Holi Par Dhan Labh Ke Upay in Hindi: अक्सर लोग लाख कोशिशों के बाद भी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसके कारण लोग मानसिक तनाव का सामना करते हैं, जिससे न केवल उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि पारिवारिक माहौल भी नकारात्मक हो जाता है। कई उपाय अपनाने के बावजूद भी जब अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते, तब ज्योतिष शास्त्र में बताए गए शाबर मंत्र लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। कहा जाता है कि कलियुग में ये मंत्र अत्यंत प्रभावशाली होते हैं और इनका प्रयोग विशेष अवसरों जैसे कि होली, दीपावली अथवा ग्रहण के समय अधिक फलदायी माना जाता है। आइए जानते हैं कि आज होली के अवसर पर इन मंत्रों का उपयोग कैसे किया जाए ताकि धन और व्यापार से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके।
सरल और प्रभावशाली होते हैं शाबर मंत्र
शाबर मंत्रों का प्रयोग बेहद आसान होता है और इनका असर शीघ्र ही दिखने लगता है। इन्हें साधने के लिए किसी विशेष ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए कम शिक्षित व्यक्ति भी इन्हें आसानी से अपना सकते हैं। ये मंत्र किसी भी व्यक्ति द्वारा श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रयोग किए जा सकते हैं।
व्यापार में लाभ हेतु शाबर मंत्र का प्रयोग
यदि व्यापार में निरंतर हानि हो रही हो, तो होली के दिन एक विशेष शाबर मंत्र का जप करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस मंत्र को अपने व्यापार स्थल या घर में 21 माला तक जपें और फिर 108 बार अग्नि में आहुति दें। ऐसा करने से व्यापार में प्रगति होती है और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है।
“कुबेर त्वं धनाशीश, गृहे ते कमला स्थिता,
ता देवी प्रशमांशु त्वं पद गृहे ते नमो नमः”
