Saturday, March 15, 2025
Home Blog

सुहागरात के दिन ऐसा हुआ कांड,… दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, लोग बोले- भगवान आप ने क्या कर दिया !

0

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दुखद घटना सामने आई है जहां पर शादी के मात्र 6 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन विधवा हो गई। जहां एक तरफ शादी की खुशी थी तो वहीं दूल्हे की मौत से पूरा परिवार गम में डूब गया। इस घटना पर लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान आप ने क्या कर दिया।

सीढ़ियों फिसल कर गिरा दूल्हा 
दरअसल, शाहजहांपुर निवासी अमित कुमार पौधों की नर्सरी में काम करता था। सात मार्च को अमित की शादी हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में हुई थी। शादी के बाद बारात घर लौट गई थी। सुहागरात पर रात करीब दो बजे दूल्हा बना अमित बाथरूम करने के लिए शौचालय में गया। जहां पर सीढ़ियों से पैर फिसल कर गिर गया। जिससे दूल्हे के सिर में काफी चोटें लग गई। इस दुल्ह मौके पर पहुंची उसकी चीख पुकार मचाई। इसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान दूल्हे की मौत हो गई। परिवार के लोग देर शाम उसका शव लेकर गांव पहुंचे। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

छह दिन दिल्ली के एम्स में चला इलाज
परिजनों ने बताया दिल्ली के एम्स अस्पताल में दूल्हे का इलाज कराया गया लेकिन इलाज के6 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। छह दिनों में ही विधवा हो गई दुल्हन अमित कुमार की शादी सात मार्च को गढ़मुक्तेश्वर में हुई थी। फिलहाल इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस ने मारा छापा तो सामने आया चौंकाने वाला सच, लखनऊ के कई फ्लैटों में रहती मिलीं थाईलैंड की 10 महिलाएं

0

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में आवासीय फ्लैटों में अवैध रूप से 10 विदेशी महिलाओं के रहने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार रात को चिनहट के मल्हौर इलाके में शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में छापेमारी के बाद पता चला कि अधिकारियों को उचित सूचना दिए बिना अपार्टमेंट में विदेशी महिलाओं को रखा जा रहा था। उन्होंने बताया कि जांच में यह मालूम हुआ है कि सभी विदेशी महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं और वह 6 अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रही थीं।

लखनऊ के कई फ्लैटों में रहती मिलीं 10 विदेशी महिलाएं
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वे विदेशी महिलाएं यहां रहने के बारे में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाईं। केवल एक महिला ने पुलिस को किराए पर रहने के दस्तावेज की एक प्रति उपलब्ध कराई। पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह से संपर्क किया गया और उन्हें विदेशी निवासियों के बारे में दस्तावेज और जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि हालांकि, वह किराए के समझौते प्रस्तुत करने, फॉर्म सी (विदेशी पंजीकरण नियम 14 के तहत आवश्यक) को पूरा करने या महिलाओं के ठहरने के उद्देश्य के बारे में विवरण देने में विफल रहा। पुलिस ने मामले के संबंध में शक्ति सिंह और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।

पिता भाई की हैवानियत: बेटी को मारकर जलाया शव, एक दिन पहले ही की थी दोस्त से शादी

0

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्कूल के दिनों के एक दोस्त से शादी करने पर युवती की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती (23) ने अपने दोस्त के साथ आर्य समाज मंदिर में विवाह किया और इसके बाद वे गाजियाबाद स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में इसका पंजीकरण कराने जा रहे थे।

युवती की हत्या के आरोप में पिता और भाई गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि बिसरख पुलिस थाने की एक टीम ने गुरुवार को 23 वर्षीय नेहा की हत्या के 3 घंटे बाद इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान नेहा के पिता भानु और भाई हिमांशु के रूप में हुई है।

युवती की शादी से खुश नहीं थे पिता और भाई
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि नेहा ने 11 मार्च को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में अपने प्रेमी सूरज से विवाह कर लिया। नेहा के पिता और भाई उसकी शादी से खुश नहीं थे और उन्होंने उसकी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। बाद में पुलिस ने पिता और भाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जानिए, क्या कहना है बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह का?
बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि वे नेहा की शादी से नाराज थे, क्योंकि लड़का सूरज दूसरी जाति का था। वह टैक्सी चालक का काम करता है। वे दोनों पिछले 6 सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे और 10वीं कक्षा से एक-दूसरे को जानते थे।

Holi पर शाहजहांपुर में जुलूस के दौरान बवाल: ‘लाट साहब’ पर फेंका गया पत्थर, पुलिस ने शरारती तत्वों को खदेड़ा

0

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर शहर में शुक्रवार को होली पर निकलने वाला ‘बड़े लाट साहब का जुलूस’ कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। जुलूस के दौरान कुछ बच्चों ने लाट साहब पर पत्थर फेंका मगर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि लाट साहब का जुलूस कुंचालाल से शुरू होकर पहले फूलमती मंदिर और टाउन हॉल होते हुए वापस कुंचालाल पर संपन्न हुआ। इस दौरान खिरनी बाग चौराहे पर जुलूस के पीछे से 5-6 बच्चों ने ‘लाट साहब’ पर गुलाल और जूते-चप्पल के बाद एक पत्थर फेंका। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया।

शाहजहांपुर में जुलूस के दौरान ‘लाट साहब’ पर फेंका गया पत्थर
मिली जानकारी के मुताबिक, इस सवाल पर कि क्या पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि लाट साहब का जुलूस कुंचालाल से शुरू होकर पहले फूलमती मंदिर पहुंचा, जहां लाट साहब ने पूजा अर्चना की। इसके बाद जुलूस परंपरा के अनुसार कोतवाली पहुंचा, जहां लाट साहब को सलामी दी गई। बाद में लाट साहब ने कोतवाल से पूरे साल हुए अपराधों का ब्यौरा मांगा। इस पर कोतवाल ने उन्हें बतौर रिश्वत एक शराब की बोतल तथा नकद धनराशि दी। राजेश ने बताया कि इसके बाद जुलूस टाउन हॉल पहुंचा और वहां से होता हुआ कुंचालाल में सम्पन्न हो गया।

शाहजहांपुर में होली के जूलूस के दौरान बवाल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लाट साहब के इस जुलूस में हजारों की तादाद में होरियारे होली खेल रहे थे और ‘लाट साहब की जय’ कहते हुए उन्हें जूते मार रहे थे। वहीं, महिलाएं भी छत पर खड़ी होकर लाट साहब के ऊपर रंग डाल रही थी। हालांकि पुलिस ने लाट साहब की बैलगाड़ी के चारों ओर मजबूत सुरक्षा घेरा बना रखा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाहजहांपुर शहर में होली पर निकलने वाले बड़े लाट साहब के जुलूस के साथ-साथ ऐसे कुल 18 जुलूस शहर में निकलते हैं। इनमें से दो जुलूस प्रमुख होते हैं। इन जुलूसों में सुरक्षा के लिए सम्पूर्ण जुलूस मार्ग को तीन जोन तथा 8 सेक्टरों में बांटा गया था।

जिला जेल परिसर में भी लाट साहब का पुतला बनाकर निकाला गया  जुलूस
नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि लाट साहब के जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाली लगभग 20 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया था, ताकि उन पर रंग ना पड़े। इसके साथ ही मस्जिदों तथा विद्युत ट्रांसफार्मर के पास बेरीकेडिंग कराई गई थी। उधर, शहर में निकलने वाले लाट साहब के जुलूस की तर्ज पर पहली बार शाहजहांपुर की जिला जेल परिसर में भी लाट साहब का पुतला बनाकर जुलूस निकाला गया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि कैदियों के अनुरोध पर उन्होंने शहर में निकलने वाले लाट साहब के जुलूस की तर्ज पर लाट साहब का पुतला बनवाकर जेल परिसर में उसका जुलूस निकाला। इस दौरान कैदियों ने उल्लास के साथ एक-दूसरे को रंग लगाया।

जानिए, क्या है ‘लाट साहब’ के जुलूस की परम्परा?
बताया जाता है कि लाट साहब के जुलूस की परम्परा वर्ष 1728 में शाहजहांपुर में रहने वाले नवाब अब्दुल्ला खान के शहर में घूम-घूम कर लोगों के साथ होली खेलने के बाद पड़ी थी। समय के साथ इसका स्वरूप बिगड़ता गया और किसी अनजान व्यक्ति को ‘लाट साहब’ बनाकर उसका मुंह काला करके भैंसागाड़ी पर बैठाने और जुलूस के रास्ते में उस पर रंग के साथ जूते-चप्पल बरसाने का रिवाज शुरू हो गया। इतिहासकार डाक्टर विकास खुराना ने बताया कि वर्ष 1990 के दशक में इस जुलूस को रोकने के लिए उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई जिसमें न्यायालय ने इसे पुरानी परंपरा मानते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

पुलिस का बड़ा खुलासा: पहले कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशा फिर काटा डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट…पति और 3 साथी गिरफ्तार

0

Meerut News: उत्तर प्रदेश के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के किला में तीन लोगों ने एक पॉलीक्लीनिक संचालक पर हमला किया और कथित तौर पर उसका गुप्तांग काट दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने क्लीनिक संचालक के कपड़े उतारकर उसे बेरहमी से पीटा और तेज धार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया। घायल क्लीनिक संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डॉक्टर का गुप्तांग काटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बली निवासी पप्पू नामक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि कुछ लोगों ने उसके भाई का गुप्तांग काटकर उसे घायल कर दिया है। इस प्रकरण में परीक्षितगढ़ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों विक्रम, विवेक और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षितगढ़ के गांव बली निवासी धर्मेन्द्र मावी आसिफाबाद रोड पर पॉलीक्लीनिक संचालित करता है। उन्होंने कहा कि एक महिला ने धर्मेंद्र पर संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पति से शिकायत की थी जिसके बाद उसके पति और दो भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया।

दिल दहला देने वाली घटना: 22 साल के युवक और 17 साल की लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान… जांच में जुटी पुलिस

0

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव रेल की पटरी पर मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे स्याना रोड रेलवे फाटक के पास हुई।

रेल की पटरी पर पाए गए लड़की और युवक के शव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने रेल की पटरी पर एक लड़की और युवक के शव पाए जाने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान बहादुरगढ थाना क्षेत्र के कतिरा जाफराबाद गांव के दीपांशु (19) और लड़की की शिनाख्त अंजलि (17) के रूप में हुई हैं। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और आत्महत्या का है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लड़ाई के बीच सामने आई प्रेम की दिलचस्प कहानी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा… जानिए क्या था असली सच?

0

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक महिला अपने जीजा के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने सारे रिश्तों को तार-तार कर दिया। जिसके बाद महिला ने अपने पति को छोड़कर अपने जीजा के साथ रहने का फैसला किया और दोनों रायपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर जाकर मजदूरी करने लगे। अब इस फैसले से परिवार में विवाद गहरा गया है और मामला थाने तक पहुंच गया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला करनाल के एक गांव की महिला का है, जिसकी शादी 12 वर्ष पहले नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। महिला के 2 बच्चे हैं। उसकी छोटी बहन की शादी 5 साल पहले हुई थी और उसके भी 2 बच्चे हैं। महिला के पति और उसकी छोटी बहन के बीच प्रेम संबंध हो गए। इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और कुछ समय बाद दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय ले लिया।

पति को छोड़कर जीजा के साथ रहने लगी साली
बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले, साली (महिला की छोटी बहन) और जीजा ने घर छोड़कर रायपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने की शुरुआत की। जब महिला के परिवारवालों को इसका पता चला, तो वे उनकी तलाश में जुट गए और आखिरकार उन्हें ईंट भट्ठे पर खोज लिया। जब महिला के भाई ने उसे घर वापस ले जाने की कोशिश की, तो दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ।

महिला को घर ले जाने को लेकर हुई थी लड़ाई
इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद, भट्ठा के मुनीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले आई। पुलिस के अनुसार, महिला अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। वहीं, महिला के पति और जीजा के बीच मारपीट की घटना भी हुई है, जिसके संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस विवाद पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

होली के दिन बिहार में हुए कई हादसे, 14 लोगों की गई जान; मातम में बदली खुशियां

0

Bihar News: पूरे देश में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बिहार के कुछ जिलों में होली का पर्व मनाया गया, वहीं शनिवार को अधिकतर लोग होली का पर्व उत्साह के साथ मनाएंगे। इसी बीच प्रदेश में अलग-अलग जिलो में हुई घटनाओं में शुक्रवार को 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधुबनी और बेगूसराय में चार-चार, मुजफ्फरपुर में तीन, सुपौल में दो और समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मधुबनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गाव में शुक्रवार को पानी से भरे खड्ड में डूबकर दो सगी बहन समेत चार युवतियों की मौत हो गई। मृ़तकों की पहचान श्रीकांत राय की दो पुत्री काजल कुमारी (19) और चंदा कुमारी (25), तथा निभा कुमारी (20) और अन्नू कुमारी (19) के रूप में की गई है। बेगूसराय से प्राप्त सूचना के अनुसार, तीन अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में खरहट गांव के चार बच्चे होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान खरहट गांव निवासी देवराज कुमार (13) और अभिनव कुमार (16) के रूप में की गई है।

