Saturday, March 15, 2025
Home Blog

पुलिस का बड़ा खुलासा: पहले कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशा फिर काटा डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट…पति और 3 साथी गिरफ्तार

0

Meerut News: उत्तर प्रदेश के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के किला में तीन लोगों ने एक पॉलीक्लीनिक संचालक पर हमला किया और कथित तौर पर उसका गुप्तांग काट दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने क्लीनिक संचालक के कपड़े उतारकर उसे बेरहमी से पीटा और तेज धार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया। घायल क्लीनिक संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डॉक्टर का गुप्तांग काटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बली निवासी पप्पू नामक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि कुछ लोगों ने उसके भाई का गुप्तांग काटकर उसे घायल कर दिया है। इस प्रकरण में परीक्षितगढ़ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों विक्रम, विवेक और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षितगढ़ के गांव बली निवासी धर्मेन्द्र मावी आसिफाबाद रोड पर पॉलीक्लीनिक संचालित करता है। उन्होंने कहा कि एक महिला ने धर्मेंद्र पर संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पति से शिकायत की थी जिसके बाद उसके पति और दो भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया।

दिल दहला देने वाली घटना: 22 साल के युवक और 17 साल की लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान… जांच में जुटी पुलिस

0

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव रेल की पटरी पर मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे स्याना रोड रेलवे फाटक के पास हुई।

रेल की पटरी पर पाए गए लड़की और युवक के शव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने रेल की पटरी पर एक लड़की और युवक के शव पाए जाने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान बहादुरगढ थाना क्षेत्र के कतिरा जाफराबाद गांव के दीपांशु (19) और लड़की की शिनाख्त अंजलि (17) के रूप में हुई हैं। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और आत्महत्या का है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लड़ाई के बीच सामने आई प्रेम की दिलचस्प कहानी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा… जानिए क्या था असली सच?

0

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक महिला अपने जीजा के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने सारे रिश्तों को तार-तार कर दिया। जिसके बाद महिला ने अपने पति को छोड़कर अपने जीजा के साथ रहने का फैसला किया और दोनों रायपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर जाकर मजदूरी करने लगे। अब इस फैसले से परिवार में विवाद गहरा गया है और मामला थाने तक पहुंच गया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला करनाल के एक गांव की महिला का है, जिसकी शादी 12 वर्ष पहले नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। महिला के 2 बच्चे हैं। उसकी छोटी बहन की शादी 5 साल पहले हुई थी और उसके भी 2 बच्चे हैं। महिला के पति और उसकी छोटी बहन के बीच प्रेम संबंध हो गए। इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और कुछ समय बाद दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय ले लिया।

पति को छोड़कर जीजा के साथ रहने लगी साली
बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले, साली (महिला की छोटी बहन) और जीजा ने घर छोड़कर रायपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने की शुरुआत की। जब महिला के परिवारवालों को इसका पता चला, तो वे उनकी तलाश में जुट गए और आखिरकार उन्हें ईंट भट्ठे पर खोज लिया। जब महिला के भाई ने उसे घर वापस ले जाने की कोशिश की, तो दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ।

महिला को घर ले जाने को लेकर हुई थी लड़ाई
इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद, भट्ठा के मुनीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले आई। पुलिस के अनुसार, महिला अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। वहीं, महिला के पति और जीजा के बीच मारपीट की घटना भी हुई है, जिसके संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस विवाद पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

होली के दिन बिहार में हुए कई हादसे, 14 लोगों की गई जान; मातम में बदली खुशियां

0

Bihar News: पूरे देश में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बिहार के कुछ जिलों में होली का पर्व मनाया गया, वहीं शनिवार को अधिकतर लोग होली का पर्व उत्साह के साथ मनाएंगे। इसी बीच प्रदेश में अलग-अलग जिलो में हुई घटनाओं में शुक्रवार को 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधुबनी और बेगूसराय में चार-चार, मुजफ्फरपुर में तीन, सुपौल में दो और समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मधुबनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गाव में शुक्रवार को पानी से भरे खड्ड में डूबकर दो सगी बहन समेत चार युवतियों की मौत हो गई। मृ़तकों की पहचान श्रीकांत राय की दो पुत्री काजल कुमारी (19) और चंदा कुमारी (25), तथा निभा कुमारी (20) और अन्नू कुमारी (19) के रूप में की गई है। बेगूसराय से प्राप्त सूचना के अनुसार, तीन अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में खरहट गांव के चार बच्चे होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान खरहट गांव निवासी देवराज कुमार (13) और अभिनव कुमार (16) के रूप में की गई है।

