अजीतमल। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं अस्थायी गोशालाओं के लिए ब्लॉक के कर्मचारी किसानों से संपर्क कर मवेशियों के लिए भूसा दान करने को प्रेरित कर रहे हैं। इस पर किसान भी मवेशियों का पेट भरने के लिए भूसा दान देकर पुण्य कमा रहे हैंब्लॉक अजीतमल के एडीओ एजी राजेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग के दिनेश कुमार एवं प्रवीन कुमार अन्य सहकर्मियों के साथ मवेशियों को भूखा मरने से बचाने के लिए किसानों से भूसा दान लेने की मुहिम शुरू की। इसके चलते अभी तक 55 क्विंटल भूसा दान के माध्यम से प्राप्त हो चुका है। जिसे अमावता गोशाला में भिजवा दिया गया है। कहा कि उनकी मुहिम जारी है। ऐसे और किसानों से भूसा दान करने को लेकर संपर्क किया जा रहा है।