Auraiya News: पगड़ी से लेकर पिचकारी और मुखौटों की खूब हुई बिक्री
औरैया। होली का त्योहार बच्चे, युवा व बुजुर्गों से लेकर महिलाओं व युवतियों को खूब भाता है। खासतौर पर बच्चों को तरह-तरह की पिचकारी से रंग उड़ाना अच्छा लगता है। परिजन भी उन्हें होली के मुताबिक जरूरी सामग्री को गुरुवार को खरीदते नजर आए। बच्चों की पसंदीदा पिचकारी से लेकर पगड़ी और मुखौटों की खूब बिक्री हुई।शहर के सराफा बाजार में होली के त्योहार का असर दिखा। यहां पर खानपान सामग्री से जुड़ी दुकानों के अलावा रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटों व कुर्तों की खूब दुकानें सजीं। यहां पर बच्चों को लेकर परिजन पहुंचे। पूरे दिन खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। दुकानदारों के चेहरे पर अच्छे मुनाफे की झलक भी देखने को मिली। अलग-अलग आकार की पिचकारी बच्चों को भाईं। वहीं, राजस्थानी पगड़ी की डिमांड ज्यादा रही। रंग बिरंगे कुर्ते से लेकर सफेद व प्लेन कुर्तों की डिमांड ज्यादा रही। बच्चों से लेकर बड़ों ने भी खरीदारी की। वहीं, आंखों व चेहरे की सुरक्षा को लेकर चश्मों व मुखौटों की भी खूब बिक्री हुई। तरह-तरह के मुखौटे दुकानों पर देखने को मिले। बच्चे हो या बड़े सभी को मुखौटों की बनावट लुभाती नजर आई। वहीं, थोक व्यापारियों के भी जमकर बिक्री हुई।सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों में खूब उड़ा अबीर-गुलाल
बिधूना। वैसे तो रंगों की होली दहन के अगले दिन खेली जाती है, लेकिन गुरुवार को बच्चों में रंगों की होली खेलने का धैर्य टूटता नजर आया। कुछ सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों में जमकर होली खेली गई। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने हाथ आजमाए। रंग गुलाल व फव्वारों की जमकर बौछार हुई। नन्हें बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लोगों को आकर्षित करती नजर आई।