स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत 
वहीं, जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के आठ वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है। एक अन्य घटना में जिले के जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर के दीपक कुमार (30) के रूप में की गई है। मुजफ्फरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में झपहा सीआरपीएफ कैम्प के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुधाकर सहनी (56) और उसके दामाद धर्मेन्द्र सहनी, तथा शिवायपट्टी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुबोध कुमार (28) के रूप में की गई है।

दो बाइक के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत 
सुपौल से मिली सूचना के अनुसार, जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में त्रिवेणीगंज-जदिया राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327 ई पर खट्टर चौक के समीप दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान मलहनमा बलजोड़ा गांव निवासी अमृत कुमार (38) एवं मिर्जा गांव निवासी अजय कुमार (27) के रूप में की गई है। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्टके अनुसार, जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनहर गांव निवासी संजन कुमार (24) के रूप में की गई है। संजन कुमार, किशनपुर रेलवे स्टेशन के समीप दुकान चलाता था। वह होली खेलकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराई। इस घटना में संजन की मौत हो गई।

Auraiya News: पगड़ी से लेकर पिचकारी और मुखौटों की खूब हुई बिक्री

0
औरैया। होली का त्योहार बच्चे, युवा व बुजुर्गों से लेकर महिलाओं व युवतियों को खूब भाता है। खासतौर पर बच्चों को तरह-तरह की पिचकारी से रंग उड़ाना अच्छा लगता है। परिजन भी उन्हें होली के मुताबिक जरूरी सामग्री को गुरुवार को खरीदते नजर आए। बच्चों की पसंदीदा पिचकारी से लेकर पगड़ी और मुखौटों की खूब बिक्री हुई।शहर के सराफा बाजार में होली के त्योहार का असर दिखा। यहां पर खानपान सामग्री से जुड़ी दुकानों के अलावा रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटों व कुर्तों की खूब दुकानें सजीं। यहां पर बच्चों को लेकर परिजन पहुंचे। पूरे दिन खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। दुकानदारों के चेहरे पर अच्छे मुनाफे की झलक भी देखने को मिली। अलग-अलग आकार की पिचकारी बच्चों को भाईं। वहीं, राजस्थानी पगड़ी की डिमांड ज्यादा रही। रंग बिरंगे कुर्ते से लेकर सफेद व प्लेन कुर्तों की डिमांड ज्यादा रही। बच्चों से लेकर बड़ों ने भी खरीदारी की। वहीं, आंखों व चेहरे की सुरक्षा को लेकर चश्मों व मुखौटों की भी खूब बिक्री हुई। तरह-तरह के मुखौटे दुकानों पर देखने को मिले। बच्चे हो या बड़े सभी को मुखौटों की बनावट लुभाती नजर आई। वहीं, थोक व्यापारियों के भी जमकर बिक्री हुई।सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों में खूब उड़ा अबीर-गुलाल
बिधूना। वैसे तो रंगों की होली दहन के अगले दिन खेली जाती है, लेकिन गुरुवार को बच्चों में रंगों की होली खेलने का धैर्य टूटता नजर आया। कुछ सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों में जमकर होली खेली गई। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने हाथ आजमाए। रंग गुलाल व फव्वारों की जमकर बौछार हुई। नन्हें बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लोगों को आकर्षित करती नजर आई।

Auraiya News: खूब बिके गन्ने और अनाज की बाली, खिले किसानों के चेहरे

0

औरैया। होलिका दहन को लेकर गुरुवार सुबह से ही पूजन सामग्री को लेकर शहर व कस्बों के चौराहों व तिराहों पर दुकानें सज गईं। गन्नों व अनाज की बाली लेकर किसान सुबह से ही डट गए। इनकी जमकर बिक्री हुई। किसानों के चेहरे पर इस दौरान खुशी दिखी।होलिका दहन के पूजन में वैसे तो तमाम सामग्री का प्रयोग होता है, लेकिन इस पूजन में खासतौर पर खेत में उपजी चीजें शामिल की जाती हैं। गन्ना व अनाज की बाली का भी पूजन होता है। हालिका दहन पर इसे आंच से सेंकने के बाद लोग इसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। गुरुवार को बाजार इस सामग्री से पटा दिखा।

अंदर बाजार में जहां रंगों, पिचकारियों व मिठाई की भरमार रही तो वहीं चौराहों व तिराहों पर गन्नों व अनाज की बालियां खूब बिकीं। 10 रुपये में बिकने वाला गन्ना डिमांड ज्यादा होने की वजह से 40-50 रुपये तक बिका।

Google Pixel 10 Pro XL की डिटेल लॉन्च से पहले लीक, डिस्प्ले और थिकनेस में मिलेगा वही डिजाइन

0

गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Google Pixel 10 Pro XL, की डिटेल लॉन्च से पहले लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की डिजाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। स्मार्टफोन की थिकनेस (मोटाई) 8.5mm होगी, जो कि पिछले मॉडल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल के जैसी होगी। इसका मतलब यह है कि इस फोन में थिकनेस के मामले में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा, डिस्प्ले साइज में भी कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, जैसा कि Android Headlines की लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है।

पिक्सल 10 सीरीज की लॉन्चिंग और फीचर्स
पिछले साल Google Pixel 9 सीरीज अगस्त महीने में लॉन्च हुई थी, जो गूगल के अन्य लॉन्च से दो महीने पहले थी। इसी वजह से, पिक्सल 9 सीरीज को Android 15 के बजाय Android 14 के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद Android 15 का ऐलान हुआ, लेकिन पिक्सल फोन के लिए अपडेट अक्टूबर तक तैयार नहीं हो पाया। इस बार, उम्मीद है कि Pixel 10 सीरीज को Android 16 के साथ अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। गूगल 3 जून को Android 16 को AOSP (Android Open Source Project) पर रिलीज करेगा, और पिक्सल 10 सीरीज का लॉन्च फिर से अगस्त में होने की संभावना है।

Pixel 10 Pro Fold के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं
गूगल के Pixel 10 Pro Fold को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर पिछले साल की ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो इसे Pixel 10 सीरीज के साथ अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में एक बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसके अलावा दो और छोटे डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकते हैं।

जानिए, कौन से मॉडल होंगे लॉन्च?
गूगल के द्वारा Pixel 10 Pro XL के साथ-साथ Pixel 10, Pixel 10 Pro, और Pixel 10 Pro XL को पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों मॉडल्स के डायमेंशन (लंबाई, चौड़ाई, और मोटाई) पहले के जैसे ही रह सकते हैं।

Google Pixel 10 के फीचर्स
Google Pixel 10 के बेस वेरिएंट में पहले की तरह 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसकी थिकनेस 8.6mm होगी और कैमरा मॉड्यूल की मोटाई 3.4mm होगी। इस प्रकार, फोन की कुल थिकनेस 12mm होगी। लीक रेंडर्स के मुताबिक, अपकमिंग फोन में फ्लैट रेंडर्स और हल्के कर्व्ड एज देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, पावर बटन भी देखने को मिल सकता है।

Google Pixel 10 Pro के फीचर्स
Google Pixel 10 Pro की थिकनेस 8.6mm होगी, जो Pixel 9 Pro से थोड़ा पतला होगा। इसका डिस्प्ले साइज 6.3 इंच होगा और इसमें नई Tensor G5 चिपसेट दी जा सकती है, जो बेहतर प्रदर्शन के लिए हो सकती है। वहीं इन लीक्स के आधार पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि पिक्सल 10 सीरीज में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन इसमें कुछ नई तकनीक और डिज़ाइन के सुधार हो सकते हैं।

शराब पीने के बाद मौत आई या दोस्तों ने कर दी हत्या? मौत या हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

0

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव में गुरुवार रात अपने साथियों के साथ शराब पी रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

दोस्तों के साथ शराब पी रहे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत!
मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि गुरुवार रात चुनबाद सिंह (40) का शव बिजली के खंभे के नजदीक मिला और उसके सिर पर चोट का निशान था। उन्होंने बताया कि चुनबाद ने गांव में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी, ऐसे में अंदेशा है कि संभवत: नशे में खंभे से टकराकर वह गिर गया होगा, जिससे चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

मौत या हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस
एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। वहीं, गांव के पूर्व प्रधान एवं चुनबाद के परिजन हिम्मत सिंह ने आरोप लगाया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सिर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि मृतक के गले पर फंदे के भी निशान मिले हैं।

Viral News: छोटा सा बच्चा, पर दिलों पर कब्जा, नाग-नागिन भी हो जाएं इसके दीवाने! मासूम ने किया सबको हैरान

0

UP Desk: अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस जाते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में सांपों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में जब सांप किसी घर में पहुंचता है, तो लोग सबसे पहले सपेरे या रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं, जो सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा बिना किसी डर के एक खतरनाक सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए हैं।

वीडियो में दिखी हैरान करने वाली घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘vivek_choudhary_snake_saver’ नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा कुर्सी पर बैठा हुआ है, और उसके पास एक जहरीला सांप भी है। बच्चा इसे खिलौना समझकर सांप को पकड़ लेता है। हालांकि, जब सांप हिलने-डुलने लगता है तो बच्चा घबरा जाता है। थोड़ी देर बाद बच्चे को एहसास होता है कि यह कोई खिलौना नहीं, बल्कि असली सांप है। फिर भी, बच्चा भागने के बजाय सांप को नीचे उतारने की कोशिश करता है।

वीडियो ने मचाया धमाल
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को लेकर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि बच्चे को नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन अगर असली सांप ने उसे काट लिया तो जान का खतरा हो सकता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इतना खतरनाक वीडियो मत बनाओ, भाई। एक और शख्स ने टिप्पणी की कि ऐसी वीडियो बनाने में जान का खतरा हो सकता है। बच्चों को ऐसे खतरों से बचाना चाहिए। हालांकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि यह सांप शायद जहर निकाला हुआ था, इसलिए उसने बच्चे को नहीं काटा। वहीं कुछ ने बच्चे की हिम्मत की तारीफ भी की।

क्या है इस वीडियो की हकीकत?
कुछ लोग मानते हैं कि यह सांप एक जहर निकाला हुआ सांप हो सकता है, क्योंकि वह बच्चा उसे बिना किसी डर के पकड़ रहा था। हालांकि, ऐसे खतरनाक सांपों के पास जाना और उनसे खेलना जोखिम भरा हो सकता है, और इस वीडियो ने कई लोगों को सतर्क किया है।

होलिका भस्म की पूजा कर CM योगी ने मनाई होली, गोरखनाथ मंदिर में लिया फाग का आनंद (Watch Pics)

0

Gorakhpur News: होली के पावन महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने की शुरुआत की। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया।

PunjabKesari

एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिकोत्सव की शुरुआत शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से की। मंदिर के मेला मैदान में जलाई गई होलिका के पास जाकर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म की पूजा की और आरती की। इस अनुष्ठान के बाद साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी।

PunjabKesari
  •  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित की। इसके बाद श्रीनाथ जी के मंदिर के चबूतरे पर फाग गीतों का आयोजन हुआ। योगी ने भी कुछ देर वहां रुककर फाग का आनंद उठाया और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला पहुंचे और गोवंश को भस्म तथा अबीर-गुलाल लगाकर उनके लिए भी मंगलकामना की। उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की। गोशाला में मुख्यमंत्री ने गोवंश को खूब दुलार भी किया।

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में विचरण कर रहे एक मोर को भी दाना खिलाया। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए भीम सरोवर के पास पहुंचे जहां उन्होंने सरोवर किनारे बत्तखों को दाना खिलाया।