Thursday, November 21, 2024

इस दिवालिया कंपनी में अडानी-टाटा ने दिखाई दिलचस्पी तो 14 रुपये के स्टॉक की बढ़ गई खरीदारी

यह भी पढ़े

Reliance Capital share: अनिल अंबानी की कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (Reliance capital) को खरीदने के लिए अडानी-टाटा (Adani-tata) जैसे दिग्गज कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं। दरअसल, मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी के मुताबिक, रिलायंस कैपिटल को टेकओवर करने के लिए 54 कंपनियों ने बोली लगाई है। इन कंपनियों में अडानी फिनसर्व, टाटा एआईजी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो और निप्पन लाइफ इंश्योरेंस जैसी दिग्गज कंपनी शामिल हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सोमवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर में अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 5% तक की तेजी के साथ 14.90 रुपये पर पहुंच गए। 

5 ट्रेडिंग सेशंस में 0.67% की गिरावट
रिलायंस कैपिटल के शेयर में पिछले सप्ताह गिरावट देखी गई थी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 14.15 रुपये पर बंद हुए थे। आज सोमवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर 4.95% चढ़कर 14.85 रुपये पर खुले। कंपनी के शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 0.67% गिरे हैं। वहीं, एक महीने में शेयर 18.73% भागा है। 

यह भी पढ़ें- इस दिवालिया कंपनी को खरीदने के लिए अडानी, टाटा समेत 54 कंपनियों ने लगाई बोली, बढ़ेंगे शेयरों के भाव!

संबंधित खबरें

बोली लगाने की अंतिम तारीख 25 मार्च थी
बोली लगाने वाली अन्य कंपनियों में यस बैंक, बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, ओक ट्री कैपिटल, ब्लैकस्टोन, ब्रुकफील्ड, टीपीजी, केकेआर, पीरामल फाइनेंस और पूनावाला फाइनेंस शामिल हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक ने बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख को 11 मार्च से बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया था। 

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के 13 शेयर जो निवेशकों को कर रहे मालामाल, कम समय में दिया 1400% तक का तगड़ा रिटर्न

सूत्रों ने बताया बोली लगाने वाली ज्यादातर कंपनियों ने पूरी कंपनी के अधिग्रहण के लिए ईओआई दिया है। वहीं कुछ कंपनियों ने रिलायंस कैपिटल की एक या दो अनुषंगियों के लिए बोली लगाई है। बोली लगाने वाली कंपनियों के पास दो विकल्प थे या तो वे पूरी कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए बोली लगाएं या फिर उसकी एक या दो अनुषंगियों के लिए। रिलायंस कैपिटल की अनुषंगियों में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी, रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस शामिल हैं।

Source

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे