Thursday, March 13, 2025
Home Blog Page 2

दिल्ली की किन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए, क्या आप होंगी शामिल? जान लें योग्यता

0

नेशनल डेस्क: दिल्ली में आज महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती हैं। दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए दी जा सकते हैं। दरअसल, बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए दिए जाएंगे और अब दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करने की तैयारी में है।

इन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को लागू करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत उन महिलाओं को ₹2500 दिए जाएंगे जिनकी वार्षिक घरेलू आय ₹3 लाख से कम है और जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं। योजना के तहत केवल वे महिलाएं ही पात्र होंगी, जो सरकारी नौकरी नहीं करतीं और किसी अन्य सरकारी वित्तीय सहायता का लाभ नहीं ले रही हैं।

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए तैयार किया पोर्टल
दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया है, जहां महिलाएं योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार महिलाओं की पहचान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वे योजना के पात्र हैं। इसके लिए आयकर विभाग और अन्य सरकारी विभागों से डेटा भी प्राप्त किया जाएगा। पोर्टल पर आवेदन आधार कार्ड से जुड़े होंगे और महिलाओं का विवरण भी लिया जाएगा।

इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपए
यदि कोई महिला पहले से किसी सरकारी योजना जैसे विधवा पेंशन या वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रही है, तो उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
इसी कड़ी में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगी, क्योंकि उन्हें पहले से ही वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह योजना 1,000 रुपये प्रति माह के अनुदान के लिए रखे गए बजट से अलग होगी, और अगले वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए बजट बढ़ाया जाएगा।

इस जगह हो सकता है कार्यक्रम
योजना के लॉन्च के दौरान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्री छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को ₹2500 देने की शुरुआत कर सकते हैं। इस मौके पर दिल्ली में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें लिखा था, “बस 3 दिन और, हर महिला को हर महीना ₹2500।” वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि हर महीने महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महिला दिवस (8 मार्च) तक लागू करने का संकल्प लिया था। सूत्रों के अनुसार, सरकार का अनुमान है कि लगभग 15 से 20 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हो सकती हैं।

बाइक सवार स्टंटबाज़ों ने महिला को टक्कर मारी,महिला गंभीर घायल,

0

मेरठ-बाइक सवार स्टंटबाज़ों ने महिला को टक्कर मारी,महिला गंभीर घायल, पैर की दो हड्डी टूटी,भाजपा नेताओं ने कार्रवाई के लिये हंगामा किया,भाग रहे किशोर स्टंटबाज़ों को लोगों ने पुलिस को सौंपा,मामला दो संप्रदायों का होने के चलते रहा तनाव पूर्ण, CO सिविल लाइन ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक का मामला.

एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी

0

हरदोई-एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी,जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कालेज कटियामऊ में छापा,जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर में भी छापा,प्रधानाचार्य के घर लिखी जा रही थी परीक्षा की कॉपियां,एसटीएफ को दो परीक्षा केंद्रों से 22 कॉपियां लिखी मिली,एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 16 लोगों को लिया हिरासत में,कछौना थाना क्षेत्र में आते है दोनों इंटर कॉलेज.

 

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,

0

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली दौरा करेंगे, सुबह 11 बजे माइक्रोसॉफ्ट सीफ़ी डाटा सेंटर का उद्घाटन, 11.35 पर माइक्रोसॉफ्ट आफिस के भूमि पूजन का प्रोग्राम, 2.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण,₹1,467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,14 इकाइयों की ₹617 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण,NTPC परिसर, दादरी, गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रम,2.45 ग्रेनो के जरचा में जनसभा करेंगे सीएम,4.10 बजे 5 गीगावाट इंट्रिगेटेट सोलर यूनिट का शिलान्यास, शाम 5 बजे नोएडा के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे CM,शाम 5.30 बजे यूपी सदन त्रिवेणी पहुंचेंगे CM,केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व के साथ करेंगे अहम बैठक,यूपी भाजपा अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा.

 

रमजान के पहले जुमे को लेकर पुलिस अलर्ट,

0

कानपुर – रमजान के पहले जुमे को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया पैदल मार्च, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से की जा रही निगरानी

 

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का सीतापुर दौरा,

0

सीतापुर – राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का सीतापुर दौरा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन, नगर के चुंगी चौकी इलाके में केंद्र का उद्घाटन

 

व्यापरियों ने खोला खाद्य विभाग के खिलाफ मोर्चा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन

0

उन्नाव – व्यापरियों ने खोला खाद्य विभाग के खिलाफ मोर्चा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, जांच के दौरान FIR लिखे जाने से व्यापारी नाराज, अखिलेश अवस्थी समेत 8 पर दर्ज हुई थी FIR,जिलाधिकारी ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

ईराक में काम के दौरान युवक की मौत

0

कुशीनगर – ईराक में काम के दौरान युवक की मौत, कुर्दीस्तान एर्बिल अल मुमयाज में कार्यरत था , 1 मार्च को कंपनी में काम करने के दौरान मौत , परिजन शव वतन वापसी के लिए लगा रहे गुहार, कसया थाना क्षेत्र के नन्दा छपरा का था युवक

अवैध कब्जे पर की गई बुलडोजर कार्रवाई,

0

फतेहपुर – अवैध कब्जे पर की गई बुलडोजर कार्रवाई, दोबारा कब्जा होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी , 30 बीघे जमीन को कराया कब्जा मुक्त, राजस्व विभाग,नगर पालिका व पुलिस मौजूद रही, बुलडोजर के सामने लेटने का प्रयास कर रही थी महिला, राधा नगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर का मामला

नाबालिग 2 बच्चों को बेरहमी से पिटाई, पेड़ से बांधकर की दो बच्चों की पिटाई

0

मुज़फ्फरनगर – नाबालिग 2 बच्चों को बेरहमी से पिटाई, पेड़ से बांधकर की दो बच्चों की पिटाई, चोरी के शक में दोनों बच्चों की पिटाई, बच्चों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, बच्चों के हाथ पकड़ कर डंडे से की पिटाई, पुलिस ने दोनों बच्चों को मेडिकल को भेजा, दबंगों पर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस, जानसठ थाने के कवाल गांव का मामला