स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत 
वहीं, जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के आठ वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है। एक अन्य घटना में जिले के जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर के दीपक कुमार (30) के रूप में की गई है। मुजफ्फरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में झपहा सीआरपीएफ कैम्प के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुधाकर सहनी (56) और उसके दामाद धर्मेन्द्र सहनी, तथा शिवायपट्टी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुबोध कुमार (28) के रूप में की गई है।

दो बाइक के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत 
सुपौल से मिली सूचना के अनुसार, जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में त्रिवेणीगंज-जदिया राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327 ई पर खट्टर चौक के समीप दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान मलहनमा बलजोड़ा गांव निवासी अमृत कुमार (38) एवं मिर्जा गांव निवासी अजय कुमार (27) के रूप में की गई है। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्टके अनुसार, जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनहर गांव निवासी संजन कुमार (24) के रूप में की गई है। संजन कुमार, किशनपुर रेलवे स्टेशन के समीप दुकान चलाता था। वह होली खेलकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराई। इस घटना में संजन की मौत हो गई।

Auraiya News: पगड़ी से लेकर पिचकारी और मुखौटों की खूब हुई बिक्री

0
औरैया। होली का त्योहार बच्चे, युवा व बुजुर्गों से लेकर महिलाओं व युवतियों को खूब भाता है। खासतौर पर बच्चों को तरह-तरह की पिचकारी से रंग उड़ाना अच्छा लगता है। परिजन भी उन्हें होली के मुताबिक जरूरी सामग्री को गुरुवार को खरीदते नजर आए। बच्चों की पसंदीदा पिचकारी से लेकर पगड़ी और मुखौटों की खूब बिक्री हुई।शहर के सराफा बाजार में होली के त्योहार का असर दिखा। यहां पर खानपान सामग्री से जुड़ी दुकानों के अलावा रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटों व कुर्तों की खूब दुकानें सजीं। यहां पर बच्चों को लेकर परिजन पहुंचे। पूरे दिन खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। दुकानदारों के चेहरे पर अच्छे मुनाफे की झलक भी देखने को मिली। अलग-अलग आकार की पिचकारी बच्चों को भाईं। वहीं, राजस्थानी पगड़ी की डिमांड ज्यादा रही। रंग बिरंगे कुर्ते से लेकर सफेद व प्लेन कुर्तों की डिमांड ज्यादा रही। बच्चों से लेकर बड़ों ने भी खरीदारी की। वहीं, आंखों व चेहरे की सुरक्षा को लेकर चश्मों व मुखौटों की भी खूब बिक्री हुई। तरह-तरह के मुखौटे दुकानों पर देखने को मिले। बच्चे हो या बड़े सभी को मुखौटों की बनावट लुभाती नजर आई। वहीं, थोक व्यापारियों के भी जमकर बिक्री हुई।सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों में खूब उड़ा अबीर-गुलाल
बिधूना। वैसे तो रंगों की होली दहन के अगले दिन खेली जाती है, लेकिन गुरुवार को बच्चों में रंगों की होली खेलने का धैर्य टूटता नजर आया। कुछ सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों में जमकर होली खेली गई। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने हाथ आजमाए। रंग गुलाल व फव्वारों की जमकर बौछार हुई। नन्हें बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लोगों को आकर्षित करती नजर आई।

Auraiya News: खूब बिके गन्ने और अनाज की बाली, खिले किसानों के चेहरे

0

औरैया। होलिका दहन को लेकर गुरुवार सुबह से ही पूजन सामग्री को लेकर शहर व कस्बों के चौराहों व तिराहों पर दुकानें सज गईं। गन्नों व अनाज की बाली लेकर किसान सुबह से ही डट गए। इनकी जमकर बिक्री हुई। किसानों के चेहरे पर इस दौरान खुशी दिखी।होलिका दहन के पूजन में वैसे तो तमाम सामग्री का प्रयोग होता है, लेकिन इस पूजन में खासतौर पर खेत में उपजी चीजें शामिल की जाती हैं। गन्ना व अनाज की बाली का भी पूजन होता है। हालिका दहन पर इसे आंच से सेंकने के बाद लोग इसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। गुरुवार को बाजार इस सामग्री से पटा दिखा।

अंदर बाजार में जहां रंगों, पिचकारियों व मिठाई की भरमार रही तो वहीं चौराहों व तिराहों पर गन्नों व अनाज की बालियां खूब बिकीं। 10 रुपये में बिकने वाला गन्ना डिमांड ज्यादा होने की वजह से 40-50 रुपये तक बिका।