Thursday, March 13, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हुए गहलोत ? इन नेताओं के नाम पर विचार की चर्चा शुरू

यह भी पढ़े

कांग्रेस:सभी नेता जल्द करेंगे नामांकन इसी के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का भी नाम अब सामने आ रहा है । शशि थरूर पहले ही नामांकन की बात फाइनल कर चुके हैं । इसलिए अब कहा जा सकता है कि इन चार नेताओं में से ही कोई कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 26 सितंबर से ही शुरू होने वाला था । लेकिन , राजस्थान में सियासी संकट के बीच किसी ने भी नामांकन नहीं किया । इसलिए अब पार्टी नेतृत्व की पहली जिम्मेदारी है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चयन करें और उसके बाद राजस्थान में जो कुछ भी हो रहा है , उस पर कोई अंतिम फैसला करें ।कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में पिछले दिनों कई नेताओं का नाम सामने आ रहा था । लेकिन , सबसे ज्यादा नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सामने आ रहा था । हालांकि , उनका सीएम कुर्सी से प्रेम उन पर ही काफी भारी पड़ गया है और पार्टी आलाकमान उनसे काफी नाराज हो गया है। दरअसल गहलोत अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते है तो उन्हें राजस्थान के सीएम पद की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी । जिसके बाद कांग्रेस पायलट को नया सीएम बनाएगी । लेकिन , गहलोत को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने पार्टी आलाकमान के सामने विधायकों के इस्तीफे का दांव खेल दिया । लेकिन ये दांव उनपर ही उल्टा पड़ गया । क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने कथित रूप से यह फाइनल कर लिया है कि अध्यक्ष पद की रेस से अब गहलोत बाहर हो चुके हैं । पार्टी नेतृत्व किसी प्रकार का रिस्क नहीं ले सकता है , क्योंकि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जो भी हो रहा है , उससे पार्टी काफी अपमानित महसूस कर रही है ।

लखनऊ डेस्क 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे