Thursday, November 21, 2024

LU Exam 2022: परीक्षा से दो दिन पहले बदली स्कीम, जूलॉजी और बाटनी में अब एक पेपर

यह भी पढ़े

लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के दो दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम के साथ ही प्रश्न पत्र भी कम कर दिए गए हैं। बीएससी, बीकॉम, बीए और बीएचएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू हो रहीं हैं। बीकॉम, बीए, बीएचएससी के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ लेकिन बीएससी की परीक्षाओं में बदलाव करते हुए जूलॉजी और बॉटनी में दो प्रश्नपत्रों की जगह अब एक ही प्रश्न पत्र कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक की ओर से पूर्व में जारी किया गया प्रस्तावित परीक्षा में बदलाव करते हुए रविवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि विज्ञान संकाय के साथ बात करने के बाद दो प्रश्न पत्र की जगह एक ही प्रश्न पत्र कराने पर निर्णय लिया गया।

प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के अन्तर्गत 12 एवं 16 अप्रैल को जूलॉजी प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र एवं 19 व 21 अप्रैल को बॉटनी प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र होना था। संशोधन के बाद 12 अप्रैल को जूलॉजी एवं 19 अप्रैल को बॉटनी का सिर्फ एक ही प्रश्न पत्र होगा।

-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हुए
लखनऊ विश्वविद्यालय सम्बद्ध चार नए जिलों सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर और रायबरेली के कॉलेजों के छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया में स्क्रीन पर डिस्ट्रिक्ट नॉट अलाउण्ड लिखकर आ रहा है। जिस कारण छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।

संबंधित खबरें

-रोल नम्बर बदलने से असमंजस
नए जिलों के छात्रों के सामने छात्रों के रोल नम्बर भी बदल गए हैं। छात्रो का कहना है कि जब परीक्षा फार्म भरे थे तो अलग रोल नम्बर आवंटित हुआ था लेकिन प्रवेश पत्र पर अलग रोल नम्बर मिला है। इस बजह से असमंजस में हैं कि कहीं परीक्षा के दौरान कोई समस्या न हो।

बीए प्रथम सेमेस्टर :
29 मार्च : फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृत, उर्दू, संस्कृत, पाली-1 (मेजर, माइनर), 30 मार्च- फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृत, उर्दू, संस्कृत, पाली (मेजर, माइनर)-2, 31 मार्च- इकोनामिक्स,ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन-1 (मेजर, माइनर), एक अप्रैल- इकोनामिक्स,ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन-2, दो अप्रैल-इंग्लिश, फंक्शनल इंग्लिश, बुद्धिस्ट-1 (मेजर, माइनर), चार अप्रैल- फंक्शनल इंग्लिश, बुद्विस्ट, इंग्लिश (माइनर)-2, पांच अप्रैल-जियेाग्राफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन-1 (मेजर, माइनर), छह अप्रैल- जियोग्राफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन-2, सात अप्रैल- सोशल वर्क, सोशियोलाजी (मेजर, माइनर)-1, आठ अप्रैल-हिन्दी, फंक्शनल हिन्दी-1 (मेजर, माइनर), नौ अप्रैल- सोशल वर्क, सोशियोलाजी-पेपर 2, 11 अप्रैल- हिन्दी, फंक्शनल हिन्दी-2, 12 अप्रैल- एआइएच, एमआइएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक-1 (मेजर, माइनर), 13 अप्रैल- एजुकेशन, साइकोलाजी- 1 (मेजर, माइनर), 16 अप्रैल- एआइएच, एमआइएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक-2, 18 अप्रैल- एजुकेशन, साइकोलाजी- 2, 19 अप्रैल- डिफेंस स्टडीज, पालिटिकल साइंस, टीटीएम, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-1(मेजर,माइनर), 20 अप्रैल- डिफेंस स्टडीज, पालिटिकल साइंस, टीटीएम, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2, 21 अप्रैल- फिलासफी-1 (मेजर, माइनर), 22 अप्रैल- फिलासफी-2, 23 अप्रैल- म्यूजिक, म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल), म्यूजिक वोकल-1 (मेजर, माइनर), 25 अप्रैल- म्यूजिक, म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल), म्यूजिक वोकल-2, 26 अप्रैल- ड्राइंग एंड पेंटिंग-पेपर 1 (मेजर, माइनर), 27 अप्रैल- ड्राइंग एंड पेंटिंग-2, 28 अप्रैल- को-करिकुलर
बीकाम प्रथम सेमेस्टर

30 मार्च- फाइनेंशियल अकाउंटिंग-1, एक अप्रैल- बिजनेस आर्गेनाइजेशन-2, चार अप्रैल- माइक्रो इकोनामिक्स-3, छह अप्रैल- करेंसी, बैंकिंग एंड एक्सचेंज-4, आठ अप्रैल- एसेंशियल आफ मैनेजमेंट-5, 11 अप्रैल- को-करिकुलर

बीएससी प्रथम सेमेस्टर व बीए प्रथम सेमेस्टर (एंथ्रोपोलोजी, स्टैटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स)
29 मार्च : जियोलाजी-(मेजर, माइनर)- पेपर 1, 31 मार्च- जियोलाजी-2, दो अप्रैल- केमिस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स (मेजर, माइनर)-1, पांच अप्रैल- केमिस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स-2, सात अप्रैल- फिजिक्स, एंथ्रोपोलाजी, जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स (मेजर, माइनर)-1, नौ अप्रैल- फिजिक्स, एंथ्रोपोलाजी, जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स-2, 11 अप्रैल- को-करिकुलर, 12 अप्रैल- जुलाजी, मैथमेटिक्स (मेजर, माइनर)-1, 16 अप्रैल- मैथमैटिक्स-2 पेपर, 19 अप्रैल-बाटनी, एंथ्रोपोलाजी, कंप्यूटर साइंस (मेजर, माइनर)-1, 21 अप्रैल- एस्ट्रोनामी, कंप्यूटर साइंस-2

बीएससी होम साइंस
प्रथम सेमेस्टर: 29 मार्च- फंडामेंटल्स आफ फूड्स एंड न्यूट्रिशनल बायोकेमिस्ट्री, 31 मार्च-ह्यूमन फिजियोलाजी, दो अप्रैल- फंडामेंटल्स आफ एक्सटेंशन एजुकेशन, पांच अप्रैल- फंडामेंटल्स आफ ह्यूमन डेवलपमेंट, सात अप्रैल- फंडामेंटल्स आफ टेक्सटाइल, नौ अप्रैल- फंडामेंटल्स आफ फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट, 11 अप्रैल- को-करिकुलर

Source

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे