मेरठ-बाइक सवार स्टंटबाज़ों ने महिला को टक्कर मारी,महिला गंभीर घायल, पैर की दो हड्डी टूटी,भाजपा नेताओं ने कार्रवाई के लिये हंगामा किया,भाग रहे किशोर स्टंटबाज़ों को लोगों ने पुलिस को सौंपा,मामला दो संप्रदायों का होने के चलते रहा तनाव पूर्ण, CO सिविल लाइन ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक का मामला.
बाइक सवार स्टंटबाज़ों ने महिला को टक्कर मारी,महिला गंभीर घायल,
