औरैया। होलिका दहन को लेकर गुरुवार सुबह से ही पूजन सामग्री को लेकर शहर व कस्बों के चौराहों व तिराहों पर दुकानें सज गईं। गन्नों व अनाज की बाली लेकर किसान सुबह से ही डट गए। इनकी जमकर बिक्री हुई। किसानों के चेहरे पर इस दौरान खुशी दिखी।होलिका दहन के पूजन में वैसे तो तमाम सामग्री का प्रयोग होता है, लेकिन इस पूजन में खासतौर पर खेत में उपजी चीजें शामिल की जाती हैं। गन्ना व अनाज की बाली का भी पूजन होता है। हालिका दहन पर इसे आंच से सेंकने के बाद लोग इसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। गुरुवार को बाजार इस सामग्री से पटा दिखा।
Auraiya News: खूब बिके गन्ने और अनाज की बाली, खिले किसानों के चेहरे
