इन तर्कों के प्रभाव में नहीं आएंगे। इस कारण मैं पाता हूं कि यह मामला मौत की सजा देने लायक नहीं है। न्यायाधीश ने कहा कि जिस तरह से अपराध किए गए थे, वह साजिश के रूप में थे, जिसमें उकसाने, पथराव और आगजनी करके विद्रोह का प्रयास किया गया था, और बहुत बड़े पैमाने पर हिंसा के कारण सरकारी तंत्र बंद हो गया था। हालांकि उन्होंने संज्ञान लिया कि अपराध करने का तरीका, जिस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, उससे वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि विचाराधीन अपराध सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दुर्लभतम मामले की कसौटी में विफल हो जाएगा।

किनकिन अपराधों में सुनाई गई सजा
न्यायाधीश ने 20 पृष्ठों के अपने फैसले में कहा कि जिस अपराध के लिए मलिक को दोषी ठहराया गया है उनकी प्रकृति गंभीर है। न्यायाधीश ने कहा, ‘वर्तमान मामले में सजा देने के लिए प्राथमिक विचार यह होना चाहिए कि यह उन लोगों के लिए एक निवारक के रूप में काम करे जो समान मार्ग का अनुसरण करना चाहते हैं।’ अदालत ने मलिक को आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 121-ए (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश) और यूएपीए की धारा 15 (आतंकवाद), 18 (आतंकवाद की साजिश) और 20 (आतंकवादी संगठन का सदस्य होने) के तहत 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई। अदालत ने यूएपीए की धारा 13 (गैरकानूनी कृत्य), 38 (आतंकवाद की सदस्यता से संबंधित अपराध) और 39 (आतंकवाद को समर्थन) के तहत प्रत्येक के लिए पांच-पांच साल की जेल की सजा सुनाई। सभी सजा साथ-साथ चलेंगी।

बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ने की आत्महत्या

0

सिनेमा इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। अब खबर है कि बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ने आत्महत्या कर ली है। 21 वर्षीय एक्ट्रेस का शव पुलिस को उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला। शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया और एक्ट्रेस के सुसाइड की खबर से बंगाली इंडस्ट्री सकते में आ गई है। बिदिशा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस थी और साथ ही अच्छी मॉडल भी थी। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके परिवार वाले पहुंच गए हैं और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।फ्लैट में मिला शव:बिदिशा डे मजूमदार नगर बाजार में रेंट पर एक फ्लैट में रहती थीं। बीते दिन पुलिस को उनके फ्लैट में पंखे से उनका शव लटका हुआ मिला। इसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच में मालूम हुआ है कि एक्ट्रेस कुछ महीने पहले ही नगर बाजार में रहने के लिए आई थीं।

डिप्रेशन में थीं एक्ट्रेस:रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में बिदिशा ने अपने आप को कैंसर से ग्रसित और परेशान बताया है। जबकि एक्ट्रेस के करीबी दोस्तों का कहना है कि बिदिशा का बॉयफ्रेंड उन्हें धोखा दे रहा था। इस बात से एक्ट्रेस काफी समय से डिप्रेशन में थीं। दोस्तों की मानें तो बिदिशा के कैंसर पीड़ित होने की बाद बिल्कुल झूठी है। बता दें, बिदिशा ने अनिरबाद चटोपाध्याय की शॉर्ट फिल्म ब्हार से डेब्यू किया था।

मुश्किल है राज्यसभा की राह ,डिंपल यादव के कारण टूट जाएगी अखिलेश और जयंत चौधरी की दोस्ती?

0

राज्यसभा सीट के लिए पूर्व कांग्रेसी कपिल सिब्बल को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत दिलाने में मदद करने के लिए एक बदले के रूप में देखा जा रहा है। दो साल से अधिक समय के बाद उनकी रिहाई हुई है। इसी तरह सपा के दूसरे राज्यसभा प्रत्याशी जावेद अली खान पर वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव का आशीर्वाद है। लेकिन, जयंत चौधरी की राह आसान नहीं है।रालोद प्रमुख और सपा के सहयोगी जयंत चौधरी अब खुद को मुश्किल में पा रहे हैं। चुनाव से पहले उन्हें एक सीट देने का वादा किया गया था, लेकिन डिंपल यादव सपा की तीसरी और अंतिम सीट के लिए एक गंभीर दावेदार बन गई हैं।

राज्यसभा चुनाव में सपा का समर्थन पाने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा, ”हम मोदी सरकार का विरोध करने के लिए विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं और 2024 में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि मोदी सरकार की गलतियां लोगों तक पहुंचे।वहीं, अखिलेश यादव ने सदन में मामले उठाने के लिए कपिल सिब्बल की दक्षता और उनकी कानूनी दक्षता की सराहना की।

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच गठबंधन हुआ था। हालांकि, इसे चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अगर आरएलडी के जयंत चौधरी राज्यसभा जाने से चूकते हैं तो दोनों दलों के गठबंधन पर भी इसका असर पड़ेगा।

सूत्रों की मानें तो जयंत चौधरी को अखिलेश यादव ने राज्यसभा भेजने का वादा किया था। अखिलेश चाहते थे कि जयंत सपा के सिंबल पर राज्यसभा जाएं, लेकिन जयंत राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के तौर पर सपा का समर्थन चाहते हैं। आपको बता दें कि सपा के पास राज्यसभा की तीन सीटें हैं। कपिल सिब्बल और जावेद अली खान नामांकन भर चुके हैं। वहीं, तीसरे उम्मीदवार की बात करें तो वह डिंपल यादव हो सकती हैं।

26 मई 2022 आज का राशिफल

0

मेष– राशि वालों कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। अधिकारी पक्ष से आपको सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। जीवनसाथी के साथ घरेलू सामान की खरीदारी कर सकते हैं। बच्चों के लिए मौज-मस्ती वाला दिन रहेगा। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।

वृष– राशि वालों मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। ऑफिस का माहौल ठीक-ठाक रहेगा। आज किए गए निवेश से लाभ प्राप्त होगा। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। लव पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। सेहत ठीक रहेगी।

मिथुन– राशि वालों व्यापार को लेकर बड़े समझौते करने पड़ सकते हैं। धन लाभ के योग बन रहे हैं। प्राइवेट जॉब कर रहे जातकों की सैलरी बढ़ सकती है। स्टूडेंट्स पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। माता-पिता का हर काम में सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है

कर्क– राशि वालों आज का दिन मिला-जुला रहेगा। बिना सोचे-समझे किसी से कोई भी प्रॉमिस न करें, कोई आपको गलत फायदा उठा सकता है। नए लोगों से मुलाकात करके खुद में बदलाव महसूस करेंगे। लव पार्टनर की ओर से अच्छा सा तोहफा मिलेगा। सेहत ठीक रहेगी।

सिंह– राशि वालों आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। ऑफिस में विवाद होने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों पर ऑफिस में वर्क लोड बढ़ेगा। स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, अन्यथा बाद में परेशानी हो सकती है। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या– राशि वालों आज का दिन अच्छा रहेगा। ऑनलाइन कामों से जुड़े बिजनेस में फायदा होगा। पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। विवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह संबंधी कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। बच्चों के लिए दिन अच्छा रहेगा। सेहत उत्तम रहेगी।

तुला राशि वालों प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े जातकों को आज सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी की सलाह फायदेमंद रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा। गर्मी होने के कारण सिर भारी रहेगा, ध्यान रखें।

वृश्चिक– राशि वालों पब्लिक डीलिंग संबंधित व्यवसाय में धन लाभ के योग बन रहे हैं। इंजीनियर क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। अपने घर की निजी बातें किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें। कोई गलत फायदा उठा सकता है। सेहत ठीक रहेगी।

धनु– राशि वालों आज नौकरीपेशा लोगों को व्यवसाय से संबंधित कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। काम से संबंधित नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। दांपत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर मतभेद बना रहेगा। बच्चे घर में सकारात्मक रवैया अपनाएंगे। सेहत उत्तम रहेगी।

मकर राशि वालों पारिवारिक तनाव को अपने व्यवसाय पर हावी न होने दें। कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। भाइयों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें। स्टूडेंट्स आज पढ़ाई को लेकर किसी टूर पर जा सकते हैं। बड़े-बुजुर्ग स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें।

कुंभ– राशि वालों कारोबार में काफी मेहनत करने की जरूरत है। किसी उच्च अधिकारी से बहस हो सकती है, सावधान रहें। घर के माहौल को अनुशासित बनाकर रखें। बच्चों को ध्यान व्यर्थ की गतिविधियों में लगा रहेगा। शुगर से पीड़ित जातक अपनी सेहत का ध्यान रखें।

मीन राशि वालों आज कोर्ट संबंधी सरकारी मामले हल होंगे। रचनात्मक कार्यो में रुचि बढ़ेगी। पैसों के मामले सावधानी बरतें। गलत संगति की वजह से बच्चों का ध्यान भटक सकता है। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।

आईसीएसई टर्म- 2 परीक्षाएं खत्म, जानें कब आएगा रिजल्ट, राजस्थान बोर्ड परीक्षा के नतीजों की संभावित तिथियां

0

नई दिल्लीराजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के एक या दो स्ट्रीम के लिए आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा मई के आखिर तक, शेष स्ट्रीम के लिए जून के पहले सप्ताह में और आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 को 15 जून तक जारी कर सकता है। आईसीएसई टर्म- 2 की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) की ओर से आयोजित होने वाली ICSE सेमेस्टर 2 की परीक्षाओं का बीते दिन यानी कि 23 मई, 2022 को आखिरी दिन था, इस दिन कमर्शियल स्टडीज का पेपर आयोजित किया गया था। वहीं CISCE की ओर से कक्षा 10 के परिणाम जुलाई 2022 में घोषित किए जाने की संभावना है। आधिकारिक तिथि के अनुसार, परिणाम जुलाई 2022 के महीने में जारी किए जाएंगे।

 

पश्चिमी भारत के लोकप्रिय बोर्डिंग स्कूलों में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, इकोल मान्डियल स्कूल मुंबई, UWC महिंद्रा कॉलेज पुणे, इंडस इंटरनेशनल स्कूल पुणे, बार्नेस स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज नासिक, आदि का नाम आता है। जून सेशन के लिए जेईई मेंस परीक्षा अगले महीने यानी कि जून में आयोजित की जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि जल्द ही JEE Main exam 2022 के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज कर दिए जाएंगे।

देश भर में स्थित 30 एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूलों (एईसीएस) / जूनियर कॉलेजों में रिक्त शिक्षक और अन्य के कुल 205 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है। आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड रिलीज हो चुका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Assistant भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जारी किया है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके RBI स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

सरकारी नौकरी भर्ती के मौकों और विभिन्न बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज, 24 मई 2022 की तारीख महत्वपूर्ण हो सकती है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया के बीच लदाख के विभिन्न विभागों में 797 पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है। दूसरी तरफ, सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई को समाप्त होने के बाद यूजीसी चीफ ने कहा कि परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। हालांकि परीक्षा तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

 

भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर सिख समुदाय से माफी भी मांगी।

0

नई दिल्ली: भारती सिंह का एक वीडियो उनके लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है, जिसमें वो सिखों की दाढ़ी और मूछों को लेकर बता कर रही हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग को शिकायत मिली है कि भारती सिंह के कथित बयान से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। अल्पसंख्यक आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब और महाराष्ट्र प्रशासन से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।दरअसल, पिछले दिनों भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सिख समुदाय की दाढ़ी और मूंछों पर कुछ कह रही हैं। इस वीडियो के बाद समुदाय विशेष ने भारती सिंह का विरोध शुरू कर दिया, ये कहते हुए कि उनकी भावनाएं इससे आहत हुई हैं और ये अपमान वो किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे। इस केस में अब अल्पसंख्यक आयोग भी सामने आ गया है।

भारती सिंह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर के सिख समुदाय से माफी भी मांग चुकी हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी धर्म का उल्लेख नहीं किया है या किसी पंजाबी का मजाक नहीं उड़ाया है। मैं अपनी दोस्त के साथ कॉमेडी कर रही थी, लेकिन अगर इसे किसी भी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद एक पंजाबी हूं, मैं अमृतसर में पैदा हुई थी और मैं हमेशा उनका सम्मान करती हूं, मुझे पंजाबी होने पर गर्व है’।

 

मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर टीबीओ टेक और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी

0

नई दिल्ली तीन कंपनियों- मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर टीबीओ टेक और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। इन फर्मों ने दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच सेबी में अपने आईपीओ पेपर्स दाखिल किए थे।हाल ही में आए एलआईसी के आईपीओ ने निवेशकों को काफी निराश किया। शेयर बाजार में एलआईसी की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से कम पर हुई और अभी भी शेयर की कीमत उससे कम ही है। इसी बीच अब तीन कंपनियों- मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर टीबीओ टेक और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। इन फर्मों ने दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच सेबी में अपने आईपीओ पेपर्स दाखिल किए थे। इसके बाद अब इन्हें 17-20 मई के दौरान सेबी की ऑब्जेक्शन्स मिलीं। सेबी की एक अपडेट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि यहां ऑब्जेक्शन्स का मतलब आईपीओ लाने के लिए आगे बढ़ने की मंजूरी है।

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स की शुरुआती शेयर बिक्री पूरी तरह से प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी, जो 6.05 करोड़ शेयरों की होगी। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। Macleods एंटी-इन्फेक्टिव, कार्डियोवस्कुलर, एंटी-डायबिटिक, डर्मेटोलॉजी और हार्मोन ट्रीटमेंट सहित कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में फॉर्मूलेशन निर्माण और विपणन का काम करती है।

टीबीओ टेक अपने आईपीओ के जरिए 2,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। पब्लिक इश्यू में 900 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और प्रमोटरों तथा मौजूदा निवेशकों द्वारा 1,200 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है। टीबीओ टेक एक नए ट्रैवल कंपनी है, जो दुनिया भर की यात्रा ऑफर करती है।

वहीं, सूरज एस्टेट डेवलपर्स आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाया जाएगा। कंपनी 1986 से रियल एस्टेट के कारोबार में है और दक्षिण मध्य मुंबई क्षेत्र में आवासीय तथा वाणिज्यिक क्षेत्रों में रियल एस्टेट डेवलप करती है। बता दें कि इन तीनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की वजह से नहीं हुआ मैच तो कौन सी टीम जाएगी फाइनल में

0

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमिर लीग के 15वें सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आज शाम क्वालीफायर-1 खेला जाना है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स की टीम के बीच यह मैच खेला जाना है। कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया बताया जा रहा है। मैच नहीं होने की सूरत में क्या होगा और क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान जान लीजिए।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार रात को गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है। आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स की टीम कोलकाता के इडेन गार्डन्स में आइपीएल 2022 के क्वालीफयर 1 में खेलने उतरेगी। आज शाम को 7 बजे मैच का टास होना है और इस वक्त बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में बारिश होने की सूरत में टास में दोरी होने की पूरी उम्मीद है। 10.30 मिनट तक बारिश होने की आशंका जताई गई है इसका मतलब है कि मैच के शुरुआती ओवर खराब हो सकते हैं।

बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आना लाजमी है। कोलकाता का तापमान 32 डिग्री से लेकर 28 डिग्री तक नीचे जाने की उम्मीद है। शाम के वक्त बारिश को लेकर 69 प्रतिशत तक का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। 50 फीसदी तक बादल छाए रहने वाले हैं।

सुपर ओवर नहीं हुआ तो क्या होगा आइपीएल की नई गाइडलाइन के मुताबिक अगर जो क्वालीफायर 1 का एक भी गेंद नहीं खेला जा सका तो अधिकारी मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर की तरफ जाएंगे। अगर जो बारिश की वजह से सुपर ओवर तक कराना संभव नहीं हो पाया तो ऐसी स्थिति में गुजरात टाइटंस की टीम लीग स्टेज में अंक तालिका में टाप पर रहने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी। राजस्थान के 18 अंक थे जबकि गुजरात ने 20 अंकों पर रहते हुए लीग मुकाबले खत्म किए थे।