हरदोई-एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी,जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कालेज कटियामऊ में छापा,जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर में भी छापा,प्रधानाचार्य के घर लिखी जा रही थी परीक्षा की कॉपियां,एसटीएफ को दो परीक्षा केंद्रों से 22 कॉपियां लिखी मिली,एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 16 लोगों को लिया हिरासत में,कछौना थाना क्षेत्र में आते है दोनों इंटर कॉलेज.