लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काफी दिनों से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले कई सूचीबद्ध बदमाश थाना कोतवाल में हाजिर होकर अपराध न करने की कसम खाई।इसी कड़ी में यूपी के सहारनपुर जिले गंगोह थाना क्षेत्र में काफी दिनों से आतंक का पर्याय बने बिलाल ने गुरुवार को सीने पर तख्ती लगा गंगोह कोतवाली परिसर में दाखिल हुआ तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मी दंग रह गए।सरेंडर करने वाले बिलाल ने कहा अब कभी किसी तरह का अपराध नहीं करूंगा।पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर उसे हिदायत दी कि दोबारा अपराध की दुनिया में कदम रखा तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र स्थित बाढी गांव निवासी बिलाल जिले अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई बार संगीन घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलता था।उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध बदमाश बिलाल अपनी मां के साथ गुरुवार को गंगोह कोतवाली पहुंच कर खुद को सरेंडर किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सीओ गंगोह और इंस्पेक्टर गंगोह जसवीर सिंह ने पुलिस के समकक्ष तख्ती लेकर पेश हुए बिलाल से कहा कि अब भविष्य में अपराध नहीं करना किया तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।बताया गया कि अलग अलग धाराओं में लिप्त बिलाल ने पुलिस से कहा कि अब वह अपराध नहीं करेगा और यह भी कहा कि वह मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करेगा। इसके लिए बिलाल ने तौबा करते हुए कसम भी खाया।
ए अहमद सौदागर