Friday, November 22, 2024

ग्रीष्मकालीन ट्रेन को इटावा में मिला ठहराव

यह भी पढ़े

इटावा। गोरखपुर से ढेहर का बालाजी के बीच प्रत्येक गुरुवार को व ढेहर का बालाजी के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन को इटावा स्टेशन पर दो- दो मिनट का ठहराव मिला है। इससे इटावा के यात्रियों को गोरखपुर व ढेहर का बालाजी जाने आने के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी।गोरखपुर से प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन नंबर 05011 दिन में 11:30 बजे रवाना होगी, जो रात 20:45 बजे इटावा पहुंचेगी। इसी प्रकार ढेहर का बालाजी से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 05012 सुबह 9:30 बजे रवाना होगी जो शाम 4:43 बजे इटावा आएगी।स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने बताया कि गोरखपुर से ढेहर का बालाजी के बीच यह ट्रेन कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई स्टेशनों पर भी रुकेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन आठ से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार व ढेहर का बालाजी से नौ से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे