Friday, November 22, 2024

ओरैया में लापरवाही बढ़ा रही कोरोना की रफ्तार, 17 नए संक्रमित मिले

यह भी पढ़े

औरैया। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब डराने लगी है। कोरोना के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक दिन पहले जहां जिले में 12 संक्रमित थे, वहीं रविवार को यह संख्या बढ़कर एक दिन में 17 हो गई। संक्रमितों में सात साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग शामिल हैं। बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन न कर लोग बिना मास्क लगाए घरों से निकल रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन न कर भीड़ में घूम रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।जिले में चौथी लहर से अब तक 85 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को होम आइसोलेट किया गया है। 20 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इससे बचाव के लिए लोग अभी तक सतर्कता नहीं दिखा रहे हैं। एहतियात नहीं बरतने और लापरवाही के कारण मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले हैं। जो इस सत्र में अब तक सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या है।इससे पहले शनिवार को 12 संक्रमित मिले थे। डिस्ट्रिक्ट ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सर्फराज अंसारी ने बताया कि रविवार को बिधूना क्षेत्र में एक सात साल का बालक और एक 14 साल का किशोर भी संक्रमित मिला है। वहीं, औरैया नगर क्षेत्र में तीन, औरैया ग्रामीण क्षेत्र में चार, सहार ब्लाक क्षेत्र में तीन व दिबियापुर में पांच संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 65 पहुंच गई है। जिसमें एक मरीज को कानपुर व एक मरीज को सैफई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, शेष 63 संक्रमितों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे