कानपुर : बर्रा के कोचिंग सेंटर में भीषण आग , चार फायर टेंडर और पुलिस अफसर पहुंचे , सीढ़ी से उतारे विद्यार्थी कानपुर के बर्रा स्थित पटेल चौक के पास संचालित कोचिंग सेंटर में उस समय आग लग गई
जब छात्र – छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे । सूचना पर पहुंचे दमकल जवानों ने सभी को सीढ़ी से नीचे उतारने के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है।बर्रा थाना क्षेत्र में पटेल चौक के पास ग्लोबल करियर अकादमी की चौथी मंजिल पर चल रही क्लास में आग लग गई । धुआं भरने की वजह से काफी बच्चे भीतर ही फंस गए । घटनास्थल पर पहुंची दमकल ने सीढ़ी लगाकर उतारा। आग बुझाने के लिए चार फायर टेंडर पहुंचे थे । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड और जिलाधिकारी विशाख जी भी घटनास्थल पर पहुंच गए । इसको लेकर अफरातफरी मची रही । असुरक्षित कोचिंग संस्थान और अस्पताल , देखने वाला कोई नहीं लखनऊ के होटल में अग्निकांड के बाद दमकल ने सक्रियता बढ़ाई लेकिन फिर खामोश होकर बैठ गई । अगर नियमों की जांच की गई होती तो शायद ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती लेकिन खानापूरी की वजह से छोटे – छोटे कमरों में कोचिंग चल रही हैं और साठ – साठ बच्चे एक साथ बैठाए जा रहे हैं । यहां तो चार मंजिल पर घटना हुई । किस्मत रही कि बच्चे ससमय निकाल लिए गए अन्यथा कोटा की ऊपरी मंजिल से कूदने की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी ।
कानपुर से मुख्य संबाददाता- समीर तिवारी