Friday, November 22, 2024

जमानत के बावजूद बीमार पत्नी से नहीं मिल सके सिसोदिया:घर पर मिलने की इजाजत थी, पत्नी को पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा

यह भी पढ़े

नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जमानत मिलने के बाद भी बीमार पत्नी से नहीं मिल सके। वे शनिवार सुबह पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने के लिए घर पहुंचे। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कोर्ट ने सिसोदिया को शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच घर जाकर पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की परमिशन नहीं दी थी। इस वजह से जमानत मिलने के बावजूद सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल सके।

दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मुलाकात करने की परमिशन देते समय कहा कि वे पूरे समय पुलिस की कस्टडी में रहेंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मुलाकात करने की परमिशन देते समय कहा कि वे पूरे समय पुलिस की कस्टडी में रहेंगे।

पुलिस की सिक्योरिटी में घर पहुंचे सिसोदिया
जस्टिस दिनेश शर्मा की बेंच ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को आदेश दिया था कि वे सिसोदिया को उनके घर ले जाएं। एक सीनियर जेल अधिकारी के मुताबिक, सिसोदिया को सुबह करीब 9 बजे पुलिस सिक्योरिटी में घर ले जाया गया। उन्हें शाम 5 बजे जेल लौटना होगा।

कोर्ट ने यह भी कहा है कि सिसोदिया इस दौरान मीडिया से बातचीत, मोबाइल या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे। न ही परिवार के सिवाय किसी और मेंबर से मिलेंगे।

मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं सीमा सिसोदिया
मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आज सुबह सीमा ठीक महसूस नहीं कर रही थीं, जिसके बाद उन्हें लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।

सीमा सिसोदिया को अप्रैल में भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
सीमा सिसोदिया को अप्रैल में भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

न्यूरोलॉजिकल बीमारी है मल्टीपल स्केलेरोसिस
मल्टीपल स्केलेरोसिस एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। इसमें दिमागी नसों की कवरिंग किसी वजह से निकल जाती है। यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। इस वजह से कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। कई बार बॉडी पार्ट्स सुन्न पड़ जाते हैं या आपस में कोऑर्डिनेट नहीं कर पाते। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है।

राउज एवेन्यु कोर्ट ने 6 जुलाई तक बढ़ाई कस्टडी
शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया की ज्युडीशियल कस्टडी 6 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यु कोर्ट ने CBI से सिसोदिया के खिलाफ दायर चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट समेत सभी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी जमा करने कहा है।

मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में 26 फरवरी को CBI ने अरेस्ट किया था। 9 मार्च को ED ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था। ED ने उनके खिलाफ 2100 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। वहीं, CBI पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है।मनीष सिसोदिया शनिवार को तिहाड़ जेल से पुलिस वैन में अपने घर आए। उन्होंने वैन से निकलने के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे