Thursday, November 21, 2024

शेयर बाजार, जानिए स्टॉक एक्सपर्ट का क्या है मानना

यह भी पढ़े

स्टॉक मार्केट घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कुछ हफ्तों से काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस दौरान मार्केट में काफी अधिक करेक्शन देखने को मिला. हालांकि, स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट अमन चौहान का मानना है कि अब मार्केट में निवेश का फ्लो नॉर्मल है और बाजार में अभी स्थिरता आ सकती है. आइए जानते हैं कि मार्केट की मौजूदा और फ्यूचर की परिस्थितियों को लेकर चौहान की क्या राय है…

मार्केट साइकिल में हम भी कहां हैं? क्या हम करेक्शन के दौर के मध्य में हैं क्योंकि हमने 17-18 माह के करेक्शन का दौर भी देखा है? क्या अभी गिरावट का दौर खत्म हो चुका है या ये लंबा खींचने वाला है?

हमारा मानना है कि महंगाई की वजह से आया बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है. रिपोर्टेड आंकड़े अगले दो-तीन महीने में रिफ्लेक्ट होंगे लेकिन हम जिस तरह कमोडिटी की कीमतों में गिरावट देख रहे हैं, हमारा मानना है कि कमोडिटी की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी का दौर अब पीछे छूट रहा है. अब सवाल ये है कि कीमतों में ये गिरावट कितने दिन तक देखने को मिलेगी और कितना अधिक देखने को मिलेगी. जितना भी अधिक करेक्शन होगा, उसका महंगाई के संदर्भ में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. अगले दो से तीन महीने आंकड़े नजर आएंगे लेकिन ये कहा जा सकता है कि बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है.

मेरा भी यही मानना है कि इस अवधि में मार्केट में स्थिरता आएगी. आने वाले कुछ समय में थोड़ा करेक्शन या 5-10 फीसदी का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन कुल-मिलाकर यह ऐसा समय है जब मार्केट में मार्जिन रिसेट और अर्निंग रिसेट देखने को मिलने वाला है. भारतीय कंपनियों के लिए घरेलू स्तर पर और वैश्विक स्तर पर डिमांड में तेजी आने वाली है.

इस परिप्रेक्ष्य से हमारा मानना है कि कंपनियां उम्मीद से बेहतर कमाई कर सकती हैं. वहीं जहां तक मार्जिन का सवाल है ये इश्यू भी अगले तीन-छह महीने में एड्रेस हो जाएगा.

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे